सिरसा में साले ने जीजा के भाई पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। युवक झगड़ा होता देख भाई का बीचबचाव करने गया था। तभी उस पर अमृतधारी गातरमुना से पेट व पीठ पर वार कर घायल कर दिया गया। इसकी शिकायत सदर थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने शाहपुर बेगू निवासी कर्णजीत व अंग्रेज के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी मिर्जा अस्पताल में दाखिल है। मिर्जा को छाती व पीठ पर चोटें आई है। पुलिस को दी शिकायत में सिरसा शहर के चतरगढ़पट्टी निवासी मिर्जा ने बताया कि वह प्राइवेट गाड़ी चलाता है। 8 अप्रैल को वह गाड़ी में सवार होकर बारात के लिए अपने घर से नटार से शहिदावाली गया हुआ था। रात करीब 10 बजे वह बारात वापस नटार में छोड़कर अपने घर चतरगढपट्टी के लिए चला था। रास्ते में आते समय झगड़ा देख रोकी गाड़ी रास्ते में उसने देखा कि साला कर्णजीत अपने चचेरे भाई शाहपुर बेगू निवासी अंग्रेज के साथ मारपीट कर रहा है। यह देख उसने अपनी गाड़ी वापस शाहपुर बेगू की ओर मोड़ ली और अपने भाई नरेश के साले कर्णजीत के घर पहुंचा, तो उसके भाई नरेश के साथ कर्णजीत व अंग्रेज गाली-गलौज कर रहे थे। बीचबचाव करने लगा तो उसी पर किया हमला मिर्जा ने कहा कि उसने कर्णजीत को समझाया कि आप साले-जीजा झगड़ा न करें, तो अंग्रेज ने कहा कि नरेश के साथ बाद में निपटेंगे पहले तुझे ही देख लेते हैं। अंग्रेज ने उसके दोनों हाथ पकड़ लिए और कर्णजीत ने अपने घर से अमृतधारी गातरमुना उठाकर लाया और उसके पीठ पर रीढ़ की हड्डी पर वार कर दिया। दूसरा वार पेट के दाहिने ओर किया और उसने शोर मचाया तो भाई नरेश ने छुड़वाया। पहले से चल रहा था दोनों में मनमुटाव मिर्जा ने कहा कि इसके बाद नरेश ने उसे उसकी कार में बैठाकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। अभी इलाज चल रहा है। शिकायत में मिर्जा ने बताया कि चचेरे भाई नरेश का उसके साले कर्णजीत के साथ कई दिनों से मनमुटाव चल रहा है। कर्णजीत ने उसे चोट मारी है, जिस कारण उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। सिरसा में साले ने जीजा के भाई पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। युवक झगड़ा होता देख भाई का बीचबचाव करने गया था। तभी उस पर अमृतधारी गातरमुना से पेट व पीठ पर वार कर घायल कर दिया गया। इसकी शिकायत सदर थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने शाहपुर बेगू निवासी कर्णजीत व अंग्रेज के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी मिर्जा अस्पताल में दाखिल है। मिर्जा को छाती व पीठ पर चोटें आई है। पुलिस को दी शिकायत में सिरसा शहर के चतरगढ़पट्टी निवासी मिर्जा ने बताया कि वह प्राइवेट गाड़ी चलाता है। 8 अप्रैल को वह गाड़ी में सवार होकर बारात के लिए अपने घर से नटार से शहिदावाली गया हुआ था। रात करीब 10 बजे वह बारात वापस नटार में छोड़कर अपने घर चतरगढपट्टी के लिए चला था। रास्ते में आते समय झगड़ा देख रोकी गाड़ी रास्ते में उसने देखा कि साला कर्णजीत अपने चचेरे भाई शाहपुर बेगू निवासी अंग्रेज के साथ मारपीट कर रहा है। यह देख उसने अपनी गाड़ी वापस शाहपुर बेगू की ओर मोड़ ली और अपने भाई नरेश के साले कर्णजीत के घर पहुंचा, तो उसके भाई नरेश के साथ कर्णजीत व अंग्रेज गाली-गलौज कर रहे थे। बीचबचाव करने लगा तो उसी पर किया हमला मिर्जा ने कहा कि उसने कर्णजीत को समझाया कि आप साले-जीजा झगड़ा न करें, तो अंग्रेज ने कहा कि नरेश के साथ बाद में निपटेंगे पहले तुझे ही देख लेते हैं। अंग्रेज ने उसके दोनों हाथ पकड़ लिए और कर्णजीत ने अपने घर से अमृतधारी गातरमुना उठाकर लाया और उसके पीठ पर रीढ़ की हड्डी पर वार कर दिया। दूसरा वार पेट के दाहिने ओर किया और उसने शोर मचाया तो भाई नरेश ने छुड़वाया। पहले से चल रहा था दोनों में मनमुटाव मिर्जा ने कहा कि इसके बाद नरेश ने उसे उसकी कार में बैठाकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। अभी इलाज चल रहा है। शिकायत में मिर्जा ने बताया कि चचेरे भाई नरेश का उसके साले कर्णजीत के साथ कई दिनों से मनमुटाव चल रहा है। कर्णजीत ने उसे चोट मारी है, जिस कारण उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। हरियाणा | दैनिक भास्कर
