सिरसा में युवक काे किया किडनैप:पिता व पत्नी के वॉट्सऐप पर भेजी ऑडियो, बोले, न लाश मिलेगी न राख

सिरसा में युवक काे किया किडनैप:पिता व पत्नी के वॉट्सऐप पर भेजी ऑडियो, बोले, न लाश मिलेगी न राख

हरियाणा के सिरसा शहर से युवक की किडनैपिंग का मामला सामने आया है। युवक के पिता और पत्नी के पास वॉट्सऐप पर रिकॉर्डिंग आई, जिसमें उसकी न लाश व न ही राख मिलने की बात कही गई। इसके बाद से परिजन लगातार युवक की तलाश में जुटे हुए हैं। वहीं, पुलिस ने भी केस दर्ज कर युवक की तलाश शुरू की है। खैरपुर पुलिस चौकी में दी शिकायत में हिसार रोड स्थित खन्ना कॉलोनी निवासी पारस सिंह ने बताया कि उनकी दो बेटी व एक बेटा है। तीनों शादीशुदा है। उनका बेटा 35 वर्षीय अनुज कुमार उर्फ जोनी खुद का ब्रश व कंघे बेचने का प्राइवेट काम करता है। अनुज कुमार उर्फ जोनी 3 फरवरी को हर रोज की तरह सुबह करीब 9.30 बजे अपने काम से बाहर गया था। दोपहर में उसके बेटे अनुज कुमार उर्फ जोनी के खुद के मोबाइल नंबर से उसके और उसकी पुत्रवधु के वॉट्सऐप नंबर पर किसी अनजान व्यक्ति की आवाज में एक ऑडियो रिकॉर्डिंग आई, जिसमें बोला गया कि तुम्हारा बंदा उठा लिया है, जिसकी न लाश मिलेगी, न राख मिलेगी। उसके बाद से उसके बेटे अनुज कुमार उर्फ जोनी के दोनों मोबाइल नंबर बंद आ रहे हैं। पारस सिंह ने आरोप लगाया कि उन्हें शक है कि किसी ने उनके बेटे का किडनैप कर लिया है। उसने स्लेटी रंग की जाकेट, सफेद व नीले रंग की लाइनदार शर्ट, ग्रे रंग की पेंट पहनी हुई है। पुलिस ने पारस सिंह के बयानों के आधार पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जांच अधिकारी संदीप कुमार के अनुसार युवक के मोबाइल नंबर ट्रेस करने के लिए साइबर सेल की मदद ली गई है। हरियाणा के सिरसा शहर से युवक की किडनैपिंग का मामला सामने आया है। युवक के पिता और पत्नी के पास वॉट्सऐप पर रिकॉर्डिंग आई, जिसमें उसकी न लाश व न ही राख मिलने की बात कही गई। इसके बाद से परिजन लगातार युवक की तलाश में जुटे हुए हैं। वहीं, पुलिस ने भी केस दर्ज कर युवक की तलाश शुरू की है। खैरपुर पुलिस चौकी में दी शिकायत में हिसार रोड स्थित खन्ना कॉलोनी निवासी पारस सिंह ने बताया कि उनकी दो बेटी व एक बेटा है। तीनों शादीशुदा है। उनका बेटा 35 वर्षीय अनुज कुमार उर्फ जोनी खुद का ब्रश व कंघे बेचने का प्राइवेट काम करता है। अनुज कुमार उर्फ जोनी 3 फरवरी को हर रोज की तरह सुबह करीब 9.30 बजे अपने काम से बाहर गया था। दोपहर में उसके बेटे अनुज कुमार उर्फ जोनी के खुद के मोबाइल नंबर से उसके और उसकी पुत्रवधु के वॉट्सऐप नंबर पर किसी अनजान व्यक्ति की आवाज में एक ऑडियो रिकॉर्डिंग आई, जिसमें बोला गया कि तुम्हारा बंदा उठा लिया है, जिसकी न लाश मिलेगी, न राख मिलेगी। उसके बाद से उसके बेटे अनुज कुमार उर्फ जोनी के दोनों मोबाइल नंबर बंद आ रहे हैं। पारस सिंह ने आरोप लगाया कि उन्हें शक है कि किसी ने उनके बेटे का किडनैप कर लिया है। उसने स्लेटी रंग की जाकेट, सफेद व नीले रंग की लाइनदार शर्ट, ग्रे रंग की पेंट पहनी हुई है। पुलिस ने पारस सिंह के बयानों के आधार पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जांच अधिकारी संदीप कुमार के अनुसार युवक के मोबाइल नंबर ट्रेस करने के लिए साइबर सेल की मदद ली गई है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर