सोनीपत में सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मियों की दबंगई:मारा थप्पड़; पुलिसकर्मी बोला – थाने में तेरी ऐसी कार्रवाई बिठाएंगे समझ नहीं आएगा, दोनों सस्पेंड

सोनीपत में सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मियों की दबंगई:मारा थप्पड़; पुलिसकर्मी बोला – थाने में तेरी ऐसी कार्रवाई बिठाएंगे समझ नहीं आएगा, दोनों सस्पेंड

सोनीपत में एक ज्वेलर्स की दुकान पर काम करने वाले एक व्यक्ति को दो पुलिसकर्मियों द्वारा महावीर ज्वेलर्स के सामने रोका गया और बाइक के कागज चेक करने लगे। पीड़ित ने उनके ड्रेस में न होने के चलते उनकी पहचान पूछी तो पुलिस वाले भड़क गए और उसे जबरदस्ती थाना ले जाने की कोशिश करने लगे। जहां युवक की बाइक पर एक पुलिसकर्मी बैठ गया। युवक अपनी बाइक को थाने ले जाने की बजाय अपने मालिक की दुकान पर लेकर चला गया। इस पर दोनों पुलिसकर्मी भड़क गए और एक पुलिसकर्मी ने कॉलर पकड़ा तो दूसरे ने मारपीट की। पूरी वारदात बातचीत और थप्पड़ मारते हुए का घटना क्रम में सीसीटीवी में कैद हो गया है। पीडित की शिकायत पर मामले में दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। पीड़ित बबलू ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह श्रीराम ज्वेलर्स पर काम करता है।वह सुबह करीब 10:35 बजे बैंक जाने के लिए निकला था। जैसे ही वह महावीर ज्वेलर्स के सामने पहुंचा, इस दौरान दो व्यक्ति सिविल ड्रेस में थे। उसकी बाइक को रुकवा कर बाइक के कागजात मांगने लगे। जब बबलू ने उनकी पहचान पूछी तो उन्होंने खुद को सीआईए स्टाफ से बताया, लेकिन आईकार्ड दिखाने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों ने जबरदस्ती उसकी बाइक छीनने की कोशिश की। दबाव बनाने के लिए जबरदस्ती थाना ले जाना चाहते थे पीड़ित का कहना है कि एक पुलिसकर्मी उसकी बाइक पर बैठ गया और उसे थाने ले जाने के लिए कह रहा था। उन पर शक होने के कारण वह मालिक की दुकान की ओर लेकर चला गया। जैसे ही दुकान के सामने पहुंचे, दूसरे पुलिसकर्मी सुनील ने बबलू की कॉलर पकड़कर खींचने लगा और फिर थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान दुकान मालिक भी बाहर आ गया और बातचीत शुरू हुई। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें मारपीट और बातचीत की आवाजें भी साफ तौर पर सुनी जा सकती हैं। सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई पूरी बातचीत और मारपीट सीसीटीवी वीडियो में पुलिसकर्मी सुनील बार-बार बबलू को धमकाता हुआ नजर आया। वह कहता है, तेरी ऐसी कार्रवाई बैठ जाएगी, तुझे समझ में नहीं आएगा। बबलू बार-बार कहता रहा, मैं जबरदस्ती नहीं कर रहा, मेरा क्या कसूर है? इसके जवाब में सुनील कहता है, बिना कागज वाली बाइक वाले ही गोली मारकर जाते हैं। इसके बाद सुनील बबलू का गला पकड़ता है और थप्पड़ मारता है। दूसरा पुलिसकर्मी भी पीछे से बबलू को धक्का देता है। जब एक महिला पुलिसकर्मी बीच में आती है तो सुनील कहता है, “साइड हो जाओ।” इसके बाद फिर सुनील कहता है, तेरी ऐसी कार्रवाई बैठेगी वहां। वहीं एक अन्य युवक जब कहता है कि यह नरम आदमी है, तो सुनील जवाब देता है, नरम है तो क्या हम इसको खा जाते। आगे सुनील कहता है, कल फिर पकड़ेंगे, अब हमें पता लग गया है। वह बार-बार यही दोहराता है कि, इस तरह के लोग ही गाड़ी चोरी करते हैं, गोली चलाते हैं और छीना-झपटी करके भाग जाते हैं। दुकान मालिक ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया घटना के दौरान दुकान मालिक बाहर आ गया और पुलिसकर्मियों से कहा कि बबलू गलती नहीं करेगा। इस पर भी सुनील ने धमकाते हुए कहा, एक बार थाने लेकर जाएंगे। अगर कहोगे जबरदस्ती है तो जबरदस्ती लेकर जाएंगे। इस पूरे घटनाक्रम की पुष्टि सीसीटीवी में हुई है जिसमें वीडियो के साथ-साथ ऑडियो भी रिकॉर्ड हुआ है। एसीपी राहुल देव ने बताया मामले की जानकारी मिलने के बाद एसीपी राहुल देव ने बताया कि शिकायत के आधार पर दोनों पुलिसकर्मियों की पहचान एसपीओ चांद और सुनील के रूप में हुई है। दोनों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। मामले में जांच भी करवाई जाएगी। पीड़ित की मांग: हो कड़ी कार्रवाई बबलू का कहना है कि पुलिसकर्मी उसे डरा-धमका कर वसूली करना चाहते थे। अगर दुकान का मालिक बीच में न आता तो वह बड़ी मुश्किल में पड़ जाता। उसने मांग की है कि दोषियों को सिर्फ सस्पेंड नहीं किया जाए, बल्कि उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए, ताकि आम आदमी का कानून पर भरोसा बना रहे। सोनीपत में एक ज्वेलर्स की दुकान पर काम करने वाले एक व्यक्ति को दो पुलिसकर्मियों द्वारा महावीर ज्वेलर्स के सामने रोका गया और बाइक के कागज चेक करने लगे। पीड़ित ने उनके ड्रेस में न होने के चलते उनकी पहचान पूछी तो पुलिस वाले भड़क गए और उसे जबरदस्ती थाना ले जाने की कोशिश करने लगे। जहां युवक की बाइक पर एक पुलिसकर्मी बैठ गया। युवक अपनी बाइक को थाने ले जाने की बजाय अपने मालिक की दुकान पर लेकर चला गया। इस पर दोनों पुलिसकर्मी भड़क गए और एक पुलिसकर्मी ने कॉलर पकड़ा तो दूसरे ने मारपीट की। पूरी वारदात बातचीत और थप्पड़ मारते हुए का घटना क्रम में सीसीटीवी में कैद हो गया है। पीडित की शिकायत पर मामले में दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। पीड़ित बबलू ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह श्रीराम ज्वेलर्स पर काम करता है।वह सुबह करीब 10:35 बजे बैंक जाने के लिए निकला था। जैसे ही वह महावीर ज्वेलर्स के सामने पहुंचा, इस दौरान दो व्यक्ति सिविल ड्रेस में थे। उसकी बाइक को रुकवा कर बाइक के कागजात मांगने लगे। जब बबलू ने उनकी पहचान पूछी तो उन्होंने खुद को सीआईए स्टाफ से बताया, लेकिन आईकार्ड दिखाने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों ने जबरदस्ती उसकी बाइक छीनने की कोशिश की। दबाव बनाने के लिए जबरदस्ती थाना ले जाना चाहते थे पीड़ित का कहना है कि एक पुलिसकर्मी उसकी बाइक पर बैठ गया और उसे थाने ले जाने के लिए कह रहा था। उन पर शक होने के कारण वह मालिक की दुकान की ओर लेकर चला गया। जैसे ही दुकान के सामने पहुंचे, दूसरे पुलिसकर्मी सुनील ने बबलू की कॉलर पकड़कर खींचने लगा और फिर थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान दुकान मालिक भी बाहर आ गया और बातचीत शुरू हुई। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें मारपीट और बातचीत की आवाजें भी साफ तौर पर सुनी जा सकती हैं। सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई पूरी बातचीत और मारपीट सीसीटीवी वीडियो में पुलिसकर्मी सुनील बार-बार बबलू को धमकाता हुआ नजर आया। वह कहता है, तेरी ऐसी कार्रवाई बैठ जाएगी, तुझे समझ में नहीं आएगा। बबलू बार-बार कहता रहा, मैं जबरदस्ती नहीं कर रहा, मेरा क्या कसूर है? इसके जवाब में सुनील कहता है, बिना कागज वाली बाइक वाले ही गोली मारकर जाते हैं। इसके बाद सुनील बबलू का गला पकड़ता है और थप्पड़ मारता है। दूसरा पुलिसकर्मी भी पीछे से बबलू को धक्का देता है। जब एक महिला पुलिसकर्मी बीच में आती है तो सुनील कहता है, “साइड हो जाओ।” इसके बाद फिर सुनील कहता है, तेरी ऐसी कार्रवाई बैठेगी वहां। वहीं एक अन्य युवक जब कहता है कि यह नरम आदमी है, तो सुनील जवाब देता है, नरम है तो क्या हम इसको खा जाते। आगे सुनील कहता है, कल फिर पकड़ेंगे, अब हमें पता लग गया है। वह बार-बार यही दोहराता है कि, इस तरह के लोग ही गाड़ी चोरी करते हैं, गोली चलाते हैं और छीना-झपटी करके भाग जाते हैं। दुकान मालिक ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया घटना के दौरान दुकान मालिक बाहर आ गया और पुलिसकर्मियों से कहा कि बबलू गलती नहीं करेगा। इस पर भी सुनील ने धमकाते हुए कहा, एक बार थाने लेकर जाएंगे। अगर कहोगे जबरदस्ती है तो जबरदस्ती लेकर जाएंगे। इस पूरे घटनाक्रम की पुष्टि सीसीटीवी में हुई है जिसमें वीडियो के साथ-साथ ऑडियो भी रिकॉर्ड हुआ है। एसीपी राहुल देव ने बताया मामले की जानकारी मिलने के बाद एसीपी राहुल देव ने बताया कि शिकायत के आधार पर दोनों पुलिसकर्मियों की पहचान एसपीओ चांद और सुनील के रूप में हुई है। दोनों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। मामले में जांच भी करवाई जाएगी। पीड़ित की मांग: हो कड़ी कार्रवाई बबलू का कहना है कि पुलिसकर्मी उसे डरा-धमका कर वसूली करना चाहते थे। अगर दुकान का मालिक बीच में न आता तो वह बड़ी मुश्किल में पड़ जाता। उसने मांग की है कि दोषियों को सिर्फ सस्पेंड नहीं किया जाए, बल्कि उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए, ताकि आम आदमी का कानून पर भरोसा बना रहे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर