लुधियाना डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के कोच पर खिलाड़ी के साथ जातिवाचक शब्द बोलकर उसे ग्राउंड से बाहर निकालने के मामले में थाना सलेम टाबरी में पर्चा दर्ज किया है। जिसमें शिकायतकर्ता सोहन बगन ने बताया कि वह अंकुर कक्कड़ पुत्र हरि किशन वासी बीआरएस नगर के पास साल 2022 से क्रिकेट खेलता आ रहा है। वह अक्सर ही उसे गलियां देता रहता था। इसके साथ ही मैच में उसके साथ भेदभाव भी करता था। कोच के व्यवहार से परेशान होकर एक दिन उसने जब पलटकर जबाव दिया तो कोच अंकुर कक्कड़ ने उसे नीची जात को लेकर अपशब्द बोले और उसका अपमान करते हुए ग्राउंड से बाहर निकाल दिया। इसके बाद पुलिस ने उक्त मामले की गहराई से जांच की गई और जांच करने के बाद थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने 0 नंबर एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई करने के लिए थाना सिटी कुराली जिला मोहाली में भेज दी गई है। लुधियाना डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के कोच पर खिलाड़ी के साथ जातिवाचक शब्द बोलकर उसे ग्राउंड से बाहर निकालने के मामले में थाना सलेम टाबरी में पर्चा दर्ज किया है। जिसमें शिकायतकर्ता सोहन बगन ने बताया कि वह अंकुर कक्कड़ पुत्र हरि किशन वासी बीआरएस नगर के पास साल 2022 से क्रिकेट खेलता आ रहा है। वह अक्सर ही उसे गलियां देता रहता था। इसके साथ ही मैच में उसके साथ भेदभाव भी करता था। कोच के व्यवहार से परेशान होकर एक दिन उसने जब पलटकर जबाव दिया तो कोच अंकुर कक्कड़ ने उसे नीची जात को लेकर अपशब्द बोले और उसका अपमान करते हुए ग्राउंड से बाहर निकाल दिया। इसके बाद पुलिस ने उक्त मामले की गहराई से जांच की गई और जांच करने के बाद थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने 0 नंबर एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई करने के लिए थाना सिटी कुराली जिला मोहाली में भेज दी गई है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
गुरदासपुर की छात्रा की कनाडा में मौत:कार में सवार होकर सहेलियों के साथ जा रही थी, 10 महीने पहले गई थी पढ़ाई करने
गुरदासपुर की छात्रा की कनाडा में मौत:कार में सवार होकर सहेलियों के साथ जा रही थी, 10 महीने पहले गई थी पढ़ाई करने कनाडा से आए दिन भारतीय छात्रों और युवाओं की मौत की खबरें सुनने को मिल रही हैं। वहीं, अब एक ऐसा ही मामला ब्रैंपटन से सामने आया है, जहां गुरदासपुर के गांव सुख्खा चिड़ा की रहने वाली 21 साल की लड़की लखविंदर कौर ऊर्फ कोमल की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे के दौरान उसकी सहेलियां भी उसके साथ थीं। कोमल 10 महीने पहले स्टडी वीजा पर विदेश गई थी इस संबंध में मृतक लड़की के चाचा नरिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी 21 वर्षीय भतीजी लखविंदर कौर उर्फ कोमल पुत्री बलविंदर सिंह 10 महीने पहले कनाडा में पढ़ाई करने गई थी। उन्होंने बताया कि वह अपने चार दोस्तों के साथ कार में सवार होकर किसी काम के लिए जा रही थी। इस दौरान कार असंतुलित होकर एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कोमल सहित तीन अन्य लड़कियों की मौत हो गई, जबकि एक लड़का गंभीर घायल हो गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल इस हादसे की पुष्टि कनाडा पुलिस की तरफ से की गई है। इस दुर्घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर फैल गई। वहीं इस मौके समाज सेवी बलदेव सिंह बल्ला सुखा छिद्दा ने कहा कि मृतक लड़की के पिता ने कड़ी मेहनत करने और कुछ कर्ज लेने के बाद अपनी बेटी का भविष्य सुरक्षित करने के लिए लगभग 10 महीने पहले उसे कनाडा में पढ़ने के लिए भेजा था। अभी पास किए थे दो ही सेमेस्टर कोमल ने अभी दो सेमेस्टर ही पास किए थे और उसे अभी कालज से 4 महीने की छुट्टियां पड़ी हुई थी, इस लिए वह अपना खर्चा निकालने के लिए काम कर रही थी और इस हादसे में उसकी मौत हो गई। वही परिवार ने मां की है कि उनकी बेटी के मृतक शव को जल्द भारत भेजा जाए
जीएसटी विभाग ने शहर के सैलून और कपड़ा व्यापारियों पर सर्च शुरू की
जीएसटी विभाग ने शहर के सैलून और कपड़ा व्यापारियों पर सर्च शुरू की भास्कर न्यूज | जालंधर फेस्टिवल सीजन में स्टेट जीएसटी विभाग की तरफ से सैलून व कपड़ा व्यापारियों सहित अन्यों पर सर्च अभियान शुरू किया है। जालंधर डिविजन में डिप्टी कमिश्नर स्टेट टैक्स दरबीर राज की अगुवाई में जालंधर-1, 2, 3 की टीमों का गठन करते हुए चेकिंग अभियान चलाया गया। बिजनेस टू कस्टमर (बीटूसी) अभियान के तहत यह सर्च की जा रही है। जालंधर-1 के स्टेट टैक्स अधिकारी मनमोहन सिंह, जसपिंदर पाल सिंह, जसपाल सिंह, अर्शदीप सिंह, करन, अशोक कुमार, जालंधर-2 में धर्मेंद्र, अरुणप्रीत सिंह, पवन, अशोक कुमार, सलिंदर सिंह, कुलविंदर सिंह, जालंधर-3 में नवतेज सिंह, मृणाल शर्मा, परमजीत सिंह, आस्था गर्ग, करनबीर सिंह रंधावा व शैली की ड्यूटी लगाई गई है। करवा चौथ सहित अन्य फेस्टिवल सीजन को लेकर शहर के बड़े सैलून लाखों का बिजनेस करते हैं लेकिन जीएसटी के नाम पर सरकार को नाम का ही टैक्स देते हैं। ऐसे में अब जीएसटी विभाग के अधिकारी बाजारों में शॉपिंग करने वाले कस्टमर और व्यापारियों की चैकिंग भी करेगा, जो बिल नहीं काटेगा उसके खिलाफ बड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
ATI के अध्यक्ष ने शिवसेना नेता थापर से की मुलाकात:लुधियाना में किया था हमला, बोले- खालिस्तानी सोच वालों की तलवार करे जब्त
ATI के अध्यक्ष ने शिवसेना नेता थापर से की मुलाकात:लुधियाना में किया था हमला, बोले- खालिस्तानी सोच वालों की तलवार करे जब्त एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने रविवार को लुधियाना में हिंदू नेता संदीप थापर का हालचाल पूछा। गत दिनों निहंगों ने थापर पर तलवारों से हमला कर मौत के घाट उतारने की साजिश रची थी। विश्व हिन्दू तख्त की तरफ से वीरेश शांडिल्य ने 21 हजार की आर्थिक मदद संदीप थापर को दी। सर्बजीत व अमृतपाल पर साधा निशाना शांडिल्य ने कहा कि पंजाब में उसी दिन आतंकवाद की शुरुआत हो गई थी। जब फरीदकोट से प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारे बेअंत सिंह के बेटे सर्बजीत खालसा और खंडूर साहिब से खालिस्तानी अमृतपाल सिंह सांसद चुने गए थे। क्या अब निहंगों की तलवारे 10वें गुरू को बदनाम करते हुए हिन्दू समाज के खून से लाल की जाएंगी। अपनी समस्त कौम को कर रहे बदनाम उन्होंने कहा कि निहंगों के बाणे में हथियार, बंदूके, तलवारें उठाकर चलने वाले निहंग अपनी समस्त कौम को भी बदनाम कर रहे हैं। यह पहला मौका नहीं जब निहंगों ने मौत के तांडव किए इससे पहले पटियाला में खाकी पर हमला करते हुए सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह का निहंग ने हाथ काट दिया था। गुरूद्वारे की आड़ में पुलिस पर हमला बोला, यही नहीं कुंडली बॉर्डर पर एक व्यक्ति को टांगे बाहें काटकर मौत के घाट उतार निहंगों ने लटका दिया। पंजाब का हिन्दू असुरक्षित हैं। तलवार लेकर चलने पर लगाए रोक शांडिल्य ने गृह मंत्री अमित शाह व पंजाब के मुख्यमंत्री से मांग की है कि पंजाब के निहंगों को जो खालिस्तानी सोच रखते हैं। उनके हथियार जब्त करें व तलवार लेकर चलने पर रोक लगाएं।