सोनीपत में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने और फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 30 मार्च को सोनीपत हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। यह मैराथन दीन बंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी) मुरथल से शुरू होगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी इस भव्य आयोजन का शुभारंभ करेंगे और खुद भी दौडेंगे। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि इस आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले भर के लोगों में इसे लेकर भारी उत्साह है और अब तक 40 हजार से अधिक लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है। इस मैराथन में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय धावक, कॉलेज के छात्र, सामाजिक कार्यकर्ता, वरिष्ठ नागरिक, कॉर्पोरेट प्रोफेशनल और औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। मैराथन का ये रहेगा रूट मुरथल यूनिवर्सिटी → अग्रसेन चौक → महाराणा प्रताप चौक → बहालगढ़ रोड → दीवान फॉर्म सेक्टर-7 → मुरथल यूनिवर्सिटी धावकों को मिलेंगी ये विशेष सुविधाएं कैसे करें रजिस्ट्रेशन इच्छुक प्रतिभागी http://www.sonipathalfmarathon.com पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन आवश्यक है, जिसके बाद ईमेल पर पुष्टि संदेश प्राप्त होगा। उपायुक्त डॉ मनोज कुमार ने बताया कि एसोसिएशन आफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेसिज (एम्स) द्वारा प्रमाणित रूट पर मैराथन के लिए पोर्टल पर 21 किलोमीटर फुल व 10 किलोमीटर की श्रेणी में आवेदन करने वाले रनर्स को रनिंग किट्स प्रदान की जाएगी। इसमें एक इलेक्ट्रॉनिक चिप युक्त बीब ( टी-शर्ट पर चिपकने वाला स्टिकर) शामिल है। उन्होंने बताया कि इस चिप युक्त बीब से रनर अपना वास्तविक रन टाइम कैलकुलेट कर सकेंगे।साथ ही आयोजन के उपरांत अपने इलेक्ट्रॉनिक बीब की मदद से आयोजन से जुड़े अपने फोटो भी डाउनलोड कर सकेंगे। सीएम नायब सैनी भी मैराथन में दौड़ेंगे हरियाणा में नशे पर हमला करने को लेकर हाफ मैराथन कार्यक्रम में प्रदेश सीएम नायब सैनी भी मैराथन में दौड़ते हुए नजर आएंगे। युवाओं में जोश भरने नशे से दूर रहने के लिए नायब सिंह सैनी संदेश भी देंगे। मैराथन में कुछ दूरी तक सांकेतिक तौर पर कम हिस्सा लेंगे। 10 लाख से ज्यादा के पुरस्कार हाफ मैराथन में युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन के माध्यम से 10 लाख तक के पुरस्कार दिए जाएंगे। जिला उपायुक्त ने बताया कि इस दौरान कल्चरल प्रोग्राम भी रखे गए हैं और प्रत्येक व्यक्ति के लिए सीखने के लिए कुछ ना कुछ जरूर देखने को मिलेगा। रूट प्लान: पुलिस प्रशासन की ट्रैफिक एडवाइजरी और रूट डायवर्जन मैराथन के सुचारू संचालन के लिए पुलिस विभाग ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। सुबह 4 बजे से दोपहर 12 बजे तक मैराथन रूट पर आमजन के वाहनों का आवाजाही बंद रहेगी। ऑप्शनल मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है। इन रास्तों का करें प्रयोग वाहन चालक बहालगढ़ से NH-334B, आईटीआई चौक से नरेला रोड, मुरथल से कुराड़ बाईपास, गोहाना रोड बाईपास से NH-44, सब्जी मंडी चौक से कामी रोड होते हुए सोनीपत-कुराड़ बाईपास रूट का प्रयोग करें। सोनीपत शहर से आने वाले प्रतिभागी गोहाना रोड बाईपास से कुराड़ बाईपास होते हुए NH-44 पर पार्किंग स्थल तक पहुंच सकते हैं। दिल्ली, राई, बहालगढ़ से आने वाले प्रतिभागी मुरथल चौक NH-44 से होते हुए पार्किंग स्थल पर पहुंच सकते हैं। पानीपत, गन्नौर से आने वाले धावक NH-44 से मुरथल रोड पर पार्किंग में अपने वाहन खड़े कर सकते हैं। गोहाना, मोहाना और खरखौदा से आने वाले धावकों के लिए भी ऑप्शनल रूट तय किए गए हैं। पार्किंग व्यवस्था वीआईपी और अधिकारियों के लिए – मुरथल विश्वविद्यालय स्थित गोर्गे महिला हॉस्टल और ऑडिटोरियम के सामने पार्किंग उपलब्ध करवाई गई है। प्रतिभागियों के लिए पार्किंग स्थल रजिस्ट्रेशन और रनिंग किट वितरण रनिंग किट वितरण केंद्र: चिकित्सा सुविधाएं हर 2 किलोमीटर पर मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे। एम्बुलेंस और मेडिकल टीमें स्टैंडबॉय रहेंगी। मैराथन में सांस्कृतिक कार्यक्रम और मनोरंजन डीसी डा. मनोज कुमार बोले… डीसी मनोज कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मैराथन का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि मुख्यमंत्री नायब सैनी डीसीआरयूएसटी विश्वविद्यालय से करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम स्थल पर प्रतिभागियों को जलपान सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। नशे के खिलाफ लड़ाई में जिला के सभी अधिकारी व कर्मचारी, शिक्षण संस्थान, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थान, सभी पंचायतें तथा सभी औद्योगिक इकाइयां भाग ले रही है। सोनीपत हाफ मैराथन – खेल से ज्यादा, नशे के खिलाफ एक अभियान यह मैराथन सिर्फ एक दौड़ नहीं, बल्कि नशे के खिलाफ लड़ाई और एक स्वस्थ समाज बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जिला प्रशासन, सामाजिक संगठन और नागरिक एक साथ इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं। 30 मार्च का दिन इतिहास रचेगा, जब हजारों लोग दौड़ेंगे—फिटनेस के लिए, समाज के लिए और नशे के खिलाफ एक मजबूत संदेश देने के लिए! सोनीपत में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने और फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 30 मार्च को सोनीपत हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। यह मैराथन दीन बंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी) मुरथल से शुरू होगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी इस भव्य आयोजन का शुभारंभ करेंगे और खुद भी दौडेंगे। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि इस आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले भर के लोगों में इसे लेकर भारी उत्साह है और अब तक 40 हजार से अधिक लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है। इस मैराथन में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय धावक, कॉलेज के छात्र, सामाजिक कार्यकर्ता, वरिष्ठ नागरिक, कॉर्पोरेट प्रोफेशनल और औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। मैराथन का ये रहेगा रूट मुरथल यूनिवर्सिटी → अग्रसेन चौक → महाराणा प्रताप चौक → बहालगढ़ रोड → दीवान फॉर्म सेक्टर-7 → मुरथल यूनिवर्सिटी धावकों को मिलेंगी ये विशेष सुविधाएं कैसे करें रजिस्ट्रेशन इच्छुक प्रतिभागी http://www.sonipathalfmarathon.com पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन आवश्यक है, जिसके बाद ईमेल पर पुष्टि संदेश प्राप्त होगा। उपायुक्त डॉ मनोज कुमार ने बताया कि एसोसिएशन आफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेसिज (एम्स) द्वारा प्रमाणित रूट पर मैराथन के लिए पोर्टल पर 21 किलोमीटर फुल व 10 किलोमीटर की श्रेणी में आवेदन करने वाले रनर्स को रनिंग किट्स प्रदान की जाएगी। इसमें एक इलेक्ट्रॉनिक चिप युक्त बीब ( टी-शर्ट पर चिपकने वाला स्टिकर) शामिल है। उन्होंने बताया कि इस चिप युक्त बीब से रनर अपना वास्तविक रन टाइम कैलकुलेट कर सकेंगे।साथ ही आयोजन के उपरांत अपने इलेक्ट्रॉनिक बीब की मदद से आयोजन से जुड़े अपने फोटो भी डाउनलोड कर सकेंगे। सीएम नायब सैनी भी मैराथन में दौड़ेंगे हरियाणा में नशे पर हमला करने को लेकर हाफ मैराथन कार्यक्रम में प्रदेश सीएम नायब सैनी भी मैराथन में दौड़ते हुए नजर आएंगे। युवाओं में जोश भरने नशे से दूर रहने के लिए नायब सिंह सैनी संदेश भी देंगे। मैराथन में कुछ दूरी तक सांकेतिक तौर पर कम हिस्सा लेंगे। 10 लाख से ज्यादा के पुरस्कार हाफ मैराथन में युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन के माध्यम से 10 लाख तक के पुरस्कार दिए जाएंगे। जिला उपायुक्त ने बताया कि इस दौरान कल्चरल प्रोग्राम भी रखे गए हैं और प्रत्येक व्यक्ति के लिए सीखने के लिए कुछ ना कुछ जरूर देखने को मिलेगा। रूट प्लान: पुलिस प्रशासन की ट्रैफिक एडवाइजरी और रूट डायवर्जन मैराथन के सुचारू संचालन के लिए पुलिस विभाग ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। सुबह 4 बजे से दोपहर 12 बजे तक मैराथन रूट पर आमजन के वाहनों का आवाजाही बंद रहेगी। ऑप्शनल मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है। इन रास्तों का करें प्रयोग वाहन चालक बहालगढ़ से NH-334B, आईटीआई चौक से नरेला रोड, मुरथल से कुराड़ बाईपास, गोहाना रोड बाईपास से NH-44, सब्जी मंडी चौक से कामी रोड होते हुए सोनीपत-कुराड़ बाईपास रूट का प्रयोग करें। सोनीपत शहर से आने वाले प्रतिभागी गोहाना रोड बाईपास से कुराड़ बाईपास होते हुए NH-44 पर पार्किंग स्थल तक पहुंच सकते हैं। दिल्ली, राई, बहालगढ़ से आने वाले प्रतिभागी मुरथल चौक NH-44 से होते हुए पार्किंग स्थल पर पहुंच सकते हैं। पानीपत, गन्नौर से आने वाले धावक NH-44 से मुरथल रोड पर पार्किंग में अपने वाहन खड़े कर सकते हैं। गोहाना, मोहाना और खरखौदा से आने वाले धावकों के लिए भी ऑप्शनल रूट तय किए गए हैं। पार्किंग व्यवस्था वीआईपी और अधिकारियों के लिए – मुरथल विश्वविद्यालय स्थित गोर्गे महिला हॉस्टल और ऑडिटोरियम के सामने पार्किंग उपलब्ध करवाई गई है। प्रतिभागियों के लिए पार्किंग स्थल रजिस्ट्रेशन और रनिंग किट वितरण रनिंग किट वितरण केंद्र: चिकित्सा सुविधाएं हर 2 किलोमीटर पर मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे। एम्बुलेंस और मेडिकल टीमें स्टैंडबॉय रहेंगी। मैराथन में सांस्कृतिक कार्यक्रम और मनोरंजन डीसी डा. मनोज कुमार बोले… डीसी मनोज कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मैराथन का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि मुख्यमंत्री नायब सैनी डीसीआरयूएसटी विश्वविद्यालय से करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम स्थल पर प्रतिभागियों को जलपान सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। नशे के खिलाफ लड़ाई में जिला के सभी अधिकारी व कर्मचारी, शिक्षण संस्थान, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थान, सभी पंचायतें तथा सभी औद्योगिक इकाइयां भाग ले रही है। सोनीपत हाफ मैराथन – खेल से ज्यादा, नशे के खिलाफ एक अभियान यह मैराथन सिर्फ एक दौड़ नहीं, बल्कि नशे के खिलाफ लड़ाई और एक स्वस्थ समाज बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जिला प्रशासन, सामाजिक संगठन और नागरिक एक साथ इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं। 30 मार्च का दिन इतिहास रचेगा, जब हजारों लोग दौड़ेंगे—फिटनेस के लिए, समाज के लिए और नशे के खिलाफ एक मजबूत संदेश देने के लिए! हरियाणा | दैनिक भास्कर
