सिद्धू मूसे वाला पर किताब लिखने वाले पर FIR:पिता बोले- झूठे तथ्यों पर लिखी किताब; परिवार की सहमति लिए बिना लगाई तस्वीरें

सिद्धू मूसे वाला पर किताब लिखने वाले पर FIR:पिता बोले- झूठे तथ्यों पर लिखी किताब; परिवार की सहमति लिए बिना लगाई तस्वीरें

मानसा में सिद्धू मूसे वाला पर किताब लिखने वाले मनजिंदर सिंह पर उनके पिता ने केस दर्ज कराया है। सिद्धू के पिता का आरोप है कि उनके द्वारा किताब में लिखे गए तथ्य झूठे हैं और सिद्धू मूसे वाला के बचपन की तस्वीरें प्रकाशित करने से पहले परिवार की कोई भी सहमति नहीं ली गई। मरहूम गायक सुखदीप सिंह सिद्धू मूसे वाला की मौत के बाद उनके दोस्त कहे जाने वाले मनजिंदर सिंह माखा द्वारा दि रियल रिजन वाय लेजेंड डाइड नाम की किताब प्रकाशित की गई। जिसके बाद सिद्धू मूसे वाला के पिता बलकौर सिंह ने मानसा के सदर थाने में मनजिंदर ​​​​​​​पर केस दर्ज कराया है। किताब ​​​​​​​में बिना सहमति के लगाई तस्वीरें उन्होंने आरोप लगाया है कि मनजिंदर सिंह द्वारा इस किताब में सिद्धू मूसे वाला के बचपन और परिवार की जो तस्वीरें हैं। जिसके लिए परिवार की सहमति नहीं ले गई। उन्होंने बताया की उन्नति में 2022 को जब सिद्धू मूसे वाले का कत्ल हुआ, तो परिवार सदमे में था। लेकिन यह लोग उनकी तस्वीर ऐल्बम से निकाल कर ले गए। परिवार की छवि को खराब करने का आरोप उन्होंने बताया कि इस किताब में सिद्धू मूसे वाला के भारत के दो बड़े पॉलिटिकल नेता और गैंगस्टरों के साथ संबंध बताए गए हैं। जिसके चलते उनके परिवार की छवि को खराब किया गया है। उन्होंने बताया कि सिद्धू मूसे वाले के ऐसे कोई भी संबंध नहीं थे। मानसा में सिद्धू मूसे वाला पर किताब लिखने वाले मनजिंदर सिंह पर उनके पिता ने केस दर्ज कराया है। सिद्धू के पिता का आरोप है कि उनके द्वारा किताब में लिखे गए तथ्य झूठे हैं और सिद्धू मूसे वाला के बचपन की तस्वीरें प्रकाशित करने से पहले परिवार की कोई भी सहमति नहीं ली गई। मरहूम गायक सुखदीप सिंह सिद्धू मूसे वाला की मौत के बाद उनके दोस्त कहे जाने वाले मनजिंदर सिंह माखा द्वारा दि रियल रिजन वाय लेजेंड डाइड नाम की किताब प्रकाशित की गई। जिसके बाद सिद्धू मूसे वाला के पिता बलकौर सिंह ने मानसा के सदर थाने में मनजिंदर ​​​​​​​पर केस दर्ज कराया है। किताब ​​​​​​​में बिना सहमति के लगाई तस्वीरें उन्होंने आरोप लगाया है कि मनजिंदर सिंह द्वारा इस किताब में सिद्धू मूसे वाला के बचपन और परिवार की जो तस्वीरें हैं। जिसके लिए परिवार की सहमति नहीं ले गई। उन्होंने बताया की उन्नति में 2022 को जब सिद्धू मूसे वाले का कत्ल हुआ, तो परिवार सदमे में था। लेकिन यह लोग उनकी तस्वीर ऐल्बम से निकाल कर ले गए। परिवार की छवि को खराब करने का आरोप उन्होंने बताया कि इस किताब में सिद्धू मूसे वाला के भारत के दो बड़े पॉलिटिकल नेता और गैंगस्टरों के साथ संबंध बताए गए हैं। जिसके चलते उनके परिवार की छवि को खराब किया गया है। उन्होंने बताया कि सिद्धू मूसे वाले के ऐसे कोई भी संबंध नहीं थे।   पंजाब | दैनिक भास्कर