इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर यादव के ‘कठमुल्ले देश के लिए घातक’ वाले बयान पर कपिल सिब्बल ने रिएक्शन दिया। दिल्ली में उन्होंने कहा- यह भारत को तोड़ने वाला बयान है। राजनेता भी ऐसी बात नहीं करते हैं। वो संविधान की रक्षा के लिए बैठे हैं। उनको ये शब्द शोभा नहीं देते हैं। जज के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाएंगे। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम को देखना चाहिए कि ऐसे लोग जज न बनें। जस्टिस शेखर ने और क्या-क्या कहा? रविवार को प्रयागराज में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यक्रम जस्टिस शेखर यादव शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था- मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि यह हिंदुस्तान है और यह देश यहां रहने वाले बहुसंख्यकों की इच्छा से चलेगा। मैं यह बात हाई कोर्ट के जज के तौर पर नहीं बोल रहा। आप अपने परिवार या समाज को ही लीजिए कि जो बात ज्यादा लोगों को मंजूर होती है, उसे ही स्वीकार किया जाता है। लेकिन, यह जो कठमुल्ला हैं, यह सही शब्द नहीं है। लेकिन कहने में परहेज नहीं है, क्योंकि वह देश के लिए बुरा है। घातक है। देश के खिलाफ है। जनता को भड़काने वाले लोग हैं। देश आगे न बढ़े, ऐसा सोचने वाले लोग हैं। उनसे सावधान रहने की जरूरत है। अब पढ़िए राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने क्या कहा… राज्यसभा सांसद ने कहा- मुझे लगता है कि सुप्रीम कोर्ट को सख्त कदम उठाने चाहिए और उस शख्स को कुर्सी पर नहीं बैठने देना चाहिए। एक भी केस उसके पास नहीं जाना चाहिए। ये पक्ष-विपक्ष की बात नहीं है, ये न्यायपालिका के स्वतंत्रता की बात है। पीएम, गृह मंत्री और सत्ता में बैठे लोग हमारा साथ दें, क्योंकि अगर वो नहीं देंगे तो लगेगा कि वो जज के साथ हैं, क्योंकि कोई ऐसा नहीं कर सकता। कोई नेता भी ऐसा बयान नहीं दे सकता है, तो एक जज कैसे दे सकता है। पीएम और सत्ता पक्ष हमारा साथ दें और महाभियोग प्रस्ताव का साथ दें और एक संदेश दें कि कोई भी जज ऐसा बयान नहीं दे सकता है और सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम को देखना चाहिए कि ऐसे लोग जज न बनें। जस्टिस के बयान पर किसने क्या कहा? अब जस्टिस शेखर कुमार यादव के बारे में जानिए… ————————————- जस्टिस शेखर यादव से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर यादव की 4 और सलाहें:गाय-धर्म पर टिप्पणी से पहले भी चर्चा में रहे चुनाव टालने की सलाह देने वाले जज ऐसा नहीं है कि जस्टिस यादव पहली बार सुर्खियों में आए हैं। इससे पहले वह दूसरे मामलों की सुनवाई के बाद आदेश के दौरान अतिरिक्त चिंता को जाहिर करते हुए गंभीर मुद्दों पर सुझाव देते रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर… इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर यादव के ‘कठमुल्ले देश के लिए घातक’ वाले बयान पर कपिल सिब्बल ने रिएक्शन दिया। दिल्ली में उन्होंने कहा- यह भारत को तोड़ने वाला बयान है। राजनेता भी ऐसी बात नहीं करते हैं। वो संविधान की रक्षा के लिए बैठे हैं। उनको ये शब्द शोभा नहीं देते हैं। जज के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाएंगे। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम को देखना चाहिए कि ऐसे लोग जज न बनें। जस्टिस शेखर ने और क्या-क्या कहा? रविवार को प्रयागराज में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यक्रम जस्टिस शेखर यादव शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था- मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि यह हिंदुस्तान है और यह देश यहां रहने वाले बहुसंख्यकों की इच्छा से चलेगा। मैं यह बात हाई कोर्ट के जज के तौर पर नहीं बोल रहा। आप अपने परिवार या समाज को ही लीजिए कि जो बात ज्यादा लोगों को मंजूर होती है, उसे ही स्वीकार किया जाता है। लेकिन, यह जो कठमुल्ला हैं, यह सही शब्द नहीं है। लेकिन कहने में परहेज नहीं है, क्योंकि वह देश के लिए बुरा है। घातक है। देश के खिलाफ है। जनता को भड़काने वाले लोग हैं। देश आगे न बढ़े, ऐसा सोचने वाले लोग हैं। उनसे सावधान रहने की जरूरत है। अब पढ़िए राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने क्या कहा… राज्यसभा सांसद ने कहा- मुझे लगता है कि सुप्रीम कोर्ट को सख्त कदम उठाने चाहिए और उस शख्स को कुर्सी पर नहीं बैठने देना चाहिए। एक भी केस उसके पास नहीं जाना चाहिए। ये पक्ष-विपक्ष की बात नहीं है, ये न्यायपालिका के स्वतंत्रता की बात है। पीएम, गृह मंत्री और सत्ता में बैठे लोग हमारा साथ दें, क्योंकि अगर वो नहीं देंगे तो लगेगा कि वो जज के साथ हैं, क्योंकि कोई ऐसा नहीं कर सकता। कोई नेता भी ऐसा बयान नहीं दे सकता है, तो एक जज कैसे दे सकता है। पीएम और सत्ता पक्ष हमारा साथ दें और महाभियोग प्रस्ताव का साथ दें और एक संदेश दें कि कोई भी जज ऐसा बयान नहीं दे सकता है और सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम को देखना चाहिए कि ऐसे लोग जज न बनें। जस्टिस के बयान पर किसने क्या कहा? अब जस्टिस शेखर कुमार यादव के बारे में जानिए… ————————————- जस्टिस शेखर यादव से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर यादव की 4 और सलाहें:गाय-धर्म पर टिप्पणी से पहले भी चर्चा में रहे चुनाव टालने की सलाह देने वाले जज ऐसा नहीं है कि जस्टिस यादव पहली बार सुर्खियों में आए हैं। इससे पहले वह दूसरे मामलों की सुनवाई के बाद आदेश के दौरान अतिरिक्त चिंता को जाहिर करते हुए गंभीर मुद्दों पर सुझाव देते रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Himachal: लापता लोगों को ढूंढने के लिए 206 घंटे से सर्च ऑपरेशन जारी, 55 में से 28 लोगों की अब भी तलाश
Himachal: लापता लोगों को ढूंढने के लिए 206 घंटे से सर्च ऑपरेशन जारी, 55 में से 28 लोगों की अब भी तलाश <div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>Himachal Pradesh Disaster:</strong> हिमाचल प्रदेश में 31 जुलाई और 1 अगस्त की दरमियानी रात आसमान से आफत बरसी. तीन अलग-अलग जगह पर बादल फटने की वजह से 55 लोग लापता हो गए. इससे सरकारी संपत्ति के साथ निजी संपत्ति को भी करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>वहीं 55 लापता लोगों को ढूंढने के लिए अब भी 513 जवानों की बड़ी टीम लगी हुई है. इसके अलावा हेवी मशीनरी के जरिए सर्च ऑपरेशन में तेजी लाने का काम किया जा रहा है. यह सर्च ऑपरेशन 206 घंटे से भी ज्यादा वक्त से जारी है.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>तीन जगहों से कुल 55 लोग हुए थे लापता</strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>1 अगस्त की सुबह कल्लू के बागीपुल से 12, शिमला के समेज से 33 और मंडी के टिक्कन से 10 लोग लापता हुए. बागीपुल से चार, समेज से 15 और टिक्कन से नौ लोगों के शव बरामद हो गए हैं. इनमें 14 शवों की पहचान भी कर ली गई है. सर्च ऑपरेशन में मिल रहे शवों की पहचान करने के लिए परिजनों के डीएनए टेस्ट भी करवाए गए हैं.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>शिमला जिला उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी भी लगातार नौ दिनों से ग्राउंड जीरो पर डटे हुए हैं. 31 जुलाई की दिन-रात शुरू हुई बारिश ने 60 मकान को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया, जबकि 35 घरों को आंशिक तौर पर नुकसान हुआ. इसके अलावा 19 पशुघर भी इसकी चपेट में आ गए.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”><strong>513 जवानों की बड़ी टीम चला रही सर्च ऑपरेशन </strong></div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>बागीपुल, समेज और टिक्कन में 27 लापता लोगों को ढूंढने के लिए 513 जवानों की बड़ी टीम लगी हुई है. कुल्लू में 53, समेज में 368 और टिक्कन में 92 जवान लापता लोगों को ढूंढ रहे हैं. 86 जवानों की टीम सतलुज नदी के किनारे शवों को ढूंढने का काम कर रही है. 85 किलोमीटर के बड़े दायरे में यह जवान समेज गांव से सुन्नी डैम तक सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.</div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”> </div>
<div dir=”auto” style=”text-align: justify;”>यहां 1 अगस्त की शाम को ही किसी भी लापता व्यक्ति के जीवित मिलने की संभावना लगभग खत्म हो चुकी थी. अब नौ दिन बीत जाने के बाद परिजन सिर्फ अपनों का शव ढूंढना चाहते हैं, ताकि सनातन धर्म के रीति-रिवाज के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जा सके.</div>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Shimla: लूहरी-सुन्नी हाइड्रो प्रोजेक्ट के प्रभावितों ने की CM सुक्खू से मुलाकात, जानें क्या रखी मांग” href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/shimla-luhri-and-sunni-power-project-affected-meeting-with-cm-sukhvinder-singh-sukhu-ann-2757555″ target=”_self”>Shimla: लूहरी-सुन्नी हाइड्रो प्रोजेक्ट के प्रभावितों ने की CM सुक्खू से मुलाकात, जानें क्या रखी मांग</a></strong></p>
लुधियाना में आप नेता को अढ़ाई घंटे बनाया बंधक:यूथ प्रधान कल्याण बोले-जूठे ग्लायों में पिलाई शराब,सुनसान जगह पर छोड़कर भागे
लुधियाना में आप नेता को अढ़ाई घंटे बनाया बंधक:यूथ प्रधान कल्याण बोले-जूठे ग्लायों में पिलाई शराब,सुनसान जगह पर छोड़कर भागे पंजाब के लुधियाना में आम आदमी पार्टी के जिला यूथ प्रधान सोनू कल्याण को अढ़ाई घंटे पिस्तोल की नोक पर बंधक बनाए रखने का मामला सामने आया है। ये घटना हैबोवाल के गोपाल नगर की है। सोनू कल्याण ने थाना हैबोवाल में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी हुई है। 10 अक्तूबर की है घटना सोनू कल्याण ने कहा कि 10 अक्तूबर की रात वह अपने पार्टी आफिस के बाहर किसी निजी काम से जाने के लिए एक दोस्त का इंतजार कर रहा था। तभी वहां 25 से 30 युवक आए। उन लोगों आते ही पिस्तोल तान दी। गाली-गलोच करते हुए उन लोगों ने उसे काम में जबरी बैठाया। वह लोग उसे किसी समारोह में जबरदस्ती ले गए। उन लोगों ने जांघ पर पिस्तोल रख कर कहा कि जो वह कहेंगे समारोह में वही बोलना पड़ेगा। जूठे ग्लासों में पिलाई शराब वहां उन लोगों ने उसे जूठे ग्लासों में शराब पिलाई। उन लोगों ने सिर पर पिस्तोल के बट भी मारे। सोनू कल्याण ने कहा कि उन लोगों ने उसे कहा कि राजनीति से दूर हो जाए। इस मामले में थाना हैबोवाल के एसएचओ अमृतपाल सिंह का कहना कि मामले की जांच की जा रही है। सोनू कल्याण ने शिकायत दर्ज करवाई है लेकिन अभी बयान दर्ज करवाने नहीं आए है। सीसीटीवी सर्च की जा रही है उसका बाद पुलिस अगला एक्शन लेगी।
पानीपत में वाटरपार्क में डूबने से बच्ची की मौत:स्कूल टीचर्स लाए थे घूमाने; ध्यान नहीं देने पर डूबी, संचालक के खिलाफ शिकायत
पानीपत में वाटरपार्क में डूबने से बच्ची की मौत:स्कूल टीचर्स लाए थे घूमाने; ध्यान नहीं देने पर डूबी, संचालक के खिलाफ शिकायत हरियाणा के पानीपत में गुरुवार की दोपहर को एक बड़ा हादसा हो गया। गांव सौंदापुर स्थित किंगलैंड वाटरपार्क में एक 6 साल की बच्ची हितेषी जैन की पानी में डूबने से मौत हो गई। दरअसल, बच्ची संजय कॉलोनी स्थित जीडी पब्लिक स्कूल में गई थी। जहां से स्कूल का ट्रिप वाटर पार्क के लिए निकला था। दोपहर को सभी बच्चे वाटर पार्क में नहा रहे थे। इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में बच्ची वाटर पार्क में डूब गई। काफी देर बाद जब बच्ची को पानी से निकाला तो वह अचेत थी। आनन-फानन में टीचर्स उसे नजदीकी एक निजी अस्पताल ले गए। हायर सेंटर किया गया रेफर जहां से डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। इसके बाद बच्ची को सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची के शव का पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है। परिजनों ने स्कूल प्रशासन और वाटर पार्क संचालक के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस प्रारंभिक जांच में सामने आया कि नहाते वक्त बच्ची पर ध्यान नहीं दिया गया। जिसके चलते वह वाटर पार्क में डूबी है।