मानसा में सिद्धू मूसे वाला पर किताब लिखने वाले मनजिंदर सिंह पर उनके पिता ने केस दर्ज कराया है। सिद्धू के पिता का आरोप है कि उनके द्वारा किताब में लिखे गए तथ्य झूठे हैं और सिद्धू मूसे वाला के बचपन की तस्वीरें प्रकाशित करने से पहले परिवार की कोई भी सहमति नहीं ली गई। मरहूम गायक सुखदीप सिंह सिद्धू मूसे वाला की मौत के बाद उनके दोस्त कहे जाने वाले मनजिंदर सिंह माखा द्वारा दि रियल रिजन वाय लेजेंड डाइड नाम की किताब प्रकाशित की गई। जिसके बाद सिद्धू मूसे वाला के पिता बलकौर सिंह ने मानसा के सदर थाने में मनजिंदर पर केस दर्ज कराया है। किताब में बिना सहमति के लगाई तस्वीरें उन्होंने आरोप लगाया है कि मनजिंदर सिंह द्वारा इस किताब में सिद्धू मूसे वाला के बचपन और परिवार की जो तस्वीरें हैं। जिसके लिए परिवार की सहमति नहीं ले गई। उन्होंने बताया की उन्नति में 2022 को जब सिद्धू मूसे वाले का कत्ल हुआ, तो परिवार सदमे में था। लेकिन यह लोग उनकी तस्वीर ऐल्बम से निकाल कर ले गए। परिवार की छवि को खराब करने का आरोप उन्होंने बताया कि इस किताब में सिद्धू मूसे वाला के भारत के दो बड़े पॉलिटिकल नेता और गैंगस्टरों के साथ संबंध बताए गए हैं। जिसके चलते उनके परिवार की छवि को खराब किया गया है। उन्होंने बताया कि सिद्धू मूसे वाले के ऐसे कोई भी संबंध नहीं थे। मानसा में सिद्धू मूसे वाला पर किताब लिखने वाले मनजिंदर सिंह पर उनके पिता ने केस दर्ज कराया है। सिद्धू के पिता का आरोप है कि उनके द्वारा किताब में लिखे गए तथ्य झूठे हैं और सिद्धू मूसे वाला के बचपन की तस्वीरें प्रकाशित करने से पहले परिवार की कोई भी सहमति नहीं ली गई। मरहूम गायक सुखदीप सिंह सिद्धू मूसे वाला की मौत के बाद उनके दोस्त कहे जाने वाले मनजिंदर सिंह माखा द्वारा दि रियल रिजन वाय लेजेंड डाइड नाम की किताब प्रकाशित की गई। जिसके बाद सिद्धू मूसे वाला के पिता बलकौर सिंह ने मानसा के सदर थाने में मनजिंदर पर केस दर्ज कराया है। किताब में बिना सहमति के लगाई तस्वीरें उन्होंने आरोप लगाया है कि मनजिंदर सिंह द्वारा इस किताब में सिद्धू मूसे वाला के बचपन और परिवार की जो तस्वीरें हैं। जिसके लिए परिवार की सहमति नहीं ले गई। उन्होंने बताया की उन्नति में 2022 को जब सिद्धू मूसे वाले का कत्ल हुआ, तो परिवार सदमे में था। लेकिन यह लोग उनकी तस्वीर ऐल्बम से निकाल कर ले गए। परिवार की छवि को खराब करने का आरोप उन्होंने बताया कि इस किताब में सिद्धू मूसे वाला के भारत के दो बड़े पॉलिटिकल नेता और गैंगस्टरों के साथ संबंध बताए गए हैं। जिसके चलते उनके परिवार की छवि को खराब किया गया है। उन्होंने बताया कि सिद्धू मूसे वाले के ऐसे कोई भी संबंध नहीं थे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
अमृतसर- अंबाला रेलवे ट्रैक जाम:वल्ला स्टेशन और सड़क पर किसानों का धरना, बोले- सीएम स्टेज चलाना तो जानते हैं, स्टेट नहीं
अमृतसर- अंबाला रेलवे ट्रैक जाम:वल्ला स्टेशन और सड़क पर किसानों का धरना, बोले- सीएम स्टेज चलाना तो जानते हैं, स्टेट नहीं धान की फसल की सरकारी खरीद को लेकर आज किसान रेलवे लाइनों और सड़कों पर तीन घंटे के लिए जाम लगाकर बैठ गए हैं। किसानों का कहना है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान को स्टेज तो बखूबी संभालनी आती है, लेकिन स्टेट चलाना उनके बस की बात नहीं है। रेलवे ट्रैक जाम किए जाने से अमृतसर रेलवे स्टेशन पर भी यात्री परेशान बैठे है। अमृतसर से कई ट्रेनें चलती हैं जिसके कारण कई ट्रेनों के यात्री परेशान हो रहे हैं, वहीं बस स्टैंड पर भी लोग परेशान घूम रहे हैं। दो छुट्टियों के बाद आज बहुत से लोग अपने गंतव्य को जाने के लिए निकले हैं लेकिन बस और ट्रेन बंद होने से उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अमृतसर में जालंधर-अंबाला रेल मार्ग पर वल्ला रेलवे स्टेशन पास रेलवे लाइन पर बैठे भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहां के सदस्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। किसान नेता परमिंदर सिंह पंडोरी ने इस दौरान संबोधित करते हुए कहा कि जब फसल बोने का समय होते है तब भी डीएपी के लिए उन्हें संघर्ष करना पड़ता है फिर जब फसल पक जाती है तब भी उसे बेचने के लिए उन्हें संघर्ष करना पड़ता है। सरकार चाहती है की किसान खुद मान लें कि किसानी अब लाभदायक सौदा नहीं है जबकि अगर एक एक किलो गेहूं जा आटा मॉल से खरीदना पड़ेगा तो उन्हें समझ आएगा कि क्या खोया है और किसान किसकी लिए लड़ रहे थे। उन्होंने कहा कि वो संघर्ष से नहीं डरते हैं और हमेशा हक के लिए संघर्ष करते रहेंगे। स्टेट चलाना मान के बस की बात नहीं पंडोरी ने कहा कि पंजाब के मुखमंत्री स्टेज को बखूबी चला लेते हैं लेकिन स्टेट चलाना उनके बस की बात नहीं हैं। पंजाब की चाहे लॉ एंड ऑर्डर हो, किसानी हो जा फिर कोई और मुद्दा हो सरकार हर फ्रंट पर फेल है। उन्होंने कहा कि पंजाब पहले ही नशे के कारण बर्बाद हो रहा है और अगर अब फसलों को भी बचा नहीं पाए तो नस्लों को बर्बाद कर लेंगे इसीलिए यह संघर्ष जारी रहेगा और अपना हक जरूर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द मंडियों में बरबाद हो रही धान की फसल को उठवाए अन्यथा संघर्ष को तेज किया जाएगा।
लुधियाना में एक्टिवा सवार युवती की चेन झपटी,VIDEO:श्रीगुरुद्वारा साहिब में माथा टेका, लेने जा रही थी वीजा, विदेश जाने की कर रही तैयारी
लुधियाना में एक्टिवा सवार युवती की चेन झपटी,VIDEO:श्रीगुरुद्वारा साहिब में माथा टेका, लेने जा रही थी वीजा, विदेश जाने की कर रही तैयारी लुधियाना में आज दोपहर ट्यूशन मार्केट में एक्टिवा सवार युवती की बाइक सवार झपटमार ने चेन झपट ली। बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में वारदात कैद हो गई। पीड़ित युवती का नाम ज्योति है। वह गुरुद्वारा साहिब से माथा टेक कर ट्यूशन सेंटर मार्केट में जा रही थी। वीजा लेने जा रही थी ट्यूशन मार्केट जानकारी देते हुए पीड़ित युवती ज्योति की मां आशा ने बताया कि उसकी बेटी का विदेश जाने के लिए वीजा लगा हुआ था। आज वह वीजा लेने के लिए गुरुद्वारा साहिब से माथा टेक कर जा रही थी। कुछ दूरी से एक बाइक सवार काली टोपी पहने युवक उसका पीछा कर रहा था। ट्यूशन मार्केट पहुंचने से पहले ही उक्त युवक ने उसकी चेन झपट ली। 1 तोले की थी चेन आशा ने बताया कि उसकी बेटी के चैन करीब 1 तोला की थी। झपटमार ने जब चेन छीनी तो इस दौरान उसकी बेटी की एक्टिवा का संतुलन भी खो गया। उनकी बेटी ने बदमाश का पीछा भी करने की कोशिश की, लेकिन वह फरार हो गया। घटना स्थल पर थाना माडल टाउन की पहुंच पहुंची। ASI जसपाल सिंह ने कहा कि आरोपी को सीसीटीवी के आधार पर पकड़ लिया जाएगा। बदमाश ने सिर पर काले रंग की टोपी पहनी है। पुलिस कंट्रोल रुम भी सूचित कर दिया है।
शहर में बिजली के टेढ़े खंभे बन सकते हैं हादसे का कारण
शहर में बिजली के टेढ़े खंभे बन सकते हैं हादसे का कारण अमृतसर| शहर में बिजली के कई ऐसे खंबे है जो टेढ़े हो चुके है और किसी भी समय हादसे का कारण बन सकते है। वहीं मजीठा रोड बाईपास सड़क के किनारे लगाए बिजली के कई खंबे टेढ़े हो चुके हैं जो किसी भी समय गिर सकते है। इलाकावासी तरसेम सिंह, आशीष कुमार, गौरव कपूर और शालिनी देवी का कहना है कि बिजली बोर्ड अपना काम खुद न करके ठेकेदारी सिस्टम पर दे देता है। जबकि ठेकेदार अपना काम जल्दबाजी में निपटने के चक्कर में कहीं बिजली तारें ढीली छोड़ देते है तो कहीं बिजली के खंबे कम जमीन गड्ढा खोदकर लगा देते हैं। वहीं बरसाती पानी पड़ते ही दिनों के बाद यह खंबे टेढ़े हो जाते हैं। क्योंकि ठेकेदार की ओर से इन्हें कोई स्पोर्ट नहीं दी जाती। लोगों का कहना है कि शहर में ऐसे कई बिजली के खंभे टेढ़े हो चुके हैं जो ठेकेदारों की ओर से लगाए गए थे। उन्होंने कहा कि इन टेढ़े खंबों के कारण किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। गौर है कि करीब 5 साल पहले निक्का सिंह कॉलोनी की सड़क पर बिजली का खंबा अचानक टूट कर एक्टिवा सवार दंपति पर गिर गया था। जिसके कारण वह दंपति गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी और उनके इलाज के लिए परिवार के लाखों रुपए लग गए थे।