<p style=”text-align: justify;”>संगम तट पर होगा सनातन का शंखनाद<br />धर्म ससंद में बुलंद होगी हिन्दुओं की आवाज<br />चलो महाकुंभ, प्रयागराज, 27 जनवरी 2025</p> <p style=”text-align: justify;”>संगम तट पर होगा सनातन का शंखनाद<br />धर्म ससंद में बुलंद होगी हिन्दुओं की आवाज<br />चलो महाकुंभ, प्रयागराज, 27 जनवरी 2025</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की एक और गारंटी, RWA के तहत होगी सिक्योरिटी गार्ड की नियुक्ति
Related Posts
पानीपत में अवैध हथियार समेत दो गिरफ्तार:दो देसी कट्टे और गोलियां बरामद, दोस्तों में रौब दिखाने के लिए रखते थे, यूपी से लाए
पानीपत में अवैध हथियार समेत दो गिरफ्तार:दो देसी कट्टे और गोलियां बरामद, दोस्तों में रौब दिखाने के लिए रखते थे, यूपी से लाए हरियाणा के पानीपत जिले में पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से दो आरोपियों को अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने दो देसी कट्टे, दो गोलियां मिली है। आरोपियों की पहचान अमन उर्फ भीम निवासी पट्टीकल्याणा और सोनू उर्फ बाग निवासी चुलकाना के रूप में हुई है। शनिवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। यूपी के सहारनपुर से खरीद कर लाया था देसी कट्टा
जानकारी देते हुए सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि उनकी टीम शुक्रवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान थाना समालखा क्षेत्र में दिल्ली पैरलल नहर स्थित बुड़शाम पुल के पास मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस टीम को संदिग्ध किस्म का एक युवक पानीपत की ओर से पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर वापस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अमन उर्फ भीम पुत्र रामकुमार निवासी पट्टीकल्याणा के रूप में बताई। तलाशी लेने पर आरोपी की पहनी हुई पेंट की जेब से एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो लोडेड मिला। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया वह उक्त देसी पिस्तौल व गोली दोस्तों में रोब दिखाने के लिए यूपी के सहारनपुर में गौरव नाम के युवक से खरीदकर लाया था। सोनू ने 4 दिन पहले की थी हत्या
इसी प्रकार सीआईए टू की दूसरी टीम ने शुक्रवार देर शाम गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर चुलकाना रोड पर आरोपी सोनू उर्फ बाग निवासी चुलकाना को अवैध देसी पिस्तौल व एक गोली सहित गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने दोस्तों में रौब दिखाने के लिए यूपी के सहारनपुर में गौरव नाम के युवक से 7 हजार रुपए में खरीदकर लाने के बारे में स्वीकार किया। गहनता से पूछताछ की तो सामने आया कि सोनू ने एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर 18 नवंबर की देर शाम चुलकाना रोड पर कॉलेज के पास चुलकाना निवासी लालचंद(36) की चाकू से गोदकर हत्या करने की वारदात को अंजाम देने के बारे में स्वीकार किया।
पूजा खेडकर को कोर्ट से बड़ा झटका, अग्रिम जमानत की याचिका खारिज
पूजा खेडकर को कोर्ट से बड़ा झटका, अग्रिम जमानत की याचिका खारिज <p style=”text-align: justify;”><strong>Puja Khedkar News: </strong>महाराष्ट्र की पूर्व ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया है.</p>
<p>कोर्ट ने पूजा की कोर्ट में मौजूदगी पर सवाल उठाए. कोर्ट ने इस बात पर भी असंतोष जताया कि वह अनुपस्थित थी. कोर्ट ने कहा कि अगर आरोपी पूरे सेशन में एक बार भी मौजूद रहती है तो उसे हमेशा उपस्थित नहीं माना जाएगा.</p>
<p><a title=”UPSC” href=”https://www.abplive.com/topic/upsc” data-type=”interlinkingkeywords”>UPSC</a> की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूजा खेडकर के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में FIR दर्ज की थी. पूजा पर संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा, 2022 के लिए अपने आवेदन में ‘गलत जानकारी प्रस्तुत करने’ का आरोप लगाया गया था.</p>
पंजाब में सांसद बने 4 विधायकों को देना होगा इस्तीफा:20 जून आखिरी तारीख, 6 को जारी हुई थी नोटिफिकेशन
पंजाब में सांसद बने 4 विधायकों को देना होगा इस्तीफा:20 जून आखिरी तारीख, 6 को जारी हुई थी नोटिफिकेशन लोकसभा चुनाव जीतने वाले पंजाब के चार और पड़ोसी राज्य हरियाणा के एक विधायक को 20 जून से पहले अपने विधायक पद से इस्तीफा देना होगा। यह कानूनी तौर पर जरूरी है। क्योंकि सभी लोकसभा सांसदों के चुनाव से जुड़ी अधिसूचना 6 जून 2024 को भारत के राजपत्र में प्रकाशित हो चुकी है। इनके इस्तीफे के बाद चुनाव आयोग उपचुनाव के लिए आगे की कार्रवाई शुरू करेगा। जानकारी के मुताबिक, इस बार लोकसभा चुनाव में गुरदासपुर से कांग्रेस के दो विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा और लुधियाना से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वंडिंग चुनाव जीते हैं। ये दोनों क्रमश: डेरा बाबा नानक और गिद्दड़बाहा से विधायक हैं। इसी तरह संगरूर से चुनाव जीतने वाले आप के मंत्री गुरमीत सिंह मीत बरनाला से विधायक हैं। जबकि कांग्रेस छोड़कर आप के टिकट पर होशियारपुर से चुनाव लड़ने वाले राज कुमार चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। उन्हें भी अपने पद से इस्तीफा देना होगा। इसी तरह पड़ोसी राज्य हरियाणा में अंबाला जिले के मुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के वरुण चौधरी विधायक हैं। जबकि अब वे लोकसभा के लिए चुने जा चुके हैं। ऐसे में उन्हें भी अपने पद से इस्तीफा देना होगा। इस्तीफे के बारे क्या कानूनी माहिरों की क्या राय कानूनी माहिर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के एडवोकेट हेमंत कुमार ने कहते हैं कि सभी पांच मौजूदा विधायकों को 20 जून 2024 से पहले राज्य विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना होगा। अन्यथा संबंधित लोकसभा सीट(सीटें), जहां से उपरोक्त पांचों को 4 जून 2024 को लोकसभा सांसद के रूप में निर्वाचित घोषित किया गया है, रिक्त सीटें घोषित कर दी जाएंगी। सभी लोकसभा सांसदों के निर्वाचन से संबंधित अधिसूचनाएं 6 जून 2024 को भारत के राजपत्र में प्रकाशित कर दी गई हैं। हेमंत ने इस संबंध में समकालिक सदस्यता प्रतिषेध नियम, 1950 के नियम 2 का हवाला दिया। जिसे भारत के राष्ट्रपति ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 101 के खंड (2) तथा अनुच्छेद 190 के खंड (2) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तैयार किया है। 1950 के उक्त नियम के नियम 2 में यह प्रावधान है कि वह अवधि जिसके समाप्त होने पर किसी ऐसे व्यक्ति का संसद में स्थान रिक्त हो जाएगा। 2019 में भी ऐसे हुआ था हेमंत ने जून 2019 की एक मिसाल का भी हवाला दिया, जब हरियाणा के वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, उस समय अंबाला जिले के नारायणगढ़ (एसी) से विधायक थे, और तत्कालीन मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में राज्य मंत्री भी थे। वह 23 मई 2019 को हरियाणा के कुरुक्षेत्र पीसी से लोकसभा सांसद के रूप में निर्वाचित घोषित किया गया था और सांसद के रूप में उनके चुनाव के दस दिनों के भीतर नायब सिंह ने 3 जून 2019 को मंत्री पद के साथ-साथ 13वीं हरियाणा विधानसभा की सदस्यता (विधायक) से इस्तीफा दे दिया था।