करनाल में 17 साल पुरानी लेबोरेटरी से चोरी:सुबह उठने पर पड़ोसी ने दी जानकारी, बायोकेमिस्ट्री मशीन समेत लाखों का सामान गायब

करनाल में 17 साल पुरानी लेबोरेटरी से चोरी:सुबह उठने पर पड़ोसी ने दी जानकारी, बायोकेमिस्ट्री मशीन समेत लाखों का सामान गायब

हरियाणा के करनाल के गांव गढ़ी बीरबल में चोरों ने 17 साल पुरानी लैबोरेटरी को निशाना बनाया। चोरों ने शटर का ताला तोड़कर लैब में प्रवेश किया और नकदी समेत लाखों रुपये की मशीनें चोरी कर लीं। घटना की सूचना मिलने के बाद इंद्री थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बीबीपुर ब्राह्मणा निवासी राजीव कुमार की गढ़ी बीरबल में 17 साल पुरानी लैबोरेटरी की दुकान है। बीती रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये का सामान और नकदी चोरी कर ली। राजीव को घटना की जानकारी पड़ोसी के जरिए सुबह 7 बजे मिली। राजीव कुमार ने बताया कि बीती रात वह अपनी दुकान को ताला लगाकर घर चले गए थे। ये सामान हुआ चोरी राजीव ने बताया कि अज्ञात चोरों ने रात को उनकी दुकान का ताला तोड़कर अंदर से 38000 रुपये कीमत का सेल्स काउंटर, 1,65,000 रुपये कीमत की बायोकेमिस्ट्री मशीन, 27,000 रुपये कीमत का लैपटॉप, 21,000 रुपये कीमत का 1 किलोवाट का ऑनलाइन यूपीएस आदि सामान चोरी कर लिया। राजीव ने बताया कि चोरी की घटना से आसपास के दुकानदारों में चिंता बढ़ गई है। उन्हें डर है कि कहीं उनकी दुकानें भी चोरों के हाथ न लग जाएं। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द चोरों तक पहुंचने की मांग की। साथ ही रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाई जाए। तलाश में जुटी पुलिस घटना की सूचना पाकर इंद्री थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से साक्ष्य जुटाए तथा पीड़ित दुकानदार के बयान दर्ज किए। जांच अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत के अनुसार अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। हरियाणा के करनाल के गांव गढ़ी बीरबल में चोरों ने 17 साल पुरानी लैबोरेटरी को निशाना बनाया। चोरों ने शटर का ताला तोड़कर लैब में प्रवेश किया और नकदी समेत लाखों रुपये की मशीनें चोरी कर लीं। घटना की सूचना मिलने के बाद इंद्री थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बीबीपुर ब्राह्मणा निवासी राजीव कुमार की गढ़ी बीरबल में 17 साल पुरानी लैबोरेटरी की दुकान है। बीती रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये का सामान और नकदी चोरी कर ली। राजीव को घटना की जानकारी पड़ोसी के जरिए सुबह 7 बजे मिली। राजीव कुमार ने बताया कि बीती रात वह अपनी दुकान को ताला लगाकर घर चले गए थे। ये सामान हुआ चोरी राजीव ने बताया कि अज्ञात चोरों ने रात को उनकी दुकान का ताला तोड़कर अंदर से 38000 रुपये कीमत का सेल्स काउंटर, 1,65,000 रुपये कीमत की बायोकेमिस्ट्री मशीन, 27,000 रुपये कीमत का लैपटॉप, 21,000 रुपये कीमत का 1 किलोवाट का ऑनलाइन यूपीएस आदि सामान चोरी कर लिया। राजीव ने बताया कि चोरी की घटना से आसपास के दुकानदारों में चिंता बढ़ गई है। उन्हें डर है कि कहीं उनकी दुकानें भी चोरों के हाथ न लग जाएं। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द चोरों तक पहुंचने की मांग की। साथ ही रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाई जाए। तलाश में जुटी पुलिस घटना की सूचना पाकर इंद्री थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से साक्ष्य जुटाए तथा पीड़ित दुकानदार के बयान दर्ज किए। जांच अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत के अनुसार अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर