हरियाणा के सोनीपत के खरखौदा इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप में एक साथी कर्मी की हत्या कर दी गई। श्रमिकों में विवाद पंचिंग को लेकर हुआ था। इसमें युवक की उसके साथी कर्मियों ने लोहे के सरिए और हथौड़े से पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने 7 कर्मियों पर हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी निवासी गुरदीप ने बताया कि उसका भतीजा अभिषेक IMT खरखौदा स्थित शाहपुर जी पोलन कंपनी में काम करता है। पंचिंग के दौरान अभिषेक की साथी कर्मियों जयकुमार, पप्पू, किशन, मुकेश, शंकर, राजेश और अजीत के साथ कहासुनी हो गई थी। इसी रंजिश के चलते गुरुवार देर रात आरोपी लोहे के सरिए, हथौड़े और लोहे की कुंडी लेकर उनके कमरे में घुस आए। साथी कर्मियों ने अभिषेक पर जानलेवा हमला कर दिया और बचाव में आए उसके चाचा को भी पीटा। इस दौरान मुकेश ने अभिषेक की गर्दन पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के श्रमिकों के मौके पर पहुंचने से हमलावर फरार हो गए। घायल अभिषेक को तुरंत खरखौदा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चाचा गुरदीप ने बताया कि मुकेश कुमार ने अभिषेक की गर्दन पर वार किया, जबकि अन्य आरोपियों ने भी लोहे की रॉड और हथौड़ों से उसको बुरी तरह से चोटें मारी। घटना की सूचना मिलते ही ASI अशोक अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने थाना खरखौदा में गुरदीप के बयान पर सात साथी कर्मियों के खिलाफ धारा 190, 191(3), 115, 103(1) BNS में मामला दर्ज कर लिया है। FSL टीम को मौके पर बुलाया गया है और उच्चाधिकारियों को विशेष रिपोर्ट भेजी गई है। हरियाणा के सोनीपत के खरखौदा इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप में एक साथी कर्मी की हत्या कर दी गई। श्रमिकों में विवाद पंचिंग को लेकर हुआ था। इसमें युवक की उसके साथी कर्मियों ने लोहे के सरिए और हथौड़े से पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने 7 कर्मियों पर हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी निवासी गुरदीप ने बताया कि उसका भतीजा अभिषेक IMT खरखौदा स्थित शाहपुर जी पोलन कंपनी में काम करता है। पंचिंग के दौरान अभिषेक की साथी कर्मियों जयकुमार, पप्पू, किशन, मुकेश, शंकर, राजेश और अजीत के साथ कहासुनी हो गई थी। इसी रंजिश के चलते गुरुवार देर रात आरोपी लोहे के सरिए, हथौड़े और लोहे की कुंडी लेकर उनके कमरे में घुस आए। साथी कर्मियों ने अभिषेक पर जानलेवा हमला कर दिया और बचाव में आए उसके चाचा को भी पीटा। इस दौरान मुकेश ने अभिषेक की गर्दन पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के श्रमिकों के मौके पर पहुंचने से हमलावर फरार हो गए। घायल अभिषेक को तुरंत खरखौदा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चाचा गुरदीप ने बताया कि मुकेश कुमार ने अभिषेक की गर्दन पर वार किया, जबकि अन्य आरोपियों ने भी लोहे की रॉड और हथौड़ों से उसको बुरी तरह से चोटें मारी। घटना की सूचना मिलते ही ASI अशोक अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने थाना खरखौदा में गुरदीप के बयान पर सात साथी कर्मियों के खिलाफ धारा 190, 191(3), 115, 103(1) BNS में मामला दर्ज कर लिया है। FSL टीम को मौके पर बुलाया गया है और उच्चाधिकारियों को विशेष रिपोर्ट भेजी गई है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
![सोनीपत में हथौड़े से वार कर युवक की हत्या:कंपनी में पंचिंग के दौरान हुई थी कहासुनी; हथियार लेकर कमरे में घुसे, चाचा घायल](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/07/4bce6ef5-ed2c-4268-b2ab-a8a6f9883ab2_1738909794386.jpg)