लुधियाना डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के कोच पर खिलाड़ी के साथ जातिवाचक शब्द बोलकर उसे ग्राउंड से बाहर निकालने के मामले में थाना सलेम टाबरी में पर्चा दर्ज किया है। जिसमें शिकायतकर्ता सोहन बगन ने बताया कि वह अंकुर कक्कड़ पुत्र हरि किशन वासी बीआरएस नगर के पास साल 2022 से क्रिकेट खेलता आ रहा है। वह अक्सर ही उसे गलियां देता रहता था। इसके साथ ही मैच में उसके साथ भेदभाव भी करता था। कोच के व्यवहार से परेशान होकर एक दिन उसने जब पलटकर जबाव दिया तो कोच अंकुर कक्कड़ ने उसे नीची जात को लेकर अपशब्द बोले और उसका अपमान करते हुए ग्राउंड से बाहर निकाल दिया। इसके बाद पुलिस ने उक्त मामले की गहराई से जांच की गई और जांच करने के बाद थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने 0 नंबर एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई करने के लिए थाना सिटी कुराली जिला मोहाली में भेज दी गई है। लुधियाना डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के कोच पर खिलाड़ी के साथ जातिवाचक शब्द बोलकर उसे ग्राउंड से बाहर निकालने के मामले में थाना सलेम टाबरी में पर्चा दर्ज किया है। जिसमें शिकायतकर्ता सोहन बगन ने बताया कि वह अंकुर कक्कड़ पुत्र हरि किशन वासी बीआरएस नगर के पास साल 2022 से क्रिकेट खेलता आ रहा है। वह अक्सर ही उसे गलियां देता रहता था। इसके साथ ही मैच में उसके साथ भेदभाव भी करता था। कोच के व्यवहार से परेशान होकर एक दिन उसने जब पलटकर जबाव दिया तो कोच अंकुर कक्कड़ ने उसे नीची जात को लेकर अपशब्द बोले और उसका अपमान करते हुए ग्राउंड से बाहर निकाल दिया। इसके बाद पुलिस ने उक्त मामले की गहराई से जांच की गई और जांच करने के बाद थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने 0 नंबर एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई करने के लिए थाना सिटी कुराली जिला मोहाली में भेज दी गई है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

चंडीगढ़ में आज होगी भारी बारिश:मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, ट्राईसिटी में बरसेंगे बादल
चंडीगढ़ में आज होगी भारी बारिश:मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, ट्राईसिटी में बरसेंगे बादल मानसून भले ही कमजोर पड़ गया हो, लेकिन आने वाले दो दिनों में सिटी ब्यूटीफुल यानी चंडीगढ़ में भारी बारिश की उम्मीद है। मौसम विभाग ने चंडीगढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार आज इलाके में भारी बारिश होगी। सुबह से ही बारिश का मौसम बना हुआ है। ठंडी हवाएं चल रही हैं। अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री दर्ज किया गया। जो सामान्य तापमान से 4 डिग्री ज्यादा है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज अधिकतम तापमान 28 से 34 डिग्री के बीच रह सकता है। जबकि ट्राईसिटी में मोहाली और पंचकूला में सर्दी के लिए येलो अलर्ट है। 45 एमएम कम हुई बारिश पिछले 24 घंटे में चंडीगढ़ में 30.4 एमएम बारिश दर्ज की गई है। जबकि बुधवार सुबह 6:30 बजे से शाम 5 बजे तक 11.5 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वहीं 1 जून से अब तक शहर में हुई बारिश की बात करें तो 245.9 एमएम बारिश हुई है। जो सामान्य से 45.3 मिमी कम है। घर से निकलते समय इन बातों का रखें ध्यान वहीं, बारिश के चलते मौसम विभाग और जिला प्रशासन भी अलर्ट पर है। ऐसे में लोगों को इस मौसम में घर से निकलते समय थोड़ा सतर्क रहने की सलाह दी गई है। बारिश के चलते ट्रैफिक जाम आदि की स्थिति बन सकती है। बिजली लाइनों में दिक्कत आ सकती है। साथ ही, आवाजाही के लिए जलभराव वाली सड़कों का चयन न करने की सलाह दी गई है। लोगों से कहा गया है कि वे एसी का इस्तेमाल न करें। एग्जॉस्ट पाइप के जरिए इंजन में पानी जाने से रोकने के लिए स्थिर गति बनाए रखें। पहले गियर में गाड़ी चलाएं। किसी भी तरह से घबराएं नहीं। मदद के लिए 112 या 1073 पर कॉल करें।

फरीदकोट में पत्नी ने सुसाइड किया:पति के समलैंगिक होने की बात पता चलने पर लगाई फांसी, कमरे में लटकी मिली
फरीदकोट में पत्नी ने सुसाइड किया:पति के समलैंगिक होने की बात पता चलने पर लगाई फांसी, कमरे में लटकी मिली फरीदकोट के कोटकपूरा शहर में समलैंगिक पति से परेशान होकर एक महिला ने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतका की पहचान रीना कौर (35) के रूप में हुई और इस मामले में थाना सिटी पुलिस ने उसके पिता की शिकायत पर उसके पति, ननद और एक अन्य युवक के खिलाफ केस दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। पुलिस को दिए बयान में बाघापुराना (मोगा) के गांव गज्जन वाला निवासी साधू सिंह ने बताया कि उसकी बेटी रीना कौर की शादी 2015 में कोटकपूरा निवासी सोनू सिंह के साथ हुआ था। उसकी बेटी लड़का होने पर पति के साथ एक धार्मिक स्थान पर माथा टेकने गई थी तो उसके पति के साथ कोटकपूरा का ही रहने वाला अनमोल उर्फ जगविंदर सिंह नामक युवक भी साथ गया था। वहां जाकर उसे अपने पति के अनमोल के साथ समलैंगिक संबंध होने की जानकारी मिली। इसके बाद अनमोल ने घर पर भी आना-जाना शुरू कर दिया, जिसका रीना कौर विरोध करती थी। लेकिन उसके पति व ननद ने कोई सुनवाई नहीं की, उल्टा उसे घर छोड़ने का दबाव बनाने लगे। इसी बात को लेकर घर में कलह रहने लगी और इनसे तंग परेशान होकर रीना कौर ने घर के कमरे में चुनरी से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मामले में थाना सिटी के एसएचओ मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मृतका के पिता के बयान पर महिला की पति सोनू सिंह,ननद कद्दू और एक अन्य युवक अनमोल उर्फ जगविंदर सिंह के खिलाफ बीएसएस की धाराओं के अधीन केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।

MLA गोगी के आज चुगे जाएंगे फूल:3 साल पहले 11 जनवरी को ज्वांइन की थी आप, उसी तारिख को हुआ विधायक का संस्कार
MLA गोगी के आज चुगे जाएंगे फूल:3 साल पहले 11 जनवरी को ज्वांइन की थी आप, उसी तारिख को हुआ विधायक का संस्कार पंजाब के आम आदमी पार्टी के लुधियाना से विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी का 10 जनवरी रात करीब साढ़े 11 बजे निधन हो गया। पुलिस के अनुसार गोगी अपनी पिस्टल साफ कर रहे थे कि इस दौरान अचानक से गोली चली जो उनकी कनपटी से आर-पार हो गई। 11 जनवरी को गोगी के अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पहुंचे थे। 3 साल पहले 11 जनवरी 2022 को ही आप में शामिल हुए थे गोगी बता दें कि 3 साल पहले 2022, 11 जनवरी को ही गुरप्रीत बस्सी गोगी ने कांग्रेस को अलविदा कहकर आम आदमी पार्टी ज्वांइन की थी। 3 साल पहले उन्हें मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आम आदमी पार्टी में शामिल किया था। उसी तारिख को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान अब गोगी के अंतिम संस्कार में शिरकत करने आए। गोगी ने 11 जनवरी 2022 में आम आदमी पार्टी में अपनी नई पारी की शुरुआत की थी। इससे पहले गोगी 23 साल से कांग्रेस की सेवा करते रहे। गोगी तीन बार व उनकी पत्नी डा. सुखचैन कौर बस्सी एक बार पार्षद रह चुके है। 2014 से 2019 तक रहे जिला कांग्रेस के प्रधान गोगी 2014 से 2019 तक जिला कांग्रेस के प्रधान भी रह चुके थे। आप ज्वाइन करते वक्त गोगी पंजाब स्माल इंस्ट्रीज एंड एक्सपोर्ट कार्पोरेशन के चेयरमैन थे। गोगी लंबे अर्से से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते थे। 2017 के विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने टिकट पर दावा जताया था लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिली। गोगी पूर्व CM कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के खास रहे है। कैप्टन ने ही गोगी को पंजाब स्माल इंस्ट्रीज एंड एक्सपोर्ट कार्पोरेशन का चेयरमैन बनाया था। उस समय गोगी की मंत्री भारत भूषण आशू से भी नाराजगी शुरू हो गई, जिसके चलते वह पिछले काफी समय से पाटी में साइलेंट हो गए थे। 11 जनवरी 2022 को उन्होंने आशू कई आरोप लगाए और कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा देकर आप ज्वाइन कर ली। गोगी की आशू के साथ राजनीति में काफी ठनती थी। इस कारण आम आदमी पार्टी ने गोगी को आशू के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा था। गोगी ने करीब साढ़े सात हजार वोटों के अंतर से भारत भूषण आशू को हरा दिया था। बुड्डा दरिया को स्वच्छ करना था गोगी का सपना
बुड्डा दरिया को स्वच्छ करना विधायक गोगी का सपना था। बुड्डा दरिया की सफाई न होने के कारण कई बार तो गोगी अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा लगा देते थे। कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को भी गोगी बुड्डा दरिया सफाई मामले में घेर लेते थे। बुड्डा दरिया का हाल दिखाने के लिए गोगी खुद कश्ती लेकर बुड्डा दरिया के गंदे पानी में उतर जाया करते थे। बुड्डा दरिया पर काम न होने के कारण गोगी ने बड़ी हैबोवाल की पुली पर मुख्यमंत्री भगवंत मान के नाम वाला नींव पत्थर यह कहकर तोड़ दिया कि अफसर काम नहीं कर रहे हैं, और यह नींव पत्थर मेरा नाम खराब कर रहा है। गोगी के इस तरह से काम करने के तरीके ने उनकी शहर में एक अलग पहचान बनाई हुई थी।