सुखबीर बादल पर हमले को लेकर अकाली दल के आरोप:मजीठिया बोले-हमले के वक्त नहीं दिखे 175 मुलाजिम; रंधावा और पुलिसकर्मियों की हरकतें संदिग्ध

सुखबीर बादल पर हमले को लेकर अकाली दल के आरोप:मजीठिया बोले-हमले के वक्त नहीं दिखे 175 मुलाजिम; रंधावा और पुलिसकर्मियों की हरकतें संदिग्ध

पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल के बाहर सजा पूरी कर रहे सुखबीर बादल पर हुए हमले के मामले में अकाली दल ने एक बार फिर पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। बिक्रम मजीठिया ने आज शनिवार एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने नारायण सिंह चौड़ा की वीडियो को जारी किया। विडियो में साफ दिखाया गया कि 3-4 दिसंबर को नारायण सिंह चौड़ा कई बार गोल्डन टेंपल में दिखा और सुखबीर बादल के आसपास दिखाई दिया। मजीठिया ने सवाल उठाया कि पुलिस बार-बार मुस्तैदी और सुखबीर बादल के पास 175 पुलिसकर्मियों को तैनात करने के दावे कर रही है। लेकिन सुखबीर बादल पर हमले के समय एक एएसआई जसबीर सिंह था, जो 25 सालों से बादल परिवार के साथ सुरक्षाकर्मी है और बाकी सुखदेव ढींढसा के साथ खड़े दो पूर्व सरपंच और अकाली दल के वर्कर थे। इस हमले के समय पुलिस के 175 पुलिसकर्मी कहीं नजर नहीं आए। बिक्रम मजीठिया की तरफ से जारी किए गए वीडियो में क्या-क्या हुआ बिक्रम मजीठिया ने कहा 3 तारीख को एक बार नहीं, कई बार नारायण चौड़ा गोल्डन टेंपल में आता-जाता है और 4 दिसंबर को कई बार सुखबीर बादल के आसपास दिखता है। नारायण सिंह चौड़ा की 3 दिसंबर की वीडियो- इसके बाद उन्होंने 4 दिसंबर का वीडियो दिखाना शुरू किया महिला ने कोर्ट परिसर में मजीठिया को दी धमकी बिक्रम मजीठिया ने भावुक होकर कहा कि उनके बच्चे उन्होंने गुरुघर में अरदास करके लिए हैं। वे बुजदिल लोगों को कहना चाहते हैं कि एक 10 और एक 13 साल का है। उसे बम से उड़ा दो या गोली मार दो। वे उस मालिक के दिए हैं, जितने श्वास उन्हें दिए हैं, वे लेकर जाएंगे। लेकिन मान है कि वे शेरों की तरह जिए। लेकिन वे पंजाब का माहौल खराब नहीं होने देंगे। मेरे पास अब कोई रास्ता नहीं है, लेकिन मैं भुल्लर साहिब से पूछना चाहता हूं कि ये प्रेस कॉन्फ्रेंस क्या अपने करवाई थी। जिसमें एक महिला बोल रही है- मजीठिया तुम्हे नहीं जीने देना। मजीठिया को मारो, इसके घर धमाका करवाओ, मुझे ठंड पड़ेगी। मजीठिया ने कहा कि ये महिला कह रही है, मजीठा नहीं, इसके घर में धमाका करवाओ, मैने इसके दो बेटे देखे हैं। हैरानी की बात है कि पुलिस पीछे खड़ी सुन रही है। मुझे प्यार से बैठा दो, मैं बैठ जाउंगा, लेकिन मैं गुरु का सिख हूं, सीधे-सीधे डरा कर पंजाब के माहौल को खराब करने की कोशिश करने को कहोगे तो ये नहीं होने दूंगा। लोगों को उकसाया जा रहा है पंजाब के माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है। मजीठा ने कहा कि आज लोगों को उकसाया जा रहा है। लोगों को माहौल खराब करने के लिए कहा जा रहा है कि वही असली गुरु का सिख है, जो इनके सिर कलम करके लाएगा। 2017 में भी हालात खराब करने की बातें हुई थी। तब केजरीवाल के 2017 में एक घर में रुकने पर चर्चा हुई थी। इस दौरान बिक्रम मजीठिया ने अकाली नेता कलेर को फोन कर कहा- बब्बर खालसा जर्मनी से बोल रहा हूं। नारायण सिंह चौड़ा की पगड़ी उतारी। तुम बहुत बोलते हो, चुप कर जाओ। पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल के बाहर सजा पूरी कर रहे सुखबीर बादल पर हुए हमले के मामले में अकाली दल ने एक बार फिर पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। बिक्रम मजीठिया ने आज शनिवार एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने नारायण सिंह चौड़ा की वीडियो को जारी किया। विडियो में साफ दिखाया गया कि 3-4 दिसंबर को नारायण सिंह चौड़ा कई बार गोल्डन टेंपल में दिखा और सुखबीर बादल के आसपास दिखाई दिया। मजीठिया ने सवाल उठाया कि पुलिस बार-बार मुस्तैदी और सुखबीर बादल के पास 175 पुलिसकर्मियों को तैनात करने के दावे कर रही है। लेकिन सुखबीर बादल पर हमले के समय एक एएसआई जसबीर सिंह था, जो 25 सालों से बादल परिवार के साथ सुरक्षाकर्मी है और बाकी सुखदेव ढींढसा के साथ खड़े दो पूर्व सरपंच और अकाली दल के वर्कर थे। इस हमले के समय पुलिस के 175 पुलिसकर्मी कहीं नजर नहीं आए। बिक्रम मजीठिया की तरफ से जारी किए गए वीडियो में क्या-क्या हुआ बिक्रम मजीठिया ने कहा 3 तारीख को एक बार नहीं, कई बार नारायण चौड़ा गोल्डन टेंपल में आता-जाता है और 4 दिसंबर को कई बार सुखबीर बादल के आसपास दिखता है। नारायण सिंह चौड़ा की 3 दिसंबर की वीडियो- इसके बाद उन्होंने 4 दिसंबर का वीडियो दिखाना शुरू किया महिला ने कोर्ट परिसर में मजीठिया को दी धमकी बिक्रम मजीठिया ने भावुक होकर कहा कि उनके बच्चे उन्होंने गुरुघर में अरदास करके लिए हैं। वे बुजदिल लोगों को कहना चाहते हैं कि एक 10 और एक 13 साल का है। उसे बम से उड़ा दो या गोली मार दो। वे उस मालिक के दिए हैं, जितने श्वास उन्हें दिए हैं, वे लेकर जाएंगे। लेकिन मान है कि वे शेरों की तरह जिए। लेकिन वे पंजाब का माहौल खराब नहीं होने देंगे। मेरे पास अब कोई रास्ता नहीं है, लेकिन मैं भुल्लर साहिब से पूछना चाहता हूं कि ये प्रेस कॉन्फ्रेंस क्या अपने करवाई थी। जिसमें एक महिला बोल रही है- मजीठिया तुम्हे नहीं जीने देना। मजीठिया को मारो, इसके घर धमाका करवाओ, मुझे ठंड पड़ेगी। मजीठिया ने कहा कि ये महिला कह रही है, मजीठा नहीं, इसके घर में धमाका करवाओ, मैने इसके दो बेटे देखे हैं। हैरानी की बात है कि पुलिस पीछे खड़ी सुन रही है। मुझे प्यार से बैठा दो, मैं बैठ जाउंगा, लेकिन मैं गुरु का सिख हूं, सीधे-सीधे डरा कर पंजाब के माहौल को खराब करने की कोशिश करने को कहोगे तो ये नहीं होने दूंगा। लोगों को उकसाया जा रहा है पंजाब के माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है। मजीठा ने कहा कि आज लोगों को उकसाया जा रहा है। लोगों को माहौल खराब करने के लिए कहा जा रहा है कि वही असली गुरु का सिख है, जो इनके सिर कलम करके लाएगा। 2017 में भी हालात खराब करने की बातें हुई थी। तब केजरीवाल के 2017 में एक घर में रुकने पर चर्चा हुई थी। इस दौरान बिक्रम मजीठिया ने अकाली नेता कलेर को फोन कर कहा- बब्बर खालसा जर्मनी से बोल रहा हूं। नारायण सिंह चौड़ा की पगड़ी उतारी। तुम बहुत बोलते हो, चुप कर जाओ।   पंजाब | दैनिक भास्कर