स्नेचिंग के मामले में एडिशनल सेशन कोर्ट के जज शिव मोहन गर्ग की तरफ से आरोपी कुलविंदर सिंह उर्फ किंदा को पांच साल के कारावास की सजा सुनाई है। मामला साल 2016 में थाना साहनेवाल में दर्ज किया गया था। जिसमें शिकायतकर्ता सर्वोत्तम सिंह ने कहा कि वह थाने के सामने ही होटल चलाता है। घटना वाले दिन वो रामगढ़ एक रैली के सम्बन्ध में गया था। तभी सनराइज पैलेस के बाहर खड़े होकर उसने अपने पर्स में से पैसे निकाल अपने भाई को देने लगा तो दो लड़के मोटरसाइकिल पर आए। जो उससे पर्स छीन कर भाग गए। उस समय पर्स में 17 हज़ार रुपये और पैन कार्ड था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच के दौरान दो लड़कों सोबित कुमार और कुलविंदर सिंह किन्दा को गिरफ्तार कर उनसे 17 हज़ार रिकवर किए। फिर अदालत में चालान पेश करने पर सोबित को अक्टूबर 2017 मे पांच साल की सजा हुई, जबकि किन्दा कोर्ट से गैर हाजिर होने पर भगोड़ा करार कर दिया गया। बाद में पुलिस ने उसे पकड़ दोबारा से चालान पेश किया। फिर उसे सजा सुनाई गई। स्नेचिंग के मामले में एडिशनल सेशन कोर्ट के जज शिव मोहन गर्ग की तरफ से आरोपी कुलविंदर सिंह उर्फ किंदा को पांच साल के कारावास की सजा सुनाई है। मामला साल 2016 में थाना साहनेवाल में दर्ज किया गया था। जिसमें शिकायतकर्ता सर्वोत्तम सिंह ने कहा कि वह थाने के सामने ही होटल चलाता है। घटना वाले दिन वो रामगढ़ एक रैली के सम्बन्ध में गया था। तभी सनराइज पैलेस के बाहर खड़े होकर उसने अपने पर्स में से पैसे निकाल अपने भाई को देने लगा तो दो लड़के मोटरसाइकिल पर आए। जो उससे पर्स छीन कर भाग गए। उस समय पर्स में 17 हज़ार रुपये और पैन कार्ड था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच के दौरान दो लड़कों सोबित कुमार और कुलविंदर सिंह किन्दा को गिरफ्तार कर उनसे 17 हज़ार रिकवर किए। फिर अदालत में चालान पेश करने पर सोबित को अक्टूबर 2017 मे पांच साल की सजा हुई, जबकि किन्दा कोर्ट से गैर हाजिर होने पर भगोड़ा करार कर दिया गया। बाद में पुलिस ने उसे पकड़ दोबारा से चालान पेश किया। फिर उसे सजा सुनाई गई। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

भक्तों ने करवाई श्री बालाजी एवं खाटू श्याम जी की चौंकी
भक्तों ने करवाई श्री बालाजी एवं खाटू श्याम जी की चौंकी भास्कर न्यूज | जालंधर प्राचीन मंदिर बाबा यशरथ राय जी श्री बालाजी धाम मोहल्ला थापरा में भक्तों ने सावन माह में श्री बालाजी एवं खाटू श्याम जी की चौंकी कराई। मंदिर के पुजारियों ने विधिवत पूजन किया। भक्तों ने दरबार में माथा टेककर परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। भक्तों ने श्री बालाजी, खाटू श्याम, बजरंग बली व अन्य देवी-देवताओं का रंग-बिरंगे फूलों व तुलसी के पत्तों से हार-शृंगार किया। मंदिर परिसर में केवल खन्ना एंड पार्टी श्री गणेश वंदना, हनुमान चालीसा पाठ, तेरे जैसा राम भक्त हुआ न होगा मतवाला…, आजा श्याम तेरा है इंतजार…, राम का नाम बड़ा राम का काम बड़ा… व अन्य भजन सुनाए। इस मौके पर सेवादार गौरव थापर ने कहा कि संसार इक नदिया है, सुख-दुख इसके दो किनारे हैं, न जाने कहां जाएं, हम बहते धारे हैं’’। दरबार में भक्तों ने प्रभु को चॉकलेट, लड्डु, बर्फी, पान, फल व अन्य प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान यहां रोहित कालिया, स्वीटाराम, संजीव जैन, राजेश मदान, वरूण, गगन गरोवर, मनोज खुराना, दीपक मोदी, विक्की जगोता, मोहित सोनी व अन्य मौजूद रहे।

पंजाब में 24 ट्रैवल एजेंटो पर FIR:7 गिरफ्तार, मंत्री धालीवाल बोले- 1274 एजेंटों के ऑफिस खंगाले, हमने डिपोर्ट भारतीयों को गले लगाया
पंजाब में 24 ट्रैवल एजेंटो पर FIR:7 गिरफ्तार, मंत्री धालीवाल बोले- 1274 एजेंटों के ऑफिस खंगाले, हमने डिपोर्ट भारतीयों को गले लगाया युवक को अमेरिका द्वारा डिपोर्ट किए जाने के बाद पंजाब सरकार ने कार्रवाई करते हुए अब तक ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ 24 मामले दर्ज किए हैं। इसके साथ ही कुल करीब 7 ट्रैवल एजेंटों को गिरफ्तार भी किया गया है। यह जानकारी पंजाब के एनआरआई मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने मीडिया से साझा की है। उन्होंने कहा- फिलहाल हमारी टीमें अभी भी आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच कर रही हैं। जल्द ही मामले में और गिरफ्तारियां होंगी। पंजाब कैबिनेट के एनआरआई मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने अमृतसर के अजनाला मीडिया से बातचीत में कहा- अब तक 1274 ट्रैवल एजेंटों के दफ्तरों का निरीक्षण किया जा चुका है। 1123 लाइसेंस भी चेक किए गए हैं। संदिग्धों की भी जांच की गई और कुछ के रिकॉर्ड भी जब्त किए गए। मंत्री धालीवाल ने केंद्रीय मंत्री खट्टर पर लगाए आरोप पंजाब के एनआरआई मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने अमेरिका से निकाले गए भारतीयों के संबंध में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा जारी किए गए बयान की कड़ी निंदा की। मंत्री धालीवाल ने कहा- आम आदमी पार्टी की सरकार अमेरिका से निकाले गए युवाओं को गले लगाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर जानकारी मांगी गई है कि अमेरिका से निकाले जाने के बाद कितने भारतीय पनामा में रह रहे हैं और उनमें से कितने पंजाबी हैं। उन्होंने कहा कि पनामा में रह रहे पंजाबियों को हर तरह की सहायता प्रदान की जाएगी।

सांसद अमृतपाल-सरबजीत पर भड़के सुखबीर बादल:बोले-नई पार्टी बनाने वाले नेता कर रहे राजनीति; मेरे-अकाली दल लिए श्री अकाल तख्त साहिब सुप्रीम
सांसद अमृतपाल-सरबजीत पर भड़के सुखबीर बादल:बोले-नई पार्टी बनाने वाले नेता कर रहे राजनीति; मेरे-अकाली दल लिए श्री अकाल तख्त साहिब सुप्रीम पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब में माघी जोर मेला सम्मेलन की तैयारी के लिए आज शिरोमणि अकाली दल के प्रधान रहे सुखबीर सिंह बादल ने नई पार्टी बना रहे बागी गुट के नेताओं को जवाब दिया। सुखबीर सिंह बादल ने कहा- विपक्ष राजनीति की दुकान चलाता है। जबकि बादल परिवार ने राजनीति को सेवा मान लिया है। लोकसभा चुनाव के दौरान यही नेता कहते थे कि हम राजनीति नहीं करेंगे और अब नई पार्टी बनाने में लगे हैं। सुखबीर सिंह बादल ने आगे कहा- अगर अकाली दल ने उप चुनाव नहीं लड़ा तो उन्होंने भी नहीं लड़ा। अकाली दल को खत्म करने की साजिश रची जा रही हैं। सरबजीत सिंह खालसा अपनी जीत के बाद निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से मिलने तक नहीं पहुंचे। उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं को धन्यवाद देना भी जरूरी नहीं समझा। पंजाब का वर्चस्व बनाए रखने के लिए शिरोमणि अकाली दल को मजबूत किया जाना चाहिए। बादल बोले- गैंगस्टर किसी को भी फोन कर पैसे ले लेते हैं सुखबीर सिंह बादल ने आगे कहा कि कोई भी लीडर एक दिन में नहीं बनता, इसके लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है। पंजाब में आज गैंगस्टर जिससे चाहते हैं, फोन कर पैसे ले लेते हैं। आज कल नया चलन चला है कि थानों में बम फेंके जा रहे हैं। लोगों ने हमारे खिलाफ जमकर सियासत की, मगर हम कुछ नहीं बोले। अकाली दल गुरुओं की पार्टी है। सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि मेरे और अकाली दल के लिए श्री अकाल तख्त साहिब सुप्रीम है। जो लोग नई पार्टी बना रहे हैं, उन्हें एक बार पूछा जाना चाहिए कि वह श्री अकाल तख्त साहिब को मानते भी हैं क्या?। बादल बोले- सांसद अमृतपाल पर साधा निशाना सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब हमारे कौम की सुप्रीमो है। बादल ने कहा- अब जंग शुरू हो गई है। क्योंकि हमें पंजाब और अपनी कौम को बचाना है। अगर पंजाब में तरक्की चाहिए तो सिर्फ अकाली दल कर सकता है। मुझे तो डर है कि कहीं कोई झूठ बोलने वाला न आ जाए, जो कि लोगों को भावुक कर अपनी तरफ करें। जिसके बाद फरीदकोट के एमपी खालसा पर निशाना साधा। सांसद अमृतपाल सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे बुजुर्गों ने 16-16 साल जेल काटी है। यहां एक साल में ही लोगों की चींखे निकली हुई हैं। चुनाव में दो साल रह गए हैं, लोगों को मन बनाना पड़ेगा।