कुरुक्षेत्र | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा हरियाणा मुक्त विद्यालय की सेकेंडरी तथा सीनियर सेकेंडरी सीटीपी, अन्य राज्य सीटीपी, रि-अपीयर, अतिरिक्त विषय, आंशिक व पूर्ण विषय अंक सुधार श्रेणी परीक्षा सितंबर-2024 के लिए इच्छुक परीक्षार्थी 10 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि जो परीक्षार्थी इस परीक्षा के िलए आवेदन करना चाहते हैं। वे 1 हजार रुपए विलंब शुल्क सहित 10 सितंबर तक बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट बीएसईएच.ओआरजी.इन पर ऑनलाइन आवेदन करें। कुरुक्षेत्र | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा हरियाणा मुक्त विद्यालय की सेकेंडरी तथा सीनियर सेकेंडरी सीटीपी, अन्य राज्य सीटीपी, रि-अपीयर, अतिरिक्त विषय, आंशिक व पूर्ण विषय अंक सुधार श्रेणी परीक्षा सितंबर-2024 के लिए इच्छुक परीक्षार्थी 10 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि जो परीक्षार्थी इस परीक्षा के िलए आवेदन करना चाहते हैं। वे 1 हजार रुपए विलंब शुल्क सहित 10 सितंबर तक बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट बीएसईएच.ओआरजी.इन पर ऑनलाइन आवेदन करें। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts

हरियाणा के कोर्ट में पुलिसकर्मी की हरकत पर हंगामा:हेड कॉन्स्टेबल ने कर्मचारी को थप्पड़ जड़ा; पेशी आए मुजरिम को पुड़िया पकड़ाने का आरोप
हरियाणा के कोर्ट में पुलिसकर्मी की हरकत पर हंगामा:हेड कॉन्स्टेबल ने कर्मचारी को थप्पड़ जड़ा; पेशी आए मुजरिम को पुड़िया पकड़ाने का आरोप हरियाणा में रेवाड़ी के कोर्ट परिसर में बुधवार को उस समय हंगामा हो गया जब एक हेड कॉन्स्टेबल ने कोर्ट कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया। पुलिसकर्मी एक आरोपी को लेकर पेशी के लिए कोर्ट में लेकर पहुंचा था। इसी दौरान यह घटना हुई। पुलिसकर्मी का आरोप था कि कोर्ट कर्मचारी ने पेशी के लिए आए मुजरिम के हाथ में नशीली पुड़िया थमा दी थी। इस कारण उसे गुस्सा आ गया और उसने कोर्ट कर्मचारी के थप्पड़ मार दिया। अब इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। पीछे चल रहे युवक ने पकड़ाई पुड़िया
जानकारी के अनुसार, EHC सुधीर कुमार एक मुजरिम को पेश करने के लिए कोर्ट ले जा रहे थे। उनके पीछे साथ-साथ 3 लड़के और एक कोर्ट कर्मचारी धीरज कुमार भी चल रहे थे। इसी दौरान मौका पाकर किसी ने मुजरिम के हाथ में एक पुड़िया दे दी। आशंका जताई जा रही है कि उसमें नशीला पदार्थ रहा होगा। सुधीर ने मुजरिम के हाथ में पुड़िया देखी तो उसने पुड़िया छीन कर उससे पूछा कि कहां से आई है। बताया जा रहा है कि मुजरिम ने साथ चल रहे युवकों में किसी का नाम लेने के बजाय कोर्ट कर्मचारी धीरज का नाम ले दिया। पुलिस को दी मामले की शिकायत
गुस्से में आकर सुधीर ने धीरज को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद कोर्ट परिसर में हंगामा हो गया। कोर्ट परिसर में धीरज के समर्थक चिल्लाने लगे कि मुजरिम को पुड़िया देने में कोर्ट कर्मचारी का कोई रोल नहीं था। इसके बावजूद पुलिसकर्मी ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। धीरज के समर्थन में कोर्ट के दूसरे कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया। इसकी शिकायत धीरज ने अपने विभागाध्यक्ष को दी। विभागाध्यक्ष ने इसकी जानकारी पुलिस को देने के लिए कहा। मामले की जानकारी मिलने के बाद सेक्टर-3 चौकी की पुलिस भी कोर्ट परिसर पहुंची। SP ने जांच के आदेश दिए
SP गौरव राजपुरोहित ने मामले की जांच मॉडल टाउन थाना प्रभारी को सौंपी। साथ ही आदेश दिया कि इस पर फौरन एक्शन लिया जाए। SHO कृष्ण कुमार ने बताया कि कोर्ट कर्मचारी की तरफ से मारपीट करने की शिकायत दी गई थी। जांच के बाद ही मामले की तस्वीर साफ हो पाएगी।

न्यूज इन ब्रीफ@11AM:हरियाणा में घर में मिली दंपती की लाश, पंजाब में रेल हादसा; अरुणाचल विधानसभा रिजल्ट- रुझानों में BJP आगे
न्यूज इन ब्रीफ@11AM:हरियाणा में घर में मिली दंपती की लाश, पंजाब में रेल हादसा; अरुणाचल विधानसभा रिजल्ट- रुझानों में BJP आगे नमस्कार, आइए जानते हैं सुबह 11 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़ समेत देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. हरियाणा में घर में मिली बुजुर्ग पति-पत्नी की लाश
हरियाणा के नारनौल में एक बुजुर्ग दंपती के शव घर में पड़े मिले। महिला जमीन पर पड़ी थी। उसके सिर में चोट है और फर्श पर खून बहा था। वहीं, बुजुर्ग व्यक्ति एक चारपाई पर बैठा था और उसका सिर दूसरी चारपाई पर लगा था। वह औंधे मुंह पड़ा मिला।
पढ़ें पूरी खबर… 2. विधानसभा चुनाव रिजल्ट: रुझानों में सिक्किम में SKM और अरुणाचल में BJP को बढ़त
अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। सिक्किम में सत्ताधारी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) को रुझानों में फिर बहुमत मिल गया है। SKM 32 में से 29 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं अरुणाचल प्रदेश में भाजपा की फिर से सरकार बनती दिख रही है। अरुणाचल प्रदेश में भाजपा ने 27 सीटों पर बढ़त बना ली है। पार्टी यहां 10 सीटें पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है। अरुणाचल में बहुमत का आंकड़ा 31 है।
पढ़ें पूरी खबर… 3. पंजाब में रेल हादसा: एक मालगाड़ी का इंजन दूसरी से टकराया; पैसेंजर गाड़ी भी चपेट में आई
पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में आज सुबह करीब 4 बजे दो मालगाड़ियां टकरा गईं। इनमें से एक का इंजन पलट गया और बगल वाले ट्रैक से गुजर रही पैसेंजर ट्रेन से टकराया। पैसेंजर ट्रेन की रफ्तार धीमी थी तो ड्राइवर ने फौरन गाड़ी रोक ली और बड़ा हादसा टल गया। हादसे में मालगाड़ी के 2 लोको पायलट घायल हुए हैं।
पढ़ें पूरी खबर… 4. केजरीवाल आज तिहाड़ जेल में सरेंडर करेंगे, जमानत याचिका पर 5 जून को फैसला
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल आज तिहाड़ जेल में सरेंडर करेंगे। वे 3 बजे घर से रवाना होंगे। राऊज एवेन्यु कोर्ट ने 1 जून को मेडिकल ग्राउंड पर उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई की। स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने फैसला 5 जून तक के लिए सुरक्षित रख लिया है। केजरीवाल ने 7 दिन की जमानत मांगी थी, ताकि वे अपने मेडिकल टेस्ट करवा सकें। केजरीवाल को 21 मार्च को अरेस्ट किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को उन्हें 1 जून तक की जमानत दी थी।
पढ़ें पूरी खबर… 5. हरियाणा में कैंटर ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत
हरियाणा के पानीपत जिले में एक हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार कैंटर ने रॉन्ग साइड में चलते हुए बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी कैंटर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।
पढ़ें पूरी खबर… 6. दावा- एक्ट्रेस रवीना टंडन ने बुजुर्ग महिला से मारपीट की, विक्टिम बोलीं- नशे में थीं एक्ट्रेस
एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनके ड्राइवर पर शराब के नशे में 70 साल की महिला से मारपीट का आरोप लगा है। घटना शनिवार रात की है। पीड़ित के बेटे ने दावा किया कि मुंबई के बांद्रा में रिजवी लॉ कॉलेज के पास उनकी मां को रवीना की गाड़ी से चोट लग गई। इसके बाद रवीना का ड्राइवर गाड़ी से निकला और हाथापाई पर उतर आया। इसके बाद रवीना भी गाड़ी से उतरीं और उन लोगों से मारपीट करने लगीं।
पढ़ें पूरी खबर… 7. पंजाब के AAP विधायक ने इस्तीफा वापस लिया
पंजाब के जालंधर पश्चिम से आम आदमी पार्टी के विधायक रहे शीतल अंगुराल (अब भाजपा में) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन आज उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। इसके लिए उन्होंने स्पीकर को चिट्ठी लिखी है। जानकारी के अनुसार चुनाव खत्म होते ही अंगुराल ने भाजपा से किनारा कर लिया था।
पढ़ें पूरी खबर… 8. चांद के सबसे अंधेरे हिस्से में चीन की लैंडिंग, 23 दिन में सैंपल लेकर लौटेगा चांग’ई-6 लैंडर
चीन के मून मिशन चांग’ई-6 ने लगभग एक महीने बाद रविवार सुबह चांद के अंधेरे वाले हिस्से पर सफल लैंडिंग की। चीन की स्पेस एजेंसी के मुताबिक चांग’ई-6 लैंडर चांद के दक्षिणी ध्रुव-ऐटकेन बेसिन में उतरा। यहां से चंद्रमा की सतह के नमूने इकट्ठा करना शुरू करेगा। इसके बाद लैंडर वापस आएगा। चीन चांद के अंधेरे हिस्से से सैंपल लाने वाला पहला देश बनना चाहता है।
पढ़ें पूरी खबर… 9. पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने कहा- शादी का वादा पूरा न करने पर रेप का आरोप सही नहीं
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने शादी का वादा का शारीरिक संबंध बनाने के मामले में निचली अदालत के प्रेमी को 7 साल कैद की सजा के फैसले को खारिज कर दिया। हाईकोर्ट ने फैसला देते हुए कहा कि वादा पूरा न करने का मतलब हर बार यह नहीं निकाला जा सकता कि वादा झूठा था। दुष्कर्म का मामला तभी बनता है, जब वादे के पीछे धोखे का इरादा हो।
पढ़ें पूरी खबर… 10. टी-20 वर्ल्डकप आज से शुरू: पहले मैच में अमेरिका ने कनाडा को 7 विकेट से हराया
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में रविवार को अमेरिका ने कनाडा को 7 विकेट से हराया। अमेरिका ने डलास के ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। कनाडा ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 194 रन बनाए और अमेरिका को 195 रन का टारगेट दिया। जवाब में USA 17.4 ओवर में तीन विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। अमेरिका की ओर से आरोन जोन्स ने नाबाद 95 रन बनाए।
पढ़ें पूरी खबर…

जींद में किसानों को बारिश का इंतजार:खेतों में खराब होने लगी धान की फसल, पानी नहीं आने से पडने लगी दरार
जींद में किसानों को बारिश का इंतजार:खेतों में खराब होने लगी धान की फसल, पानी नहीं आने से पडने लगी दरार हरियाणा के जींद जिला के उचाना में आसमान पर बादल तो छा रहे है, लेकिन बिना बरसे बादल गुजर जाते है। बादल आसमान पर नजर आने के बाद किसानों को बारिश की उम्मीद होती है, लेकिन बिना बरसे बादल चले जाने से किसानों के चेहरे उतर रहे है। बारिश के बाद नहरी पानी का अभाव भी हो रहा है। कई गांव के किसान नहरी पानी को लेकर रोड तक जाम कर चुके है। बिना पानी के खेतों में दरार नजर आने लगी है। फसल के अनुकूल नहीं रहा मौसम किसानों ने कहा कि इस बार फसल के अनुकूल मौसम नहीं रहा है। पहले उमस होने से धान की प्योद खेतों में खराब हुई, जिससे नुकसान किसानों को हुआ। अब बारिश नहीं होने के बाद नहरी पानी नहीं आने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साथ नजर आने लगी है। किसान जगरूप, सतपाल, दलबीर ने कहा कि इस बार समय पर बारिश नहीं होने से धान की फसल खराब होने लगी है। रूठा हुआ नजर आ रहा मानसून उचाना क्षेत्र से इस बार मानसून रूठा हुआ नजर आ रहा है। नहरी पानी की कमी भी इस बार रही है। खेतों में पानी नहीं आने से दरार तक पड़ने लगी है। कई जगहों पर तो किसानों ने फसल खराब होने से जुताई तक कर दी है। इस बार किसानों को धान की रोपाई पर अधिक खर्च हुआ है। किसानों ने कहा कि सरकार को चाहिए कि उचाना क्षेत्र को सूखा घोषित करते हुए प्रति एकड़ कम से कम 25 हजार रुपए मुआवजा दें।