सीएम योगी ने बिल्कुल सही कहा, हम लोगों को बंटना नहीं चाहिए। सीएम योगी का भविष्य बहुत अच्छा है। मेरी ये भविष्यवाणी है कि योगी जी सत्ता में फिर से वापस आएंगे। ये बातें चित्रकूट में तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु रामभद्राचार्य ने दैनिक भास्कर से खात बातचीत में कहीं। दिवाली के मौके पर उन्होंने देश के सभी लोगों को बधाई दी। इसके साथ ही एकता बनाए रखने की बात कही। रामभद्राचार्य ने बाल संत से लेकर सीएम योगी के भविष्य तक की चर्चा की। पॉइंट्स में पढ़िए उनकी पूरी बातचीत- सवाल- सीएम के बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर आपका क्या कहना है? जवाब- बिल्कुल सही बात है, हमको बंटकर कटना नहीं चाहिए। सवाल- आपको ऐसा नहीं लगता कि इस तरह के बयान से नफरत बढ़ेगी? जवाब- इस तरह के बयान से कोई नफरत बढ़ने वाली नहीं है, उन्होंने सही तो कहा है। सवाल- सीएम योगी का भविष्य आप कैसा देख रहे हैं? जवाब- सीएम योगी का भविष्य मैं बहुत अच्छा देख रहा हूं। सवाल- साल 2027 के लिए सत्ताधारी पार्टी के साथ विपक्ष कह रहा है कि उनकी सरकार आएगी, इस पर आपका क्या कहना है? जवाब- मेरी भविष्यवाणी है, योगी जी फिर से आएंगे। सवाल- बाल संत से आप नाराज क्यों थे, ऐसा उसने आपसे क्या कह दिया? जवाब- मैं उसे नाराज नहीं हूं। सबसे बड़ी बात वो बालक है न कि बाल संत। वो कहीं भी जाता है न तो बस चिल्ला कर जय बोलता है। अपनी प्रसिद्धि बढ़ाने के लिए। मैंने उस दिन यही कहा था, मेरे मंच की मर्यादा है। यहां ये चिल्ल पों मत करो। तभी मैंने उसको डांटा था। सवाल- भाजपा अयोध्या हार गई, अब 9 सीटों पर आपको क्या लगता है? जवाब- उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, सभी पर भाजपा जीतेगी। सवाल- मोदी के बाद देश का पीएम किसे देखना चाहते हैं और क्यों? कोई भविष्यवाणी हो तो वो भी बताइए। जवाब- यह तो भविष्य ही बताएगा। सवाल- सीएम योगी का भविष्य आप कहां देखते हैं? क्या वह देश के पीएम बनेंगे? जवाब- ये मैं समय आने पर बता दूंगा। जगद्गुरु रामभद्राचार्य के कुछ चर्चित बयान- ग्राफिक्स में जानिए जगद्गुरु रामभद्राचार्य को- सीएम योगी ने बिल्कुल सही कहा, हम लोगों को बंटना नहीं चाहिए। सीएम योगी का भविष्य बहुत अच्छा है। मेरी ये भविष्यवाणी है कि योगी जी सत्ता में फिर से वापस आएंगे। ये बातें चित्रकूट में तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु रामभद्राचार्य ने दैनिक भास्कर से खात बातचीत में कहीं। दिवाली के मौके पर उन्होंने देश के सभी लोगों को बधाई दी। इसके साथ ही एकता बनाए रखने की बात कही। रामभद्राचार्य ने बाल संत से लेकर सीएम योगी के भविष्य तक की चर्चा की। पॉइंट्स में पढ़िए उनकी पूरी बातचीत- सवाल- सीएम के बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर आपका क्या कहना है? जवाब- बिल्कुल सही बात है, हमको बंटकर कटना नहीं चाहिए। सवाल- आपको ऐसा नहीं लगता कि इस तरह के बयान से नफरत बढ़ेगी? जवाब- इस तरह के बयान से कोई नफरत बढ़ने वाली नहीं है, उन्होंने सही तो कहा है। सवाल- सीएम योगी का भविष्य आप कैसा देख रहे हैं? जवाब- सीएम योगी का भविष्य मैं बहुत अच्छा देख रहा हूं। सवाल- साल 2027 के लिए सत्ताधारी पार्टी के साथ विपक्ष कह रहा है कि उनकी सरकार आएगी, इस पर आपका क्या कहना है? जवाब- मेरी भविष्यवाणी है, योगी जी फिर से आएंगे। सवाल- बाल संत से आप नाराज क्यों थे, ऐसा उसने आपसे क्या कह दिया? जवाब- मैं उसे नाराज नहीं हूं। सबसे बड़ी बात वो बालक है न कि बाल संत। वो कहीं भी जाता है न तो बस चिल्ला कर जय बोलता है। अपनी प्रसिद्धि बढ़ाने के लिए। मैंने उस दिन यही कहा था, मेरे मंच की मर्यादा है। यहां ये चिल्ल पों मत करो। तभी मैंने उसको डांटा था। सवाल- भाजपा अयोध्या हार गई, अब 9 सीटों पर आपको क्या लगता है? जवाब- उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, सभी पर भाजपा जीतेगी। सवाल- मोदी के बाद देश का पीएम किसे देखना चाहते हैं और क्यों? कोई भविष्यवाणी हो तो वो भी बताइए। जवाब- यह तो भविष्य ही बताएगा। सवाल- सीएम योगी का भविष्य आप कहां देखते हैं? क्या वह देश के पीएम बनेंगे? जवाब- ये मैं समय आने पर बता दूंगा। जगद्गुरु रामभद्राचार्य के कुछ चर्चित बयान- ग्राफिक्स में जानिए जगद्गुरु रामभद्राचार्य को- उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
यूपी के इस गांव में 35 से ज्यादा कुंवारी लड़कियां हो गईं प्रेग्नेंट! परिजनों के उड़े होश
यूपी के इस गांव में 35 से ज्यादा कुंवारी लड़कियां हो गईं प्रेग्नेंट! परिजनों के उड़े होश <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> आज के दौर में भी विभागीय लापरवाही के अनेक किस्से आपने सुने होंगे. वैसे हैरानी इस बात की सबसे ज्यादा होती है कि किसी भी विभाग में चयनित होने वाले वो कर्मचारी जो योग्य और प्रशिक्षित माने जाते हैं उनसे कोई भी चूक कैसे हो सकती है. कुछ ऐसा ही हुआ वाराणसी के रमना गांव की रहने वाली किशोरियों के साथ. दअरसल दीपावली के दौरान रमना गांव के तकरीबन 35 से अधिक किशोरियों के मोबाइल पर एक मैसेज पहुंच गया जिसमें उनका पंजीकरण एक गर्भवती महिला के तौर पर कर दिया गया था. हालांकि इस मामले में शिकायत के पहले ही विभाग द्वारा डाटा डिलीट करते हुए जिम्मेदार कर्मचारियों को नोटिस भेजा गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले में जब एबीपी न्यूज ने वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल से सवाल पूछा तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि – वाराणसी के रमना गांव से एक जानकारी प्राप्त हुई थी जहां कुछ किशोरियों का पंजीकरण गर्भवती महिला के तौर पर कर दिया गया था. उनको इसकी सूचना मोबाइल मैसेज के माध्यम से दीपावली त्यौहार के पूर्व प्राप्त हुई थी. विभाग द्वारा ज़ब इस मामले की जांच कराई गई तो पता चला की आंगनवाड़ी महिला जो गर्भवती महिलाओं, बच्चो को पौष्टिक आहार प्रदान करने के साथ साथ BLO का भी कार्य करती है. एक योजना के उद्देश्य से आंगनबाड़ी महिलाओं द्वारा घर घर जाकर ग्रामीण परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड और फॉर्म इकट्ठा किया जा रहा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि – फॉर्म इकट्ठा करते समय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा भूलवश आधार नंबर सहित दोनों फॉर्म मिक्स हो गया. और इसके बाद उसी आधार नंबर पर पंजीकरण हो गया, जिसके बाद यह मैसेज किशोरियों को प्राप्त हुआ. लेकिन इस मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए शिकायत के पूर्व ही डाटा डिलीट कर दिया गया था. यह एक मानवीय भूल है . और इस मामले में जिम्मेदार लोगों को नोटिस भी जारी की गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/modi-government-gave-more-than-one-billion-six-crore-gifts-to-farmers-for-pradhan-mantri-fasal-bima-yojana-2819952″>यूपी उपचुनाव के बीच किसानों को एक अरब छह करोड़ से अधिक का तोहफा, जानें किसे होगा फायदा</a></strong></p>
Meerut building collapse: पीड़ित परिवार से मिला सपा का प्रतिनिधि मंडल, सात लाख देकर सरकार से कर दी ये बड़ी मांग
Meerut building collapse: पीड़ित परिवार से मिला सपा का प्रतिनिधि मंडल, सात लाख देकर सरकार से कर दी ये बड़ी मांग <p style=”text-align: justify;”><strong>Meerut News:</strong> मेरठ की जाकिर कॉलोनी में मकान गिरने से 10 लोगों की मौत के बाद सपा का प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार से मिला और उनकी आर्थिक मदद की. इसी के साथ ही सरकार से भी मदद की मांग उठाई है. पीड़ित परिवार से मुलाकात करके सपा के प्रतिनिधि मंडल ने हर मदद का भरोसा भी दिया है. हालांकि जो मदद की गई है उसे लोग काफी कम बता रहे हैं. सपा का प्रतिनिधिमंडल हादसा स्थल तक भी नहीं गया जो चर्चा का विषय बना हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का प्रतिनिधि मंडल आज जाकिर कॉलोनी में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा था. सपा एमएलए कमाल अख्तर, विधायक आशु मलिक, विधायक शाहिद मंजूर, विधायक अतुल प्रधान, विधायक हाजी रफीक अंसारी के साथ-साथ पूर्व विधायक योगेश वर्मा, महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी और जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी भी पहुंचे थे. सभी एक साथ पहुंचे और सीधे पीड़ित परिवार के घर गए और वहां परिवार के लोगों और महिलाओं से मुलाकात की और 10 लोगों की मौत पर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पांच लाख का चेक और 2 लाख कैश की मदद की</strong><br />समाजवादी पार्टी की तरफ से मेरठ की जाकिर कॉलोनी में जर्जर मकान गिरने से हुई 10 लोगों की मौत पर पीड़ित परिवार के लिए पांच लाख रूपये की आर्थिक मदद की गई. इसी के साथ ही महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी की तरफ से दो लाख रुपये की और भी मदद की गई. चेक और कैश पीड़ित परिवार को सौंप गया है और भविष्य में और भी मदद का आश्वासन दिया गया. विधायक आशु मलिक ने कहा कि हमारे मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर हम पीड़ित परिवार से मुलाकात करने आए थे और पांच लाख का चेक पार्टी की तरफ से और दो लाख रूपये हमारे महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी की तरफ से दिए गए हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सरकार कम से कम 20-20 लाख रुपये की मदद करे</strong><br />सपा के प्रतिनिधि मंडल में पहुंचे सपा एमएलए कमाल अख्तर, एमएलए शाहिद मंजूर और एमएलए हाजी रफीक अंसारी ने कहा कि सरकार भी तो मदद करे, जो मदद की गई है वो आपदा कोष से की गई है. पीड़ित परिवार को कम से कम 20-20 लाख की मदद की जानी चाहिए, क्योंकि दुख बड़ा है और परिवार का सब कुछ तबाह हो गया है. रोजगार का साधन भैंसे थी और वो भी मलबे में दबकर मर गई. नफ्फो बीबी और उनके परिवार के 10 लोगों की मौत दुखद है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हादसा स्थल तक भी नहीं गए सपा नेता</strong><br />सपा का प्रतिनिधि मंडल जाकिर कॉलोनी में पीड़ित परिवार से तो मिला, लेकिन हादसा स्थल तक भी नहीं गया. इसको लेकर बड़ी चर्चाएं चल रहीं हैं. लोग कह रहे थे लोकदल के सांसद डॉक्टर राजकुमार सांगवान अपनी टीम के साथ आए तो हादसा स्थल गए, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद आए वो भी मौके पर गए और मेरठ के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह भी मौके पर गए थे, फिर सपा के प्रतिनिधिमंडल ने वहां से क्यों दूरी बनाई. इस बात की चर्चा वहां लोग करते नजर आए. साथ ही सात लाख की मदद को काफी कम बताया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रेप पीड़ित किशोरी के घर भी पहुंचा सपा का प्रतिनिधि मंडल</strong><br />जाकिर कॉलोनी में पीड़ित परिवार को सांत्वना देकर और चेक व कैश देकर सपा का प्रतिनिधि मंडल लोहिया नगर में किशोरी से हुए रेप के मामले में भी पीड़ित परिवार से मिला. किशोरी के परिवार को भरोसा दिलाया कि जो भी मदद होगी हम करेंगे और परिवार को न्याय दिलाने में भी समाजवादी पार्टी साथ है. बता दें कि लोहियानगर में किशोरी से गैंगरेप की बातें सामने आई थी, लेकिन फिर पीड़िता की मां ने एक युवक और उसकी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. मामला गैंगरेप का नहीं बल्कि रेप का निकला था. पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी तालिब को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/vande-bharat-saffron-coloured-run-23-september-varanasi-to-agra-start-see-complete-schedule-here-2786929″>यूपी की इस धर्मनगरी से ताजनगरी के लिए चलेगी वंदे भारत, देखें शेड्यूल, रूट और किराया</a></strong></p>
टॉफी फैक्ट्री में बन रही थी नकली दवा:5 राज्यों में बेची 80 करोड़ की मेडिसिन; हिमाचल से आगरा लाए 3 करोड़ की मशीन
टॉफी फैक्ट्री में बन रही थी नकली दवा:5 राज्यों में बेची 80 करोड़ की मेडिसिन; हिमाचल से आगरा लाए 3 करोड़ की मशीन आगरा में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 22 अक्टूबर को 8 करोड़ की नकली दवाएं पकड़ीं। ये दवाएं पुलिस चौकी से सिर्फ 1 किलोमीटर दूर फैक्ट्री में तैयार की जा रही थीं। फैक्ट्री खोलने वाला दवा माफिया विजय गोयल 8 महीने पहले ही जमानत पर छूटकर बाहर आया है। पिछले 4 महीने से विजय लगातार हिमाचल के चक्कर लगा रहा था। नारकोटिक्स टीम की ट्रेसिंग में फैक्ट्री की लोकेशन मिलने के बाद बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया। दैनिक भास्कर टीम ने ग्राउंड जीरो से नकली दवाओं के पूरे रैकेट को समझा। इसमें पता चला कि इन दवाओं की सप्लाई दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश तक होती थी। विजय ने सिर्फ 4 महीने में अपने नेटवर्क से 80 करोड़ रुपए की एलर्जी, पेट दर्द, डायबिटीज, कैंसर, एंटीबायोटिक और नशे की महंगी नकली दवाएं बाजार में खपा दीं। पढ़िए रिपोर्ट… लोग बोले- यहां सिर्फ रात के समय काम होता था
पहले इस फैक्ट्री की लोकेशन समझते हैं। यह फैक्ट्री आगरा के सिकंदरा थाने से करीब चार किलोमीटर और इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस चौकी से एक किलोमीटर दूर है। आस-पास न तो घर हैं, न दुकानें। यह इलाका मोहम्मदपुर में आता है। इस फैक्ट्री तक पहुंचने के लिए 3 रास्ते हैं। ये रास्ते शास्त्रीपुरम गोल चौराहा, सिकंदरा तिराहा और इंडस्ट्रियल एरिया की तरफ से आने वाले हैं। मतलब साफ है कि यहां से लोडिंग-अनलोडिंग आसान थी। यहां पहुंचने के बाद जो लोग सड़क पर आते-जाते मिले, हमने उनसे बातचीत की। पता चला कि ये बिल्डिंग 4 साल पहले बनाई गई है। इसमें 2 फ्लोर और 1 बेसमेंट है। पहले फ्लोर पर फर्नीचर का गोदाम है, जो कभी-कभी खुलता है। बेसमेंट में दवा की फैक्ट्री चल रही थी। एक महिला ने कहा- हमें लगता था कि ये बिल्डिंग किसी बिजली विभाग के अफसर की है। वो कभी-कभी यहां आते हैं। वैसे दिन में यहां कोई नहीं दिखता था। सिर्फ रात के वक्त लोग आते-जाते थे। फैक्ट्री में दिन में ताला लगा रहता था। लोग जानते थे कि टॉफी फैक्ट्री है
इसके बाद हमने बिल्डिंग में ही काम करने वाले लोगों से बात की। ऑफ कैमरा उन लोगों ने बताया कि पश्चिमपुरी के उदयवीर से विजय गोयल ने 30 हजार रुपए महीने के रेंट पर बेसमेंट लिया था। किरायानामा रामस्वरूप कालोनी, शाहगंज के सूरज गौर के नाम से बनवाया था। भास्कर टीम को बेसमेंट के शटर पर सील लगी हुई मिली। इस बिल्डिंग में बिजली का कनेक्शन है, लेकिन 1 जनरेटर भी रखा हुआ है। लोगों को पता था कि इस फैक्ट्री में टॉफी और उसका पैकिंग पेपर तैयार होता था। 16 मशीनें हिमाचल प्रदेश से लाए
दवा माफिया विजय गोयल ने दवा फैक्ट्री में पूरा सेटअप तैयार किया था। जिन मशीनों के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है, उन्हें दोगुनी कीमत पर हिमाचल प्रदेश से खरीदकर लाया गया। 3 करोड़ रुपए की लागत से 16 मशीनें यहां लगाई गई थीं। बताया गया कि लेबर को फैक्ट्री के अंदर ही खाना दिया जाता था। यहां क्या बनता है? ये बात किसी को न बताने के लिए कहा गया था। रात के 10 बजे दवाएं बनाने का काम शुरू होता, सुबह 6 बजे काम बंद करवा दिया जाता था। जेल से रिहा होने के बाद दवा माफिया विजय गोयल दोबारा नकली और नशे की दवाएं बना रहा था। इस बार भी सिकंदरा के इंडस्ट्रियल एरिया में नकली दवाओं की फैक्ट्री खोली थी। मंगलवार को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने यहां छापेमारी की। दवा माफिया विजय गोयल, उसके मैनेजर नरेंद्र शर्मा समेत 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। यहां से बड़े पैमाने पर एलर्जी, पेट दर्द और एंटीबायोटिक दवाएं मिली थीं। जो दवाएं और मशीनें मिलीं, उनकी कीमत करीब 8 करोड़ रुपए बताई गई। शुरुआती जांच में अनुमान है कि विजय ने करीब 80 करोड़ की नकली दवाएं 5 राज्यों में खपा दी हैं। यह आंकड़ा अभी और बड़ा हो सकता है। असिस्टेंट ड्रग कमिश्नर बोले- बिना लाइसेंस दवाएं बनाकर बेची जा रही थीं
आगरा मंडल के ड्रग विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर अतुल उपाध्याय ने बताया- सूचना मिली थी कि फैक्ट्री चल रही है। बिना लाइसेंस के दवाएं बनाकर बेची जा रही थीं। एल्प्राजोलम (नींद की दवा), पेट दर्द की दवा, एंटी एलर्जिक, एंटीबायोटिक दवाएं यहां बरामद हुई हैं। मशीनरी भी मिली है। विजय गोयल मुख्य आरोपी है। रॉ मटीरियल में जो पाउडर मिला है, वो जांच के लिए लैब भेजा गया है। उन्होंने बताया- जिस कंपनी के नाम से दवाएं तैयार की जा रही थीं, उससे संपर्क किया जा रहा है। जानकारी की जा रही है कि उनका विजय गोयल से क्या संबंध था? क्या कंपनी को पता था कि उनके नाम से दवाएं बन रही हैं? वहीं, डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने कहा कि सीओ एएनटीएफ के नेतृत्व में शास्त्रीपुरम में फैक्ट्री में छापेमारी की गई। वहां नकली नशीली दवाएं बन रही थीं। 10 लोग गिरफ्तार हुए। नारकोटिक्स, ड्रग विभाग और बैन दवाएं भी बन रही थीं। विजय गोयल पहले भी ऐसे ही मामले में सिकंदरा और जगदीशपुरा थाने से जेल जा चुका है। 2023 में जेल गया था विजय, बाहर आते ही फैक्ट्री खोली
आइकॉन सिटी, मघटई के रहने वाले विजय गोयल की सिकंदरा और जगदीशपुरा क्षेत्र में दो अवैध फैक्ट्रियों पर 8 जुलाई, 2023 को छापा मारा गया था। तब 6 करोड़ रुपए की नकली दवाएं, नशे के लिए अल्प्राजोलम टैबलेट और कोडीन सिरप बरामद हुए थे। इन सभी के 40 नमूने लैब में भेजे गए थे, जिसमें से 11 फेल हो गए थे। इनमें दो बैच की अल्प्राटेस-5 एमजी टेबलेट नकली मिली। इसमें जरूरी तत्व नहीं थे। 9 नमूनों में नारकोटिक्स पाउडर मिला। विजय इसे चीन, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश से मंगवाता था। तब विजय गोयल, नरेंद्र शर्मा समेत 7 लोगों को जेल भेजा गया था। फरवरी, 2024 में विजय जमानत पर जेल से बाहर आया था। जबकि नरेंद्र शर्मा पहले ही रिहा हो गया था। बाहर आने के 4 महीने बाद दोनों ने सिकंदरा औद्योगिक क्षेत्र में जोनल पार्क रोड पर दोबारा फैक्ट्री खोली। यह जगह उसने 30 हजार रुपए महीने किराए पर ली थी। हिमाचल प्रदेश से मशीनें और कच्चा माल लाया था। ———————————-
दवाओं की बरामदगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- भोपाल में 1800 करोड़ की एमडी ड्रग्स जब्त, गुजरात ATS और NCB ने फैक्ट्री में मारा छापा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 6 अक्टूबर को 1800 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की एमडी ड्रग्स बरामद हुई है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और एटीएस गुजरात ने मिलकर शनिवार को एक फैक्ट्री में रेड की, जहां ड्रग्स बनाई जा रही थी। इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। पढ़ें पूरी खबर