कुरुक्षेत्र | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा हरियाणा मुक्त विद्यालय की सेकेंडरी तथा सीनियर सेकेंडरी सीटीपी, अन्य राज्य सीटीपी, रि-अपीयर, अतिरिक्त विषय, आंशिक व पूर्ण विषय अंक सुधार श्रेणी परीक्षा सितंबर-2024 के लिए इच्छुक परीक्षार्थी 10 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि जो परीक्षार्थी इस परीक्षा के िलए आवेदन करना चाहते हैं। वे 1 हजार रुपए विलंब शुल्क सहित 10 सितंबर तक बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट बीएसईएच.ओआरजी.इन पर ऑनलाइन आवेदन करें। कुरुक्षेत्र | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा हरियाणा मुक्त विद्यालय की सेकेंडरी तथा सीनियर सेकेंडरी सीटीपी, अन्य राज्य सीटीपी, रि-अपीयर, अतिरिक्त विषय, आंशिक व पूर्ण विषय अंक सुधार श्रेणी परीक्षा सितंबर-2024 के लिए इच्छुक परीक्षार्थी 10 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि जो परीक्षार्थी इस परीक्षा के िलए आवेदन करना चाहते हैं। वे 1 हजार रुपए विलंब शुल्क सहित 10 सितंबर तक बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट बीएसईएच.ओआरजी.इन पर ऑनलाइन आवेदन करें। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts

करनाल के युवक को दुबई भेज छोड़ा बेसहारा:डॉलर में पैसा कमाने का दिखाया सपना, 20 लाख हड़पने का आरोप
करनाल के युवक को दुबई भेज छोड़ा बेसहारा:डॉलर में पैसा कमाने का दिखाया सपना, 20 लाख हड़पने का आरोप करनाल जिले के रिंडल गांव में दो बेटों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने एक युवक को ऑस्ट्रेलिया की अपेक्षा दुबई भेज दिया और जहां उसे एक होटल में फंसा दिया। एजेंट को पूरा पैसा देने के बावजूद भी दुबई में एजेंट के दो व्यक्तियों ने युवक से 9500 डॉलर की डिमांड रख दी। जब पूरे पैसे इंडिया में एजेंट को दिए जाने की बात बताई, तो दोनों ने युवक के साथ दुर्व्यवहार किया और वहां से चले गए। किसी तरह से परिजन अपने बेटे को इंडिया लाने में कामयाब हो गए। पीड़ित परिवार ने एजेंट से अपने पैसे वापस मांगे तो उन्हें जान से मारने की धमकी मिली। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पहली मुलाकात में 5 लाख ले गए आरोपी करनाल के रिंडल निवासी राजिंद्र के भतीजे प्रिंस को कर्मबीर नामक व्यक्ति ने अगस्त 2023 में विदेश भेजने का झांसा देकर दोस्ती की। आरोप है कि उसने परिवार को अपने साथियों के साथ घर आकर ऑस्ट्रेलिया और यूरोप में वर्क वीजा पर भेजने की प्लानिंग बताई और डॉलर में पैसे कमाने का सब्जी बाग दिखाया। पीड़ित ने किश्तों में 20 लाख रुपए ट्रांजैक्शन और नकद के जरिए दिए गए। दुबई के होटल में छोड़कर मांगे डॉलर राजिंद्र का आरोप है कि उनके भतीजे अभिषेक का वीजा और टिकट का इंतजाम कर उसे बीती 2 मार्च को दुबई भेजा गया। वहां पहुंचने के बाद अभिषेक को एक होटल में रुकने के निर्देश दिए गए, जहां उसे 8-10 दिनों तक किसी ने संपर्क नहीं किया। उसके पास खर्चे की भी कमी हो गई। इसी बीच कर्मबीर के दो सहयोगी विनीत और गुरप्रीत ने होटल में जाकर अभिषेक से 9500 डॉलर की मांग की, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया भेजने का आश्वासन दिया। जब अभिषेक ने बताया कि उसने सारा पैसा पहले ही कर्मबीर को दे दिया है, तो दोनों व्यक्ति दुर्व्यवहार कर वहां से चले गए। नकली वीजा और दस्तावेज के मार्फत रची साजिश राजिंन्द्र का आरोप है कि कर्मबीर ने उन्हें नकली वर्क वीजा और दस्तावेज दिखाकर विदेश भेजने का भरोसा दिलाया। जब अभिषेक किसी तरह भारत लौटा तो उसने पाया कि उसके कागजात फर्जी हैं। इसी दौरान कुलदीप के लिए यूरोप का नकली शेंगेन वीजा दिखाया गया, जो असली होने का दावा किया गया था।दो महिलाओं सहित पांच पर केस दर्ज-पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत सबूतों के साथ पुलिस को की है। मामले की जांच में जुटी पुलिस जांच अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि राजिंद्र ने धोखाधड़ी के आरोप लगाए है। शिकायत के आधार पर सिमरन, नीतू, कर्मबीर, रोहित व रवि के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जाएगी और तथ्यों के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

पानीपत पहुंची भर्ती रोको गैंग की शवयात्रा:समिति प्रधान बोले- रिजल्ट आते ही हुड्डा और सुरजेवाला को लगते है मरोड़े; कोर्ट को बनाते हैं हथियार
पानीपत पहुंची भर्ती रोको गैंग की शवयात्रा:समिति प्रधान बोले- रिजल्ट आते ही हुड्डा और सुरजेवाला को लगते है मरोड़े; कोर्ट को बनाते हैं हथियार सरकारी नौकरियों में कोर्ट केस के माध्यम से अड़चन लगाने पर प्रदेश में निकली भर्ती रोको गैंग की शव यात्रा बुधवार को पानीपत पहुंची। अखिल भारतीय ब्राह्मण आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा बड़ौता ने कहा कि रोजगार के दुश्मन भर्ती रोको गैंग का सामाजिक व राजनीतिक बहिष्कार किया जाएगा। कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा व रणदीप सिंह सुरजेवाला के समर्थकों द्वारा सरकारी भर्तियों के खिलाफ कोर्ट केस दायर करने पर उनकी शव यात्रा निकाल बेनकाब करने का प्रण लिया है। संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भर्ती रोको गैंग के खिलाफ निकली शव यात्रा प्रदेश के हर जिले में जाएगी। यात्रा का मकसद गरीब बेरोजगार युवाओं के हितों की रक्षा करना है। हाल ही में इसके तहत सैकड़ों बच्चों की ज्वाइनिंग कराई है व चुनिंदा वंचितों की ज्वाइनिंग भी कराकर ही दम लेंगे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बेरोजगार युवाओं की नौकरी में सबसे बड़ी बाधा भर्ती रोको गैंग है। जब भी किसी युवा को नौकरी देने की बात आती है या सरकार रिजल्ट घोषित करती है तो भर्ती रोको गैंग के पेट में मरोड़े लगने शुरू हो जाते हैं। वे कोर्ट आदि को हथियार बनाकर उनकी नौकरी छीनने की कोशिश कर रहे हैं। अब तक भर्ती रोको गैंग से उनकी कानूनी लड़ाई थी, लेकिन अब उन्होंने सामाजिक लड़ाई से उन्हें प्रदेश की जनता के सामने बेनकाब करने का बीड़ा उठाया है। प्रदेशभर में जाकर बताया जाएगा कि कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रणदीप सिंह सुरजेवाल अपनी पार्टी के पदाधिकारियों से कोर्ट में केस डलवाकर सरकारी नौकरियों को सिरे नहीं चढ़ने देना चाहते।

रोहतक में गर्मी से सब्जियों के दाम 2-3 गुना बढ़े:हफ्ते भर में टमाटर 20 से 40 हुआ, शिमला मिर्च के भाव 60-70 रुपए तक पहुंचा
रोहतक में गर्मी से सब्जियों के दाम 2-3 गुना बढ़े:हफ्ते भर में टमाटर 20 से 40 हुआ, शिमला मिर्च के भाव 60-70 रुपए तक पहुंचा गर्मी के चलते रोहतक में सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। जिससे रसोई का बजट भी बिगड़ रहा है। पिछले एक सप्ताह से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। फिलहाल कुछ सब्जियों के दाम 2 से 3 गुना बढ़ गए हैं। एक सप्ताह पहले जो टमाटर 20 रुपए किलो बिक रहा था, वह अब 40 रुपए किलो पर पहुंच गया है। शिमला मिर्च की बात करें तो 15-20 रुपए किलो बिकने वाली शिमला मिर्च 60-70 रुपए किलो पर पहुंच गई है। तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से पार पहुंच चुका है। गर्मी का प्रभाव अब फल और हरी सब्जियों पर भी पड़ रहा है। गर्मी के कारण सब्जियां खेतों में ही खराब हो रही है। सब्जियों की डिमांड बढ़ने के कारण और सप्लाई कम होने की वजह से कीमतों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है। सब्जियों के दाम बढ़ने का असर यह है कि लोगों ने सब्जियों की कम मात्रा भी खरीदनी आरंभ कर दी है। सप्ताहभर में बदले सब्जियों के रेट
सब्जी सप्ताहभर पहले रेट अब रेट
आलू 17-18 और अब 24-25
टमाटर 20 और अब 40
खीरा 10-12 और अब 20-22
शिमला मिर्च 15-20 और अब 60-70
प्याज 20-22 और अब 24-25
लहसून 200 और अब 350
नींबू 80-90 और अब 150
नोट – सभी भाव रुपए प्रति किलो के हिसाब से हैं। दो-तीन गुना बढ़ी सब्जियों की कीमत
सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान सोनू छाबड़ा ने बताया इस बार गर्मी अधिक है और बारिश भी नहीं हुई। जिसके कारण पैदावार भी कम है। जिससे सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। यहां मंडी में भी आवक कम हो रखी है। अगर अब बारिश होती है तो भी सब्जियों को नुकसान ही होगा। हालांकि गर्मी में प्याज की कीमतों पर अधिक असर नहीं पड़ा। अन्य सब्जियां दो से तीन गुना तक बढ़ गई।