सोनीपत में मोबाइल टावर से उपकरण चोरी, नेटवर्क ठप:दो स्थानों से तीन RRU चुराए; टेक्नीशियन के पहुंचने पर खुलासा

सोनीपत में मोबाइल टावर से उपकरण चोरी, नेटवर्क ठप:दो स्थानों से तीन RRU चुराए; टेक्नीशियन के पहुंचने पर खुलासा

हरियाणा के सोनीपत में मोबाइल टावर से महत्वपूर्ण उपकरणों की चोरी का मामला सामने आया है। इससे मोबाइल फोन की रेंज चली गई। टेक्नीशियन मौके पर पहुंचे तो चोरी का पता चला। एक सप्ताह में इस प्रकार की तीन वारदात हो चुकी हैं। आरएस सिक्योरिटी कंपनी के सुपरवाइजर संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि इंडस टावर लिमिटेड कंपनी के दो टावरों से आरआरयू (RRU) उपकरण चोरी हो गए हैं। एक आरआरयू उपकरण भी चोरी उन्होंने बताया कि चोरी की जानकारी तब सामने आई जब सेक्टर डाउन होने पर सुबह इंजीनियर ने जांच की। चिल्ड्रन पार्क स्थित टावर (इंडस आईडी-1373160) से दो आरआरयू उपकरण जिनका सीरियल नंबर R.R.U चोरी हो गए। इसके अलावा गांव सेरसा में स्थित टावर (इंडस आईडी-3172578) से एक आरआरयू उपकरण भी चोरी कर लिया गया। टेक्नीशियन कुलदीप द्वारा सूचना मिलने के बाद मौके पर जांच की गई, जिसमें उपकरणों की चोरी की पुष्टि हुई। इस मामले में कुंडली थाने में धारा 303 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरी के कारण क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क सेवाएं प्रभावित हुई हैं, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हरियाणा के सोनीपत में मोबाइल टावर से महत्वपूर्ण उपकरणों की चोरी का मामला सामने आया है। इससे मोबाइल फोन की रेंज चली गई। टेक्नीशियन मौके पर पहुंचे तो चोरी का पता चला। एक सप्ताह में इस प्रकार की तीन वारदात हो चुकी हैं। आरएस सिक्योरिटी कंपनी के सुपरवाइजर संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि इंडस टावर लिमिटेड कंपनी के दो टावरों से आरआरयू (RRU) उपकरण चोरी हो गए हैं। एक आरआरयू उपकरण भी चोरी उन्होंने बताया कि चोरी की जानकारी तब सामने आई जब सेक्टर डाउन होने पर सुबह इंजीनियर ने जांच की। चिल्ड्रन पार्क स्थित टावर (इंडस आईडी-1373160) से दो आरआरयू उपकरण जिनका सीरियल नंबर R.R.U चोरी हो गए। इसके अलावा गांव सेरसा में स्थित टावर (इंडस आईडी-3172578) से एक आरआरयू उपकरण भी चोरी कर लिया गया। टेक्नीशियन कुलदीप द्वारा सूचना मिलने के बाद मौके पर जांच की गई, जिसमें उपकरणों की चोरी की पुष्टि हुई। इस मामले में कुंडली थाने में धारा 303 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरी के कारण क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क सेवाएं प्रभावित हुई हैं, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर