हरियाणा के सोनीपत में साइबर फ्रॉड का एक बड़ा मामला सामने आया है। ठगों ने शेयर ट्रेडिंग के जाल में फंसा कर एक व्यक्ति के 73 लाख 40 लाख रुपए हड़प लिए। IPO में डबल रुपए का लालच देकर उसे लोन दिया गया। जब वह अपने रुपए निकालने लगा तो उसके आगे शर्त रखी गई। इसके बाद उसे जाल में फंसा लिया गया। पुलिस ने सोनीपत साइबर थाना में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सोनीपत के गोहाना में महम रोड निवासी सौरभ लुथरा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मई 2024 में अपने फेसबुक अकाउंट मे एक वीडियो को देखकर शेयर मार्किट मे पैसा कमाने का लालच आया। वह GFSL (GEOJIT FINANCIAL SERVICES LTD) कंपनी के वॉट्सऐप ग्रुप में जुड़ गया। वे यहां पर जो भी सिखाते थे, वो सब करता था। फिर उन्होंने एक दिन मुझे चेटिंग के माध्यम से कहा कि आप हमारे यहां अपना अकाउंट खुलवाये। सौरभ ने बताया कि इसके बाद उसने अपना पैन नंबर भेजकर अपनी KYC करवाई। उसे अपनी और आकर्षित करने के लिये 15 मई को उसे 10 हजार रुपए का बोनस दिया। जोकि उसके GFSL अकाउंट में शो कर रहा था। फिर उन्होंने एक दिन 1000 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से शेयर मार्किट को सिखाने की बात। उसने अपना नाम सीआईओ जयंत परिमल बताया। उसने उसे रुपए इन्वेस्टमेंट के बारे मे बताता था। एक कस्टमर केयर नंबर के बारे में भी बताया गया। सौरभ ने बताया कि इसके बाद उसे शेयर मार्किट मे पैसा लगाने के लिये उकसाया गया। 22 मई को 50 हजार रुपए एक बैक खाते मे डलवाये। फिर कुछ दिन तक लाभ दिखाने के बाद आईपीओ में पैसे का डबल लालच देकर उसे लोन दिया गया। लेकिन जब वह अपने पैसे निकलवाने लगा तो उन्होंने शर्तें रखी कि सिक्योरिटी जमा करवाओ, तभी पैसे निकलवा सकते हो। अन्यथा तुम्हारा पैसा हम नहीं देंगे। उसे 28 लाख और 19 लाख रुपए का लोन भी दिया गया। ये राशि ऐप में शो हुई। इसके बाद उसे और पैसे इन्वेस्ट करने के लिये कहा। मना करने के बाद भी वह ठगों की बातों में आ गया और 22 मई से 10 जून 2024 तक उसने 73 लाख 40 हजार रुपए गंवा दिए। उसे बताया गया था कि उनका मशहूर कंपनी GFSL से समझौता है, इसलिये कभी नुकसान नही होगा। अब मुझे पता चला है कि इन्होंने फर्जी लिंक, फर्जी वेबसाइट, फर्जी कागजातों के आधार पर खुलवाए गए खातों मे धोखाधडी के तहत उससे कुल 73 लाख 40 हजार रुपए ठगे हैं। सौरभ की शिकायत पर सोनीपत साईबर थाना में पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 471, 120B के तहत केस दर्ज किया है। हरियाणा के सोनीपत में साइबर फ्रॉड का एक बड़ा मामला सामने आया है। ठगों ने शेयर ट्रेडिंग के जाल में फंसा कर एक व्यक्ति के 73 लाख 40 लाख रुपए हड़प लिए। IPO में डबल रुपए का लालच देकर उसे लोन दिया गया। जब वह अपने रुपए निकालने लगा तो उसके आगे शर्त रखी गई। इसके बाद उसे जाल में फंसा लिया गया। पुलिस ने सोनीपत साइबर थाना में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सोनीपत के गोहाना में महम रोड निवासी सौरभ लुथरा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मई 2024 में अपने फेसबुक अकाउंट मे एक वीडियो को देखकर शेयर मार्किट मे पैसा कमाने का लालच आया। वह GFSL (GEOJIT FINANCIAL SERVICES LTD) कंपनी के वॉट्सऐप ग्रुप में जुड़ गया। वे यहां पर जो भी सिखाते थे, वो सब करता था। फिर उन्होंने एक दिन मुझे चेटिंग के माध्यम से कहा कि आप हमारे यहां अपना अकाउंट खुलवाये। सौरभ ने बताया कि इसके बाद उसने अपना पैन नंबर भेजकर अपनी KYC करवाई। उसे अपनी और आकर्षित करने के लिये 15 मई को उसे 10 हजार रुपए का बोनस दिया। जोकि उसके GFSL अकाउंट में शो कर रहा था। फिर उन्होंने एक दिन 1000 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से शेयर मार्किट को सिखाने की बात। उसने अपना नाम सीआईओ जयंत परिमल बताया। उसने उसे रुपए इन्वेस्टमेंट के बारे मे बताता था। एक कस्टमर केयर नंबर के बारे में भी बताया गया। सौरभ ने बताया कि इसके बाद उसे शेयर मार्किट मे पैसा लगाने के लिये उकसाया गया। 22 मई को 50 हजार रुपए एक बैक खाते मे डलवाये। फिर कुछ दिन तक लाभ दिखाने के बाद आईपीओ में पैसे का डबल लालच देकर उसे लोन दिया गया। लेकिन जब वह अपने पैसे निकलवाने लगा तो उन्होंने शर्तें रखी कि सिक्योरिटी जमा करवाओ, तभी पैसे निकलवा सकते हो। अन्यथा तुम्हारा पैसा हम नहीं देंगे। उसे 28 लाख और 19 लाख रुपए का लोन भी दिया गया। ये राशि ऐप में शो हुई। इसके बाद उसे और पैसे इन्वेस्ट करने के लिये कहा। मना करने के बाद भी वह ठगों की बातों में आ गया और 22 मई से 10 जून 2024 तक उसने 73 लाख 40 हजार रुपए गंवा दिए। उसे बताया गया था कि उनका मशहूर कंपनी GFSL से समझौता है, इसलिये कभी नुकसान नही होगा। अब मुझे पता चला है कि इन्होंने फर्जी लिंक, फर्जी वेबसाइट, फर्जी कागजातों के आधार पर खुलवाए गए खातों मे धोखाधडी के तहत उससे कुल 73 लाख 40 हजार रुपए ठगे हैं। सौरभ की शिकायत पर सोनीपत साईबर थाना में पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 471, 120B के तहत केस दर्ज किया है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
ED ने यूट्यूबर एल्विश यादव पर कसा शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग केस में संपत्तियां की जब्त
ED ने छापेमारी कर यूट्यूबर एल्विश यादव और अन्य के विरुद्ध शिकंजा कसा है। ईडी की टीम ने एल्विश और…
हरियाणा के शहीद मेजर की मां बोली-बहू ने तेवर बदले:कहा- सारा फंड लेकर मायके गई; घर ताला लगाया, सरकार उसे नौकरी न दे
हरियाणा के शहीद मेजर की मां बोली-बहू ने तेवर बदले:कहा- सारा फंड लेकर मायके गई; घर ताला लगाया, सरकार उसे नौकरी न दे हरियाणा के पानीपत के शहीद मेजर आशीष धौंचक की शहादत को 1 साल भी पूरा नहीं हुआ है, लेकिन उनके मां-बाप अब इधर-उधर भटकने को मजबूर हो गए हैं। सरकार की ओर से तमाम घोषणाएं की गई। शहादत फंड भी मिला, इसके बाद भी मां-बाप का बुढ़ापा अंधकार में है। क्योंकि इकलौते बेटे की शहादत के बाद मां-बाप की आस उनकी बहू और पोती है, जोकि अब उनसे दूर चली गई। परिवार का आरोप है कि बहू सरकार से मिलने वाली राशि, घर-मकान समेत अन्य लाभ अपने नाम करवा कर मायके चली गई। कई माह बीत जाने के बाद वह वापस नहीं लौटी। यहां तक कि उसने और उसके परिवार वालों ने बातचीत तक करनी बंद कर दी। जिसके बाद मां-बाप ने हरियाणा पंचायत मंत्री एवं पानीपत ग्रामीण विधानसभा से विधायक महीपाल ढांडा के जरिए सीएम नायब सिंह सैनी से गुहार लगाई है। जिसमें उन्होंने सरकारी नौकरी उनकी बहू को न दिए जाने समेत अन्य मांग रखी है। सीएम ने उचित फैसला लिए जाने का आश्वासन दिया है। आखिरी चेक पर साइन करवा कर चली गई बहू
दैनिक भास्कर से विशेष बातचीत में शहीद की मां कमला ने बताया कि 13 सितंबर 2023 को उनका इकलौता बेटा मेजर आशीष धौंचक (36) जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गया था। बेटे की शहादत के बाद से बहू ज्योति ने अपने तेवर बदल लिए थे। जब तक सरकार की ओर से निर्धारित पूरी राशि नहीं मिली वह बहुत प्यार से बात करती थी। आखिर चेक आने पर उसने घर से जाने का प्लान बना लिया था। शहादत के कुछ समय बाद ही उसने जींद स्थित अपने मायका में 7 दिन जाने की बात कही थी। इसके बाद वह अपनी ढाई साल की बेटी वामिनी को लेकर घर से चली गई और वापस नहीं लौटी। 30 तोला सोना भी ले गई ज्योति
ज्योति से जब भी बात करते हैं, वह कभी भी वापस न आने की बात कहती है। उसके मां-बाप से बात की तो उन्होंने भी बात करने से मना कर दिया। इतना ही नहीं पंचायती, सामाजिक तौर पर भी उन्होंने किसी भी तरह की बात करने से मना कर दिया। मां ने कहा कि ज्योति जाते समय घर से 30 तोला सोना भी ले गई है। इसके अलावा फरीदपुर टीडीआई में नवनिर्मित मकान, जोकि आधा आशीष के नाम था वह भी अपने नाम करवा गई। जाते हुए उसने घर के ऊपर वाले हिस्से में ताला लगा दिया था। उन्होंने कहा कि वह सरकार से मांग करती हैं कि उनकी बहू ज्योति को सरकारी नौकरी देने का जो प्रस्ताव मंजूर हुआ था, वह नामंजूर किया जाए। क्योंकि ज्योति उनके साथ नहीं रहती है। वह इस नौकरी को अपनी बेटी को दिलवाना चाहती है। क्योंकि बेटी ही उनकी सेवा कर रही है। ये बात पॉलिसी में भी लिखा है कि जिसे नौकरी दी जाएगी, अगर वह मां-बाप की केयर नहीं करेगा/करेगी, तो उसकी नौकरी को मां-बाप के कहने पर नामंजूर किया जाएगा। इसके अलावा मां ने यह भी कहा कि भारतीय सेना की ओर से भी उन्हें कोई मदद नहीं मिली है। वह अपने कैंटीन कार्ड बनवाने के लिए भी जद्दोजहद कर रही हैं। सेना से कई बार संपर्क किया। सेना की ओर से उन्हें मेडिकल सुविधा भी नहीं दी गई। पंचायत मंत्री ने CM के सामने उठाया मामला
इस मामले को पंचायत मंत्री महीपाल ढांडा ने मुख्यमंत्री नायब सैनी के सामने रखा। उन्होंने कहा कि कि हमारे बिंझौल गांव का रहने वाला शहीद मेजर धौंचक का परिवार भटक गया है। उसकी पत्नी ज्योति ने तेहरवीं रस्म भी नहीं होने दी थी और वह चली गई। वह अपना तमाम हिस्सा ले गई। घर पर भी आकर वह ताला लगा गई। उसकी नौकरी का हरियाणा सरकार ने प्रस्ताव मंजूर कर लिया है, लेकिन अब जब वह यहां है नहीं तो उसकी जगह पर आशीष की बहन को नौकरी दी जाए। शहीद के नाम पर एक पार्क, स्टैच्यू और सरकारी भवन का नाम दिया जाने की भी घोषणा की थी। हमारी मांग है कि पानीपत के बस स्टैंड का नामकरण शहीद मेजर आशीष धौंचक के नाम पर हो। जिस परिवार का बेटा शहीद हुआ था, उसके मां-बाप दर-दर भटकने को मजबूर हैं, उनके साथ न्याय किया जाए। 3 बहनों के इकलौते भाई थे मेजर, चचेरा भाई भी मेजर
मेजर आशीष 3 बहनों के इकलौते भाई थे। उनकी तीनों बहनें अंजू, सुमन और ममता शादीशुदा हैं। उनकी मां कमला गृहिणी और पिता लालचंद NFL से सेवामुक्त हुए हैं। उनके चाचा का बेटा विकास भी भारतीय सेना में मेजर हैं। लेफ्टिनेंट भर्ती हुए थे, प्रमोट होकर मेजर बने
आशीष ने केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाई की थी। 12वीं के बाद उन्होंने बरवाला के कॉलेज से बीटेक इलेक्ट्रॉनिक की। इसके बाद वह एमटेक कर रहे थे। इसका एक साल पूरा हुआ था कि 25 साल की उम्र में 2012 में भारतीय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट भर्ती हुए थे। इसके बाद वह बठिंडा, बारामूला और मेरठ में तैनात रहे। 2018 में प्रमोट होकर मेजर बन गए। ढाई साल पहले उन्हें मेरठ से राजौरी में पोस्टिंग मिली। जिसके बाद वह परिवार को साथ नहीं ले गए। उन्होंने पानीपत के सेक्टर 7 में मकान लिया और उन्हें यहां छोड़ दिया। सरकार ने ये किया था ऐलान
पूर्व सीएम मनोहर लाल ने शहीद मेजर आशीष धौंचक के नाम पर टीडीआई में पार्क और पैतृक गांव बिंझौल में स्वागत द्वार बनाने की बात कही थी। साथ ही शहीद परिवार को सरकार की तरफ से 50 लाख रुपए नकद और पत्नी ज्योति को योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी दिए जाने का ऐलान किया था। ये खबर भी पढ़ें… शहीद मेजर आशीष का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार:मेजर भाई ने मुखाग्नि दी; अंतिम यात्रा में हाथ जोड़े रहीं मां, बहन करती रही सैल्यूट कश्मीर के अनंतनाग में 13 सितंबर को आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद मेजर आशीष धौंचक (36) का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बिंझौल में हुआ। उन्हें चचेरे भाई मेजर विकास ने मुखाग्नि दी। इससे पहले सिख रेजीमेंट के जवानों ने उन्हें गन सैल्यूट दिया। शहीद मेजर की अंतिम यात्रा पानीपत TDI सिटी से 14 किमी दूर उनके गांव बिंझौल पहुंची। यात्रा के साथ एक किलोमीटर लंबे काफिले में करीब 10 हजार लोग शामिल हुए। सड़क के दोनों तरफ खड़े लोगों ने आशीष की पार्थिव देह पर फूल बरसाकर उन्हें विदा किया। (पूरी खबर पढ़ें)
दिल्ली से लौटते ही एक्शन में हरियाणा CM:संडे को अधिकारियों से मीटिंग; सभी निगम आयुक्त चंडीगढ़ तलब, 22 से समाधान शिविर के आदेश
दिल्ली से लौटते ही एक्शन में हरियाणा CM:संडे को अधिकारियों से मीटिंग; सभी निगम आयुक्त चंडीगढ़ तलब, 22 से समाधान शिविर के आदेश दिल्ली में मंत्रियों को विभागों के बंटवारे की चर्चा के बाद CM नायब सैनी हरियाणा लौट आए हैं। जिसके बाद उन्होंने रिव्यू मीटिंग शुरू कर दी है। रविवार सुबह CM ने चंडीगढ़ में स्थानीय निकाय एवं पंचायती विभाग के अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की। इस मीटिंग में सीएम ने 22 अक्टूबर नगर निकायों में समाधान शिविर शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने हिदायत दी कि सुबह 9 से 11 बजे सभी अधिकारी कार्यालय में बैठकर आमजन की समस्याओं का समाधान करेंगे। इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कामकाज की समीक्षा के बाद CM सैनी ने 24 अक्टूबर को सुबह 9 बजे सभी नगर निगम आयुक्तों की चंडीगढ़ में तलब कर लिया है। समाधान शिविर में इन समस्याओं का होगा निपटारा
हरियाणा सरकार लोगों को जन्म प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र, आय, नाम, प्रधानमंत्री स्वयं रोजगार योजना, विकलांगता प्रमाण पत्र, पेंशन योजना वगैरह से जुड़ी समस्याओं के निपटारे के लिए समाधान शिविर लगाती है। जिनमें इन दस्तावेजों में गड़बड़ी वगैरह को लोग ठीक करवा सकते हैं। इसमें आने वाली शिकायतों का तुरंत निपटारा हो, इसके लिए भी जवाबदेही तय की जाती है। विभागों का बंटवारा आज-कल में संभव
BJP की हरियाणा सरकार में CM सैनी के अलावा 13 मंत्रियों ने 17 अक्टूबर को शपथ ली है। जिसमें 11 कैबिनेट और 2 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाए गए हैं। 3 दिन बाद भी अभी इन्हें विभाग नहीं मिले हैं। हालांकि 18 अक्टूबर को सचिवालय पहुंचते ही उन्हें ऑफिस और स्टाफ अलॉट किया जा चुका है। हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहन बड़ौली ने कहा कि एक-दो दिन में मंत्रियों को विभाग बांट दिए जाएंगे। दिल्ली दौरे के दौरान खट्टर से भी मिले सीएम
नायब सैनी बीती शाम (18 अक्टूबर) को कैबिनेट मीटिंग और कुछ कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद दिल्ली रवाना हो गए थे। यहां वह चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिले। इसके बाद उनकी मुलाकात कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से हुई। इस दौरान सीएम से हरियाणा के तीन विधायक भी मिलने पहुंचे। देर रात चंडीगढ़ वापसी से पहले सीएम ने हरियाणा के साढ़े नौ साल मुख्यमंत्री और अभी केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से उनके आवास पर मुलाकात की। बताया जा रहा है कि दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने हरियाणा सरकार के नए मंत्रियों के पोर्टफोलियो को लेकर भी केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा की। पद ग्रहण करते ही लिया ये पहला फैसला
हरियाणा में नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद CM नायब सैनी ने चंडीगढ़ स्थित सचिवालय में पदभार संभाला। पहले फैसले में CM सैनी ने कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में किडनी की गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों की फ्री डायलिसिस होगी। इस फैसले की पहली फाइल उन्होंने साइन की थी। सीएम ने यह कहा था कि भविष्य में यह फ्री सुविधा मेडिकल कॉलेजों में भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद पहली कैबिनेट मीटिंग में सुप्रीम कोर्ट के SC आरक्षण में वर्गीकरण को लागू करने की मंजूरी दी। जिसमें आरक्षण के कोटे में कोटा दिया जाएगा। CM सैनी से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… हरियाणा के 3 मंत्रियों का दिल्ली में डेरा:2-3 दिन में होगा विभागों का बंटवारा; CM सैनी कानून मंत्री से मिले, गृह-वित्त अपने पास रख सकते हैं
हरियाणा में SC आरक्षण में वर्गीकरण का फैसला लागू:कोटे में कोटा मिलेगा, सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस फ्री; CM दिल्ली रवाना