सिरसा के कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने बुधवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनसुनवाई की। इस दौरान स्थानीय लोगों ने शहर में लाइटों, गलियां, पानी और बिजली की समस्याएं रखी।विधायक गोकुल सेतिया ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से बात की और समस्या के समाधान करवाने के दिशा-निर्देश दिए। जनसुनवाई में बिजली कटों की दिक्कत एवं सड़कों पर स्ट्रीट लाइटें न होने की ज्यादा समस्या आई। कुछ ऐसा ही मामला वार्ड नंबर सात का था। इस पर विधायक व ईओ के बीच फोन पर काफी नोकझोंक हुई। विधायक ने नगर परिषद का घेराव की भी चेतावनी दे डाली। इस दौरान काफी लोग जनसमस्याएं लेकर पहुंचे। वहीं पार्षद प्रतिनिधि मनोज खुराना ने जनसुनवाई में विधायक को बताया कि वह स्ट्रीट लाइटों के लिए नगर परिषद में गए थे। वहां पर चेयरमैन और उनके पीए ने यह कहकर मना कर दिया कि आपने सोशल मीडिया पर भाजपा नेता गोबिंद कांडा के बारे में गलत टिप्पणी की थी। इस वजह से आपको लाइटें नहीं मिलेगी। इस पर विधायक सेतिया ने नगर परिषद के ईओ से बात की और जरूरत वाली जगहों पर स्ट्रीट लाइटें लगवाने की बात की और कहा कि यह राजनीतिक मसला है, इसमें ऐसा चलता है, इन बातों का बुरा नहीं मानते। आमजन के काम नहीं हुए तो नगर परिषद का करेंगे घेराव विधायक सेतिया ने ईओ से यह भी कहा कि वह हस्तक्षेप नहीं कर रहे तो इसका मतलब नहीं कि कुछ कह नहीं रहे। बिना भेदभाव के काम करवाए। अगर पक्ष पात वाली बात होगी तो ठीक नहीं होगा। विधायक ने ईओ को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आमजन के काम नहीं हुए तो नगर परिषद का घेराव कर धरना प्रदर्शन करेंगे। अंधेरे में चोरी या छीनाझपटी का रहता है डर : खुराना
पार्षद प्रतिनिधि मनोज खुराना ने बताया कि वार्ड नंबर सात के एरिया में बस स्टैंड की ओर जाने वाले रास्ते, बाल भवन से फाटक तक और बिजली घर से जाने वाली गली स्ट्रीट लाइट नहीं है। इस वजह से रात को अंधेरा रहता है और चोरी या छीनाछपटी जैसी वारदात होने का डर रहता है। इसकी उन्होंने बकायदा वीडियो बनाकर चेयरमैन को दी थी, पर स्ट्रीट लाइटें नहीं लगाई। चेयरमैन के पीए ने कहा कि आपने गोबिंदा कांडा के खिलाफ टिप्पणी की थी। इसलिए यह काम नहीं होगा। यह भी कहा कि हमारा पर्सनल काम मत करो, लेकिन आमजन के लिए लगवा दो। फिर भी लाइटें लगवाने से मना कर दिया। सिरसा के कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने बुधवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनसुनवाई की। इस दौरान स्थानीय लोगों ने शहर में लाइटों, गलियां, पानी और बिजली की समस्याएं रखी।विधायक गोकुल सेतिया ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से बात की और समस्या के समाधान करवाने के दिशा-निर्देश दिए। जनसुनवाई में बिजली कटों की दिक्कत एवं सड़कों पर स्ट्रीट लाइटें न होने की ज्यादा समस्या आई। कुछ ऐसा ही मामला वार्ड नंबर सात का था। इस पर विधायक व ईओ के बीच फोन पर काफी नोकझोंक हुई। विधायक ने नगर परिषद का घेराव की भी चेतावनी दे डाली। इस दौरान काफी लोग जनसमस्याएं लेकर पहुंचे। वहीं पार्षद प्रतिनिधि मनोज खुराना ने जनसुनवाई में विधायक को बताया कि वह स्ट्रीट लाइटों के लिए नगर परिषद में गए थे। वहां पर चेयरमैन और उनके पीए ने यह कहकर मना कर दिया कि आपने सोशल मीडिया पर भाजपा नेता गोबिंद कांडा के बारे में गलत टिप्पणी की थी। इस वजह से आपको लाइटें नहीं मिलेगी। इस पर विधायक सेतिया ने नगर परिषद के ईओ से बात की और जरूरत वाली जगहों पर स्ट्रीट लाइटें लगवाने की बात की और कहा कि यह राजनीतिक मसला है, इसमें ऐसा चलता है, इन बातों का बुरा नहीं मानते। आमजन के काम नहीं हुए तो नगर परिषद का करेंगे घेराव विधायक सेतिया ने ईओ से यह भी कहा कि वह हस्तक्षेप नहीं कर रहे तो इसका मतलब नहीं कि कुछ कह नहीं रहे। बिना भेदभाव के काम करवाए। अगर पक्ष पात वाली बात होगी तो ठीक नहीं होगा। विधायक ने ईओ को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आमजन के काम नहीं हुए तो नगर परिषद का घेराव कर धरना प्रदर्शन करेंगे। अंधेरे में चोरी या छीनाझपटी का रहता है डर : खुराना
पार्षद प्रतिनिधि मनोज खुराना ने बताया कि वार्ड नंबर सात के एरिया में बस स्टैंड की ओर जाने वाले रास्ते, बाल भवन से फाटक तक और बिजली घर से जाने वाली गली स्ट्रीट लाइट नहीं है। इस वजह से रात को अंधेरा रहता है और चोरी या छीनाछपटी जैसी वारदात होने का डर रहता है। इसकी उन्होंने बकायदा वीडियो बनाकर चेयरमैन को दी थी, पर स्ट्रीट लाइटें नहीं लगाई। चेयरमैन के पीए ने कहा कि आपने गोबिंदा कांडा के खिलाफ टिप्पणी की थी। इसलिए यह काम नहीं होगा। यह भी कहा कि हमारा पर्सनल काम मत करो, लेकिन आमजन के लिए लगवा दो। फिर भी लाइटें लगवाने से मना कर दिया। हरियाणा | दैनिक भास्कर
