सिरसा में युवक की नहर में डूबने से मौत:3 भाई नहाने गए थे; दो ने पानी से निकाला, पुलिस एडवाइजरी जारी कर चुकी

सिरसा में युवक की नहर में डूबने से मौत:3 भाई नहाने गए थे; दो ने पानी से निकाला, पुलिस एडवाइजरी जारी कर चुकी

हरियाणा में सिरसा के खंड डबवाली के गांव मौजगढ़ के पास से बह रही भाखड़ा कैनाल में गर्मी से राहत पाने के लिए नहाने गए 3 भाइयों में से एक की डूबने से मौत हो गई है। परिजन उसे डबवाली के सिविल अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत करार दिया। डबवाली के वार्ड 5 निवासी बंटी राम ने बताया कि बुधवार को उनके 3 बेटे नहर में नहाने गए थे। इस दौरान उनका बेटा वकील (25) बाहर नहीं निकला। उनके दो अन्य बेटों अनमोल और रवि ने उसे थोड़ी देर में पानी से निकाला, और फौरन अस्पताल लेकर दौड़े। वकील पेशे से कारपेंटर था। नहर में नहाने को लेकर पुलिस प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। पुलिस अधीक्षक ने एडवाइजरी में कहा है कि भीषण गर्मी को देखते हुए बच्चे और युवक इकट्ठे होकर अक्सर नहाने के लिए नदी-नालों में चले जाते हैं। पानी का बहाव तेज होने तथा तैरना न आने की वजह से अक्सर दुर्घटना हो जाती है। इन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस नहरों पर निरंतर रेड करे। हरियाणा में सिरसा के खंड डबवाली के गांव मौजगढ़ के पास से बह रही भाखड़ा कैनाल में गर्मी से राहत पाने के लिए नहाने गए 3 भाइयों में से एक की डूबने से मौत हो गई है। परिजन उसे डबवाली के सिविल अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत करार दिया। डबवाली के वार्ड 5 निवासी बंटी राम ने बताया कि बुधवार को उनके 3 बेटे नहर में नहाने गए थे। इस दौरान उनका बेटा वकील (25) बाहर नहीं निकला। उनके दो अन्य बेटों अनमोल और रवि ने उसे थोड़ी देर में पानी से निकाला, और फौरन अस्पताल लेकर दौड़े। वकील पेशे से कारपेंटर था। नहर में नहाने को लेकर पुलिस प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। पुलिस अधीक्षक ने एडवाइजरी में कहा है कि भीषण गर्मी को देखते हुए बच्चे और युवक इकट्ठे होकर अक्सर नहाने के लिए नदी-नालों में चले जाते हैं। पानी का बहाव तेज होने तथा तैरना न आने की वजह से अक्सर दुर्घटना हो जाती है। इन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस नहरों पर निरंतर रेड करे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर