सोनीपत में पकड़ी पौने 4 लाख की शराब:गाड़ी छोड़ कर खेतों से ड्राइवर फरार; पुलिस ने ताला तोड़ निकाली 150 पेटियां

सोनीपत में पकड़ी पौने 4 लाख की शराब:गाड़ी छोड़ कर खेतों से ड्राइवर फरार; पुलिस ने ताला तोड़ निकाली 150 पेटियां

हरियाणा के सोनीपत में पुलिस ने शराब की 150 पेटियां बरामद की हैं। पुलिस को देख कर टाटा ऐस (छोटा हाथी) को छोड़ कर ड्राइवर खेतों में भाग गया। पकड़ी गई शराब की कीमत 3 लाख 75 हजार रुपए है। पेटियों में देसी शराब के 7500 पव्वे बरामद हुए हैं। पुलिस ने थाना खरखौदा में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि शराब का प्रयोग चुनाव में होना था। पुलिस के हैड कॉन्स्टेबल सुदीप ने थाना में दी तहरीर में बताया कि वह जटोला माइनर पर मौजूद था। इसी बीच सूचना मिली कि छोटा हाथी में अवैध शराब भरकर ड्राइवर गांव सैदपुर से जटौला कि तरफ आ रहा है। इसके बाद पुलिस ने गांव जटौला से सैदपुर की तरफ राणा सर्विस स्टेशन के पास नाकाबंदी कर दी। कुछ देर बाद एक सफेद रंग का छोटा हाथी आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकवाने को इशारा किया तो ड्राइवर यह कहते हुए उसे भगा ले गया कि इसमें ठेके की शराब है। पुलिस नाके से कुछ आगे ड्राइवर ने गाड़ी को रोड के साइड में खड़ा किया और इसके बाद गाड़ी से उतर कर खेतों में भाग गया। पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया। आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर महाबीर को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। इसके बाद गाड़ी में पीछे लगे ताले को तोड़ कर तलाशी ली गई तो उसमें देसी शराब की 150 पेटियां बरामद हुई। प्रत्येक पेटी मे शराब के 50- 50 पव्वे मिले। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हरियाणा के सोनीपत में पुलिस ने शराब की 150 पेटियां बरामद की हैं। पुलिस को देख कर टाटा ऐस (छोटा हाथी) को छोड़ कर ड्राइवर खेतों में भाग गया। पकड़ी गई शराब की कीमत 3 लाख 75 हजार रुपए है। पेटियों में देसी शराब के 7500 पव्वे बरामद हुए हैं। पुलिस ने थाना खरखौदा में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि शराब का प्रयोग चुनाव में होना था। पुलिस के हैड कॉन्स्टेबल सुदीप ने थाना में दी तहरीर में बताया कि वह जटोला माइनर पर मौजूद था। इसी बीच सूचना मिली कि छोटा हाथी में अवैध शराब भरकर ड्राइवर गांव सैदपुर से जटौला कि तरफ आ रहा है। इसके बाद पुलिस ने गांव जटौला से सैदपुर की तरफ राणा सर्विस स्टेशन के पास नाकाबंदी कर दी। कुछ देर बाद एक सफेद रंग का छोटा हाथी आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकवाने को इशारा किया तो ड्राइवर यह कहते हुए उसे भगा ले गया कि इसमें ठेके की शराब है। पुलिस नाके से कुछ आगे ड्राइवर ने गाड़ी को रोड के साइड में खड़ा किया और इसके बाद गाड़ी से उतर कर खेतों में भाग गया। पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया। आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर महाबीर को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। इसके बाद गाड़ी में पीछे लगे ताले को तोड़ कर तलाशी ली गई तो उसमें देसी शराब की 150 पेटियां बरामद हुई। प्रत्येक पेटी मे शराब के 50- 50 पव्वे मिले। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर