हमीरपुर में JOA-IT अभ्यार्थियों का क्रमिक अनशन:राज्य चयन आयोग आफिस के बाहर नारेबाजी, रिजल्ट घोषित करने की मांग, भरे जाने हैं 1867 पद

हमीरपुर में JOA-IT अभ्यार्थियों का क्रमिक अनशन:राज्य चयन आयोग आफिस के बाहर नारेबाजी, रिजल्ट घोषित करने की मांग, भरे जाने हैं 1867 पद

हिमाचल में हमीरपुर के पक्का भरो के पास स्थित राज्य चयन आयोग के समक्ष JOA-IT के अभ्यर्थी सोमवार को भी भीषण गर्मी के बीच क्रमिक अनशन जारी रखे हुए हैं। उनके आंदोलन का आज चौथा दिन है। आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक उनका रिजल्ट घोषित नहीं होगा और विभिन्न विभागों में उनकी तैनाती का ऐलान नहीं हो जाता, तब तक वह यहां से उठने वाले नहीं हैं। उधर, आयोग के मुख्य प्रशासक डा. आरके पूरूथी पहले ही कह चुके हैं कि रिजल्ट तैयार किया जा रहा है। इसके तकनीकी पहलू में कोई कमी ना रहे, उसकी जांच का काम जारी है और एक सप्ताह के भीतर यह घोषित कर दिया जाएगा। लेकिन प्रदेशभर से यहां जुटे अभ्यर्थियों को शायद आयोग के इस आश्वासन पर विश्वास नहीं है। इसीलिए वह अब तंबू गाड़कर पिछले चार दिनों से आयोग के दफ्तर के बाहर बैठे हुए हैं। ताकि अभी नहीं तो कभी नहीं, की लड़ाई लड़ सकें। पांच हजार युवाओं को रिजल्ट का इंतजार तकरीबन 5000 युवाओं को इस रिजल्ट का इंतजार है। 1867 पद राज्य के अलग-अलग विभागों में JOA की भर्ती के तहत भरे जाने हैं। अभ्यर्थी तकरीबन साढ़े तीन साल से इस वर्ग की नौकरी की इंतजार में है। 21 मार्च 2021 को उन्होंने इस वर्ग की परीक्षा दी थी। उसके बाद लंबा समय बीत गया। लेकिन अभी तक रिजल्ट घोषित नहीं किया जा सका है। हिमाचल में हमीरपुर के पक्का भरो के पास स्थित राज्य चयन आयोग के समक्ष JOA-IT के अभ्यर्थी सोमवार को भी भीषण गर्मी के बीच क्रमिक अनशन जारी रखे हुए हैं। उनके आंदोलन का आज चौथा दिन है। आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक उनका रिजल्ट घोषित नहीं होगा और विभिन्न विभागों में उनकी तैनाती का ऐलान नहीं हो जाता, तब तक वह यहां से उठने वाले नहीं हैं। उधर, आयोग के मुख्य प्रशासक डा. आरके पूरूथी पहले ही कह चुके हैं कि रिजल्ट तैयार किया जा रहा है। इसके तकनीकी पहलू में कोई कमी ना रहे, उसकी जांच का काम जारी है और एक सप्ताह के भीतर यह घोषित कर दिया जाएगा। लेकिन प्रदेशभर से यहां जुटे अभ्यर्थियों को शायद आयोग के इस आश्वासन पर विश्वास नहीं है। इसीलिए वह अब तंबू गाड़कर पिछले चार दिनों से आयोग के दफ्तर के बाहर बैठे हुए हैं। ताकि अभी नहीं तो कभी नहीं, की लड़ाई लड़ सकें। पांच हजार युवाओं को रिजल्ट का इंतजार तकरीबन 5000 युवाओं को इस रिजल्ट का इंतजार है। 1867 पद राज्य के अलग-अलग विभागों में JOA की भर्ती के तहत भरे जाने हैं। अभ्यर्थी तकरीबन साढ़े तीन साल से इस वर्ग की नौकरी की इंतजार में है। 21 मार्च 2021 को उन्होंने इस वर्ग की परीक्षा दी थी। उसके बाद लंबा समय बीत गया। लेकिन अभी तक रिजल्ट घोषित नहीं किया जा सका है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर