सोनीपत में रोड एक्सीडेंट में युवक की मौत:पिपली टोल पॉइंट पर अज्ञात वाहन ने ठोका; 6 भाइयों में बीच का था

सोनीपत में रोड एक्सीडेंट में युवक की मौत:पिपली टोल पॉइंट पर अज्ञात वाहन ने ठोका; 6 भाइयों में बीच का था

हरियाणा के सोनीपत के खरखौदा में बीती रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा पिपली से दिल्ली रोड टोल पॉइंट पर हुआ। यहां अज्ञात वाहन बाइक सवार को टक्कर मार कर भाग गया। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पिपली गांव के रहने वाले मोनू ने बताया कि वे 6 भाई व एक बहन है। सभी भाइयों में अनिल कुमार (24) हमारा बीच वाला भाई था। वह अशोक निवासी फिरोजपुर के पास ड्राइवर की नौकरी करता था। वह रात को 10.30 बजे अपने घर पर था। इसी बीच उसे सूचना मिली कि उसके भाई अनिल का गांव पिपली से दिल्ली रोड टोल पॉइंट पर एक्सीडेंट हाे गया। वजह इसके बाद परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा। वहां देखा कि भाई अनिल सडक पर पड़ा था। मोनू ने बताया कि उसके भाई की बाइक भी पास में पड़ी थी। मौके पर लोगों की भीड़ लगी थी। पूछने पर लोगों ने बताया कि अनिल अपनी मोटर साईकिल पर आ रहा था। इसी बीच सवा दस बजे पिपली टोल पॉइंट पर पहुंता तो पिपली की तरफ से आए एक अज्ञात वाहन ने उसकी मोटर साईकिल मे टक्कर मार दी। अनिल मोटरसाइकिल समेत सड़क पर जा गिरा। ड्राइवर अपने वाहन समेत भाग गया। वे अनिल को CHC खरखौदा लेकर पहुंचे, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खरखौदा थाना के ASI वेदपाल ने बताया कि वे रात को थाना क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी बीच पिपली टोल पॉइंट पर एक्सीडेंट हुआ है। इस बीच अस्पताल से भी रूक्का मिला कि हादसे में वपिपली के अनिल की मौत हो गई है। पुलिस ने उसके भाई के बयान पर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शव को शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद वारिसों को सौंप दिया गया। हरियाणा के सोनीपत के खरखौदा में बीती रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा पिपली से दिल्ली रोड टोल पॉइंट पर हुआ। यहां अज्ञात वाहन बाइक सवार को टक्कर मार कर भाग गया। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पिपली गांव के रहने वाले मोनू ने बताया कि वे 6 भाई व एक बहन है। सभी भाइयों में अनिल कुमार (24) हमारा बीच वाला भाई था। वह अशोक निवासी फिरोजपुर के पास ड्राइवर की नौकरी करता था। वह रात को 10.30 बजे अपने घर पर था। इसी बीच उसे सूचना मिली कि उसके भाई अनिल का गांव पिपली से दिल्ली रोड टोल पॉइंट पर एक्सीडेंट हाे गया। वजह इसके बाद परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा। वहां देखा कि भाई अनिल सडक पर पड़ा था। मोनू ने बताया कि उसके भाई की बाइक भी पास में पड़ी थी। मौके पर लोगों की भीड़ लगी थी। पूछने पर लोगों ने बताया कि अनिल अपनी मोटर साईकिल पर आ रहा था। इसी बीच सवा दस बजे पिपली टोल पॉइंट पर पहुंता तो पिपली की तरफ से आए एक अज्ञात वाहन ने उसकी मोटर साईकिल मे टक्कर मार दी। अनिल मोटरसाइकिल समेत सड़क पर जा गिरा। ड्राइवर अपने वाहन समेत भाग गया। वे अनिल को CHC खरखौदा लेकर पहुंचे, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खरखौदा थाना के ASI वेदपाल ने बताया कि वे रात को थाना क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी बीच पिपली टोल पॉइंट पर एक्सीडेंट हुआ है। इस बीच अस्पताल से भी रूक्का मिला कि हादसे में वपिपली के अनिल की मौत हो गई है। पुलिस ने उसके भाई के बयान पर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शव को शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद वारिसों को सौंप दिया गया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर