सिरमौर में पेड़ पर लटका मिला व्यक्ति का शव:जंगल में मफलर से लगाया फंदा, नहीं हुई शिनाख्त, पुलिस जांच में जुटी

सिरमौर में पेड़ पर लटका मिला व्यक्ति का शव:जंगल में मफलर से लगाया फंदा, नहीं हुई शिनाख्त, पुलिस जांच में जुटी

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पांवटा साहिब के राजबन पुलिस चौकी क्षेत्र में सतौन के निकट गांव नाड़ी के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। ग्रामीणों ने पुलिस को किया सूचित घटना की जानकारी वीरवार की सुबह तब मिली, जब नाड़ी गांव के कुछ ग्रामीण सतौन की ओर जा रहे थे। सतौन पुल से कुछ दूरी पर उन्होंने जंगल में एक व्यक्ति का शव मफलर से पेड़ पर लटका देखा। ग्रामीणों ने तुरंत राजबन पुलिस चौकी को सूचित किया। पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया शव सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पांवटा साहिब ले गई। डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या फिर कोई अन्य कारण है। शव की शिनाख्त के लिए आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पांवटा साहिब के राजबन पुलिस चौकी क्षेत्र में सतौन के निकट गांव नाड़ी के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। ग्रामीणों ने पुलिस को किया सूचित घटना की जानकारी वीरवार की सुबह तब मिली, जब नाड़ी गांव के कुछ ग्रामीण सतौन की ओर जा रहे थे। सतौन पुल से कुछ दूरी पर उन्होंने जंगल में एक व्यक्ति का शव मफलर से पेड़ पर लटका देखा। ग्रामीणों ने तुरंत राजबन पुलिस चौकी को सूचित किया। पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया शव सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पांवटा साहिब ले गई। डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या फिर कोई अन्य कारण है। शव की शिनाख्त के लिए आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर