हरियाणा के सोनीपत में कार सवार युवकों ने दिल्ली के एक प्रापर्टी डॉक्यूमेंट सलाहकार, उसके बेटे और ड्राइवर पर हमला कर दिया। तीनों प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय से काम कर दिल्ली जा रहे थे। रास्ते में युवकों ने इनको घेर लिया। आरोपियों ने मारपीट करने के बाद इनकी इनोवा कार भी तोड़ दी। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मुरथल थाने में दी शिकायत में जसप्रीत सिंह कोहली ने बताया कि वह दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर 13 का रहने वाला है। उसका प्रापर्टी डॉक्यूमेंट सलाहकार का काम है। 9 जनवरी को वह अपने बेटे जसकरण और ड्राइवर नरेश कुमार निवासी पिपली खेडा सोनीपत हाल निवासी जहांगीरपुरी दिल्ली के साथ इनोवा कार में काम के लिए सुखदेव ढाबा के पास राधे-राधे प्रॉपर्टी कार्यालय में आए थे। दोपहर बाद वे तीनों अपना काम करके वापस दिल्ली के लिए चले थे। अज्ञात युवकों ने की मारपीट जसप्रीत ने बताया कि मन्नत हवेली ढाबा से जीटी रोड पर पहुंचे तो पीछे से एक आई-20 कार उनकी कार के आगे आ गई। उन्होंने कार रोकी तो आगे वाली कार से 3-4 लड़के बाहर निकले। उन सभी के हाथों में बेसबाल के डंडे थे। वे बिना कुछ कहे उसे और उसके बेटे को डंडों से पीटने लगे। उनमें से एक लड़का अपने आप को कुणाल मान बोल रहा था। सभी युवकों ने उनकी इनोवा कार को भी डंडों से तोड़ दिया। धमकी देकर फरार हुए हमलावर जसप्रीत ने बताया कि उन्होंने बचाव के लिए आवाज लगाई तो सभी लड़के उनको जान से मारने की धमकी देकर मौके से अपनी कार में भाग गए। उसके लड़के जसकरण को गंभीर चोट लगी। उसने उसे निजी अस्पताल में दाखिल कराया। साथ ही वारदात की सूचना सोनीपत पुलिस को दी। थाना मुरथल के जांच अधिकारी राजपाल के अनुसार, डायल 112 की टीम से सूचना मिली थी कि मन्नत हवेली के पास जसप्रीत, उसके बेटे और ड्राइवर के साथ 3-4 युवकों ने मिलकर मारपीट की है। पुलिस मौके पर गई तो वहां कोई नहीं मिला। फोन पर संपर्क करने पर जसप्रीत ने बताया कि हमलावरों ने उनसे मारपीट की और उनकी गाड़ी भी तोड़ दी है। वह बेटे को लेकर दिल्ली जा रहा था। हरियाणा के सोनीपत में कार सवार युवकों ने दिल्ली के एक प्रापर्टी डॉक्यूमेंट सलाहकार, उसके बेटे और ड्राइवर पर हमला कर दिया। तीनों प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय से काम कर दिल्ली जा रहे थे। रास्ते में युवकों ने इनको घेर लिया। आरोपियों ने मारपीट करने के बाद इनकी इनोवा कार भी तोड़ दी। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मुरथल थाने में दी शिकायत में जसप्रीत सिंह कोहली ने बताया कि वह दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर 13 का रहने वाला है। उसका प्रापर्टी डॉक्यूमेंट सलाहकार का काम है। 9 जनवरी को वह अपने बेटे जसकरण और ड्राइवर नरेश कुमार निवासी पिपली खेडा सोनीपत हाल निवासी जहांगीरपुरी दिल्ली के साथ इनोवा कार में काम के लिए सुखदेव ढाबा के पास राधे-राधे प्रॉपर्टी कार्यालय में आए थे। दोपहर बाद वे तीनों अपना काम करके वापस दिल्ली के लिए चले थे। अज्ञात युवकों ने की मारपीट जसप्रीत ने बताया कि मन्नत हवेली ढाबा से जीटी रोड पर पहुंचे तो पीछे से एक आई-20 कार उनकी कार के आगे आ गई। उन्होंने कार रोकी तो आगे वाली कार से 3-4 लड़के बाहर निकले। उन सभी के हाथों में बेसबाल के डंडे थे। वे बिना कुछ कहे उसे और उसके बेटे को डंडों से पीटने लगे। उनमें से एक लड़का अपने आप को कुणाल मान बोल रहा था। सभी युवकों ने उनकी इनोवा कार को भी डंडों से तोड़ दिया। धमकी देकर फरार हुए हमलावर जसप्रीत ने बताया कि उन्होंने बचाव के लिए आवाज लगाई तो सभी लड़के उनको जान से मारने की धमकी देकर मौके से अपनी कार में भाग गए। उसके लड़के जसकरण को गंभीर चोट लगी। उसने उसे निजी अस्पताल में दाखिल कराया। साथ ही वारदात की सूचना सोनीपत पुलिस को दी। थाना मुरथल के जांच अधिकारी राजपाल के अनुसार, डायल 112 की टीम से सूचना मिली थी कि मन्नत हवेली के पास जसप्रीत, उसके बेटे और ड्राइवर के साथ 3-4 युवकों ने मिलकर मारपीट की है। पुलिस मौके पर गई तो वहां कोई नहीं मिला। फोन पर संपर्क करने पर जसप्रीत ने बताया कि हमलावरों ने उनसे मारपीट की और उनकी गाड़ी भी तोड़ दी है। वह बेटे को लेकर दिल्ली जा रहा था। हरियाणा | दैनिक भास्कर
![सोनीपत में प्रापर्टी एडवाइजर को पीटा:बेटे और ड्राइवर पर हमला; एक हालत गंभीर, गाड़ी में की तोड़फोड़, दिल्ली के रहने वाले](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/01/10/d34e9062-e0f8-43b6-a3fc-2e2329cf9728_1736489895833.jpg)