साहिबाबाद-गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर डिजिटल लॉकर की सुविधा, स्क्रीन पर बनाएं अकाउंट और सेफ रखें सामान

साहिबाबाद-गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर डिजिटल लॉकर की सुविधा, स्क्रीन पर बनाएं अकाउंट और सेफ रखें सामान

<div dir=”ltr”>
<div class=”gmail_quote”>
<div dir=”ltr”>
<div class=”gmail_quote”>
<div dir=”auto”>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>Namo Bharat launched Smart Locker:</strong> नमो भारत के साहिबाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर यात्रियों के लिए स्मार्ट लॉकर की सुविधा आरंभ की गई है. यह सुविधा यात्रियों को अपना सामान सुरक्षित रखने में मदद करेगी. स्मार्ट लॉकर की सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्री को लॉकर पर दी गई डिजिटल स्क्रीन पर अपनी डिटेल डाल कर अकाउंट बनाना होगा. इसके बाद यात्री अपनी आवश्यकता के अनुसार लॉकर को रेंट पर ले सकते हैं.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>स्मार्ट लॉकर की सुविधा के माध्यम से यात्री अपना सामान सुरक्षित रख सकते हैं और ई-कॉमर्स पार्सल मंगाने के लिए भी इसका उपयोग कर सकते हैं. स्मार्ट लॉकर की सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्री को प्रति घंटे के हिसाब से शुल्क देना होगा. स्मॉल लॉकर के लिए 20 रुपये, मीडियम लॉकर के लिए 30 रुपये और लार्ज-एक्स्ट्रा लार्ज लॉकर के लिए 40 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से शुल्क देना होगा. इसके भुगतान करने बाद लॉकर बुक हो जाएगा.&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>लॉकर इस्तेमाल करने के किये मिलेगा एक्सेस कोड</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>लॉकर के बुक होने पर उपभोक्ता को एक एक्सेस कोड मिलेगा, जिसे लॉकर को खोलने और बंद करने के लिए उपयोग किया जाएगा. लॉकर में सिक्योरिटी के लिए एक्सेस कोड दिया जाएगा, ताकि कोई और लॉकर को न खोल सके. इस एक्सेस कोड का उपयोग लॉकर खोलने एवं बंद करने के लिए सिर्फ एक बार ही किया जा सकेगा. यात्री इस लॉकर में अपना सामान स्वयं रखने के साथ ही, इसका उपयोग ई- कॉमर्स पार्सल मंगाने के लिए भी कर सकेंगे.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>ई कॉमर्स से पार्सल मंगवाने के लिए भी कर सकेंगे लॉकर का इस्तेमाल&nbsp;</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>अगर किसी यात्री को ई-कॉमर्स पार्सल मंगवाना है तो उन्हें अपना एक्सेस कोड और फोन नंबर डिलीवरी पर्सन को बताना होगा. जब डिलीवरी पर्सन स्टेशन में पहुंचेगा तो वहां पार्सल सिक्योरिटी चेक के बाद नमो भारत स्टेशन के कस्टमर केयर बूथ पर पार्सल डिलीवरी की जानकारी देनी होगी. इसके बाद डिलीवरी पर्सन को लॉकर में सामान रखने के लिए अनुमति दी जाएगी और पार्सल को लॉकर में रखने के बाद वह स्टेशन से बाहर आ जाएगा.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>नमो भारत कनेक्ट एप पर लॉकर बुक करने की सुविधा</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>जल्द ही नमो भारत कनेक्ट ऐप पर भी इस लॉकर को बुक करने की सुविधा उपलब्ध होगी. इस सुविधा के माध्यम से यात्री अपने मोबाइल फोन से ही लॉकर बुक कर सकते हैं. इसके लिए एप में “रेंट ए लॉकर” ऑप्शन मिलेगा, जिसकी मदद से वे इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यात्री को उस स्टेशन के नाम और तारीख का चयन करना होगा जहां और जब वह लॉकर बुक करना चाहते हैं.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>इसके साथ ही यात्री को यह भी बताना होगा कि लॉकर की सुविधा कितने घंटे के लिए लेना है. इस प्रक्रिया के तहत यात्री को ऐप में यह भी बताना होगा की वह लॉकर की सुविधा का लाभ चयनित तिथि पर किस समय उठाना चाहते हैं.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>सभी स्टेशनों पर मिलेगी स्मार्ट लॉकर की सुविधा</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>नमो भारत के सभी स्टेशनों पर स्मार्ट लॉकर की सुविधा जल्द ही उपलब्ध होगी. इसके अलावा, दिल्ली के आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशनों पर भी यह सुविधा जल्द ही उपलब्ध होगी. बताते चलें कि, नमो भारत कॉरिडोर के 55 किमी परिचालित सेक्शन में अभी 11 स्टेशन परिचालित हैं, जिनमें न्यू अशोक नगर, दिल्ली से मेरठ साउथ, मेरठ तक नमो भारत ट्रेन यात्रियों को तेज गति की सेवा प्रदान कर रही है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”बाबरपुर में हर तीसरे चुनाव में जनता ने बदला अपना मन, क्या AAP इतिहास बदलने में होगी कामयाब?” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-assembly-election-2025-triangle-fight-on-babarpur-seat-between-gopal-rai-anil-bashist-ishraq-khan-ann-2869378″ target=”_self”>बाबरपुर में हर तीसरे चुनाव में जनता ने बदला अपना मन, क्या AAP इतिहास बदलने में होगी कामयाब?</a></strong></div>
</div>
</div>
</div>
</div>
</div> <div dir=”ltr”>
<div class=”gmail_quote”>
<div dir=”ltr”>
<div class=”gmail_quote”>
<div dir=”auto”>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>Namo Bharat launched Smart Locker:</strong> नमो भारत के साहिबाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर यात्रियों के लिए स्मार्ट लॉकर की सुविधा आरंभ की गई है. यह सुविधा यात्रियों को अपना सामान सुरक्षित रखने में मदद करेगी. स्मार्ट लॉकर की सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्री को लॉकर पर दी गई डिजिटल स्क्रीन पर अपनी डिटेल डाल कर अकाउंट बनाना होगा. इसके बाद यात्री अपनी आवश्यकता के अनुसार लॉकर को रेंट पर ले सकते हैं.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>स्मार्ट लॉकर की सुविधा के माध्यम से यात्री अपना सामान सुरक्षित रख सकते हैं और ई-कॉमर्स पार्सल मंगाने के लिए भी इसका उपयोग कर सकते हैं. स्मार्ट लॉकर की सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्री को प्रति घंटे के हिसाब से शुल्क देना होगा. स्मॉल लॉकर के लिए 20 रुपये, मीडियम लॉकर के लिए 30 रुपये और लार्ज-एक्स्ट्रा लार्ज लॉकर के लिए 40 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से शुल्क देना होगा. इसके भुगतान करने बाद लॉकर बुक हो जाएगा.&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>लॉकर इस्तेमाल करने के किये मिलेगा एक्सेस कोड</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>लॉकर के बुक होने पर उपभोक्ता को एक एक्सेस कोड मिलेगा, जिसे लॉकर को खोलने और बंद करने के लिए उपयोग किया जाएगा. लॉकर में सिक्योरिटी के लिए एक्सेस कोड दिया जाएगा, ताकि कोई और लॉकर को न खोल सके. इस एक्सेस कोड का उपयोग लॉकर खोलने एवं बंद करने के लिए सिर्फ एक बार ही किया जा सकेगा. यात्री इस लॉकर में अपना सामान स्वयं रखने के साथ ही, इसका उपयोग ई- कॉमर्स पार्सल मंगाने के लिए भी कर सकेंगे.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>ई कॉमर्स से पार्सल मंगवाने के लिए भी कर सकेंगे लॉकर का इस्तेमाल&nbsp;</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>अगर किसी यात्री को ई-कॉमर्स पार्सल मंगवाना है तो उन्हें अपना एक्सेस कोड और फोन नंबर डिलीवरी पर्सन को बताना होगा. जब डिलीवरी पर्सन स्टेशन में पहुंचेगा तो वहां पार्सल सिक्योरिटी चेक के बाद नमो भारत स्टेशन के कस्टमर केयर बूथ पर पार्सल डिलीवरी की जानकारी देनी होगी. इसके बाद डिलीवरी पर्सन को लॉकर में सामान रखने के लिए अनुमति दी जाएगी और पार्सल को लॉकर में रखने के बाद वह स्टेशन से बाहर आ जाएगा.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>नमो भारत कनेक्ट एप पर लॉकर बुक करने की सुविधा</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>जल्द ही नमो भारत कनेक्ट ऐप पर भी इस लॉकर को बुक करने की सुविधा उपलब्ध होगी. इस सुविधा के माध्यम से यात्री अपने मोबाइल फोन से ही लॉकर बुक कर सकते हैं. इसके लिए एप में “रेंट ए लॉकर” ऑप्शन मिलेगा, जिसकी मदद से वे इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यात्री को उस स्टेशन के नाम और तारीख का चयन करना होगा जहां और जब वह लॉकर बुक करना चाहते हैं.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>इसके साथ ही यात्री को यह भी बताना होगा कि लॉकर की सुविधा कितने घंटे के लिए लेना है. इस प्रक्रिया के तहत यात्री को ऐप में यह भी बताना होगा की वह लॉकर की सुविधा का लाभ चयनित तिथि पर किस समय उठाना चाहते हैं.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>सभी स्टेशनों पर मिलेगी स्मार्ट लॉकर की सुविधा</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>नमो भारत के सभी स्टेशनों पर स्मार्ट लॉकर की सुविधा जल्द ही उपलब्ध होगी. इसके अलावा, दिल्ली के आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशनों पर भी यह सुविधा जल्द ही उपलब्ध होगी. बताते चलें कि, नमो भारत कॉरिडोर के 55 किमी परिचालित सेक्शन में अभी 11 स्टेशन परिचालित हैं, जिनमें न्यू अशोक नगर, दिल्ली से मेरठ साउथ, मेरठ तक नमो भारत ट्रेन यात्रियों को तेज गति की सेवा प्रदान कर रही है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>&nbsp;</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”बाबरपुर में हर तीसरे चुनाव में जनता ने बदला अपना मन, क्या AAP इतिहास बदलने में होगी कामयाब?” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-assembly-election-2025-triangle-fight-on-babarpur-seat-between-gopal-rai-anil-bashist-ishraq-khan-ann-2869378″ target=”_self”>बाबरपुर में हर तीसरे चुनाव में जनता ने बदला अपना मन, क्या AAP इतिहास बदलने में होगी कामयाब?</a></strong></div>
</div>
</div>
</div>
</div>
</div>  दिल्ली NCR Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने की शीला दीक्षित की तारीफ, BJP पर बोला हमला – ‘हनुमान जी से मेरी…’