सिरसा पुलिस ने पिकअप गाड़ी छीनने की सुलझाई गुत्थी:एक आरोपी गिरफ्तार, दो अन्य की हुई पहचान, वाहन बरामद

सिरसा पुलिस ने पिकअप गाड़ी छीनने की सुलझाई गुत्थी:एक आरोपी गिरफ्तार, दो अन्य की हुई पहचान, वाहन बरामद

सिरसा जिले में सीआईए सिरसा व ऐलनाबाद पुलिस टीम ने बुधवार रात पोहड़का क्षेत्र में पिकअप गाड़ी छीनने की वारदात को सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीआईए सिरसा प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रेम कुमार ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। सब्जियां लेकर ऐलनाबाद जा रहा था सुखबीर सिंह पुत्र दौलत राम निवासी गांव चाईया जिला हनुमानगढ़ राजस्थान ने ऐलनाबाद थाना में शिकायत दी थी कि उसकी गाड़ी पर सुरेश कुमार पुत्र ओम प्रकाश गांव चिलकनी ढाब ड्राइवर का काम करता है। 27 नवंबर 2024 को वह पिकअप गाड़ी में सब्जियां लाद कर चिलकनी ढाब से ऐलनाबाद की तरफ आ रहा था। ड्राइवर ने उसे फोन कर बताया कि गाड़ी के आगे एक मोटरसाइकिल पर तीन लड़के आए और गाड़ी छीनने का प्रयास कर रहे हैं। चिलकनी ढाब क्षेत्र से आरोपी को किया काबू थोड़ी देर बाद ड्राइवर का फोन स्विच ऑफ आने लगा। शिकायत के आधार पर ऐलनाबाद थाना पुलिस ने छीना झपटी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू दी। सीआईए प्रभारी ने बताया कि सीआईए व ऐलनाबाद थाना की एक पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर आरोपी को चिलकनी ढाब क्षेत्र से काबू कर लिया। गिरफ्तार किए आरोपी की पहचान पवन कुमार पुत्र भूप सिंह निवासी चिलकनी ढाब के रूप में हुई है। आरोपी पवन कुमार की निशानदेही पर छीनी गई पिकअप गाड़ी बरामद कर उसके दो अन्य साथियों की पहचान कर ली है, जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। सिरसा जिले में सीआईए सिरसा व ऐलनाबाद पुलिस टीम ने बुधवार रात पोहड़का क्षेत्र में पिकअप गाड़ी छीनने की वारदात को सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीआईए सिरसा प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रेम कुमार ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। सब्जियां लेकर ऐलनाबाद जा रहा था सुखबीर सिंह पुत्र दौलत राम निवासी गांव चाईया जिला हनुमानगढ़ राजस्थान ने ऐलनाबाद थाना में शिकायत दी थी कि उसकी गाड़ी पर सुरेश कुमार पुत्र ओम प्रकाश गांव चिलकनी ढाब ड्राइवर का काम करता है। 27 नवंबर 2024 को वह पिकअप गाड़ी में सब्जियां लाद कर चिलकनी ढाब से ऐलनाबाद की तरफ आ रहा था। ड्राइवर ने उसे फोन कर बताया कि गाड़ी के आगे एक मोटरसाइकिल पर तीन लड़के आए और गाड़ी छीनने का प्रयास कर रहे हैं। चिलकनी ढाब क्षेत्र से आरोपी को किया काबू थोड़ी देर बाद ड्राइवर का फोन स्विच ऑफ आने लगा। शिकायत के आधार पर ऐलनाबाद थाना पुलिस ने छीना झपटी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू दी। सीआईए प्रभारी ने बताया कि सीआईए व ऐलनाबाद थाना की एक पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर आरोपी को चिलकनी ढाब क्षेत्र से काबू कर लिया। गिरफ्तार किए आरोपी की पहचान पवन कुमार पुत्र भूप सिंह निवासी चिलकनी ढाब के रूप में हुई है। आरोपी पवन कुमार की निशानदेही पर छीनी गई पिकअप गाड़ी बरामद कर उसके दो अन्य साथियों की पहचान कर ली है, जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर