सहारनपुर में 1°C बढ़ा तापमान, लो वोल्टेज से परेशानी:नौतपा में 48 घंटे तक नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, सड़कों पर सन्नाटा, मिट्‌टी-मटकों की बढ़ी डिमांड

सहारनपुर में 1°C बढ़ा तापमान, लो वोल्टेज से परेशानी:नौतपा में 48 घंटे तक नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, सड़कों पर सन्नाटा, मिट्‌टी-मटकों की बढ़ी डिमांड

सहारनपुर में नौतपा के चौथे दिन अधिकतम पारा में 1°C की बढ़ोतरी हुई है। सुबह ही टेम्प्रेचर 45°C पहुंच गया है। जबकि न्यूनतम तापमान 26°C दर्ज किया गया है। भीषण गर्मी के कारण सड़कों पर सन्नाटा है। अगले 48 घंटे में भी गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं। गर्मी के कारण बिजली की सप्लाई में भी परेशानी आ रही है। विधुत उपकेंद्र हुसैन बस्ती का फीडर काम कराने के कारण सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक बंद रहेगा। जिससे कई कॉलोनियां प्रभावित होंगी। फ्रिज नहीं कर रहे काम…बढ़ी मटकों की डिमांड
नौतपा के कारण लगातार पारा बढ़ रहा है। लोग सुबह और दोपहर को घर से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं। सड़कों पर सन्नाटा है। वहीं बिजली की लो वोल्टेज के कारण पंखे, कूलर और एसी भी काम नहीं कर रहे हैं। ऐसे में मिट्‌टी के बर्तनों की डिमांड भी बढ़ गई है। सबसे ज्यादा मिट्‌टी के मटकों की डिमांड अधिक है। लोग फ्रिज को छोड़कर मिट्‌टी के मटके खरीदकर अपनी प्यास बूझा रहे हैं। वहीं बंद बोतल पानी की सप्लाई में इजाफा हुआ है। जिन दुकानों और व्यवसायिक संस्थानों में आम दिनों में एक वाटर कूलर पानी लगता था। अब तीन-तीन लग रहे हैं। 48 घंटे में भी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे में नौतपा में गर्मी के तेवर ओर तेज होंगे। जिससे पारा 45°C पर पहुंच सकता है। यदि बीते सोमवार की बात करें तो पारा 45°C तक पहुंच गया था। लोगों को शरीर झुलसाने वाले गर्मी और हीट वेव से आने वाले पसीने से राहत नहीं मिल सकी। धूप में झूलसने से बचने के लिए लोग मुंह पर कपड़ा लपेटकर चल रहे हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि जून में अधिकतम तापमान 45 से 48°C तक पहुंच सकता है। पेयजल पर निर्भर लोग…नहीं लगे प्याऊ
अमूमन गर्मी के दिनों में प्याऊ लगाए जाते थे। कोई भी सामाजिक संस्थाएं, विधायक और सांसद कोटे से ये प्याऊ भी लगाए जाते थे। लेकिन फिलहाल सड़क किनारे कोई प्याऊ दिखाई नहीं दे रहा है। हां, गर्मी से लोगों को निजात दिलाने के लिए लोग सड़क किनारे खड़े होकर शरबत बांट रहे हैं। जिससे लोगों की प्यास बूझ रही है। 6 घंटे बिजली रहेगी बंद
एसडीओ रॉबिन शर्मा ने बताया, मंगलवार सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक विद्युत उपकेंद्र हुसैन बस्ती का फीडर बंद रहेगा। इस फीडर से जुड़ी कॉलोनियों हुसैन बस्ती, प्रेमपुरी, हनुमान नगर, मोहल्ला बडतला, दीनानाथ बाजार, सराफा बाजार, गौरी शंकर बाजार, मोहल्ला कायस्थान, छिपयान, मुफ्ती मिश्रनन, बोमंजी रोड, जाफर नवाज की बिजली बंद रहेगी। जिससे करीब एक लाख लोग प्रभावित होंगे। सहारनपुर में नौतपा के चौथे दिन अधिकतम पारा में 1°C की बढ़ोतरी हुई है। सुबह ही टेम्प्रेचर 45°C पहुंच गया है। जबकि न्यूनतम तापमान 26°C दर्ज किया गया है। भीषण गर्मी के कारण सड़कों पर सन्नाटा है। अगले 48 घंटे में भी गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं। गर्मी के कारण बिजली की सप्लाई में भी परेशानी आ रही है। विधुत उपकेंद्र हुसैन बस्ती का फीडर काम कराने के कारण सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक बंद रहेगा। जिससे कई कॉलोनियां प्रभावित होंगी। फ्रिज नहीं कर रहे काम…बढ़ी मटकों की डिमांड
नौतपा के कारण लगातार पारा बढ़ रहा है। लोग सुबह और दोपहर को घर से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं। सड़कों पर सन्नाटा है। वहीं बिजली की लो वोल्टेज के कारण पंखे, कूलर और एसी भी काम नहीं कर रहे हैं। ऐसे में मिट्‌टी के बर्तनों की डिमांड भी बढ़ गई है। सबसे ज्यादा मिट्‌टी के मटकों की डिमांड अधिक है। लोग फ्रिज को छोड़कर मिट्‌टी के मटके खरीदकर अपनी प्यास बूझा रहे हैं। वहीं बंद बोतल पानी की सप्लाई में इजाफा हुआ है। जिन दुकानों और व्यवसायिक संस्थानों में आम दिनों में एक वाटर कूलर पानी लगता था। अब तीन-तीन लग रहे हैं। 48 घंटे में भी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे में नौतपा में गर्मी के तेवर ओर तेज होंगे। जिससे पारा 45°C पर पहुंच सकता है। यदि बीते सोमवार की बात करें तो पारा 45°C तक पहुंच गया था। लोगों को शरीर झुलसाने वाले गर्मी और हीट वेव से आने वाले पसीने से राहत नहीं मिल सकी। धूप में झूलसने से बचने के लिए लोग मुंह पर कपड़ा लपेटकर चल रहे हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि जून में अधिकतम तापमान 45 से 48°C तक पहुंच सकता है। पेयजल पर निर्भर लोग…नहीं लगे प्याऊ
अमूमन गर्मी के दिनों में प्याऊ लगाए जाते थे। कोई भी सामाजिक संस्थाएं, विधायक और सांसद कोटे से ये प्याऊ भी लगाए जाते थे। लेकिन फिलहाल सड़क किनारे कोई प्याऊ दिखाई नहीं दे रहा है। हां, गर्मी से लोगों को निजात दिलाने के लिए लोग सड़क किनारे खड़े होकर शरबत बांट रहे हैं। जिससे लोगों की प्यास बूझ रही है। 6 घंटे बिजली रहेगी बंद
एसडीओ रॉबिन शर्मा ने बताया, मंगलवार सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक विद्युत उपकेंद्र हुसैन बस्ती का फीडर बंद रहेगा। इस फीडर से जुड़ी कॉलोनियों हुसैन बस्ती, प्रेमपुरी, हनुमान नगर, मोहल्ला बडतला, दीनानाथ बाजार, सराफा बाजार, गौरी शंकर बाजार, मोहल्ला कायस्थान, छिपयान, मुफ्ती मिश्रनन, बोमंजी रोड, जाफर नवाज की बिजली बंद रहेगी। जिससे करीब एक लाख लोग प्रभावित होंगे।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर