सोनीपत में किसान के घर बार-बार लग रही आग:सप्ताह में दिन-रात में कई घटनाएं, परिवार दहशत में, ग्रामीण हैरान, फोरेंसिक जांच होगी

सोनीपत में किसान के घर बार-बार लग रही आग:सप्ताह में दिन-रात में कई घटनाएं, परिवार दहशत में, ग्रामीण हैरान, फोरेंसिक जांच होगी

हरियाणा के सोनीपत में एक किसान परिवार अनहोनी के डर के साये में है। करीब एक सप्ताह से उसके साथ अजीबो गरीब घटना हो रही है। दिन हो या रात, किसान के घर में रखे सामान में अचानक से आग लग जाती है। घर की अलमारी में रखे चांदी के जेवर तक आग से पिघल चुके हैं। अन्य सामान भी खराब हो चुका है। किसान के साथ हो रही इस घटना की पुष्टि गांव के सरपंच व अन्य ग्रामीण भी कर रहे हैं। किसान परिवार ने पुलिस व प्रशासन को भी जानकारी दी है। जानकारी अनुसार, खरखौदा ब्लॉक के गांव फरमाणा में किसान हरिकिशन का घर लुजराण पाना में लड़कियों के स्कूल के पास है। मकान मालिक हरिकिशन, गांव के सरपंच जगदीश उर्फ जग्गी और कई अन्य ग्रामीण बताते हैं कि घर में कभी भी, किसी भी समय, कहीं पर भी अचानक से आग सुलग जाती है। आग कभी सोफे में लगती है, तो कभी कपड़ों में। अलमारी में रखे चांदी के जेवर भी इस आग की चपेट में आ चुके हैं। भैंसे भी दूध देना बंद करने लगी हैं। देखें आग की घटना से जुड़े कुछ PHOTOS… हरिकिशन के घर में बार-बार लग रही आग की वजह से परिवार व पड़ोसी भी हैरान और परेशान हैं। हरिकिशन ने बताया कि आग लगने की शुरुआत अचानक हुई और यह लगातार हो रही है। दिन में कई कई बार हो रही हैं। परिवार का ये भी दावा है, कि आग लगने के समय कोई बाहरी कारण नजर नहीं आता। कपड़े, फर्नीचर और अन्य सामान जलने से परिवार को आर्थिक नुकसान हो रहा है। हरिकिशन व पंचायत ने घर में बार बार आग लगने की शिकायत पुलिस को भी की है। पुलिस कर्मियों ने मुआयना भी किया। वे कुछ समझ नहीं पाए तो यही कहा कि फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराई जाएगी कि आखिर आग लग क्यों रही है। परिवार का कहना है कि उन्होंने किसी भी व्यक्ति को आग लगाते या फिर घर के आस पास मंडराते हुए नहीं देखा है। किसान हरिकिशन ने बताया कि अलमारी में रखी नकदी, जेवर, घर मे रखे कपड़े , सोफा, चारपाई, पर्दे में आग लग चुकी है। अब तक लाखों रुपए का आर्थिक नुकसान हो चुका है। आग लगने की घटना अभी भी हो रही है और नुकसान बढ़ता जा रहा है। किसान का कहना है कि वह पशु पालता है। उसका दावा है कि आग लगने की घटना से उसकी 8 भैसों में 4 ने दूध देना बंद कर दिया है। डर के कारण ग्रामीणों ने भी उनके घर से दूध लेना बंद कर दिया है। हरियाणा के सोनीपत में एक किसान परिवार अनहोनी के डर के साये में है। करीब एक सप्ताह से उसके साथ अजीबो गरीब घटना हो रही है। दिन हो या रात, किसान के घर में रखे सामान में अचानक से आग लग जाती है। घर की अलमारी में रखे चांदी के जेवर तक आग से पिघल चुके हैं। अन्य सामान भी खराब हो चुका है। किसान के साथ हो रही इस घटना की पुष्टि गांव के सरपंच व अन्य ग्रामीण भी कर रहे हैं। किसान परिवार ने पुलिस व प्रशासन को भी जानकारी दी है। जानकारी अनुसार, खरखौदा ब्लॉक के गांव फरमाणा में किसान हरिकिशन का घर लुजराण पाना में लड़कियों के स्कूल के पास है। मकान मालिक हरिकिशन, गांव के सरपंच जगदीश उर्फ जग्गी और कई अन्य ग्रामीण बताते हैं कि घर में कभी भी, किसी भी समय, कहीं पर भी अचानक से आग सुलग जाती है। आग कभी सोफे में लगती है, तो कभी कपड़ों में। अलमारी में रखे चांदी के जेवर भी इस आग की चपेट में आ चुके हैं। भैंसे भी दूध देना बंद करने लगी हैं। देखें आग की घटना से जुड़े कुछ PHOTOS… हरिकिशन के घर में बार-बार लग रही आग की वजह से परिवार व पड़ोसी भी हैरान और परेशान हैं। हरिकिशन ने बताया कि आग लगने की शुरुआत अचानक हुई और यह लगातार हो रही है। दिन में कई कई बार हो रही हैं। परिवार का ये भी दावा है, कि आग लगने के समय कोई बाहरी कारण नजर नहीं आता। कपड़े, फर्नीचर और अन्य सामान जलने से परिवार को आर्थिक नुकसान हो रहा है। हरिकिशन व पंचायत ने घर में बार बार आग लगने की शिकायत पुलिस को भी की है। पुलिस कर्मियों ने मुआयना भी किया। वे कुछ समझ नहीं पाए तो यही कहा कि फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराई जाएगी कि आखिर आग लग क्यों रही है। परिवार का कहना है कि उन्होंने किसी भी व्यक्ति को आग लगाते या फिर घर के आस पास मंडराते हुए नहीं देखा है। किसान हरिकिशन ने बताया कि अलमारी में रखी नकदी, जेवर, घर मे रखे कपड़े , सोफा, चारपाई, पर्दे में आग लग चुकी है। अब तक लाखों रुपए का आर्थिक नुकसान हो चुका है। आग लगने की घटना अभी भी हो रही है और नुकसान बढ़ता जा रहा है। किसान का कहना है कि वह पशु पालता है। उसका दावा है कि आग लगने की घटना से उसकी 8 भैसों में 4 ने दूध देना बंद कर दिया है। डर के कारण ग्रामीणों ने भी उनके घर से दूध लेना बंद कर दिया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर