जातिवाचक शब्द बोलने पर एलडीसीए के कोच पर पर्चा

लुधियाना डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के कोच पर खिलाड़ी के साथ जातिवाचक शब्द बोलकर उसे ग्राउंड से बाहर निकालने के मामले में थाना सलेम टाबरी में पर्चा दर्ज किया है। जिसमें शिकायतकर्ता सोहन बगन ने बताया कि वह अंकुर कक्कड़ पुत्र हरि किशन वासी बीआरएस नगर के पास साल 2022 से क्रिकेट खेलता आ रहा है। वह अक्सर ही उसे गलियां देता रहता था। इसके साथ ही मैच में उसके साथ भेदभाव भी करता था। कोच के व्यवहार से परेशान होकर एक दिन उसने जब पलटकर जबाव दिया तो कोच अंकुर कक्कड़ ने उसे नीची जात को लेकर अपशब्द बोले और उसका अपमान करते हुए ग्राउंड से बाहर निकाल दिया। इसके बाद पुलिस ने उक्त मामले की गहराई से जांच की गई और जांच करने के बाद थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने 0 नंबर एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई करने के लिए थाना सिटी कुराली जिला मोहाली में भेज दी गई है। लुधियाना डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के कोच पर खिलाड़ी के साथ जातिवाचक शब्द बोलकर उसे ग्राउंड से बाहर निकालने के मामले में थाना सलेम टाबरी में पर्चा दर्ज किया है। जिसमें शिकायतकर्ता सोहन बगन ने बताया कि वह अंकुर कक्कड़ पुत्र हरि किशन वासी बीआरएस नगर के पास साल 2022 से क्रिकेट खेलता आ रहा है। वह अक्सर ही उसे गलियां देता रहता था। इसके साथ ही मैच में उसके साथ भेदभाव भी करता था। कोच के व्यवहार से परेशान होकर एक दिन उसने जब पलटकर जबाव दिया तो कोच अंकुर कक्कड़ ने उसे नीची जात को लेकर अपशब्द बोले और उसका अपमान करते हुए ग्राउंड से बाहर निकाल दिया। इसके बाद पुलिस ने उक्त मामले की गहराई से जांच की गई और जांच करने के बाद थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने 0 नंबर एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई करने के लिए थाना सिटी कुराली जिला मोहाली में भेज दी गई है।   पंजाब | दैनिक भास्कर