हरियाणा के सोनीपत में बुधवार रात को एक दुकानदार के साथ बैंक के ATM में लूट हो गई। दो युवकों ने दुकानदार की आंखों में मिर्च पाउडर फेंका और उसके हाथ से रुपए छीन कर भाग गया। दुकानदार के शोर मचाने के बाद लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। युवकों का पीछा भी किया, लेकिन वे हाथ नहीं आए। पुलिस एटीएम में लगे सीसीटीवी की फुटेज देख कर युवक की पहचान के प्रयास में लगी है। जानकारी के अनुसार सोनीपत की फेमस मार्केट कच्चे क्वार्टर में सोनू की नाइस मेंस वियर के नाम से दुकान है। सोनू अपनी दुकान बंद करने के बाद रात को साढ़े 8 बजे के करीब ओल्ड डीसी रोड पर एक्सेस बैंक के एटीएम में 50 हजार रुपए डिपॉजिट मशीन की जरिए अपने खाते में जमा करने गया था। दुकानदार एटीएम में पहुंच कर मशीन में रुपए डालने की तैयारी में था। बाइक पर आए थे दो युवक सोनू ने बताया कि इसी बीच बाइक पर दो युवक वहां आ गए। दोनों युवकों ने एटीएम बूथ में आकर एटीएम से रुपए निकालने का नाटक करने लगे। इस दौरान सोनू ने डिपॉजिट मशीन में रुपए डालने के लिए रुपए गिनने शुरू किए तो युवकों ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया। इसके बाद युवक उससे रुपए छीनने लगे। सोनू ने रुपए कस कर हाथ में पकड़ लिए। युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसक बाद वे उसके हाथ ये रुपए छीनकर भाग गए। हाथ में रह गए 26 हजार रुपए मिर्च पाउडर की वजह से सोनू की आंखाें में जलन हो रही थी। उसने शोर मचाया तो आसपास के दुकानदार व अन्य व्यक्ति एटीएम की ओर दौड़े। हालांकि इस बीच युवक बाइक लेकर भाग गए थे। कुछ दुकानदार उनके पीछे भी दौड़े, लेकिन उनको पकड़ नहीं पाए। सोनू ने बताया कि उसके पास 50 हजार रुपए थे। युवक उसके हाथ से 24 हजार रुपए छीन ले गया। बाकी 26 हजार रुपए उसके हाथ में रह गए। प्रधान ने पहुंचाया अस्पताल कच्चे क्वार्टर मार्केट के प्रधान राकेश चोपड़ा ने सोनू को अस्पताल पहुंचाया। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। वारदात को लेकर दुकानदारों में रोष है। वहीं जिला व्यापार मंडल के प्रधान संजय सिंगला ने दुकानदारों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें। पुलिस ने शुरू की छानबीन सोनीपत के सिविल लाइन थाना प्रभारी सतबीर ने बताया कि दुकानदार के साथ छीना झपटी की वारदात हुई है। पुलिस छानबीन कर रही है। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज लेकर लुटेरों की पहचान के प्रयास किए जाएंगे। दुकानदार सोनू के बयान के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी। हरियाणा के सोनीपत में बुधवार रात को एक दुकानदार के साथ बैंक के ATM में लूट हो गई। दो युवकों ने दुकानदार की आंखों में मिर्च पाउडर फेंका और उसके हाथ से रुपए छीन कर भाग गया। दुकानदार के शोर मचाने के बाद लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। युवकों का पीछा भी किया, लेकिन वे हाथ नहीं आए। पुलिस एटीएम में लगे सीसीटीवी की फुटेज देख कर युवक की पहचान के प्रयास में लगी है। जानकारी के अनुसार सोनीपत की फेमस मार्केट कच्चे क्वार्टर में सोनू की नाइस मेंस वियर के नाम से दुकान है। सोनू अपनी दुकान बंद करने के बाद रात को साढ़े 8 बजे के करीब ओल्ड डीसी रोड पर एक्सेस बैंक के एटीएम में 50 हजार रुपए डिपॉजिट मशीन की जरिए अपने खाते में जमा करने गया था। दुकानदार एटीएम में पहुंच कर मशीन में रुपए डालने की तैयारी में था। बाइक पर आए थे दो युवक सोनू ने बताया कि इसी बीच बाइक पर दो युवक वहां आ गए। दोनों युवकों ने एटीएम बूथ में आकर एटीएम से रुपए निकालने का नाटक करने लगे। इस दौरान सोनू ने डिपॉजिट मशीन में रुपए डालने के लिए रुपए गिनने शुरू किए तो युवकों ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया। इसके बाद युवक उससे रुपए छीनने लगे। सोनू ने रुपए कस कर हाथ में पकड़ लिए। युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसक बाद वे उसके हाथ ये रुपए छीनकर भाग गए। हाथ में रह गए 26 हजार रुपए मिर्च पाउडर की वजह से सोनू की आंखाें में जलन हो रही थी। उसने शोर मचाया तो आसपास के दुकानदार व अन्य व्यक्ति एटीएम की ओर दौड़े। हालांकि इस बीच युवक बाइक लेकर भाग गए थे। कुछ दुकानदार उनके पीछे भी दौड़े, लेकिन उनको पकड़ नहीं पाए। सोनू ने बताया कि उसके पास 50 हजार रुपए थे। युवक उसके हाथ से 24 हजार रुपए छीन ले गया। बाकी 26 हजार रुपए उसके हाथ में रह गए। प्रधान ने पहुंचाया अस्पताल कच्चे क्वार्टर मार्केट के प्रधान राकेश चोपड़ा ने सोनू को अस्पताल पहुंचाया। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। वारदात को लेकर दुकानदारों में रोष है। वहीं जिला व्यापार मंडल के प्रधान संजय सिंगला ने दुकानदारों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें। पुलिस ने शुरू की छानबीन सोनीपत के सिविल लाइन थाना प्रभारी सतबीर ने बताया कि दुकानदार के साथ छीना झपटी की वारदात हुई है। पुलिस छानबीन कर रही है। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज लेकर लुटेरों की पहचान के प्रयास किए जाएंगे। दुकानदार सोनू के बयान के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा में बिना दहेज के शादी सुर्खियों में:दुल्हन के पिता ने दूल्हे को एक रुपया शगुन दिया, 11 पौधे देकर बेटी विदा की
हरियाणा में बिना दहेज के शादी सुर्खियों में:दुल्हन के पिता ने दूल्हे को एक रुपया शगुन दिया, 11 पौधे देकर बेटी विदा की हरियाणा के नारनौल में पिता ने बिना दहेज के अपनी बेटी की शादी की। पिता ने एक रुपए का कन्यादान किया। साथ ही बढ़ते प्रदूषण से पर्यावरण को बचाने के लिए 11 पौधे भी दान किए। दोनों परिवारों ने सर्वसम्मति से बिना दहेज के शादी करने का फैसला किया और इसे दृढ़ संकल्प के साथ पूरा किया। इस शादी के मौके पर महेंद्रगढ़ जिले के साथ-साथ भिवानी और झज्जर जिले के कई सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद रहे। पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने भी वर-वधू को आशीर्वाद दिया। नारनौल के गांव ढाणी बार उठा निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बेटी वंदना की शादी झज्जर जिले के लीलाहेड़ी निवासी अवधेश के साथ की। दुल्हन के पिता हरपाल यादव की नांगल चौधरी में स्कूल ड्रेस की दुकान है। प्रथा को खत्म किया जाना चाहिए
दूल्हे अवशेष यादव ने कहा कि दहेज प्रथा बहुत बड़ी बीमारी है। इसे खत्म किया जाना चाहिए। हमें पर्यावरण को बचाने का भी संकल्प लेना चाहिए। दुल्हन वंदना यादव ने कहा कि जिस तरह उनके परिवार ने दहेज प्रथा को खत्म किया है, वैसे ही सभी को भी इस प्रथा को खत्म करना चाहिए। उन्होंने समाज को बहुत बड़ा संदेश दिया है। समाज को दिया संदेश
सदाचारी शिक्षा समिति एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस युवा जागृति सेवा समिति के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस शादी में जिला महेंद्रगढ़ और झज्जर में बेटी के सम्मान और पर्यावरण संरक्षण व दहेज प्रथा जैसी बुराई को खत्म करने का संदेश देने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है। संस्था की मुहिम के तहत ही अवशेष और वंदना ने 1 रुपया तथा 11 पौधे की रस्म के साथ शादी की। हरियाणा में शादी से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… सिरसा के दूल्हे ने 1 रुपए में की शादी:दुल्हन लाने बारात लेकर राजस्थान गया, रिश्तेदारों से भी शगुन में एक रुपया नहीं लिया हरियाणा के सिरसा के रहने वाले दूल्हे ने राजस्थान में जाकर दहेज प्रथा के खिलाफ अनोखी मिसाल पेश की है। वह दुल्हन को लाने के लिए गाजे-बाजे के साथ बारात लेकर पहुंचा, लेकिन लाखों रुपए के दान-दहेज से तौबा कर वधु पक्ष से शगुन के तौर पर सिर्फ 1 रुपया और नारियल ही लिया।शादी की सारी रस्में पूरी होने के बाद लड़के के दादा हनुमान ने कहा कि उनके लिए तो दुल्हन ही सबसे बड़ा दहेज है। पूरी खबर पढ़ें रेवाड़ी के आर्मी कैप्टन ने एक रुपया लेकर शादी की, असिस्टेंट प्रोफेसर संग लिए फेरे हरियाणा के रेवाड़ी में सेना के कैप्टन की शादी सुर्खियों में है। इसकी वजह यह है कि उनकी शादी बिना दहेज के असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ हुई। उन्होंने शगुन में सिर्फ एक रुपया लिया। कैप्टन ललित यादव (29) रेवाड़ी जिले के खालेटा गांव के रहने वाले हैं। (पूरी खबर पढ़ें)
फतेहाबाद में गोली हत्याकांड में तोड़फोड़ का VIDEO:मकान में चौबारे तक घुस कर बरसाए पत्थर; कई बाइकों को लगाई आग
फतेहाबाद में गोली हत्याकांड में तोड़फोड़ का VIDEO:मकान में चौबारे तक घुस कर बरसाए पत्थर; कई बाइकों को लगाई आग हरियाणा के फतेहाबाद में कुख्यात बदमाश बलराज उर्फ गोली की हत्या के बाद रविवार शाम को कुछ युवकों द्वारा मकानों में की गई तोड़फोड़ की वीडियो सामने आई हैं। यह वीडियो आरके कॉलोनी निवासी गुलशन जग्गा के घर की बताई जा रही है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि 15-20 युवक घर में घुसकर तोड़फोड़ कर रहे हैं। युवक चौबारे तक जाकर तोड़ फोड़ करते दिख रहे हैं। फतेहाबाद में मचे तांडव के बीच हमलावरों ने मकान के आंगन में खड़े बुलेट बाइक को आग लगा दी थी। एक बुजुर्ग व्यक्ति के सिर पर भी वार किया था। उन पर घर से गहने व रुपए चोरी करने के भी आरोप लगाए गए। इसके अलावा युवकों ने मातु राम कॉलोनी में एक कार तोड़ दी, 3-4 बाइक तोड़ डाले। वहीं एक अन्य मकान में घुसकर सारा सामान तहस नहस कर दिया था। बताया जा रहा है कि करीब 8-10 साल पहले गुलशन जग्गा पर हुए हमले का आरोप बलराज ऊर्फ गोली पर लगा था। वह बलराज के एंटी गुट का इलाका माना जाता है। हालांकि इन तोड़फोड़ मामले में अभी तक कोई पुलिस कार्रवाई नहीं हुई है। देर रात तक पुलिस शहर में गश्त पर रही। लाल बत्ती चौक से लेकर जवाहर चौक तक रात को लगने वाली रेहड़ियों को वहां से जाने को कह दिया गया था, ताकि कोई अनहोनी न हो। बता दें कि बलराज पर शुक्रवार शाम को बाइक सवार कुछ युवकों ने फायरिंग कर दी थी। वह अपनी पत्नी पूजा के साथ स्वामी नगर से प्लाट देखकर क्रेटा कार से वापस काठमंडी स्थित अपने निवास पर लौट रहा था। उसके पेट में गोली लगी थी। हिसार में शनिवार सुबह 5 बजे के आसपास उसने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने उसकी पत्नी पूजा की शिकायत पर सिरसा के बनसुधार निवासी संजय व फतेहाबाद के खेमाखाती चौक निवासी विकास पर मामला दर्ज किया है। कल शाम पौने पांच बजे लोगों व परिजनों ने लाल बत्ती पर शव लाकर जाम लगा दिया था। करीब तीन घंटे तक नेशनल हाइवे 9 जाम रहा था। इस दौरान परिजन जहां कार्रवाई की मांग करते रहे तो वहीं कुछ युवक यहां से रवाना होकर तोड़ फोड़ करने में जुट गए थे। बाद में पुलिस ने पीछे भागकर उन्हें रोका था। डीएसपी जयपाल द्वारा परिजनों को बताया गया कि तीन युवकों को फिल्हाल राऊंडअप कर लिया गया है और तीन दिन में बाकी की गिरफ्तारी का आश्वासन देने के बाद ही परिजन शाम को शव लेकर शिवपुरी पहुंचे, जहां देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया।
करनाल पुलिस ने बाइक चोर को पकड़ा:फाइनेंस की मोटरसाइकिल बताकर बेचता था, 19 बाइक बरामद; 15 मामलों में पहले जा चुका जेल
करनाल पुलिस ने बाइक चोर को पकड़ा:फाइनेंस की मोटरसाइकिल बताकर बेचता था, 19 बाइक बरामद; 15 मामलों में पहले जा चुका जेल हरियाणा के करनाल की एंटी ऑटो थेफ्ट पुलिस टीम ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बाइक चोरी की 19 वारदातों का खुलासा किया है। पुलिस ने सभी बाइक बरामद कर ली हैं। चोरी के बाद आरोपी बाइक को किसी और को यह कहकर बेच देता था कि उसने यह बाइक किसी फाइनेंसर से खरीदी है। आरोपी पहले भी बाइक चोरी के करीब 15 मामलों में जेल जा चुका है। आरोपी को गुरुवार देर शाम कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेज दिया गया। कैसे पकड़ा गया आरोपी करनाल एंटी थेफ्ट टीम के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रोहताश सिंह ने बताया कि आरोपी का नाम प्रवीण कुमार है, जो करनाल की न्यू वाल्मीकि बस्ती में रहता है। गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी चोरी की बाइकों का धंधा करता है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को रडार पर लिया। 14 अगस्त की शाम को पुलिस ने आरोपी को सेक्टर 4-5 ग्रीन बेल्ट करनाल से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो आरोपी ने 19 वारदातों का खुलासा किया। अलग-अलग जिलों से चुराई गई थी बाइक टीम प्रभारी रोहताश ने बताया कि आरोपियों ने सभी मोटरसाइकिल अलग-अलग जिलों से चुराई थी। इनमें से 3 करनाल, 2 जींद, 2 पानीपत, 1 पिहोवा, 3 कैथल और 8 मोटरसाइकिल कुरुक्षेत्र जिले से चुराई गई थी। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी पहले भी करीब 15 दोपहिया वाहन चोरी के मामलों में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है और अभी हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया था। ऐसे बेचता था आरोपी चोरी की बाइक पुलिस ने आरोपी द्वारा बताई गई जगहों से सभी बाइक बरामद कर ली हैं। रोहताश ने बताया कि आरोपी चोरी की मोटरसाइकिलें बेचता था और खरीदारों से कहता था कि उसने ये मोटरसाइकिलें किसी फाइनेंसर से खरीदी हैं, ये वो मोटरसाइकिलें हैं जिन्हें लोग लोन पर लेते हैं और लोन की किश्तें नहीं चुकाते। इसलिए वह बैंकों से अनुमति लेकर सस्ते दामों पर ये मोटरसाइकिलें बेच देता है। लेकिन इसके बाद जब लोग उससे कागजात मांगते तो वह टाल देता था। पुलिस के मुताबिक आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया और बाद में उसे जेल भेज दिया गया।