सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक-हवन और गौ सेवा, सामने आईं खास तस्वीरें सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक-हवन और गौ सेवा, सामने आईं खास तस्वीरें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरपंच संतोष देशमुख मर्डर केस, उद्धव गुट की मांग, ‘जांच में सामने आई डिटेल्स का खुलासा हो’
Related Posts
अतीक के गैंग लीडर मुजफ्फर के भाइयों के खिलाफ मुनादी:फरार चार भाइयों के घर चस्पा हुआ कुर्की का नोटिस, 50 करोड़ की संपत्ति हो चुकी कुर्क
अतीक के गैंग लीडर मुजफ्फर के भाइयों के खिलाफ मुनादी:फरार चार भाइयों के घर चस्पा हुआ कुर्की का नोटिस, 50 करोड़ की संपत्ति हो चुकी कुर्क प्रयागराज में माफिया अतीक-अशरफ गैंक के मेंबरों, उनके जुडे करीबियों और साथ काम करने वाले दूसरे गैंग के सरगनाहों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी आ गई है। प्रयागराज पुलिस ने माफिया अतीक के करीबी माफिया, गो तस्करी के सगरना, ब्लॉक प्रमुख मो. मुजफ्फर पर और शिकंजा कसा है। मुजफ्फर के चार भाई भाई फरार चल रहे हैं। ताबड़तोड़ दबिश के बाद अब पुलिस ने उनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मो. असलम, मो. आजम, जावेद अहमद, मोअज्जम, मो. अकरम के खिलाफ 82 की कार्रवाई पूरी की गई है। नवाबगंज के चफरी गांव के रहने वो इन दबंग भाइयों के खिलाफ कुर्की का नोटिस चस्पा कर पुलिस ने मुनादी करा दी। अब इन भाइयों की करीब एक करोड़ की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी है। पुलिस रिकॉर्ड में मुजफ्फर सरगना
माफिया अतीक का करीबी मुजफ्फर गो तस्करी के रजिस्टर्ड गैंग का सरगना है। कौड़िहार ब्लाक प्रमुख व गो तस्कर मो. मुजफ्फर की करीब 50 करोड़ की संपत्ति पुलिस कुर्क कर चुकी है। गैंगस्टर मुजफ्फर की करीब 11.5 करोड़ की संपत्ति हाल में ही पूरामुफ्ती पुलिस ने कुर्क की थी। गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत बमरौली, लाल बिहारा, बेलानगर साई मंदिर कालोनी में बने दो मकानों, जमीनों को कुर्क किया गया था। साथ ही प्लाट पर भी कुर्की की कार्रवाई पूरी की गई थी। गैंगस्टर समेत अन्य मुकदमों में जेल भेजा गया मो. मुजफ्फर नवाबगंज के चफरी गांव का रहने वाला है। मुजफ्फर कौड़िहार ब्लाक से सपा का ब्लाक प्रमुख है। जांच के बाद पुलिस ने अवैध रूप से अर्जित उसकी संपत्ति कुर्क करने का नोटिस पहले ही जारी किया था। सिविल लाइंस, धूमनगंज, पूरामुफ्ती थाने की पुलिस मुजफ्फर और उसक गैंग मेंबरों, परिवार वालों की संपत्ति को चिन्हित कर कुर्क कर रही है। इससे पहले पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत नवाबगंज के चफरी गांव में मुजफ्फर का दो करोड़ का मकान कुर्क किया था। कई जिलों में दर्ज हैं गैंगस्टर पर केस
मुजफ्फर के खिलाफ प्रयागराज के अलावा कौशांबी, फतेहपुर, भदोही, चंदौली, वाराणसी में 30 मुकदमे दर्ज हैं। मुजफ्फर पर फतेहपुर पुलिस ने गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की थी। धूमनगंज और पूरामुफ्ती पुलिस भी गैंगस्टर के तहत कार्रवाई कर चुकी है। ब्लाक प्रमुख के चुनाव से पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। जेल से ही उसने चुनाव लड़ा था और जीत गया था। मुजफ्फर के भाइयों के खिलाफ पुलिस की मुनादी
नवाबगंज में चफरी स्थित घर पर नोटिस चस्पा करने के साथ ही इलाके में मुनादी कराई गई। पूरामुफ्ती थाने में मो.मुजफ्फर के फरार भाइयों मो.असलम, मो.आजम, जावेद अहमद, मोअज्जम, मो.अकरम पुत्र मुख्तार निवासी चफरी नवाबगंज 2023 में मारपीट, जान से मारने की धमकी, जानलेवा हमला, रंगदारी मांगने, एससी-एसटी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया था। न्यायालय ने आरोपियों के खिलाफ सात जून को कुर्की की कार्रवाई का आदेश जारी किया।
इस पर पूरामुफ्ती पुलिस ने आरोपियों के पुश्तैनी घर चफरी, नवाबगंज में कुर्की का नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई। पूरामुफ्ती थाने में तैनात दरोगा अमित सिंह की तहरीर मो.असलम, मो.आजम, जावेद अहमद, मोअज्जम, मो.अकरम पुत्र मुख्तार निवासी चफरी नवाबगंज के खिलाफ बीएनएस की धारा 209 के तहत केस दर्ज किया गया।
MP में साइबर अपराधियों की खैर नहीं! नकेल कसने के लिए CM मोहन यादव सख्त, किया ये अहम ऐलान
MP में साइबर अपराधियों की खैर नहीं! नकेल कसने के लिए CM मोहन यादव सख्त, किया ये अहम ऐलान <p style=”text-align: justify;”><strong>MP News:</strong> मध्य प्रदेश सरकार साइबर क्राइम से निपटने के लिए गंभीर हो गयी है. मुख्यमंत्री मोहन यादव मंगलवार दोपहर अचानक भोपाल स्थित राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ साइबर क्राइम की रोकथाम पर चर्चा की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>साइबर पुलिस मुख्यालय में बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री पत्रकारों से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में साइबर अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस बहुत तेजी से कम कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अब प्रदेश के हर पुलिस थाने में साइबर डेस्क की स्थापना होगी. उन्होंने कहा कि साइबर ठगी से निपटने के लिए लोगों का जागरूक होना बहुत जरूरी है. बीते दिनों डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया था. दुबई के कारोबारी 6 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रहे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुख्यमंत्री ने साइबर पुलिस की कार्रवाई को सराहा. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस की टीम ने तत्कालीन मौके पर जाकर व्यापारी को ठगी से बचाया. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि डिजिटल अरेस्ट जैसे मामले में लाइव एक्शन कर पीड़ित का रेस्कयू किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>साइबर अपराध के बढ़ते मामलों पर MP सरकार सख्त</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि प्रदेश में साइबर जागरूकता अभियान व्यापाक स्तर पर चलाना होगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश की जनता से की भी अपील की. उन्होंने कहा कि जालसाजों से सतर्क और सावधान रहें. कानून में डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई प्रावधान नहीं है. इस तरह की घटना पर तत्काल पुलिस को सूचित करें.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस आपकी मदद के लिए तत्पर मिलेगी. मुख्यमंत्री ने डिजिटल अरेस्ट के पीड़ित से फोन पर भी बातचीत की. दुबई के कारोबारी विवेक ओबेरॉय ने मध्य प्रदेश पुलिस का आभार जताया. उन्होंने कहा कि देवदूत बनकर आई पुलिस ने मुझे बचा लिया. बता दें कि मध्य प्रदेश में साइबर अपराध के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जालसाज आम आदमी के साथ वीआईपी को भी नहीं छोड़ रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(अंबुज पांडेय की रिपोर्ट)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”कालकाजी में बस मार्शल्स ने जमकर किया प्रदर्शन, बहाली के मुद्दे को बताया AAP सरकार का जुमला” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/delhi-bus-marshal-protest-in-kalkalji-over-reappointment-attack-aap-government-ann-2821892″ target=”_self”>कालकाजी में बस मार्शल्स ने जमकर किया प्रदर्शन, बहाली के मुद्दे को बताया AAP सरकार का जुमला</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
हरियाणा में RUB निर्माण के कारण रेल यातायात प्रभावित:2 ट्रेनें आंशिक रद्द; चार का मार्ग बदला और 3 रेगुलेट रहेंगी
हरियाणा में RUB निर्माण के कारण रेल यातायात प्रभावित:2 ट्रेनें आंशिक रद्द; चार का मार्ग बदला और 3 रेगुलेट रहेंगी हरियाणा में रेवाड़ी-अलवर रेलखंड के मध्य समपार फाटक सख्ंया-61 पर आरयूबी निर्माण कार्य को लेकर रेलवे की करफ से ब्लॉक लिया जा रहा है। जिसकी वजह से रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, रेल यातायात प्रभावित होने के कारण 2 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं, जबकि चार ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। इसी तरह तीन ट्रेनें रेगुलेट रहेगी। ये सभी ट्रेनें रेवाड़ी के रास्ते होकर चलती है। आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से) 1. गाड़ी संख्या 09635, जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 27 जून को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अलवर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा अलवर-रेवाड़ी स्टेशन के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 09636, रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल ट्रेन 27 जून को रेवाड़ी के स्थान पर अलवर से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा रेवाड़ी-अलवर स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से) 1. गाड़ी संख्या 14312, भुज-बरेली ट्रेन 27 जून को भुज से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी एवं रींगस व नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
2. गाड़ी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी ट्रेन 27 जून को बाड़मेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी एवं रींगस व नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
3. गाड़ी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाडमेर ट्रेन 26 जून को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं नारनौल व रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।
4. गाड़ी संख्या 14311, बरेली-भुज ट्रेन 27 जून को बरेली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं नारनौल व रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी। रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से) 1. गाड़ी संख्या 09408, दिल्ली सराय-भुज ट्रेन 26 जून को दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन रेवाड़ी स्टेशन पर 1 घंटे 05 मिनट रेगुलेट रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 12916, दिल्ली-साबरमती ट्रेन 26 जून को दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा रेवाड़ी स्टेशन पर 40 मिनट रेगुलेट रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 12916, दिल्ली-साबरमती ट्रेन 27 जून को दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा रेवाड़ी स्टेशन पर 20 मिनट रेगुलेट रहेगी।