हनी सिंह ने पूछा- नवाबों के शहर वालों कैसे हो?:अंग्रेजी बीट…गाने से कॉन्सर्ट का आगाज, फैंस बोले- बदशाह के बाप हैं

हनी सिंह ने पूछा- नवाबों के शहर वालों कैसे हो?:अंग्रेजी बीट…गाने से कॉन्सर्ट का आगाज, फैंस बोले- बदशाह के बाप हैं

रैपर और सिंगर हनी सिंह लखनऊ में कॉन्सर्ट शुरू हो गया है। वह ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ के तहत 4 घंटे का लाइव शो कर रहे हैं। यह शो कूलब्रीज रिसॉर्ट, सुशांत गोल्फ सिटी में चल रहा है। । उन्होंने कॉन्सर्ट का आगाज ‘अंग्रेजी बीट…’ गाने से किया। फैंस में यो-यो हनी सिंह का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। पूरा रिसॉर्ट हाउसफुल है। बड़ी संख्या में फैन उनकी तस्वीर लेकर पहुंचे हुए हैं। हनी सिंह ने शो का आगाज करते हुए फैंस से पूछा- नवाबों के शहर लखनऊ वालों कैसे हो? एक फैंस से उन्होंने अपनी तस्वीर वाली फोटो भी मांगी। कॉन्सर्ट देखने के लिए लोग मणिपुर, मध्यप्रदेश और बिहार से भी आए हुए हैं। वाराणसी से आए उत्कर्ष का कहना है कि कि कौन कहता है कि कमबैक नहीं होता है, हनी सिंह का कमबैक हो गया है, देख रहे हैं बाहर कितनी पुलिस लगी हुई है। हनी सिंह, बदशाह का बाप है। सतना से आए विक्रम जैन का कहना है कि मैं पहली बार हनी सिंह का कोई कॉन्सर्ट अटेंड करने पहुंचा हूं। हनी सिंह जैसा कोई नहीं गा सकता है। यहां बहुत अच्छा माहौल है। वहीं, सुशांत गोल्फ सिटी जाने वाले सुलतानपुर हाइवे पर भीषण जाम लग गया। पुलिस ने गाड़ियों को दूसरे रास्ते पर डायवर्ट किया। रैपर और सिंगर हनी सिंह लखनऊ में कॉन्सर्ट शुरू हो गया है। वह ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ के तहत 4 घंटे का लाइव शो कर रहे हैं। यह शो कूलब्रीज रिसॉर्ट, सुशांत गोल्फ सिटी में चल रहा है। । उन्होंने कॉन्सर्ट का आगाज ‘अंग्रेजी बीट…’ गाने से किया। फैंस में यो-यो हनी सिंह का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। पूरा रिसॉर्ट हाउसफुल है। बड़ी संख्या में फैन उनकी तस्वीर लेकर पहुंचे हुए हैं। हनी सिंह ने शो का आगाज करते हुए फैंस से पूछा- नवाबों के शहर लखनऊ वालों कैसे हो? एक फैंस से उन्होंने अपनी तस्वीर वाली फोटो भी मांगी। कॉन्सर्ट देखने के लिए लोग मणिपुर, मध्यप्रदेश और बिहार से भी आए हुए हैं। वाराणसी से आए उत्कर्ष का कहना है कि कि कौन कहता है कि कमबैक नहीं होता है, हनी सिंह का कमबैक हो गया है, देख रहे हैं बाहर कितनी पुलिस लगी हुई है। हनी सिंह, बदशाह का बाप है। सतना से आए विक्रम जैन का कहना है कि मैं पहली बार हनी सिंह का कोई कॉन्सर्ट अटेंड करने पहुंचा हूं। हनी सिंह जैसा कोई नहीं गा सकता है। यहां बहुत अच्छा माहौल है। वहीं, सुशांत गोल्फ सिटी जाने वाले सुलतानपुर हाइवे पर भीषण जाम लग गया। पुलिस ने गाड़ियों को दूसरे रास्ते पर डायवर्ट किया।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर