“स्वच्छता है महाअभिमान ‘ जागरूकता रैली से स्वच्छता में योगदान देने का संदेश दिया

“स्वच्छता है महाअभिमान ‘ जागरूकता रैली से स्वच्छता में योगदान देने का संदेश दिया

नवांशहर | बीएलएम गर्ल्स कॉलेज और नगर कौंसिल की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली। कॉलेज के स्वच्छता क्लब प्रमुख डॉ. रूबी बाला, एनएसएस प्रोफेसर हरदीप कौर तथा प्रिंसिपल तरणप्रीत कौर वालिया की अगुवाई में स्वच्छता जागरूकता रैली में लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया और “स्वच्छता है महा अभिमान, स्वच्छता में दें योगदान” का संदेश फैलाया। कॉलेज की विद्यार्थियों ने हरे-भरे खुशहाल वातावरण और पृथ्वी बचाने पर कई पोस्टर भी बनाए और लोगों को जागरूक किया। यह रैली बीएलएम गर्ल्स कॉलेज से शहर के नगर कौंसिल दफ्तर होते हुए बीएलएम कालेज पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान प्रिंसिपल तरणप्रीत कौर वालिया ने विद्यार्थियों को अपने आसपास की सफाई बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण हमारी सभी की सांझा जिम्मेदारी है और हमें मिलकर इसमें भाग लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि पृथ्वी की सुरक्षा हमारे भविष्य से जुड़ी हुई है और केवल एक सुरक्षित पृथ्वी ही हमें सुरक्षित रख सकती है। रैली के अंत में विद्यार्थियों को रिफ्रेशमेंट भी प्रदान की और डॉ. रूबी बाला, स्वच्छता इंचार्ज ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर ईओ सिमरन ढींढसा, सैनेटरी इंस्पेक्टर शिव चरन, इंस्पेक्टर नवीन गोयल, क्लर्क सतपाल, भारत भूषण, सूरज खोसला, सन्नी बघानिया, इंदरपाल सिंह, बबलू, डौली, चंदन सहोता, शम्मी, अजय, दीपक, शालू भुच्चर, नेहरू युवा केंद्र के गोबिंद व बिक्रम यादव और अन्य लोग मौजूद रहे। नवांशहर | श्री गुरु राम दास जी सोसायटी की ओर से बाबा श्रीचंद जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा टाहली साहिब में मुफ्त पौधे बांटे गए। बच्चों को दस्तार सजाना सिखाया गया। सोसायटी के प्रधान सुखविंदर सिंह थांदी और अमरजीत सिंह खालसा ने बताया कि सोसायटी द्वारा स्कूटर, मोटरसाइकिल व साइकिल स्टैंड के लिए फ्री पार्किंग की सेवा निभाई। इसके साथ ही जनता में फूल, फलों और छायादार 1060 पौधे बांटे गए और 200 के करीब लोगों के सिर पर दस्तार सजाई। इस मौके पर कुलदीप सिंह, जसप्रीत सिंह, हरमनजीत सिंह, जसविंदर सिंह, मंगल सिहं बैंस, कर्मजीत सिंह सोढ़ी, सुखविंदर सिंह, आजाद, दीपक, प्रितपाल सिंह, गगनदीप सिंह, लवप्रीत सिंह, सुरजीत सिंह, मनजीत सिंह इकरार ने सेवा की। नवांशहर | बीएलएम गर्ल्स कॉलेज और नगर कौंसिल की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली। कॉलेज के स्वच्छता क्लब प्रमुख डॉ. रूबी बाला, एनएसएस प्रोफेसर हरदीप कौर तथा प्रिंसिपल तरणप्रीत कौर वालिया की अगुवाई में स्वच्छता जागरूकता रैली में लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया और “स्वच्छता है महा अभिमान, स्वच्छता में दें योगदान” का संदेश फैलाया। कॉलेज की विद्यार्थियों ने हरे-भरे खुशहाल वातावरण और पृथ्वी बचाने पर कई पोस्टर भी बनाए और लोगों को जागरूक किया। यह रैली बीएलएम गर्ल्स कॉलेज से शहर के नगर कौंसिल दफ्तर होते हुए बीएलएम कालेज पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान प्रिंसिपल तरणप्रीत कौर वालिया ने विद्यार्थियों को अपने आसपास की सफाई बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण हमारी सभी की सांझा जिम्मेदारी है और हमें मिलकर इसमें भाग लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि पृथ्वी की सुरक्षा हमारे भविष्य से जुड़ी हुई है और केवल एक सुरक्षित पृथ्वी ही हमें सुरक्षित रख सकती है। रैली के अंत में विद्यार्थियों को रिफ्रेशमेंट भी प्रदान की और डॉ. रूबी बाला, स्वच्छता इंचार्ज ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर ईओ सिमरन ढींढसा, सैनेटरी इंस्पेक्टर शिव चरन, इंस्पेक्टर नवीन गोयल, क्लर्क सतपाल, भारत भूषण, सूरज खोसला, सन्नी बघानिया, इंदरपाल सिंह, बबलू, डौली, चंदन सहोता, शम्मी, अजय, दीपक, शालू भुच्चर, नेहरू युवा केंद्र के गोबिंद व बिक्रम यादव और अन्य लोग मौजूद रहे। नवांशहर | श्री गुरु राम दास जी सोसायटी की ओर से बाबा श्रीचंद जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा टाहली साहिब में मुफ्त पौधे बांटे गए। बच्चों को दस्तार सजाना सिखाया गया। सोसायटी के प्रधान सुखविंदर सिंह थांदी और अमरजीत सिंह खालसा ने बताया कि सोसायटी द्वारा स्कूटर, मोटरसाइकिल व साइकिल स्टैंड के लिए फ्री पार्किंग की सेवा निभाई। इसके साथ ही जनता में फूल, फलों और छायादार 1060 पौधे बांटे गए और 200 के करीब लोगों के सिर पर दस्तार सजाई। इस मौके पर कुलदीप सिंह, जसप्रीत सिंह, हरमनजीत सिंह, जसविंदर सिंह, मंगल सिहं बैंस, कर्मजीत सिंह सोढ़ी, सुखविंदर सिंह, आजाद, दीपक, प्रितपाल सिंह, गगनदीप सिंह, लवप्रीत सिंह, सुरजीत सिंह, मनजीत सिंह इकरार ने सेवा की।   पंजाब | दैनिक भास्कर