सोनीपत में थिनर फैक्ट्री में भीषण आग:केमिकल के ड्रमों में ब्लास्ट से हड़कंप; फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ी मौके पर

हरियाणा के सोनीपत में शुक्रवार को एक बार फिर से एक फैक्ट्री में भीषण आग लगी है। फैक्ट्री थिनर की है और थिनर के ड्रमों में लगातार ब्लास्ट हो रहे हैं। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची है। पुलिस वहां लगी भीड़ को दूर हटाने में लगी है। इससे पहले सोनीपत के राई में रबड़ फैक्टरी में आग लगने से 40 कर्मी झुलस गए थे, जिनमें से 2 की मौत हो गई थी। सात की हालत अभी भी गंभीर है। कुंडली की बर्तन फैक्ट्री में भी गुरुवार को भीषण आग लगी थी। जानकारी के अनुसार सोनीपत में हीटवेव के चलते फैक्ट्रियों में आग की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। शुक्रवार को खरखौदा क्षेत्र में गांव फिरोजपुर बागर के पास मौजूद थिनर फैक्ट्री में भयानक आग लग गई। आग लगने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने के लिए मौके पर आधा दर्जन गाड़ियों को भेजा है। फैक्ट्री में केमिकल से भरे थिनर के ड्रमों में जबरदस्त ब्लास्ट भी हुआ है। इससे आग लगातार फैलती जा रही है। पुलिस मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ को दूर करने का प्रयास कर रही है। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। हरियाणा के सोनीपत में शुक्रवार को एक बार फिर से एक फैक्ट्री में भीषण आग लगी है। फैक्ट्री थिनर की है और थिनर के ड्रमों में लगातार ब्लास्ट हो रहे हैं। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची है। पुलिस वहां लगी भीड़ को दूर हटाने में लगी है। इससे पहले सोनीपत के राई में रबड़ फैक्टरी में आग लगने से 40 कर्मी झुलस गए थे, जिनमें से 2 की मौत हो गई थी। सात की हालत अभी भी गंभीर है। कुंडली की बर्तन फैक्ट्री में भी गुरुवार को भीषण आग लगी थी। जानकारी के अनुसार सोनीपत में हीटवेव के चलते फैक्ट्रियों में आग की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। शुक्रवार को खरखौदा क्षेत्र में गांव फिरोजपुर बागर के पास मौजूद थिनर फैक्ट्री में भयानक आग लग गई। आग लगने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने के लिए मौके पर आधा दर्जन गाड़ियों को भेजा है। फैक्ट्री में केमिकल से भरे थिनर के ड्रमों में जबरदस्त ब्लास्ट भी हुआ है। इससे आग लगातार फैलती जा रही है। पुलिस मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ को दूर करने का प्रयास कर रही है। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर