सोनीपत में युवकों ने छीनी बैंक द्वारा उठाई गाड़ी:थाने से यार्ड ले जा रहा था रिकवरी एजेंट; रास्ते में धुनाई,3.10 लाख लोन बकाया

सोनीपत में युवकों ने छीनी बैंक द्वारा उठाई गाड़ी:थाने से यार्ड ले जा रहा था रिकवरी एजेंट; रास्ते में धुनाई,3.10 लाख लोन बकाया

हरियाणा के सोनीपत में लोन वाली गाड़ी को रिकवर करके ले जा रहे बैंक कर्मी पर गाड़ी मालिक व उसके साथ आए 30-40 युवकों ने हमला कर दिया। रिकवरी एजेंट से मारपीट कर वे गाड़ी को छीन ले गए। एजेंट बहालगढ़ थाना से गाड़ी को यार्ड लेकर जा रहा था। बैंक को गाड़ी मालिक से 3 लाख 10 हजार रुपए वसूल करने थे। इसी को लेकर गाड़ी को उठाया गया था। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सोनीपत के खेड़ी दमकन गांव के रहने वाले सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह HDB बैंक (फाइनेंशियल सर्विस) में रिकवरी का काम करता है। उसने बताया कि एक गाड़ी HR 42H 3404 मार्का फोर्न्क्स मारुती लोन पर है और इसके मालिक ने इसकी किस्तें नहीं भरी थी। उसकी तरफ बैंक का 3 लाख 10 हजार रुपए बकाया था। कोर्ट ने सेक्शन 9 के तहत गाड़ी की रिकवरी के आदेश जारी किये हुए थे। सुरेंद्र ने बताया कि 8 जनवरी को उनको सूचना मिली थी कि यह गाडी बहालगढ में श्रीराम ऑटो मोबाइल के पास खड़ी है। इसके बाद बैंक के मैनेजर जगबीर, दिजेन्द्रा पवाव और उसने थाना बहालगढ पुलिस की मदद से डीडी नंबर 11 दिनांक 8 जनवरी के तहत गाडी को बहालगढ से रिकवर कर लिया। गाड़ी को उठाने के बाद थाना बहालगढ़ में ले गए। वहां से आवश्यक कार्रवाई के बाद शाम को 7.30 बजे वे रिकवर की गई गाड़ी को थाना बहालगढ से लेकर चले। उन्होंने बताया कि वे गाड़ी को थाना बहालगढ़ से यार्ड के लिए लेकर निकले तो कुमासपुर फ्लाई ओवर के पास इस गाडी का मालिक ललतेश पिवासी घसौली का पति राजेश अपने साथ 5-10 गाडियों में 30-40 युवकों को लेकर आ गया। ये सभी लाठी-डंडों से लैश थे। एक गाडी को आगे अड़ा कर उनका रास्ता रोक लिया। इसके बाद उन्होंने सुरेंद्र को गाडी से नीचे उतारकर मारपीट करनी शुरू कर दी। उसे डंडों से बुरी तरह से पीट कर रिकवर की गई गाड़ी को छीन लिया। उन्होंने जाते जाते उसको धमकी दी कि अगर तुमने और तेरे बैंक के किसी कर्मचारी ने हमारी गाडी रिकवर की तो तुम्हें जाने से मार देगें। उसने पुलिस को दी शिकायत में राजेश व उसके 30.-40 अन्य साथियों के खिलाफ खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। थाना बहालगढ़ के SI समुंद्र के अनुसार, वह गुरुवार सुबह थाने पहुंचा तो वहां पर मुंशी ने उनको सुरेंद्र द्वारा दी गई शिकायत दी। शिकायत में बताया गया कि घसौली गांव के राजेश व उसके साथियों ने HDB बैंक द्वारा रिकवर की गई गाड़ी को छीन लिया है। रिकवरी कर्मी के साथ मारपीट की गई है। पुलिस ने मामले में धारा 310(2), 351(2) BNS के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस छानबीन कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास हो रहे हैं। हरियाणा के सोनीपत में लोन वाली गाड़ी को रिकवर करके ले जा रहे बैंक कर्मी पर गाड़ी मालिक व उसके साथ आए 30-40 युवकों ने हमला कर दिया। रिकवरी एजेंट से मारपीट कर वे गाड़ी को छीन ले गए। एजेंट बहालगढ़ थाना से गाड़ी को यार्ड लेकर जा रहा था। बैंक को गाड़ी मालिक से 3 लाख 10 हजार रुपए वसूल करने थे। इसी को लेकर गाड़ी को उठाया गया था। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सोनीपत के खेड़ी दमकन गांव के रहने वाले सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह HDB बैंक (फाइनेंशियल सर्विस) में रिकवरी का काम करता है। उसने बताया कि एक गाड़ी HR 42H 3404 मार्का फोर्न्क्स मारुती लोन पर है और इसके मालिक ने इसकी किस्तें नहीं भरी थी। उसकी तरफ बैंक का 3 लाख 10 हजार रुपए बकाया था। कोर्ट ने सेक्शन 9 के तहत गाड़ी की रिकवरी के आदेश जारी किये हुए थे। सुरेंद्र ने बताया कि 8 जनवरी को उनको सूचना मिली थी कि यह गाडी बहालगढ में श्रीराम ऑटो मोबाइल के पास खड़ी है। इसके बाद बैंक के मैनेजर जगबीर, दिजेन्द्रा पवाव और उसने थाना बहालगढ पुलिस की मदद से डीडी नंबर 11 दिनांक 8 जनवरी के तहत गाडी को बहालगढ से रिकवर कर लिया। गाड़ी को उठाने के बाद थाना बहालगढ़ में ले गए। वहां से आवश्यक कार्रवाई के बाद शाम को 7.30 बजे वे रिकवर की गई गाड़ी को थाना बहालगढ से लेकर चले। उन्होंने बताया कि वे गाड़ी को थाना बहालगढ़ से यार्ड के लिए लेकर निकले तो कुमासपुर फ्लाई ओवर के पास इस गाडी का मालिक ललतेश पिवासी घसौली का पति राजेश अपने साथ 5-10 गाडियों में 30-40 युवकों को लेकर आ गया। ये सभी लाठी-डंडों से लैश थे। एक गाडी को आगे अड़ा कर उनका रास्ता रोक लिया। इसके बाद उन्होंने सुरेंद्र को गाडी से नीचे उतारकर मारपीट करनी शुरू कर दी। उसे डंडों से बुरी तरह से पीट कर रिकवर की गई गाड़ी को छीन लिया। उन्होंने जाते जाते उसको धमकी दी कि अगर तुमने और तेरे बैंक के किसी कर्मचारी ने हमारी गाडी रिकवर की तो तुम्हें जाने से मार देगें। उसने पुलिस को दी शिकायत में राजेश व उसके 30.-40 अन्य साथियों के खिलाफ खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। थाना बहालगढ़ के SI समुंद्र के अनुसार, वह गुरुवार सुबह थाने पहुंचा तो वहां पर मुंशी ने उनको सुरेंद्र द्वारा दी गई शिकायत दी। शिकायत में बताया गया कि घसौली गांव के राजेश व उसके साथियों ने HDB बैंक द्वारा रिकवर की गई गाड़ी को छीन लिया है। रिकवरी कर्मी के साथ मारपीट की गई है। पुलिस ने मामले में धारा 310(2), 351(2) BNS के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस छानबीन कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास हो रहे हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर