लुधियाना डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के कोच पर खिलाड़ी के साथ जातिवाचक शब्द बोलकर उसे ग्राउंड से बाहर निकालने के मामले में थाना सलेम टाबरी में पर्चा दर्ज किया है। जिसमें शिकायतकर्ता सोहन बगन ने बताया कि वह अंकुर कक्कड़ पुत्र हरि किशन वासी बीआरएस नगर के पास साल 2022 से क्रिकेट खेलता आ रहा है। वह अक्सर ही उसे गलियां देता रहता था। इसके साथ ही मैच में उसके साथ भेदभाव भी करता था। कोच के व्यवहार से परेशान होकर एक दिन उसने जब पलटकर जबाव दिया तो कोच अंकुर कक्कड़ ने उसे नीची जात को लेकर अपशब्द बोले और उसका अपमान करते हुए ग्राउंड से बाहर निकाल दिया। इसके बाद पुलिस ने उक्त मामले की गहराई से जांच की गई और जांच करने के बाद थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने 0 नंबर एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई करने के लिए थाना सिटी कुराली जिला मोहाली में भेज दी गई है। लुधियाना डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के कोच पर खिलाड़ी के साथ जातिवाचक शब्द बोलकर उसे ग्राउंड से बाहर निकालने के मामले में थाना सलेम टाबरी में पर्चा दर्ज किया है। जिसमें शिकायतकर्ता सोहन बगन ने बताया कि वह अंकुर कक्कड़ पुत्र हरि किशन वासी बीआरएस नगर के पास साल 2022 से क्रिकेट खेलता आ रहा है। वह अक्सर ही उसे गलियां देता रहता था। इसके साथ ही मैच में उसके साथ भेदभाव भी करता था। कोच के व्यवहार से परेशान होकर एक दिन उसने जब पलटकर जबाव दिया तो कोच अंकुर कक्कड़ ने उसे नीची जात को लेकर अपशब्द बोले और उसका अपमान करते हुए ग्राउंड से बाहर निकाल दिया। इसके बाद पुलिस ने उक्त मामले की गहराई से जांच की गई और जांच करने के बाद थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने 0 नंबर एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई करने के लिए थाना सिटी कुराली जिला मोहाली में भेज दी गई है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब के 8 सरकारी कॉलेजों का स्टेटस बदलने की तैयारी:ऑटोनोमस का देगी दर्जा; विपक्ष ने सरकार को घेरा, कहा- गरीब फीस कैसे देगा
पंजाब के 8 सरकारी कॉलेजों का स्टेटस बदलने की तैयारी:ऑटोनोमस का देगी दर्जा; विपक्ष ने सरकार को घेरा, कहा- गरीब फीस कैसे देगा पंजाब सरकार ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की मदद से ऑटोनोमस कॉलेजों के रूप में अपग्रेड करने के लिए 8 सरकारी कॉलेजों की पहचान की है। गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स लुधियाना, एससीडी गवर्नमेंट कॉलेज लुधियाना, सरकारी मोहिंदरा कॉलेज पटियाला, गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स पटियाला, एसआर गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वुमेन अमृतसर और मोहाली, मलेरकोटला व होशियारपुर में सरकारी कॉलेजों का नाम लिस्ट में शामिल है। इन कॉलेजों को अपने प्रस्ताव निदेशक, सीनियर सेकेंडरी एजुकेशन कार्यालय को भेजने को कहा जा चुका है। फिर इन प्रस्तावों को “कॉलेजों को ऑटोनोमस दर्जा प्रदान करना और मानकों के रखरखाव के उपाय” विनियम, 2023 के तहत अंतिम विचार के लिए यूजीसी को भेजा जाएगा। ऑटोनोमस का मतलब यह होगा कि ये कॉलेज संबद्ध विश्वविद्यालय की अनुमति के बिना मौजूदा पाठ्यक्रमों की समीक्षा करने और नए पाठ्यक्रमों को फिर से डिजाइन करने के लिए स्वतंत्र होंगे। इन कॉलेजों को फीस संरचना तय करने की भी आजादी होगी। विपक्ष ने सरकार को घेरा इस निर्णय के बाहर आने के बाद अब विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। लुधियाना से सांसद और पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इसका विरोध जताया है। राजा वड़िंग ने पोस्ट शेयर कर लिखा है- शिक्षा मॉडल के नाम पर बनी आम आदमी पार्टी की सरकार अब इसके खिलाफ काम कर रही है। पहले से चल रहे सरकारी कॉलेजों के निजीकरण की दिशा में ये कदम हमारे युवाओं और आने वाली पीढ़ियों के लिए घातक साबित होंगे। – गरीब छात्र इतनी मोटी फीस कैसे भरेंगे? – क्या शिक्षा केवल पैसे वालों का ही अधिकार है? लॉ एंड ऑर्डर पर भी सरकार को घेरा राजा वड़िंग ने मानसून सत्र से लौटते ही सरकार को घेरना शुरू किया है। उन्होंने एक अन्य मामले में सरकार को लॉ एंड ऑर्डर पर घेरा है। अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा- पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति इस हद तक खराब हो चुकी है कि दुकानदार दूसरे राज्यों में काम करने को मजबूर हैं। बरिंदर गोयल की फैक्ट्री में तीसरी बार चोरी हो गई है, लेकिन प्रशासन सो रहा है। पहले तो चोर नहीं छोड़ते और अगर कोई चार पैसे कमा ले तो फिरौती पीछा नहीं छोड़ती। खास ‘आम आदमी’ सरकार में असली ‘आम आदमी’ सुरक्षित क्यों नहीं?
होशियारपुर में गोली मारकर युवक की हत्या:खेतों में मोटर पर कर रहा था काम, बाइक सवार लोगों ने नाम पूछकर किया फायर
होशियारपुर में गोली मारकर युवक की हत्या:खेतों में मोटर पर कर रहा था काम, बाइक सवार लोगों ने नाम पूछकर किया फायर पंजाब में होशियारपुर के गढ़शंकर में देर रात बाइक सवार चार लोगों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी और फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय बलविंदर सिंह उर्फ गोला पुत्र केहर सिंह निवासी रोड मजारा अपने खेतों में स्थित मोटर पर काम कर रहा था। देर रात दो बाइकों पर सवार होकर चार अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचे और उन्होंने पूछा कि गोला कौन है। जब बलविंदर सिंह ने कहा कि मैं ही गोला हूं, तो मोटरसाइकिल सवारों ने उस पर गोली चला दी। गोली बलविंदर सिंह के दिल में लगी। गोली मारने के बाद बाइक सवार चारों व्यक्ति मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में बलविंदर सिंह को सिविल अस्पताल गढ़शंकर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पंजाब पुलिस का अवैध इमिग्रेशन कंपनियों पर एक्शन:25 पर दर्ज हुआ केस, सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर फंसाती थी युवाओं को
पंजाब पुलिस का अवैध इमिग्रेशन कंपनियों पर एक्शन:25 पर दर्ज हुआ केस, सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर फंसाती थी युवाओं को पंजाब पुलिस ने अवैध तरीके से कारोबार चला रहे ट्रैवल एजेंटों पर बड़ी कार्रवाई की है। एक दिन में करीब 25 कंपनियों पर 20 मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस जांच में साफ हुआ है कि यह लोग बिना किसी लाइसेंस से अपना कारोबार चला रहे थे। आरोपियों के हौसले इतने बुलंद थे कि सोशल मीडिया में विज्ञापन देकर युवाओं को अपने चक्कर में फंसाते थे। ADGP NRI प्रवीण सिन्हा ने बताया कि मोहाली, लुधियाना, संगरूर, अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर और पटियाला केस दर्ज हुए हैं। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। विदेशी नौकरी का सपना दिखाकर ठगती थी प्रवासी संरक्षण विभाग ने अवैध ट्रैवल एजेंसियों द्वारा विदेशों में नौकरियों के लिए इंस्टाग्राम और फेसबुक पर विज्ञापन देने पर रोक लगाई हुई है। बुधवार को जांच की गई तो पाया गया कि ट्रैवल एजेंसियां बिना लाइसेंस और अनुमति के इंस्टाग्राम और फेसबुक पर विदेशों में नौकरियों का विज्ञापन कर रही थीं। राज्य के विभिन्न NRI पुलिस स्टेशनों में प्रवासी अधिनियम की धारा 24/25 के तहत कुल 20 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इन कंपनियों पर दर्ज हुए हैं केस पुलिस ने आज स्पेशल ड्राइव चलाई थी। इस दौरान लुधियाना में 7 हॉर्स इमिग्रेशन, अब्रॉड एक्सपर्ट, अब्रॉड किवा, प्राइज इमिग्रेशन, पास प्रो ओवरसीज, हॉर्स इमिग्रेशन कंसल्टेंसी। जालंधर में आराध्या एंटरप्राइजेज, कार्सन ट्रैवल कंसल्टेंसी, ट्रू डील्स इमिग्रेशन सर्विसेज, आईवे ओवरसीज , विदेश यात्रा, गल्फ जॉब्स कपूरथला, राहवे इमिग्रेशन। अमृतसर में जेएस एंटरप्राइज, पावर टू फ्लाई, ट्रैवल मंथन, अमेज-ई-सर्विस। होशियारपुर में आरएस एंटरप्राइजेज , टारगेट इमिग्रेशन , पीएस एंटरप्राइजेज। मोहाली में हाईविंग्स ओवरसीज, पीएनएस वीजा सर्विसेज। पटियाला में जीसीसी एक्सपर्ट्स, गल्फ ट्रैवल एजेंसी। दिड़वा संगरूर और बाइंडर बीबीएसजी इमिग्रेशन, दिड़बा संगरूर शामिल है।