हरियाणा के चरखी दादरी में स्वामी दयाल धाम पर रविवार को फोगाट खाप की महापंचायत हुई। खाप का प्रधान चुनने को लेकर महापंचायत में काफी हंगामा देखने को मिला। करीब 2 घंटे के मंथन के बाद खाप के वर्तमान सचिव सुरेश फोगाट को प्रधान चुना गया। नवनियुक्त प्रधान ने बाबा स्वामी दयाल धाम की प्रतिमा के समक्ष माथा टेका। खाप के मौजिज लोगों ने उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और नई जिम्मेदारी सौंपी। जानकारी के अनुसार, विधानसभा चुनाव से पहले फोगाट खाप के तत्कालीन प्रधान बलवंत सिंह फोगाट ने कांग्रेस पार्टी जॉइन की थी। उन्होंने दादरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी प्रस्तुत की थी। इसके चलते उस समय उन्होंने फोगाट खाप उन्नीस की प्रधानी से इस्तीफा दे दिया था। पढ़ें पूरी खबर हरियाणा की ये खबरें भी पढ़ें… सोनीपत में दोस्त की बारात में आए युवक को गोली मारी हरियाणा के सोनीपत में दोस्त की बारात में आए एक युवक को गोली मार दी गई। उसका रोहतक के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बारात नाचते गाते हुए जब दुल्हन के घर के बाहर पहुंची तो आपसी कहासुनी में हो गई। इसके बाद युवक ने रिवाल्वर निकाली और गोली मार दी। गोली उसके पेट में लगी। पीड़ित अभिनव ने बताया कि गोली लगने के बाद वह बेहोश हो गया। जब उसको होश आया तो वह रोहतक के अस्पताल में दाखिल था। इसके बाद वारदात को लेकर उसने पुलिस को सूचना दी। पढ़ें पूरी खबर हिसार में ऑपरेशन के बाद 4 वर्षीय बच्चे की मौत हिसार में एक निजी अस्पताल में चार साल के बच्चे की ऑपरेशन के बाद मौत हो गई। डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने के लिए उसे बेहोश किया था और फिर बाद में होश में आए बिना ही उसे डिस्चार्ज कर दिया। परिवारवालों को लगा की बच्चा अभी बेहोश है इसलिए आंखे नहीं खोल रहा लेकिन जब घर पर बच्चे की तबीयत और बिगड़ गई तो परिजन उसे दोबारा अस्पताल ले गए। जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। मामले की सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लिया और हिसार के नागरिक अस्पताल की मॉर्च्युरी में शव को रखवा दिया। राजस्थान के राजगढ़ के रहने वाले सतबीर ने बताया कि 4 साल के बेटे करण के नाक का मांस बढ़ रहा था। बीते दिन सुबह करीब 8:30 बजे बेटे के उपचार के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में लेकर आए। जहां करीब 12 बजे ऑपरेशन किया गया। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक की लापरवाही के कारण उनके बेटे की मौत हुई है। शहर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पढ़ें पूरी खबर शूरसैनी जयंती कार्यक्रम में CM सैनी ने 31 लाख रुपए दिए हरियाणा के कैथल में आज शूर सैनी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। सरकार ने यहां राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें प्रदेश भर से लोग पहुंचे। सीएम नायब सिंह सैनी, सांसद नवीन जिंदल व अन्य नेता समारोह में शामिल हुए। पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। प्रशासन ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी लगाए थे। शूर सैनी जयंती समारोह में सीएम सैनी ने समाज को 31 लाख रुपए देने का ऐलान किया। सीएम ने कहा कि ये राशि वहां पर लगा सकते हैं, जहां पर कैथल का सैनी समाज तय करे। उन्होंने सरकार के कामों का उल्लेख किया। बिना खर्ची पर्ची के युवाओं को नौकरी दी गई है। प्रदेश में विकास की अनेक योजनाओं पर काम किया गया है। पढ़ें पूरी खबर करनाल में खनन विभाग के कर्मचारियों को पीटा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ने पर भड़के रेत माफिया करनाल के घरौंडा में खनन कर्मचारियों के साथ मारपीट हो गई। शनिवार को खनन अधिकारी खान एवं भू गर्भ विभाग पानीपत के खनन रक्षक रोहताश व संजीव अवैध खनन की चेकिंग को लेकर घरौंडा क्षेत्र में गश्त पर थे। बरसत गांव के चौक पर उन्होंने अवैध रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली को रुकवाया। जब ट्रैक्टर ड्राइवर कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाए तो अधिकारियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया और अपनी सरकारी गाड़ी के साथ ट्रैक्टर-ट्राली को लेकर चल पड़े। इसी दौरान डायल-112 की गाड़ी के साथ 7-8 लोग पहुंचे। जिन्होंने सरकारी गाड़ी के आगे अपने वाहन लगा दिए। उन्होंने खनन कर्मचारियों से गाली-गलौज की और सरकारी गाड़ी को रोककर उनके साथ मारपीट की। आरोपियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को छीन लिया और मौके से फरार हो गए। खनन अधिकारी रोहताश कुमार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने ट्रैक्टर-ट्रॉली के ड्राइवर सताब और उसके 7-8 अन्य साथियों के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट, सरकारी कार्य में हस्तक्षेप और अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर-ट्रॉली को छीनने के आरोप लगाए हैं। घरौंडा पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पढ़ें पूरी खबरे रोहतक में एड्स पीड़ित दूल्हे को बारात से पहले स्वास्थ्य विभाग ने उठाया, छोटे बेटे की शादी के बदले गाड़ी-गहने मांगे रोहतक में एक परिवार ने HIV पॉजिटिव युवक का भिवानी की लड़की से रिश्ता तय कर दिया। दूल्हा महम में रहता था। लड़की के परिजनों ने दूल्हे के परिवार ने उसके एड्स पीड़ित होने की बात छिपा ली। हालांकि इससे पहले कि वह बारात लेकर पहुंचता, रोहतक PGI की टीम आकर उसे उठा ले गई। इसके बाद दुल्हन के परिवार को पता चला कि लड़का HIV संक्रमित है। दुल्हन के घर बारात नहीं पहुंची। इसके बाद दुल्हन के परिवार वाले दूल्हे के घर पहुंचे। वहां दूल्हे के परिवार ने गलती मानते हुए माफी मांगी। इसके बाद कहा कि वह छोटे बेटे की शादी लड़की से कर देते हैं। छोटा बेटा फौज में है। इसको लेकर दुल्हन का परिवार राजी हो गया। उन्होंने कहा कि दुल्हन वाले घर जाकर तैयारी करें, वह बारात लेकर आ जाएंगे। हालांकि काफी इंतजार के बाद दुल्हन के घर बारात नहीं पहुंची। जब दुल्हन के परिजनों ने फोन किया तो लड़के वाले बोले कि हमारा बेटा फौज में है। उसकी शादी ऐसे नहीं हो सकती। लड़की के परिवार को 19 लाख कैश और गाड़ी-गहने देने होंगे। यह सुनकर पहले से धोखे के शिकार हुए दुल्हन के परिजन हैरान रह गए। उन्होंने इस बारे में पुलिस को शिकायत कर दी। पुलिस को कैश और गाड़ी-गहने की मांग वाली कॉल रिकॉर्डिंग भी दे दी। पुलिस के मुताबिक पहले एचआईवी ग्रस्त दूल्हे की शादी उन्होंने ही रुकवाई थी। रोहतक पीजीआई से उन्हें डॉक्टरों की टीम ने सूचना दी थी। सदर पुलिस के मुताबिक शादी से पहले दहेज मांगने के मामले की जांच की जा रही है। फरीदाबाद में रिटायर्ड SE, एक्सईएन समेत 6 पर FIR, केस में रणदीप सुरेजवाला का भी जिक्र एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भ्रष्टाचार के मामले में बिजली निगम के 3 तत्कालीन अधिकारियों समेत 6 लोगों पर मामला दर्ज किया है। इनमें दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) फरीदाबाद के रिटायर्ड SE एसके सचदेवा, XEN बलवंत सिंह, हिसार के वरिष्ठ लेखाधिकारी कुलभूषण, मैसर्ज संधू सिक्योरिटी सर्विसेस के मालिक अजय संधू और पार्टनर ईश्वर सिंह नैन व अन्य शामिल हैं। अधिकारियों पर मिलीभगत कर नियम पूरा किए बगैर टेंडर देने का आरोप है। FIR में पूर्व बिजली मंत्री रणदीप सुरजेवाला के नाम का भी जिक्र है। उन पर मंत्री पद का दुरुपयोग कर मैसर्स संधू सिक्योरिटी सर्विस को DHBVN गुरुग्राम में नारनौल के SE पीसी गुप्ता व DHBVN फरीदाबाद के SE सचदेवा से इस फर्म को एएलएम/एसएएस के टेंडर दिलवाने का आरोप है। यह फर्म विभाग की शर्तों को पूरा नहीं करती थी। ACB ने पंचकूला में 7 अप्रैल 2021 को केस दर्ज किया था। ACB पंचकूला के DSP शरीफ सिंह और फिर DSP देवेंद्र ने जांच की। इसमें DHBVN द्वारा 2008 में फरीदाबाद में नियमों व शर्तों का उल्लंघन कर कंपनी को टेंडर दिया गया। जिन अधिकारियों पर केस दर्ज किया गया है, वे निविदा खोलने वाली समिति के सदस्य थे। टेंडर लेने वाली फर्म के पास वैध लाइसेंस व कागजात नहीं थे। कर्मियों के पास अनुभव प्रमाण पत्र नहीं था। ग्रीन कॉरिडोर बना पंचकूला से लाई गई किडनी, रोहतक पीजीआई में ट्रांसप्लांट किया रोहतक पीजीआई में पहली बार पंचकूला से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लाई गई किडनी का ट्रांसप्लांट किया गया। दरअसल, सड़क दुर्घटना के दौरान सिर में चोट लगने से 44 वर्षीय युवक को पंचकूला के ऑल केमिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां 28 नवंबर को उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया। इसके बाद ट्रांसप्लांट कॉर्डिनेटर ने मरीज के परिजनों को अंगदान के लिए प्रेरित किया। परिजनों ने लिवर, हार्ट, लंग्स, पैंक्रियाज और किडनी दान करने पर सहमति दी। लिवर ट्रांसप्लांट करने का जिम्मा दिल्ली और किडनी का जिम्मा रोहतक पीजीआई को मिला। कोऑर्डिनेटर दीप्ति जाखड़ ने बताया कि जैसे ही किडनी पीजीआई को अलॉट हुई तो रात में ही ग्रीन कॉरिडोर बनाकर दिल्ली की टीम से बात की गई। इसके बाद टीम के पानीपत पहुंचने पर टीम ने बाकी अंगों को दिल्ली भेज दिया और किडनी को रोहतक पीजीआई ले जाया गया। नोडल अधिकारी डॉ. अंकुर गोयल ने मरीज का तुरंत डायलिसिस कराया। ट्रांसप्लांट में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुंदन मित्तल, कोऑर्डिनेटर रोहित तंवर, डॉ. विवेक ठाकुर व डॉ. गौरव पांडे ने अहम भूमिका निभाई। सुबह 8 बजे मरीज को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। गुरुग्राम में HSVP के 3 अधिकारियों के कार्यालय सील, हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) के संपदा अधिकारी का कार्यालय, एलएओ (भूमि अधिग्रहण अधिकारी) व HSVP के प्रशासक के सुपरिटेंडेंट कार्यालय को सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर की गई है। अब हाईकोर्ट में सोमवार को सीलिंग की कार्रवाई के बारे में रिपोर्ट जमा करनी होगी। ऐसे में अगले आदेश तक सील किए कार्यालयों में काम ठप रहेगा। यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेशों की अवमानना करने पर की गई है। मानेसर स्थित सेक्टर-81 से 95 तक जाने वाली रोड के लिए वर्ष 2010 में नाहरपुर कासन के किसान की 4 कनाल जमीन बिना नोटिस दिए अधिग्रहित कर ली थी। इस मामले में रोड के लिए अधिग्रहित की दूसरी जमीन का पूरा मुआवजा किसानों को दे दिया था, लेकिन चार कनाल जमीन का मुआवजा अभी तक नहीं दिया गया। ऐसे में हाईकोर्ट ने आदेश दिए थे कि किसान की 4 कनाल जमीन का कानून के मुताबिक मुआवजा अदा किया जाए, लेकिन संबंधित अधिकारियों ने हाईकोर्ट के आदेशों को दरकिनार करते हुए किसान की जमीन का मुआवजा नहीं दिया। किसान के वकील गौरव अग्रवाल ने बताया कि 2024 में हाईकोर्ट की डिविजन बेंच ने आदेश दिए थे कि किसान को मुआवजा दिया जाए। इसके बाद 2 महीने का समय दिया था, लेकिन आदेशों की अवमानना की गई और किसान को मुआवजा नहीं दिया गया। हरियाणा के चरखी दादरी में स्वामी दयाल धाम पर रविवार को फोगाट खाप की महापंचायत हुई। खाप का प्रधान चुनने को लेकर महापंचायत में काफी हंगामा देखने को मिला। करीब 2 घंटे के मंथन के बाद खाप के वर्तमान सचिव सुरेश फोगाट को प्रधान चुना गया। नवनियुक्त प्रधान ने बाबा स्वामी दयाल धाम की प्रतिमा के समक्ष माथा टेका। खाप के मौजिज लोगों ने उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और नई जिम्मेदारी सौंपी। जानकारी के अनुसार, विधानसभा चुनाव से पहले फोगाट खाप के तत्कालीन प्रधान बलवंत सिंह फोगाट ने कांग्रेस पार्टी जॉइन की थी। उन्होंने दादरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी प्रस्तुत की थी। इसके चलते उस समय उन्होंने फोगाट खाप उन्नीस की प्रधानी से इस्तीफा दे दिया था। पढ़ें पूरी खबर हरियाणा की ये खबरें भी पढ़ें… सोनीपत में दोस्त की बारात में आए युवक को गोली मारी हरियाणा के सोनीपत में दोस्त की बारात में आए एक युवक को गोली मार दी गई। उसका रोहतक के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बारात नाचते गाते हुए जब दुल्हन के घर के बाहर पहुंची तो आपसी कहासुनी में हो गई। इसके बाद युवक ने रिवाल्वर निकाली और गोली मार दी। गोली उसके पेट में लगी। पीड़ित अभिनव ने बताया कि गोली लगने के बाद वह बेहोश हो गया। जब उसको होश आया तो वह रोहतक के अस्पताल में दाखिल था। इसके बाद वारदात को लेकर उसने पुलिस को सूचना दी। पढ़ें पूरी खबर हिसार में ऑपरेशन के बाद 4 वर्षीय बच्चे की मौत हिसार में एक निजी अस्पताल में चार साल के बच्चे की ऑपरेशन के बाद मौत हो गई। डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने के लिए उसे बेहोश किया था और फिर बाद में होश में आए बिना ही उसे डिस्चार्ज कर दिया। परिवारवालों को लगा की बच्चा अभी बेहोश है इसलिए आंखे नहीं खोल रहा लेकिन जब घर पर बच्चे की तबीयत और बिगड़ गई तो परिजन उसे दोबारा अस्पताल ले गए। जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। मामले की सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लिया और हिसार के नागरिक अस्पताल की मॉर्च्युरी में शव को रखवा दिया। राजस्थान के राजगढ़ के रहने वाले सतबीर ने बताया कि 4 साल के बेटे करण के नाक का मांस बढ़ रहा था। बीते दिन सुबह करीब 8:30 बजे बेटे के उपचार के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में लेकर आए। जहां करीब 12 बजे ऑपरेशन किया गया। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक की लापरवाही के कारण उनके बेटे की मौत हुई है। शहर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पढ़ें पूरी खबर शूरसैनी जयंती कार्यक्रम में CM सैनी ने 31 लाख रुपए दिए हरियाणा के कैथल में आज शूर सैनी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। सरकार ने यहां राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें प्रदेश भर से लोग पहुंचे। सीएम नायब सिंह सैनी, सांसद नवीन जिंदल व अन्य नेता समारोह में शामिल हुए। पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। प्रशासन ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी लगाए थे। शूर सैनी जयंती समारोह में सीएम सैनी ने समाज को 31 लाख रुपए देने का ऐलान किया। सीएम ने कहा कि ये राशि वहां पर लगा सकते हैं, जहां पर कैथल का सैनी समाज तय करे। उन्होंने सरकार के कामों का उल्लेख किया। बिना खर्ची पर्ची के युवाओं को नौकरी दी गई है। प्रदेश में विकास की अनेक योजनाओं पर काम किया गया है। पढ़ें पूरी खबर करनाल में खनन विभाग के कर्मचारियों को पीटा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ने पर भड़के रेत माफिया करनाल के घरौंडा में खनन कर्मचारियों के साथ मारपीट हो गई। शनिवार को खनन अधिकारी खान एवं भू गर्भ विभाग पानीपत के खनन रक्षक रोहताश व संजीव अवैध खनन की चेकिंग को लेकर घरौंडा क्षेत्र में गश्त पर थे। बरसत गांव के चौक पर उन्होंने अवैध रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली को रुकवाया। जब ट्रैक्टर ड्राइवर कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाए तो अधिकारियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया और अपनी सरकारी गाड़ी के साथ ट्रैक्टर-ट्राली को लेकर चल पड़े। इसी दौरान डायल-112 की गाड़ी के साथ 7-8 लोग पहुंचे। जिन्होंने सरकारी गाड़ी के आगे अपने वाहन लगा दिए। उन्होंने खनन कर्मचारियों से गाली-गलौज की और सरकारी गाड़ी को रोककर उनके साथ मारपीट की। आरोपियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को छीन लिया और मौके से फरार हो गए। खनन अधिकारी रोहताश कुमार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने ट्रैक्टर-ट्रॉली के ड्राइवर सताब और उसके 7-8 अन्य साथियों के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट, सरकारी कार्य में हस्तक्षेप और अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर-ट्रॉली को छीनने के आरोप लगाए हैं। घरौंडा पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पढ़ें पूरी खबरे रोहतक में एड्स पीड़ित दूल्हे को बारात से पहले स्वास्थ्य विभाग ने उठाया, छोटे बेटे की शादी के बदले गाड़ी-गहने मांगे रोहतक में एक परिवार ने HIV पॉजिटिव युवक का भिवानी की लड़की से रिश्ता तय कर दिया। दूल्हा महम में रहता था। लड़की के परिजनों ने दूल्हे के परिवार ने उसके एड्स पीड़ित होने की बात छिपा ली। हालांकि इससे पहले कि वह बारात लेकर पहुंचता, रोहतक PGI की टीम आकर उसे उठा ले गई। इसके बाद दुल्हन के परिवार को पता चला कि लड़का HIV संक्रमित है। दुल्हन के घर बारात नहीं पहुंची। इसके बाद दुल्हन के परिवार वाले दूल्हे के घर पहुंचे। वहां दूल्हे के परिवार ने गलती मानते हुए माफी मांगी। इसके बाद कहा कि वह छोटे बेटे की शादी लड़की से कर देते हैं। छोटा बेटा फौज में है। इसको लेकर दुल्हन का परिवार राजी हो गया। उन्होंने कहा कि दुल्हन वाले घर जाकर तैयारी करें, वह बारात लेकर आ जाएंगे। हालांकि काफी इंतजार के बाद दुल्हन के घर बारात नहीं पहुंची। जब दुल्हन के परिजनों ने फोन किया तो लड़के वाले बोले कि हमारा बेटा फौज में है। उसकी शादी ऐसे नहीं हो सकती। लड़की के परिवार को 19 लाख कैश और गाड़ी-गहने देने होंगे। यह सुनकर पहले से धोखे के शिकार हुए दुल्हन के परिजन हैरान रह गए। उन्होंने इस बारे में पुलिस को शिकायत कर दी। पुलिस को कैश और गाड़ी-गहने की मांग वाली कॉल रिकॉर्डिंग भी दे दी। पुलिस के मुताबिक पहले एचआईवी ग्रस्त दूल्हे की शादी उन्होंने ही रुकवाई थी। रोहतक पीजीआई से उन्हें डॉक्टरों की टीम ने सूचना दी थी। सदर पुलिस के मुताबिक शादी से पहले दहेज मांगने के मामले की जांच की जा रही है। फरीदाबाद में रिटायर्ड SE, एक्सईएन समेत 6 पर FIR, केस में रणदीप सुरेजवाला का भी जिक्र एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भ्रष्टाचार के मामले में बिजली निगम के 3 तत्कालीन अधिकारियों समेत 6 लोगों पर मामला दर्ज किया है। इनमें दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) फरीदाबाद के रिटायर्ड SE एसके सचदेवा, XEN बलवंत सिंह, हिसार के वरिष्ठ लेखाधिकारी कुलभूषण, मैसर्ज संधू सिक्योरिटी सर्विसेस के मालिक अजय संधू और पार्टनर ईश्वर सिंह नैन व अन्य शामिल हैं। अधिकारियों पर मिलीभगत कर नियम पूरा किए बगैर टेंडर देने का आरोप है। FIR में पूर्व बिजली मंत्री रणदीप सुरजेवाला के नाम का भी जिक्र है। उन पर मंत्री पद का दुरुपयोग कर मैसर्स संधू सिक्योरिटी सर्विस को DHBVN गुरुग्राम में नारनौल के SE पीसी गुप्ता व DHBVN फरीदाबाद के SE सचदेवा से इस फर्म को एएलएम/एसएएस के टेंडर दिलवाने का आरोप है। यह फर्म विभाग की शर्तों को पूरा नहीं करती थी। ACB ने पंचकूला में 7 अप्रैल 2021 को केस दर्ज किया था। ACB पंचकूला के DSP शरीफ सिंह और फिर DSP देवेंद्र ने जांच की। इसमें DHBVN द्वारा 2008 में फरीदाबाद में नियमों व शर्तों का उल्लंघन कर कंपनी को टेंडर दिया गया। जिन अधिकारियों पर केस दर्ज किया गया है, वे निविदा खोलने वाली समिति के सदस्य थे। टेंडर लेने वाली फर्म के पास वैध लाइसेंस व कागजात नहीं थे। कर्मियों के पास अनुभव प्रमाण पत्र नहीं था। ग्रीन कॉरिडोर बना पंचकूला से लाई गई किडनी, रोहतक पीजीआई में ट्रांसप्लांट किया रोहतक पीजीआई में पहली बार पंचकूला से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लाई गई किडनी का ट्रांसप्लांट किया गया। दरअसल, सड़क दुर्घटना के दौरान सिर में चोट लगने से 44 वर्षीय युवक को पंचकूला के ऑल केमिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां 28 नवंबर को उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया। इसके बाद ट्रांसप्लांट कॉर्डिनेटर ने मरीज के परिजनों को अंगदान के लिए प्रेरित किया। परिजनों ने लिवर, हार्ट, लंग्स, पैंक्रियाज और किडनी दान करने पर सहमति दी। लिवर ट्रांसप्लांट करने का जिम्मा दिल्ली और किडनी का जिम्मा रोहतक पीजीआई को मिला। कोऑर्डिनेटर दीप्ति जाखड़ ने बताया कि जैसे ही किडनी पीजीआई को अलॉट हुई तो रात में ही ग्रीन कॉरिडोर बनाकर दिल्ली की टीम से बात की गई। इसके बाद टीम के पानीपत पहुंचने पर टीम ने बाकी अंगों को दिल्ली भेज दिया और किडनी को रोहतक पीजीआई ले जाया गया। नोडल अधिकारी डॉ. अंकुर गोयल ने मरीज का तुरंत डायलिसिस कराया। ट्रांसप्लांट में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुंदन मित्तल, कोऑर्डिनेटर रोहित तंवर, डॉ. विवेक ठाकुर व डॉ. गौरव पांडे ने अहम भूमिका निभाई। सुबह 8 बजे मरीज को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। गुरुग्राम में HSVP के 3 अधिकारियों के कार्यालय सील, हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) के संपदा अधिकारी का कार्यालय, एलएओ (भूमि अधिग्रहण अधिकारी) व HSVP के प्रशासक के सुपरिटेंडेंट कार्यालय को सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर की गई है। अब हाईकोर्ट में सोमवार को सीलिंग की कार्रवाई के बारे में रिपोर्ट जमा करनी होगी। ऐसे में अगले आदेश तक सील किए कार्यालयों में काम ठप रहेगा। यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेशों की अवमानना करने पर की गई है। मानेसर स्थित सेक्टर-81 से 95 तक जाने वाली रोड के लिए वर्ष 2010 में नाहरपुर कासन के किसान की 4 कनाल जमीन बिना नोटिस दिए अधिग्रहित कर ली थी। इस मामले में रोड के लिए अधिग्रहित की दूसरी जमीन का पूरा मुआवजा किसानों को दे दिया था, लेकिन चार कनाल जमीन का मुआवजा अभी तक नहीं दिया गया। ऐसे में हाईकोर्ट ने आदेश दिए थे कि किसान की 4 कनाल जमीन का कानून के मुताबिक मुआवजा अदा किया जाए, लेकिन संबंधित अधिकारियों ने हाईकोर्ट के आदेशों को दरकिनार करते हुए किसान की जमीन का मुआवजा नहीं दिया। किसान के वकील गौरव अग्रवाल ने बताया कि 2024 में हाईकोर्ट की डिविजन बेंच ने आदेश दिए थे कि किसान को मुआवजा दिया जाए। इसके बाद 2 महीने का समय दिया था, लेकिन आदेशों की अवमानना की गई और किसान को मुआवजा नहीं दिया गया। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
पानीपत में छत पर चढ़कर महिला से छेड़छाड़:शोर मचाने पर गली में कूद भागे दोनों युवक, अगली सुबह पति को पीटा
पानीपत में छत पर चढ़कर महिला से छेड़छाड़:शोर मचाने पर गली में कूद भागे दोनों युवक, अगली सुबह पति को पीटा हरियाणा के पानीपत जिले के थाना इसराना अंतर्गत गांव बुवाना लाखु में एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है, आरोपी दो बताए जा रहे है। महिला ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत देकर मामला दर्ज कराया। महिला को जबरदस्ती घसीटा गांव बुवाना लाखू की एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि हम परिवार सहित रात को खाना खाकर अपने-अपने कमरे में चले गए थे। तभी किसी ने हमारे घर का दरवाजा खटखटाया, मैं जैसे ही दरवाजा खोलने के लिए उठी, तो उससे पहले मेरी जेठानी ने दरवाजा खोल कर देखा, तो गांव का ही एक युवक सामने खड़ा था। युवक ने जबरदस्ती मेरी जेठानी को अंदर घसीटने लगा। तीनों ने की पति की धुनाई मैं और मेरी जेठानी ने शोर मचाया, तो वह गली में कूद कर भाग गया। हमने देखा कि उसके साथ एक युवक और भाग रहा था। हमने दोनों को पहचान लिया। अगली सुबह करीब 9 बजे जब मेरा पति खेत में गया, तो उन्हीं दो युवकों के साथ एक और युवक ने रास्ता रोक लिया। जिन के हाथ में लाठी व डंडे थे। तुम तीनों ने मेरे पति को बहुत मारा पीटा और उसके सिर में लाठी मारी। मारने की धमकी देकर फरार तभी वहां पास में खेतों में आने जाने वाले लोग इकट्ठा होने लगे। तीनों ने जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। जब हमें घर पर सूचना मिली तो हम भी मौका पर पहुंच गए और घायल को इसराना के प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया। मामले की सूचना पाकर थाना इसराना पुलिस ने प्राइवेट हॉस्पिटल में पहुंचकर घायल के बयान लिए और मामला दर्ज किया।
सैलजा बोलीं- शाह पूरे देश से मांगें माफी:सिरसा में कहा- भगवान से कम नहीं हैं बाबा साहेब, गृहमंत्री ने सदन में किया अपमान
सैलजा बोलीं- शाह पूरे देश से मांगें माफी:सिरसा में कहा- भगवान से कम नहीं हैं बाबा साहेब, गृहमंत्री ने सदन में किया अपमान सिरसा में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में बाबा साहेब के बारे में टिप्पणी करके उनका अपमान किया है। हमारे लिए संविधान ग्रंथ से कम नहीं है और बाबा साहेब भगवान से कम नहीं हैं। इसलिए गृह मंत्री अमित शाह पूरे देश से माफी मांगें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की बात करना भाजपा की आदत हो गई है। जब चुनाव होते हैं, तो भाजपा को बाबा साहेब की जरूरत होती है और वे बाबा साहेब का नाम लेते हैं। उनका इस्तेमाल करते हैं और सदन में अपमान करते हैं। भगवान से कम नहीं है बाबा साहेब- सैलजा सांसद ने कहा कि सदन में इस प्रकार टिप्पणी करके अमित शाह ने पूरी दुनिया के सामने बाबा साहेब का अपमान किया है। हमारी मांग है कि अमित शाह पूरे देश से माफी मांगे। हम इस प्रकार बाबा साहेब के अपमान को बर्दाश्त नहीं कर सकते। बाबा साहेब हमारे लिए भगवान से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब पर अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, विपक्ष के नेता राहुल गांधी, सांसद प्रियंका गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित इंडिया गठबंधन के कई सांसदों ने भाजपा के खिलाफ संसद परिसर में रोष प्रकट किया और मांग की कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह माफी मांगें।
हरियाणा चुनाव से जुड़ी याचिका SC में खारिज:कांग्रेस ने जल्दी सुनवाई की मांग की थी; CJI बोले– क्या नई सरकार का शपथग्रहण रोकना चाहते हैं
हरियाणा चुनाव से जुड़ी याचिका SC में खारिज:कांग्रेस ने जल्दी सुनवाई की मांग की थी; CJI बोले– क्या नई सरकार का शपथग्रहण रोकना चाहते हैं हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी याचिका पर आज (17अक्टूबर) सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। यह याचिका कांग्रेस की ओर से दायर की गई थी। जिसमें वोटिंग-काउंटिंग के दौरान EVM में गड़बड़ी का आरोप लगाकर 20 विधानसभा सीटों पर दोबारा चुनाव कराने की मांग की गई थी। कांग्रेस ने इस याचिका पर जल्द से जल्द सुनवाई करने की गुहार लगाई थी। इस पर आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ता को फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा, ‘ऐसी याचिका दायर करने पर आप पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। आप कागजात सौंपिए, हम देखेंगे।’ मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा और न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला की पीठ ने याचिका खारिज करते हुए पूछा, ‘क्या आप चाहते हैं कि हम चुनी हुई नई सरकार का शपथग्रहण रोक दें?’ बता दें कि हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर आज नई सरकार के मुख्यमंत्री और 13 मंत्रियों ने शपथ ले ली है। 16 अक्टूबर को दी गई याचिका
गौरतलब है कि 16 अक्टूबर को कांग्रेस की ओर से प्रिया मिश्रा और विकास बंसल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान 20 सीटों पर वोटिंग-काउंटिंग में गड़बड़ी के आरोप लगाकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। एडवोकेट नरेंद्र मिश्रा के माध्यम से दी गई याचिका में कहा गया था कि चुनाव आयोग ने EVM से हरियाणा में चुनाव कराए हैं। उसी के आधार पर रिजल्ट भी घोषित किए हैं। मगर, कुछ EVM 99 प्रतिशत बैटरी क्षमता पर काम कर रही थीं, जबकि कुछ 60-70 और 80 प्रतिशत से कम बैटरी क्षमता पर काम कर रही थीं। याचिकाकर्ताओं ने कहा कि कुछ EVM में काउंटिंग वाले दिन भी 99 प्रतिशत बैटरी थी। वोटिंग के दौरान ही पकड़ी थी EVM की गड़बड़ी
याचिका में कहा गया कि कुछ पोलिंग स्टेशन पर वोटिंग और काउंटिंग के दौरान ही EVM की गड़बड़ी पकड़ ली गई थी। मौके पर मौजूद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने EVM की गड़बड़ी को वहां मौजूद चुनाव अधिकारी को बताया भी था, लेकिन कांग्रेस के लोग ज्यादा नहीं थे, इसलिए उनकी सुनवाई नहीं हुई। याचिकाकर्ता ने मांग की थी कि हरियाणा की 20 सीटों पर EVM में गड़बड़ी की संभावना है। उन पर दोबारा चुनाव कराए जाएं। चुनाव आयोग ने वोटिंग के बाद काउंटिंग के एक दिन पहले तक वोटिंग प्रतिशत को लगातार अपडेट किया था। इसकी जांच की जाए। याचिका में कहा गया कि मामले में सुनवाई जल्द की जाए। इसी पर आज कोर्ट में सुनवाई हुई है। मुख्य चुनाव आयुक्त कह चुके- EVM में कोई गड़बड़ी नहीं
इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार झारखंड और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के लिए आयोजित की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह चुके हैं कि EVM में कोई गड़बड़ी नहीं है। उन्होंने कहा कि EVM की बैटरी कैलकुलेटर बैटरी की तरह सिंगल यूज बैटरी होती है। यह मोबाइल बैटरी की तरह नहीं है। आयुक्त ने ये भी कहा था कि EVM में एक प्रावधान है कि मशीनों को कम वोल्टेज की आवश्यकता होती है। कमिशनिंग के बाद जब मॉक पोल होता है तो शुरू में 99% बैटरी दिखती है। इसके साथ ही जब यह 7.4% से कम वोल्टेज होता है तो यह कम बैटरी दिखाता है। चुनाव आयोग को शिकायत कर कांग्रेस नेताओं ने लगाए थे आरोप… प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था- खास EVM , जिनकी बैटरी 99% चार्ज थी
हरियाणा चुनाव रिजल्ट के बाद कांग्रेस शिकायत करने दिल्ली में चुनाव आयोग के दफ्तर में पहुंची थी। जिसके बाद हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा था कि हमारे पास 20 शिकायतें आईं। जिनमें 7 लिखित हैं। मतगणना के दिन कुछ खास EVM थीं, जिनकी बैटरी 99% चार्ज दिखा रही थी। इनसे BJP को ज्यादा वोट मिले। मतगणना के बाद बैटरी इतनी चार्ज नहीं रह सकती। हमारे संदेह का यह सबसे बड़ा कारण है। उन्होंने कहा था कि बाकी जो सामान्य EVM थी, उनकी बैटरी 60 से 70% थी। उसमें BJP नहीं जीत रही थी। इस बारे में हमने आयोग को बता दिया है। उन्होंने जांच पूरी होने तक EVM सील करने की मांग की थी। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा- 20 सीटों पर गड़बड़ी हुई
दिल्ली में चुनाव आयोग से शिकायत के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा भी शामिल थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि हमारे उम्मीदवारों ने EVM की बैटरी की शिकायत की। हमने चुनाव आयोग से मांग की है कि इसकी जांच करके बताइए। इस बारे में कैंडिडेट्स ने रिटर्निंग अफसर को काउंटिंग सेंटर में ही लिखित शिकायत भी दी है।