फाजिल्का में सट्‌टा कारोबारियों में झगड़ा:चोट लगने से एक युवक गंभीर घायल, पुरानी रंजिश के चलते बोला हमला, 3 गिरफ्तार

फाजिल्का में सट्‌टा कारोबारियों में झगड़ा:चोट लगने से एक युवक गंभीर घायल, पुरानी रंजिश के चलते बोला हमला, 3 गिरफ्तार

फाजिल्का के धोबीघाट में सट्टा कारोबारियों में झगड़े का मामला सामने आया है l इस दौरान एक नौजवान बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया l जिसकी हालत गंभीर है और इलाज के लिए उसे फरीदकोट मेडिकल कालेज रेफर किया गया है l हालांकि इस मामले पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 17 लोगों के खिलाफ धारा 307 के तहत केस दर्ज किया है l मामले में तफ्तीश की जा रही है l पुलिस के मुताबिक झगड़े की वजह पुरानी रंजिश है l फाजिल्का सिटी थाना के एसएचओ लेख राज ने जानकारी देते हुए बताया कि झगड़े के मामले में घायल हुए धोबीघाट निवासी रिंकू की एमएलआर मिलने पर जख्मी नौजवान के बयान दर्ज कर करीब 17 लोगों के खिलाफ धारा 307 के तहत केस दर्ज किया गया है l एसएचओ का कहना है कि कुछ दिन पहले इन लोगों की लड़ाई हुई थी और उसी रंजिश के चलते फिर से झगड़ा हुआ है l जिस पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए नौजवान पर जानलेवा हमला करने के आरोप में 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है l पुलिस के मुताबिक इस मामले में संजीव शर्मा, सोनू पुलसिया,निंजा,लवली बत्रा,बलकार,राजू,अरविंद शर्मा, नन्नू मदान, गग्गू, गोरा, इकबाल फाइटर, मुकेश चिट्टे वाला, दीपक छाबड़ा, गामा, परमोद शर्मा, काका और जग्गी इन 17 लोगों पर पर्चा दर्ज किया गया है l जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है l एसएचओ का कहना है इन लोगों के शामिल कुछ पर पहले हुई लड़ाई झगड़े के मुकदमे दर्ज है l बता दें कि झगड़ा करने वाले सट्टा कारोबारी बताए जा रहे हैं l फाजिल्का के धोबीघाट में सट्टा कारोबारियों में झगड़े का मामला सामने आया है l इस दौरान एक नौजवान बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया l जिसकी हालत गंभीर है और इलाज के लिए उसे फरीदकोट मेडिकल कालेज रेफर किया गया है l हालांकि इस मामले पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 17 लोगों के खिलाफ धारा 307 के तहत केस दर्ज किया है l मामले में तफ्तीश की जा रही है l पुलिस के मुताबिक झगड़े की वजह पुरानी रंजिश है l फाजिल्का सिटी थाना के एसएचओ लेख राज ने जानकारी देते हुए बताया कि झगड़े के मामले में घायल हुए धोबीघाट निवासी रिंकू की एमएलआर मिलने पर जख्मी नौजवान के बयान दर्ज कर करीब 17 लोगों के खिलाफ धारा 307 के तहत केस दर्ज किया गया है l एसएचओ का कहना है कि कुछ दिन पहले इन लोगों की लड़ाई हुई थी और उसी रंजिश के चलते फिर से झगड़ा हुआ है l जिस पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए नौजवान पर जानलेवा हमला करने के आरोप में 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है l पुलिस के मुताबिक इस मामले में संजीव शर्मा, सोनू पुलसिया,निंजा,लवली बत्रा,बलकार,राजू,अरविंद शर्मा, नन्नू मदान, गग्गू, गोरा, इकबाल फाइटर, मुकेश चिट्टे वाला, दीपक छाबड़ा, गामा, परमोद शर्मा, काका और जग्गी इन 17 लोगों पर पर्चा दर्ज किया गया है l जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है l एसएचओ का कहना है इन लोगों के शामिल कुछ पर पहले हुई लड़ाई झगड़े के मुकदमे दर्ज है l बता दें कि झगड़ा करने वाले सट्टा कारोबारी बताए जा रहे हैं l   पंजाब | दैनिक भास्कर