UP ByPolls 2024 के लिए बीजेपी का नया दांव, चित हो जाएगा इंडिया अलायंस! BSP की बढ़ेगी टेंशन? <p style=”text-align: justify;”><strong>UP By-Election 2024: </strong>लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा अपने खराब प्रदर्शन के बाद प्रदेश में 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में जीत की तैयारी के लिए जुटी हुई है. पार्टी ने लोकसभा चुनाव में हार का कारण पता कर 9 सीटों पर जीत के लिए नई रणनीति बनाई है. भाजपा का अनुसूचित जाति (एससी) मौर्चा यूपी की नौ विधानसभा में वंचित समाज के मतदाताओं को साधेगा. मोर्चा ने इसके लिए वंचित समाज की 500 बस्तियों को चिन्हित किया है.<br /><br />पार्टी के सदस्य इन सभी बस्तियों में जाकर पार्टी के सदस्य मतदाताओं को उनके कल्याण के लिए चलाई जा रही केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर जागरूक करेंगे. साथ ही उन्हें भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे.<br /><br /><strong>48 बस्तियों में हो चुकी है बैठक</strong><br />विधानसभा उपचुनाव को लेकर फूलपुर,कटेहरी, कुंदरकी,गाजियाबाद, खैर,करहल, सीसामऊ, मझवां तथा मीरापुर की सीटों पर अनुसूचित जाति मोर्चा ने वंचित समाज की 500 बस्तियों को चिन्हित किया है. वहीं पार्टी ने हर बस्ती में चुनाव प्रचार के लिए मोर्चा ने एक-एक टीम का गठन किया है. एक टीम में 31 सदस्यों को शामिल किया गया है, अभी तक मोर्चा की तरफ से 48 बस्तियों में संपर्क अभियान के तहत बैठकें हो चुकी है.<br /><br /><strong>लोकसभा चुनाव के बाद हुई थी जांच</strong><br /><a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में संविधान बदलने व आरक्षण के मुद्दे को लेकर वंचित समाज के मतदाताओं ने भाजपा से दूरी बना ली थी जिसके चलते भाजपा अपेक्षा के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई थी कि वंचित समाज के तमाम मतदाताओं ने संविधान बदलने व आरक्षण समाप्त करने के मुद्दे पर विपक्ष की साथ दिया था. जिसके बाद भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा ने विपक्ष के दुष्प्रचार को लेकर वंचित समाज के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए उनकी बस्तियों में संपर्क अभियान चलाया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/cm-yogi-adityanath-got-a-big-responsibility-in-maharashtra-assembly-elections-mahayuti-vs-mva-2814404″>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस भूमिका में आएंगे नजर</a></strong></p>