सही नीति व नीयत से मिलती है सफलता

सही नीति व नीयत से मिलती है सफलता

जालंधर| अखिल भारतीय दुर्गा सेना संगठन की ओर से शहीद भगत सिंह पार्क, संत सिनेमा मार्केट, पुरानी रेलवे रोड में मां बगलामुखी हवन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्री 108 स्वामी सिकंदर ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भक्तों से हवन कुंड में आहुतियां डलवाईं। उन्होंने कहा कि जब हम अच्छे मन से कोई काम करते हैं तो हमारे सभी काम पूरे हो जाते हैं, लेकिन जब हम जीवन में कई बार काम को ठीक ढंग से करने का प्रयास करते हैं और वह पूरा नहीं हो पाता है तो हम इसके लिए ईश्वर को जवाबदेयी मानते हैं। जबकि जीवन में जब भी कोई काम करें और उसमें अगर हमारी नीयत सही होगी तो हमें सफलता जरूर मिलेगी। क्योंकि जीवन में सही नीति और सही नियत से ही हमें सफलता मिलती है। यहां अश्वनी कुमार यादव, अमित गुप्ता, कमल मल्होत्रा, मोहित, इकबाल सिंह, सतपाल, राज कुमार उपस्थित थे। जालंधर| अखिल भारतीय दुर्गा सेना संगठन की ओर से शहीद भगत सिंह पार्क, संत सिनेमा मार्केट, पुरानी रेलवे रोड में मां बगलामुखी हवन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्री 108 स्वामी सिकंदर ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भक्तों से हवन कुंड में आहुतियां डलवाईं। उन्होंने कहा कि जब हम अच्छे मन से कोई काम करते हैं तो हमारे सभी काम पूरे हो जाते हैं, लेकिन जब हम जीवन में कई बार काम को ठीक ढंग से करने का प्रयास करते हैं और वह पूरा नहीं हो पाता है तो हम इसके लिए ईश्वर को जवाबदेयी मानते हैं। जबकि जीवन में जब भी कोई काम करें और उसमें अगर हमारी नीयत सही होगी तो हमें सफलता जरूर मिलेगी। क्योंकि जीवन में सही नीति और सही नियत से ही हमें सफलता मिलती है। यहां अश्वनी कुमार यादव, अमित गुप्ता, कमल मल्होत्रा, मोहित, इकबाल सिंह, सतपाल, राज कुमार उपस्थित थे।   पंजाब | दैनिक भास्कर