सिरमौर में बकरियों को बचाने भालू से भिड़ा चरवाहा:गंभीर घायल; शोर सुनकर पहुंची ग्रामीण; 25 से अधिक बकरियां लापता

सिरमौर में बकरियों को बचाने भालू से भिड़ा चरवाहा:गंभीर घायल; शोर सुनकर पहुंची ग्रामीण; 25 से अधिक बकरियां लापता

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में बकरियों को बचाने के लिए चरवाहा भालू से भीड़ गया। जिससे वह घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं 25 से अधिक बकरियां लापता हैं। घटना शिलाई विकास खंड की ग्राम पंचायत नाया पंजोड की है। जानकारी के अनुसार दुलाराम (46) निवासी गांव कफेनू नाया पंजोंड बकरियां चराने के लिए जमनालटा धार जंगल में गया हुआ था। इसी दौरान उसको देखकर भालू ने हमला कर दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण हालांकि व्यक्ति ने भालू के चंगुल से खुद और बकरियां को बचाने की कोशिश की। मगर वह कामयाब नहीं हो सका। जब भालू ने हमला किया तो उसने चिल्लाना शुरू किया, तो आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसको इलाज के लिए अस्पताल ले गए। 25 से अधिक बकरियां लापता भालू हमला कर मौके से भाग गया। उसकी कई बकरियां लापता है। इस दौरान भालू ने उसके मुंह, बाजू और शरीर के कई अंगों को पूरी तरह से नोच दिया। इस दौरान उसकी 25 से अधिक बकरियां लापता है। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में बकरियों को बचाने के लिए चरवाहा भालू से भीड़ गया। जिससे वह घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं 25 से अधिक बकरियां लापता हैं। घटना शिलाई विकास खंड की ग्राम पंचायत नाया पंजोड की है। जानकारी के अनुसार दुलाराम (46) निवासी गांव कफेनू नाया पंजोंड बकरियां चराने के लिए जमनालटा धार जंगल में गया हुआ था। इसी दौरान उसको देखकर भालू ने हमला कर दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण हालांकि व्यक्ति ने भालू के चंगुल से खुद और बकरियां को बचाने की कोशिश की। मगर वह कामयाब नहीं हो सका। जब भालू ने हमला किया तो उसने चिल्लाना शुरू किया, तो आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसको इलाज के लिए अस्पताल ले गए। 25 से अधिक बकरियां लापता भालू हमला कर मौके से भाग गया। उसकी कई बकरियां लापता है। इस दौरान भालू ने उसके मुंह, बाजू और शरीर के कई अंगों को पूरी तरह से नोच दिया। इस दौरान उसकी 25 से अधिक बकरियां लापता है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर