‘सही बात है हमें बंटना नहीं चाहिए’:जगद्गुरु रामभद्राचार्य सीएम के बयान पर बोले, बाल संत पर कहा- वो अभी बालक है

‘सही बात है हमें बंटना नहीं चाहिए’:जगद्गुरु रामभद्राचार्य सीएम के बयान पर बोले, बाल संत पर कहा- वो अभी बालक है

सीएम योगी ने बिल्कुल सही कहा, हम लोगों को बंटना नहीं चाहिए। सीएम योगी का भविष्य बहुत अच्छा है। मेरी ये भविष्यवाणी है कि योगी जी सत्ता में फिर से वापस आएंगे। ये बातें चित्रकूट में तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु रामभद्राचार्य ने दैनिक भास्कर से खात बातचीत में कहीं। दिवाली के मौके पर उन्होंने देश के सभी लोगों को बधाई दी। इसके साथ ही एकता बनाए रखने की बात कही। रामभद्राचार्य ने बाल संत से लेकर सीएम योगी के भविष्य तक की चर्चा की। पॉइंट्स में पढ़िए उनकी पूरी बातचीत- सवाल- सीएम के बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर आपका क्या कहना है? जवाब- बिल्कुल सही बात है, हमको बंटकर कटना नहीं चाहिए। सवाल- आपको ऐसा नहीं लगता कि इस तरह के बयान से नफरत बढ़ेगी? जवाब- इस तरह के बयान से कोई नफरत बढ़ने वाली नहीं है, उन्होंने सही तो कहा है। सवाल- सीएम योगी का भविष्य आप कैसा देख रहे हैं? जवाब- सीएम योगी का भविष्य मैं बहुत अच्छा देख रहा हूं। सवाल- साल 2027 के लिए सत्ताधारी पार्टी के साथ विपक्ष कह रहा है कि उनकी सरकार आएगी, इस पर आपका क्या कहना है? जवाब- मेरी भविष्यवाणी है, योगी जी फिर से आएंगे। सवाल- बाल संत से आप नाराज क्यों थे, ऐसा उसने आपसे क्या कह दिया? जवाब- मैं उसे नाराज नहीं हूं। सबसे बड़ी बात वो बालक है न कि बाल संत। वो कहीं भी जाता है न तो बस चिल्ला कर जय बोलता है। अपनी प्रसिद्धि बढ़ाने के लिए। मैंने उस दिन यही कहा था, मेरे मंच की मर्यादा है। यहां ये चिल्ल पों मत करो। तभी मैंने उसको डांटा था। सवाल- भाजपा अयोध्या हार गई, अब 9 सीटों पर आपको क्या लगता है? जवाब- उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, सभी पर भाजपा जीतेगी। सवाल- मोदी के बाद देश का पीएम किसे देखना चाहते हैं और क्यों? कोई भविष्यवाणी हो तो वो भी बताइए। जवाब- यह तो भविष्य ही बताएगा। सवाल- सीएम योगी का भविष्य आप कहां देखते हैं? क्या वह देश के पीएम बनेंगे? जवाब- ये मैं समय आने पर बता दूंगा। जगद्गुरु रामभद्राचार्य के कुछ चर्चित बयान- ग्राफिक्स में जानिए जगद्गुरु रामभद्राचार्य को- सीएम योगी ने बिल्कुल सही कहा, हम लोगों को बंटना नहीं चाहिए। सीएम योगी का भविष्य बहुत अच्छा है। मेरी ये भविष्यवाणी है कि योगी जी सत्ता में फिर से वापस आएंगे। ये बातें चित्रकूट में तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु रामभद्राचार्य ने दैनिक भास्कर से खात बातचीत में कहीं। दिवाली के मौके पर उन्होंने देश के सभी लोगों को बधाई दी। इसके साथ ही एकता बनाए रखने की बात कही। रामभद्राचार्य ने बाल संत से लेकर सीएम योगी के भविष्य तक की चर्चा की। पॉइंट्स में पढ़िए उनकी पूरी बातचीत- सवाल- सीएम के बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर आपका क्या कहना है? जवाब- बिल्कुल सही बात है, हमको बंटकर कटना नहीं चाहिए। सवाल- आपको ऐसा नहीं लगता कि इस तरह के बयान से नफरत बढ़ेगी? जवाब- इस तरह के बयान से कोई नफरत बढ़ने वाली नहीं है, उन्होंने सही तो कहा है। सवाल- सीएम योगी का भविष्य आप कैसा देख रहे हैं? जवाब- सीएम योगी का भविष्य मैं बहुत अच्छा देख रहा हूं। सवाल- साल 2027 के लिए सत्ताधारी पार्टी के साथ विपक्ष कह रहा है कि उनकी सरकार आएगी, इस पर आपका क्या कहना है? जवाब- मेरी भविष्यवाणी है, योगी जी फिर से आएंगे। सवाल- बाल संत से आप नाराज क्यों थे, ऐसा उसने आपसे क्या कह दिया? जवाब- मैं उसे नाराज नहीं हूं। सबसे बड़ी बात वो बालक है न कि बाल संत। वो कहीं भी जाता है न तो बस चिल्ला कर जय बोलता है। अपनी प्रसिद्धि बढ़ाने के लिए। मैंने उस दिन यही कहा था, मेरे मंच की मर्यादा है। यहां ये चिल्ल पों मत करो। तभी मैंने उसको डांटा था। सवाल- भाजपा अयोध्या हार गई, अब 9 सीटों पर आपको क्या लगता है? जवाब- उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, सभी पर भाजपा जीतेगी। सवाल- मोदी के बाद देश का पीएम किसे देखना चाहते हैं और क्यों? कोई भविष्यवाणी हो तो वो भी बताइए। जवाब- यह तो भविष्य ही बताएगा। सवाल- सीएम योगी का भविष्य आप कहां देखते हैं? क्या वह देश के पीएम बनेंगे? जवाब- ये मैं समय आने पर बता दूंगा। जगद्गुरु रामभद्राचार्य के कुछ चर्चित बयान- ग्राफिक्स में जानिए जगद्गुरु रामभद्राचार्य को-   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर