सिरसा में CM के आने का शेड्यूल बदला:मौसम खराब के चलते चंडीगढ में रुके; कल साइक्लोथॉन यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी

सिरसा में CM के आने का शेड्यूल बदला:मौसम खराब के चलते चंडीगढ में रुके; कल साइक्लोथॉन यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी

सिरसा में सीएम नायब सिंह सैनी के आने शेड्यूल में मौसम खराब होने के कारण बदलाव किया गया। तेज आंधी और हल्की बारिश के चलते वह समय पर नहीं आ सके। अभी चंडीगढ़ में ही हैं।वहीं शाम 7 सात बजे तक मौसम ठीक होने के आसार हैं। इसके बाद ही वह चंडीगढ़ से सीएम हेलिकॉप्टर से रवाना होंगे। ऐसे में वह शनिवार रात साढ़े 8 बजे तक सिरसा पहुंचे। इसके बाद वह सीधा मीरपुर कॉलोनी स्थित शहीद सूबेदार बलदेव सिंह के आवास पर जाएंगे। इसके बाद सीएम पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस जाएंगे। वहां पर भाजपा की कोर कमेटी की बैठक है। फिर रात को भाजपा नेता गोबिंद कांडा के निवास स्थान पर ठहरने व भोजन की व्यवस्था की गई है। हालांकि, बीजेपी नेता गोबिंद कांडा, नगर परिषद चेयरमैन वीर शांति स्वरूप, बीजेपी जिला अध्यक्ष एडवोकेट यतिंद्र सिंह और अन्य कार्यकर्ता एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंचे हुए हैं। इधर भाजपा कार्यकर्ता कोर कमेटी की मीटिंग के लिए रेस्ट हाऊस में इंतजार कर रहे हैं। रातोंरात किया सड़कों पर पेचवर्क सिरसा में आज शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आने से पहले प्रशासन की ओर से सड़कों पर पेचवर्क कर में खानापूर्ति की गई है। जिस रास्ते से सीएम को आना है, उस रास्ते पर प्रशासन द्वारा रातोंरात सड़कों पर पेचवर्क कर दिया, लेकिन कन्क्रीट सामग्री में निम्न क्वालिटी का इस्तेमाल किया गया है। तारकोल ही सही नहीं डाला गया। जरा सी बारिश आते ही बजरी उखड़ जाएगी। सीएम आगमन पर कांडा आवास को लाइटों से सजाया वहीं सीएम आगमन के चलते गोपाल कांडा व गोबिंद कांडा आवास को सजाया गया है। शुक्रवार रात को रंग-बिरंगी एलईडी लाईटिंग आदि लगवाकर सजाया गया है। शनिवार को भी कर्मचारी घर के बाहर सफाई करते दिखे। आवास के बाहर काफी गंदा पानी बहता नजर आया, जिसे सफाई कर्मी ठीक कर रहे थे। इसके अलावा तारा बाबा कुटिया में भी पुलिस फोर्स तैनाती कर दी गई है। कारण है कि पहले सीएम नायब सिंह तारा बाबा कुटिया में जाएंगे। साइक्लोथॉन 2.0 को हरी झंडी दिखा करेंगे रवाना सिरसा में सीएम नायब सिंह सैनी साइक्लोथॉन 2.0 को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य है कि नशे के खिलाफ जागरूकता का संदेश देना। इसके लिए शनिवार शाम को ही सीएम नायब सिंह पहुंच जाएंगे। 65 हजार से अधिक पंजीकरण का अनुमान बता दें कि अभी तक सिरसा जिले में 57 हजार 744 से अधिक नागरिकों ने साइक्लोथॉन में भाग लेने के लिए अपना पंजीकरण करवाया है। 27 अप्रैल को सुबह 6 बजे शहीद भगत सिंह स्टेडियम में सीएम नायब सिंह यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रशासन को 65 हजार से अधिक पंजीकरण होने का अनुमान है। बरनाला रोड पर 200 से 300 मीटर में की बैरिकेडिंग इसके चलते बरनाला रोड पर स्टेडियम के 200 से 300 मीटर के दायरे में मेन रोड पर शुक्रवार शाम से ही पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी। किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जा रहा। ऐसे में लोगों को दूसरे रास्तों से घूमकर आना पड़ा और काफी परेशानी उठानी पड़ी। सीडीएलयू के दोनों गेट पर भी सख्ती रही। वाहनों को प्रवेश नहीं दिया गया। प्रशासन के अनुसार इस यात्रा में 20 से 22 हजार साइकिल शामिल होने की संभावना है। इसमें शिक्षा विभाग का भी सहयोग लिया जाएगा। 10 विजेताओं को मिलेगा पुरस्कार एडीसी लक्षित सरीन ने साइकिल यात्रा में भाग लेने वाले प्रथम 10 विजेताओं को जिला प्रशासन की ओर से नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। साइक्लोथॉन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को टी-शर्ट प्रदान की जाएगी और ई-प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसको लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है। यात्रा ने डिंग क्षेत्र से सिरसा में प्रवेश किया
साइक्लोथॉन 26 अप्रैल को राष्ट्रीय राजमार्ग 9 स्थित डिंग क्षेत्र से जिले में प्रवेश किया। यह यात्रा पतली डाबर, डिंग मोड़, मोजुखेड़ा, जोधकां, भावदीन से संगरसरिस्ता, ढाणी रामपुरा, सुचान-कोटली और बाजेकां से होते हुए दिल्ली पुल से शहर में आई। इसके बाद यात्रा सेक्टर 19 की ग्रीन बेल्ट से होते हुए सेक्टर 19 और सेक्टर 20 के अंदरूनी रोड से अजय विहार मोड़ पर आएगी। इसके बाद महिला थाना और सदर थाना के रास्ते शहीद भगत सिंह स्टेडियम पहुंचेगी। अगले दिन सीएम दिखाएंगे हरी झंडी
सीएम नायब सिंह अगले दिन 27 अप्रैल को यात्रा का शुभारंभ शहीद भगत सिंह स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर करेंगे। स्टेडियम के गेट के बाहर मुख्य मार्ग के साथ स्टेज लगाई जा रही है। यात्रा की कोर टीम बरनाला रोड से खैरेकां होते हुए पंजुआना, साहुवाला प्रथम, छतरियां, बड़ागुढा, दौलतपुरखेड़ा, लक्कड़ांवाली और ख्योवाली से ओढ़ां पहुंचेगी। एडीसी ने पार्षदों के साथ लॉन्च की टी-शर्ट एडीसी ने साइक्लोथॉन के लिए जिला प्रशासन की ओर से जारी ड्रग फ्री हरियाणा संदेश वाली टी-शर्ट को लॉन्च किया। इस दौरान जिला परिषद के सीईओ डॉ. सुभाष चंद्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलोड़, पार्षद सुमन शर्मा, चंद्रिका गनेरीवाला, संजय कुमार, मनीष कुमार, गोपी राम सैनी, हेमकांत शर्मा, दीपक बांसल, राजेंद्र कुमार, मुकेश रोहिला, विक्रम सैनी, रमेश मेहता सहित अन्य पार्षद उपस्थित रहे। डीसी और एसपी ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा डीसी शांतनु शर्मा और एसपी डॉ. मयंक गुप्ता ने अधिकारियों के साथ शहीद भगत स्टेडियम के पास साइक्लोथॉन को लेकर चल रही तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को यात्रा के आयोजन को लेकर दिशा-निर्देश दिए। सिरसा में सीएम नायब सिंह सैनी के आने शेड्यूल में मौसम खराब होने के कारण बदलाव किया गया। तेज आंधी और हल्की बारिश के चलते वह समय पर नहीं आ सके। अभी चंडीगढ़ में ही हैं।वहीं शाम 7 सात बजे तक मौसम ठीक होने के आसार हैं। इसके बाद ही वह चंडीगढ़ से सीएम हेलिकॉप्टर से रवाना होंगे। ऐसे में वह शनिवार रात साढ़े 8 बजे तक सिरसा पहुंचे। इसके बाद वह सीधा मीरपुर कॉलोनी स्थित शहीद सूबेदार बलदेव सिंह के आवास पर जाएंगे। इसके बाद सीएम पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस जाएंगे। वहां पर भाजपा की कोर कमेटी की बैठक है। फिर रात को भाजपा नेता गोबिंद कांडा के निवास स्थान पर ठहरने व भोजन की व्यवस्था की गई है। हालांकि, बीजेपी नेता गोबिंद कांडा, नगर परिषद चेयरमैन वीर शांति स्वरूप, बीजेपी जिला अध्यक्ष एडवोकेट यतिंद्र सिंह और अन्य कार्यकर्ता एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंचे हुए हैं। इधर भाजपा कार्यकर्ता कोर कमेटी की मीटिंग के लिए रेस्ट हाऊस में इंतजार कर रहे हैं। रातोंरात किया सड़कों पर पेचवर्क सिरसा में आज शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आने से पहले प्रशासन की ओर से सड़कों पर पेचवर्क कर में खानापूर्ति की गई है। जिस रास्ते से सीएम को आना है, उस रास्ते पर प्रशासन द्वारा रातोंरात सड़कों पर पेचवर्क कर दिया, लेकिन कन्क्रीट सामग्री में निम्न क्वालिटी का इस्तेमाल किया गया है। तारकोल ही सही नहीं डाला गया। जरा सी बारिश आते ही बजरी उखड़ जाएगी। सीएम आगमन पर कांडा आवास को लाइटों से सजाया वहीं सीएम आगमन के चलते गोपाल कांडा व गोबिंद कांडा आवास को सजाया गया है। शुक्रवार रात को रंग-बिरंगी एलईडी लाईटिंग आदि लगवाकर सजाया गया है। शनिवार को भी कर्मचारी घर के बाहर सफाई करते दिखे। आवास के बाहर काफी गंदा पानी बहता नजर आया, जिसे सफाई कर्मी ठीक कर रहे थे। इसके अलावा तारा बाबा कुटिया में भी पुलिस फोर्स तैनाती कर दी गई है। कारण है कि पहले सीएम नायब सिंह तारा बाबा कुटिया में जाएंगे। साइक्लोथॉन 2.0 को हरी झंडी दिखा करेंगे रवाना सिरसा में सीएम नायब सिंह सैनी साइक्लोथॉन 2.0 को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य है कि नशे के खिलाफ जागरूकता का संदेश देना। इसके लिए शनिवार शाम को ही सीएम नायब सिंह पहुंच जाएंगे। 65 हजार से अधिक पंजीकरण का अनुमान बता दें कि अभी तक सिरसा जिले में 57 हजार 744 से अधिक नागरिकों ने साइक्लोथॉन में भाग लेने के लिए अपना पंजीकरण करवाया है। 27 अप्रैल को सुबह 6 बजे शहीद भगत सिंह स्टेडियम में सीएम नायब सिंह यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रशासन को 65 हजार से अधिक पंजीकरण होने का अनुमान है। बरनाला रोड पर 200 से 300 मीटर में की बैरिकेडिंग इसके चलते बरनाला रोड पर स्टेडियम के 200 से 300 मीटर के दायरे में मेन रोड पर शुक्रवार शाम से ही पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी। किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जा रहा। ऐसे में लोगों को दूसरे रास्तों से घूमकर आना पड़ा और काफी परेशानी उठानी पड़ी। सीडीएलयू के दोनों गेट पर भी सख्ती रही। वाहनों को प्रवेश नहीं दिया गया। प्रशासन के अनुसार इस यात्रा में 20 से 22 हजार साइकिल शामिल होने की संभावना है। इसमें शिक्षा विभाग का भी सहयोग लिया जाएगा। 10 विजेताओं को मिलेगा पुरस्कार एडीसी लक्षित सरीन ने साइकिल यात्रा में भाग लेने वाले प्रथम 10 विजेताओं को जिला प्रशासन की ओर से नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। साइक्लोथॉन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को टी-शर्ट प्रदान की जाएगी और ई-प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसको लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है। यात्रा ने डिंग क्षेत्र से सिरसा में प्रवेश किया
साइक्लोथॉन 26 अप्रैल को राष्ट्रीय राजमार्ग 9 स्थित डिंग क्षेत्र से जिले में प्रवेश किया। यह यात्रा पतली डाबर, डिंग मोड़, मोजुखेड़ा, जोधकां, भावदीन से संगरसरिस्ता, ढाणी रामपुरा, सुचान-कोटली और बाजेकां से होते हुए दिल्ली पुल से शहर में आई। इसके बाद यात्रा सेक्टर 19 की ग्रीन बेल्ट से होते हुए सेक्टर 19 और सेक्टर 20 के अंदरूनी रोड से अजय विहार मोड़ पर आएगी। इसके बाद महिला थाना और सदर थाना के रास्ते शहीद भगत सिंह स्टेडियम पहुंचेगी। अगले दिन सीएम दिखाएंगे हरी झंडी
सीएम नायब सिंह अगले दिन 27 अप्रैल को यात्रा का शुभारंभ शहीद भगत सिंह स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर करेंगे। स्टेडियम के गेट के बाहर मुख्य मार्ग के साथ स्टेज लगाई जा रही है। यात्रा की कोर टीम बरनाला रोड से खैरेकां होते हुए पंजुआना, साहुवाला प्रथम, छतरियां, बड़ागुढा, दौलतपुरखेड़ा, लक्कड़ांवाली और ख्योवाली से ओढ़ां पहुंचेगी। एडीसी ने पार्षदों के साथ लॉन्च की टी-शर्ट एडीसी ने साइक्लोथॉन के लिए जिला प्रशासन की ओर से जारी ड्रग फ्री हरियाणा संदेश वाली टी-शर्ट को लॉन्च किया। इस दौरान जिला परिषद के सीईओ डॉ. सुभाष चंद्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलोड़, पार्षद सुमन शर्मा, चंद्रिका गनेरीवाला, संजय कुमार, मनीष कुमार, गोपी राम सैनी, हेमकांत शर्मा, दीपक बांसल, राजेंद्र कुमार, मुकेश रोहिला, विक्रम सैनी, रमेश मेहता सहित अन्य पार्षद उपस्थित रहे। डीसी और एसपी ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा डीसी शांतनु शर्मा और एसपी डॉ. मयंक गुप्ता ने अधिकारियों के साथ शहीद भगत स्टेडियम के पास साइक्लोथॉन को लेकर चल रही तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को यात्रा के आयोजन को लेकर दिशा-निर्देश दिए।   हरियाणा | दैनिक भास्कर