हरियाणा में गन्नौर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप शर्मा ने सरकारी नौकरियों को लेकर विवादित बयान दिया है। प्रचार के दौरान उन्होंने एक सभा में कहा, ‘इस बार हुड्डा 2 लाख सरकारी नौकरी लेकर आ रहे हैं, इसमें जो भी तुम्हारा हिस्सा होगा उससे 20-25% ज्यादा दे देंगे’। यह बयान उन्होंने तब दिया जब जनसभा के दौरान ग्रामीणों ने उनसे सरकारी नौकरी को लेकर सवाल पूछे। जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने कोई अपना रिश्तेदार थोड़े ही लगा दिया। जो भी लगे हैं, वो गांव के लगे हैं’। कार्यवाहक सीएम नायब सैनी ने कुलदीप शर्मा के इस बयान पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स लिखा, ‘कांग्रेस का ये ध्येय वाक्य है। लूटा था लूटेंगे नौकरी खर्ची-पर्ची से बांटी थी बांटेंगे’। CM सैनी ने लिखा- युवाओं नौकरी बचाओ कांग्रेस से हाथ छुड़ाओ
कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा का वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए कार्यवाहक सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, ‘ये हैं गन्नौर से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा जी। मुझे लगता है जिस प्रकार टिकटार्थियों से आवेदन के साथ कांग्रेस ने 20 हजार रुपए लिए थे। उसी तरह टिकट देने के बाद खर्ची-पर्ची का ठेका भी दे दिया है। जो लोग खुले आम बोलने में शर्म नहीं कर रहे, यकीन मानिए उन्हें करने में कोई शर्म नहीं आयेगी। युवाओं नौकरी बचाओ कांग्रेस से हाथ छुड़ाऔ’। इससे पहले कांग्रेस के ये उम्मीदवार कर चुके बयानबाजी… नीरज शर्मा कह चुके- 50 वोट पर एक नौकरी देंगे
फरीदाबाद एनआईटी से पूर्व कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा का भी एक विवादित बयान सामने आया था। दरअसल एक जनसभा के दौरान नीरज शर्मा ने अपने समर्थकों से कहा था, ‘ भैया सबकी आज्ञा ले ली, भाई ने खुला चैलेंज कर दिया है। हुड्डा साहब को 2 लाख नौकरी देनी है, मुझे जिता कर भेज दो 2 हजार का कोटा मिलेगा और 50 वोट पर एक नौकरी मिलेगी’। इसके साथ ही उन्होंने मंच से कहा था, ‘जिस गांव में ज्यादा डब्बा भरेगा, उस गांव में ज्यादा नौकरी मिलेगी। यह मेरा फैसला नहीं है, यह सबका फैसला है। कल को मेरे ऊपर मत थोपना’। गोगी बोले- पहले अपना घर भरेंगे
असंध विधानसभा से पूर्व विधायक और इस बार कांग्रेस के उम्मीदवार शमशेर गोगी के बयान का भी वीडियो वायरल हो चुका है। एक पब्लिक मीटिंग के दौरान उन्होंने कहा था, ‘सरकार में सबका हिस्सा होगा, तो सरकार में अपने रिश्तेदारों को भी खुश करेंगे। जो बाहर से आ रहे हैं, भाईचारे में उन्हें भी सेट करेंगे। अपना घर भी भरेंगे। तो इसलिए सरकार में बनने के लिए इलेक्शन जीतना जरूरी है’। दोनों विधायक दे चुके सफाई
हालांकि अभी तक कुलदीप शर्मा का तो कोई सफाई वाला बयान सामने नहीं आया है लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार नीरज शर्मा और शमशेर गोगी अपने बयानों पर सफाई दे चुके हैं। नीरज शर्मा ने अपने विवादित बयान पर कहा था कि भाजपा के IT सेल ने हमारे बयानों को गलत तरीके से पेश किया, इनके राज में तो कोई भर्ती नहीं हुई और ये हमारी भर्तियों पर सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस के राज में ये नहीं होगा की गुजरात से लाकर लोगों को बिठा दिया जाएगा। कांग्रेस के राज में तो हरियाणा के लोगों को ही नौकरी मिलेगी। गोगी कह चुके- घर का मतलब है असंध हल्का
उधर शमशेर सिंह गोगी ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि मैं बीजेपी की तरह कमीने काम नहीं करता। मैने कहा था कि असंध जिला बनेगा और जिला बनने के बाद यहां का जब विकास होगा, तो हम अपने साथियों का भी विकास करेंगे। उसके बाद अपना घर भी भरेंगे। अपने घर का मतलब है कि असंध हल्का, और वह मैने कोई झूठ नहीं बोला है। असंध भी मेरा घर है। मैं विकास की बात कर रहा था। औद्योगिक क्षेत्र बनाएंगे और उससे रोजगार मिलेंगे’। हरियाणा में गन्नौर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप शर्मा ने सरकारी नौकरियों को लेकर विवादित बयान दिया है। प्रचार के दौरान उन्होंने एक सभा में कहा, ‘इस बार हुड्डा 2 लाख सरकारी नौकरी लेकर आ रहे हैं, इसमें जो भी तुम्हारा हिस्सा होगा उससे 20-25% ज्यादा दे देंगे’। यह बयान उन्होंने तब दिया जब जनसभा के दौरान ग्रामीणों ने उनसे सरकारी नौकरी को लेकर सवाल पूछे। जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने कोई अपना रिश्तेदार थोड़े ही लगा दिया। जो भी लगे हैं, वो गांव के लगे हैं’। कार्यवाहक सीएम नायब सैनी ने कुलदीप शर्मा के इस बयान पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स लिखा, ‘कांग्रेस का ये ध्येय वाक्य है। लूटा था लूटेंगे नौकरी खर्ची-पर्ची से बांटी थी बांटेंगे’। CM सैनी ने लिखा- युवाओं नौकरी बचाओ कांग्रेस से हाथ छुड़ाओ
कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा का वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए कार्यवाहक सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, ‘ये हैं गन्नौर से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा जी। मुझे लगता है जिस प्रकार टिकटार्थियों से आवेदन के साथ कांग्रेस ने 20 हजार रुपए लिए थे। उसी तरह टिकट देने के बाद खर्ची-पर्ची का ठेका भी दे दिया है। जो लोग खुले आम बोलने में शर्म नहीं कर रहे, यकीन मानिए उन्हें करने में कोई शर्म नहीं आयेगी। युवाओं नौकरी बचाओ कांग्रेस से हाथ छुड़ाऔ’। इससे पहले कांग्रेस के ये उम्मीदवार कर चुके बयानबाजी… नीरज शर्मा कह चुके- 50 वोट पर एक नौकरी देंगे
फरीदाबाद एनआईटी से पूर्व कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा का भी एक विवादित बयान सामने आया था। दरअसल एक जनसभा के दौरान नीरज शर्मा ने अपने समर्थकों से कहा था, ‘ भैया सबकी आज्ञा ले ली, भाई ने खुला चैलेंज कर दिया है। हुड्डा साहब को 2 लाख नौकरी देनी है, मुझे जिता कर भेज दो 2 हजार का कोटा मिलेगा और 50 वोट पर एक नौकरी मिलेगी’। इसके साथ ही उन्होंने मंच से कहा था, ‘जिस गांव में ज्यादा डब्बा भरेगा, उस गांव में ज्यादा नौकरी मिलेगी। यह मेरा फैसला नहीं है, यह सबका फैसला है। कल को मेरे ऊपर मत थोपना’। गोगी बोले- पहले अपना घर भरेंगे
असंध विधानसभा से पूर्व विधायक और इस बार कांग्रेस के उम्मीदवार शमशेर गोगी के बयान का भी वीडियो वायरल हो चुका है। एक पब्लिक मीटिंग के दौरान उन्होंने कहा था, ‘सरकार में सबका हिस्सा होगा, तो सरकार में अपने रिश्तेदारों को भी खुश करेंगे। जो बाहर से आ रहे हैं, भाईचारे में उन्हें भी सेट करेंगे। अपना घर भी भरेंगे। तो इसलिए सरकार में बनने के लिए इलेक्शन जीतना जरूरी है’। दोनों विधायक दे चुके सफाई
हालांकि अभी तक कुलदीप शर्मा का तो कोई सफाई वाला बयान सामने नहीं आया है लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार नीरज शर्मा और शमशेर गोगी अपने बयानों पर सफाई दे चुके हैं। नीरज शर्मा ने अपने विवादित बयान पर कहा था कि भाजपा के IT सेल ने हमारे बयानों को गलत तरीके से पेश किया, इनके राज में तो कोई भर्ती नहीं हुई और ये हमारी भर्तियों पर सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस के राज में ये नहीं होगा की गुजरात से लाकर लोगों को बिठा दिया जाएगा। कांग्रेस के राज में तो हरियाणा के लोगों को ही नौकरी मिलेगी। गोगी कह चुके- घर का मतलब है असंध हल्का
उधर शमशेर सिंह गोगी ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि मैं बीजेपी की तरह कमीने काम नहीं करता। मैने कहा था कि असंध जिला बनेगा और जिला बनने के बाद यहां का जब विकास होगा, तो हम अपने साथियों का भी विकास करेंगे। उसके बाद अपना घर भी भरेंगे। अपने घर का मतलब है कि असंध हल्का, और वह मैने कोई झूठ नहीं बोला है। असंध भी मेरा घर है। मैं विकास की बात कर रहा था। औद्योगिक क्षेत्र बनाएंगे और उससे रोजगार मिलेंगे’। हरियाणा | दैनिक भास्कर