‘साथ ना ले जाता तो मर जाती सपना’, सास को भगा ले जाने वाले दामाद राहुल का दावा

‘साथ ना ले जाता तो मर जाती सपना’, सास को भगा ले जाने वाले दामाद राहुल का दावा

<p style=”text-align: justify;”><strong>Aligarh News:</strong> अलीगढ़ से भागे हुए सास और दामाद का किस्सा चर्चित होने के बाद अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. &nbsp;सास और दामाद अब वापस लौट आए हैं जिसके बाद सांस के द्वारा अपने दामाद के साथ रहने की बात कहि है तो वहीं युवक की बुआ के द्वारा भी सास को अपने ही घर में रहने का दावा किया है जिसको लेकर पूरी जानकारी सास और बुआ के द्वारा दी गई है, वही भागी हुई महिला के वापस आने पर उसके भाई और उसके देवर के द्वारा महिला को खरी-खोटी सुनाते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला के भाई का कहना है मेरे जीजा ने कभी भी मेरी बहन को दुखी नहीं रखा, अब वह बहन कहलवाने के लायक नहीं है, हमने सारे रिश्ते तोड़ दिए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पूरा मामला जिला अलीगढ़ के थाना दादों का है जहां दादों पुलिस के समक्ष पेश हुए सास और दामाद ने आपबीती सुनाई. सास का दावा है कि उसका पति उसे प्रत्याड़ित किया करता था. उसकी बेटी के साथ भी उसकी कहासुनी हो गई थी जिसके बाद वह अपने दामाद के साथ चली गई. महिला ने कहा अब वह अपने दामाद के साथ ही रहेगी. चाहे कुछ हो वह अपने दामाद का साथ नहीं छोड़ना चाहती. महिला ने कहा कि वह पुलिस से भाग कर कहां जाते इसलिए वह वापस लौट आए हैं, उस पर पैसे व जेवरात ले जाने का आरोप लगे हैं वह गलत है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/Qwau6lbuEoU?si=cx6fP4-ncPKHThGa” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”>महिला देवर ने कहा है कि उसने अपनी बेटी की शादी से पहले ही अपने होने वाले दामाद के साथ भाग जाने पर परिवार में काफी आक्रोश है, बस अब हम यही चाहते हैं जो महिला नगदी और लाखों रुपए के जेवरात लेकर भागी है, वह हमें वापस कर दे. महिला को घर में घुसने नहीं देंगे उसने अपनी बेटी के साथ-साथ हमारे भाई व पूरे परिवार को धोखा दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सास को भगा ले जाने वाले राहुल ने क्या कहा?</strong><br />सास सपना को भगा ले जाने वाले राहुल ने कहा कि, उसकी शादी शिवानी के साथ तय हुई थी लेकिन सास ने कहा मैं मर जाऊंगी, अगर आप बस स्टैंड अलीगढ़ पर नहीं आओगे. सपना के घर वालों ने उसे प्रत्याड़ित किया था इसलिए वह मरना चाह रही थी, जब उसने बस स्टैंड अलीगढ़ पर बुलाया तो मैं अलीगढ़ बस स्टैंड पर पहुंच गया. उसके बाद हम यहां से सबसे पहले यहां से लखनऊ फिर उसके बाद मुजफ्फरपुर गया. जब अलीगढ़ से पुलिस ढूंढने के लिए पहुंची तो हम उससे पहले यहां आ गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपना के सपोर्ट में कोई घर वाला नहीं था इसलिए मैं इनको लेकर गया था, सपना की घरवाले उसे टॉर्चर कर रहे थे. इसलिए मुझे सपना को साथ ले जाना पड़ा. जब ससुर सपना को गाली गलौज कर रहा था और मारपीट करता था तो वह मुझसे सहन नहीं हुआ. इसीलिए मैं सास (सपना) को लेकर गया था. क्षेत्राधिकारी इगलास महेश कुमार से जब बातचीत करने की कोशिश की गई तो उनके द्वारा फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा साथ ही पूरे मामले को लेकर पुलिस प्रशासन का कोई बयान सामने नहीं आया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/aligarh-mother-in-law-son-in-law-love-story-accused-present-in-front-of-police-ann-2926387″><strong>बिहार में कहां…नेपाल, फरार सास-दामाद अलीगढ़ लौटे, पुलिस को बताई सच्ची प्रेम कहानी</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Aligarh News:</strong> अलीगढ़ से भागे हुए सास और दामाद का किस्सा चर्चित होने के बाद अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. &nbsp;सास और दामाद अब वापस लौट आए हैं जिसके बाद सांस के द्वारा अपने दामाद के साथ रहने की बात कहि है तो वहीं युवक की बुआ के द्वारा भी सास को अपने ही घर में रहने का दावा किया है जिसको लेकर पूरी जानकारी सास और बुआ के द्वारा दी गई है, वही भागी हुई महिला के वापस आने पर उसके भाई और उसके देवर के द्वारा महिला को खरी-खोटी सुनाते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला के भाई का कहना है मेरे जीजा ने कभी भी मेरी बहन को दुखी नहीं रखा, अब वह बहन कहलवाने के लायक नहीं है, हमने सारे रिश्ते तोड़ दिए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पूरा मामला जिला अलीगढ़ के थाना दादों का है जहां दादों पुलिस के समक्ष पेश हुए सास और दामाद ने आपबीती सुनाई. सास का दावा है कि उसका पति उसे प्रत्याड़ित किया करता था. उसकी बेटी के साथ भी उसकी कहासुनी हो गई थी जिसके बाद वह अपने दामाद के साथ चली गई. महिला ने कहा अब वह अपने दामाद के साथ ही रहेगी. चाहे कुछ हो वह अपने दामाद का साथ नहीं छोड़ना चाहती. महिला ने कहा कि वह पुलिस से भाग कर कहां जाते इसलिए वह वापस लौट आए हैं, उस पर पैसे व जेवरात ले जाने का आरोप लगे हैं वह गलत है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/Qwau6lbuEoU?si=cx6fP4-ncPKHThGa” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”>महिला देवर ने कहा है कि उसने अपनी बेटी की शादी से पहले ही अपने होने वाले दामाद के साथ भाग जाने पर परिवार में काफी आक्रोश है, बस अब हम यही चाहते हैं जो महिला नगदी और लाखों रुपए के जेवरात लेकर भागी है, वह हमें वापस कर दे. महिला को घर में घुसने नहीं देंगे उसने अपनी बेटी के साथ-साथ हमारे भाई व पूरे परिवार को धोखा दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सास को भगा ले जाने वाले राहुल ने क्या कहा?</strong><br />सास सपना को भगा ले जाने वाले राहुल ने कहा कि, उसकी शादी शिवानी के साथ तय हुई थी लेकिन सास ने कहा मैं मर जाऊंगी, अगर आप बस स्टैंड अलीगढ़ पर नहीं आओगे. सपना के घर वालों ने उसे प्रत्याड़ित किया था इसलिए वह मरना चाह रही थी, जब उसने बस स्टैंड अलीगढ़ पर बुलाया तो मैं अलीगढ़ बस स्टैंड पर पहुंच गया. उसके बाद हम यहां से सबसे पहले यहां से लखनऊ फिर उसके बाद मुजफ्फरपुर गया. जब अलीगढ़ से पुलिस ढूंढने के लिए पहुंची तो हम उससे पहले यहां आ गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपना के सपोर्ट में कोई घर वाला नहीं था इसलिए मैं इनको लेकर गया था, सपना की घरवाले उसे टॉर्चर कर रहे थे. इसलिए मुझे सपना को साथ ले जाना पड़ा. जब ससुर सपना को गाली गलौज कर रहा था और मारपीट करता था तो वह मुझसे सहन नहीं हुआ. इसीलिए मैं सास (सपना) को लेकर गया था. क्षेत्राधिकारी इगलास महेश कुमार से जब बातचीत करने की कोशिश की गई तो उनके द्वारा फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा साथ ही पूरे मामले को लेकर पुलिस प्रशासन का कोई बयान सामने नहीं आया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/aligarh-mother-in-law-son-in-law-love-story-accused-present-in-front-of-police-ann-2926387″><strong>बिहार में कहां…नेपाल, फरार सास-दामाद अलीगढ़ लौटे, पुलिस को बताई सच्ची प्रेम कहानी</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड आजमगढ़ पुलिस ने पांच साल बाद ‘मुर्दे’ पति को किया गिरफ्तार, पत्नी ने दर्ज कराया था हत्या का केस