सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों के खिलाफ डिजिटल स्ट्राइक:पंजाब पुलिस ने कराए 203 अकाउंट ब्लॉक, अपराधियों का होता था महिमामंडन

सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों के खिलाफ डिजिटल स्ट्राइक:पंजाब पुलिस ने कराए 203 अकाउंट ब्लॉक, अपराधियों का होता था महिमामंडन

पंजाब पुलिस ने सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों और उनके गुर्गे पर डिजिटल स्ट्राइक की है। पुलिस ने 203 के करीब सोशल मीडिया अकाउंट की पहचान कर उन्हें ब्लॉक करवाया है। इनमें अधिकतर अकाउंट वह हैं जो गैंगस्टरों का महिमामंडन करते थे। वहीं, गैंगस्टरों के विरोधी गिरोह के सदस्यों की हत्या की जिम्मेदारी आदि लेते थे। इसके अलावा कुछ अकाउंट से बंदूकों और हथियारों को बढ़ावा दिया जाता था। वहीं, इस तरह के अकाउंट से जबरन वसूली और पुलिस अधिकारियों को धमकियां तक दी गई थी। यह सारी कार्रवाई एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) की तरफ करवाई गई। इस दौरान 133 फेसबुक अकाउंट और 71 इंस्टाग्राम अकाउंट पर कार्रवाई की गई है। इसके अलावा अन्य अकाउंट की पहचान की जा रही है। जल्दी ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। बेरोजगार युवाओं को बनाया जा रहा शिकार AGTF के एआईजी संदीप गोयल ने बताया कि सोशल मीडिया पर हर व्यक्ति की पहुंच हैं। वहीं, गैंगस्टर इस चीज का फायदा उठा रहे हैं। वह खासकर युवाओं को को बहला फुसलाकर अपने से जोड़ते हैं। साथ ही उन्हें इस तरह के कामों में शामिल करते है। उन्होंने कई ऐसे युवा काबू किए है। जो कि पहली बार इनके चक्कर में आकर फंस गए। सहराली थाने पर हुए हमले में भी ऐसा ही था। उन्होंने युवाओं काे कहा कि यह राह ठीक नहीं है। इस गलत राह पर न निकले। इससे कोई फायदा नहीं है। उन्होंने कहा कि युवाओं के इनके चक्कर में नहीं आना चाहिए। वहीं, सोशल मीडिया पर हमारी स्पेशल टीमें विशेष नजर रख रही है। जेलों में गैंगस्टर, अकाउंट होते है अपडेट पंजाब में सक्रिय हर गैंगस्टर के नाम पर कई सोशल मीडिया अकाउंट बने हुए हैं। भले ही गैंगस्टर सलाखों के पीछे हैं। लेकिन समय समय पर उनके नाम से बने अकाउंट अपडेट होते है। कुछ अकाउंट तो विदेश से चलते है। जबकि कुछ यहीं से ऑपरेट होते है। इन अकाउंट को अपडेट करने वाले कई लोग पकड़े भी गए हैं। इन गैंगस्टरों में लॉरेंस गैंग, दविंदर बंबीहा गैंग, कौशल चौधरी गैंग, काला जठेरी गैंग, लखवीर लंडा और जग्गू भगवानपुरिया जैसे नाम शामिल है। 1408 गैंगस्टरों को पहुंचाया जेल 6 अप्रैल 2022 को एजीटीएफ का गठन किया गया। इसके बाद लगातार संस्था अच्छा काम कर रही है। दो साल में 1408 गैंगस्टर और अपराधी काबू किए है। वहीं, पुलिस की तरफ से 505 आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया गया है। गैंगस्टरों से पुलिस ने अब 1332 हथियार बरामद हैं। इन हथियारों में विदेशी रिवाल्वर, पिस्टल, असॉल्ट राइफल और ऑटोमेटिक हथियार तक शामिल है। यह हथियार मध्यप्रदेश, बिहार और ड्रोन या सी रूट के जरिए सरहद पार से आ रहे है। पुलिस ने 292 वाहन जब्त किए है। जबकि यह कार्रवाई भी लगातार आगे चल रही है। पंजाब पुलिस ने सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों और उनके गुर्गे पर डिजिटल स्ट्राइक की है। पुलिस ने 203 के करीब सोशल मीडिया अकाउंट की पहचान कर उन्हें ब्लॉक करवाया है। इनमें अधिकतर अकाउंट वह हैं जो गैंगस्टरों का महिमामंडन करते थे। वहीं, गैंगस्टरों के विरोधी गिरोह के सदस्यों की हत्या की जिम्मेदारी आदि लेते थे। इसके अलावा कुछ अकाउंट से बंदूकों और हथियारों को बढ़ावा दिया जाता था। वहीं, इस तरह के अकाउंट से जबरन वसूली और पुलिस अधिकारियों को धमकियां तक दी गई थी। यह सारी कार्रवाई एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) की तरफ करवाई गई। इस दौरान 133 फेसबुक अकाउंट और 71 इंस्टाग्राम अकाउंट पर कार्रवाई की गई है। इसके अलावा अन्य अकाउंट की पहचान की जा रही है। जल्दी ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। बेरोजगार युवाओं को बनाया जा रहा शिकार AGTF के एआईजी संदीप गोयल ने बताया कि सोशल मीडिया पर हर व्यक्ति की पहुंच हैं। वहीं, गैंगस्टर इस चीज का फायदा उठा रहे हैं। वह खासकर युवाओं को को बहला फुसलाकर अपने से जोड़ते हैं। साथ ही उन्हें इस तरह के कामों में शामिल करते है। उन्होंने कई ऐसे युवा काबू किए है। जो कि पहली बार इनके चक्कर में आकर फंस गए। सहराली थाने पर हुए हमले में भी ऐसा ही था। उन्होंने युवाओं काे कहा कि यह राह ठीक नहीं है। इस गलत राह पर न निकले। इससे कोई फायदा नहीं है। उन्होंने कहा कि युवाओं के इनके चक्कर में नहीं आना चाहिए। वहीं, सोशल मीडिया पर हमारी स्पेशल टीमें विशेष नजर रख रही है। जेलों में गैंगस्टर, अकाउंट होते है अपडेट पंजाब में सक्रिय हर गैंगस्टर के नाम पर कई सोशल मीडिया अकाउंट बने हुए हैं। भले ही गैंगस्टर सलाखों के पीछे हैं। लेकिन समय समय पर उनके नाम से बने अकाउंट अपडेट होते है। कुछ अकाउंट तो विदेश से चलते है। जबकि कुछ यहीं से ऑपरेट होते है। इन अकाउंट को अपडेट करने वाले कई लोग पकड़े भी गए हैं। इन गैंगस्टरों में लॉरेंस गैंग, दविंदर बंबीहा गैंग, कौशल चौधरी गैंग, काला जठेरी गैंग, लखवीर लंडा और जग्गू भगवानपुरिया जैसे नाम शामिल है। 1408 गैंगस्टरों को पहुंचाया जेल 6 अप्रैल 2022 को एजीटीएफ का गठन किया गया। इसके बाद लगातार संस्था अच्छा काम कर रही है। दो साल में 1408 गैंगस्टर और अपराधी काबू किए है। वहीं, पुलिस की तरफ से 505 आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया गया है। गैंगस्टरों से पुलिस ने अब 1332 हथियार बरामद हैं। इन हथियारों में विदेशी रिवाल्वर, पिस्टल, असॉल्ट राइफल और ऑटोमेटिक हथियार तक शामिल है। यह हथियार मध्यप्रदेश, बिहार और ड्रोन या सी रूट के जरिए सरहद पार से आ रहे है। पुलिस ने 292 वाहन जब्त किए है। जबकि यह कार्रवाई भी लगातार आगे चल रही है।   पंजाब | दैनिक भास्कर