सोनीपत में साले की मौत, जीजा घायल:बाइक पर खाना लेने जा रहे थे; दोनों सेटरिंग की दुकान पर करते थे काम

सोनीपत में साले की मौत, जीजा घायल:बाइक पर खाना लेने जा रहे थे; दोनों सेटरिंग की दुकान पर करते थे काम

हरियाणा के सोनीपत में बाइक को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार साले की मौत हो गई, जबकि उसका जीजा घायल हो गया। वे एक सेटरिंग की दुकान पर काम करते थे और खाना लेने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने बड़ी थाना में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शव को आज पोस्टमॉर्टम के बाद वारिसों को सौंप दिया गया है। गन्नौर के थाना बड़ी में दी शिकायत में विकास ने बताया कि वह सुरजपुर जिला बदायु उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वह करीब 2 साल से गांव कुमासपुर के नरेश की दुकान सेटरिंग पर काम करता है। उसका साला नीरज निवासी दहला नगला, जिला बदायू उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। वह भी 2 साल से उसके साथ काम कर रहा था। वह रात को अपने साले नीरज के साथ दुकान से बाइक पर खाना लेने के लिए गन्नौर चौक फ्लाईओवर के नीचे जा रहे थे। उसने बताया कि जब वे रेलवे रोड पर मलिक धर्मकांटा के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही अज्ञात गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में वे दोनों रोड पर गिर गए। उसे कुछ चोटें आई और उसके साले नीरज की मौके पर मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर अपने वाहन समेत फरार हो गया। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। थाना बड़ी के ASI दिनेश के अनुसार, वह गांव राजपुर में मौजूद था। उसे थाने के मुंशी से सूचना मिली कि गन्नौर में मलिक धर्मकांटा के पास बाइक सवार दो युवकों का एक्सीडेंट हुआ है। वह घटना स्थल पर पहुंचा और घटना स्थल की इ साक्ष्य ऐप के माध्यम से वीडियो बनाई। वहां बाइक पड़ी थी और उसके मालिक के बारे में पता किया। पता चला कि हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। दूसरा घायल अस्पताल में है। पुलिस ने धारा 106,281 BNS में केस दर्ज किया है। हरियाणा के सोनीपत में बाइक को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार साले की मौत हो गई, जबकि उसका जीजा घायल हो गया। वे एक सेटरिंग की दुकान पर काम करते थे और खाना लेने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने बड़ी थाना में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शव को आज पोस्टमॉर्टम के बाद वारिसों को सौंप दिया गया है। गन्नौर के थाना बड़ी में दी शिकायत में विकास ने बताया कि वह सुरजपुर जिला बदायु उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वह करीब 2 साल से गांव कुमासपुर के नरेश की दुकान सेटरिंग पर काम करता है। उसका साला नीरज निवासी दहला नगला, जिला बदायू उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। वह भी 2 साल से उसके साथ काम कर रहा था। वह रात को अपने साले नीरज के साथ दुकान से बाइक पर खाना लेने के लिए गन्नौर चौक फ्लाईओवर के नीचे जा रहे थे। उसने बताया कि जब वे रेलवे रोड पर मलिक धर्मकांटा के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही अज्ञात गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में वे दोनों रोड पर गिर गए। उसे कुछ चोटें आई और उसके साले नीरज की मौके पर मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर अपने वाहन समेत फरार हो गया। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। थाना बड़ी के ASI दिनेश के अनुसार, वह गांव राजपुर में मौजूद था। उसे थाने के मुंशी से सूचना मिली कि गन्नौर में मलिक धर्मकांटा के पास बाइक सवार दो युवकों का एक्सीडेंट हुआ है। वह घटना स्थल पर पहुंचा और घटना स्थल की इ साक्ष्य ऐप के माध्यम से वीडियो बनाई। वहां बाइक पड़ी थी और उसके मालिक के बारे में पता किया। पता चला कि हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। दूसरा घायल अस्पताल में है। पुलिस ने धारा 106,281 BNS में केस दर्ज किया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर