हरियाणा के फरीदाबाद में कांग्रेस की पूर्व विधायक और पूर्व संसदीय सचिव शारदा राठौर के साथ 10 लाख रुपए का फ्रॉड हो गया। एक व्यक्ति ने राठौर को राष्ट्रीय नेताओं से मिलवाने का आश्वासन दिया। काम न होने पर शारदा ने पैसे वापस मांगे तो व्यक्ति ने चेक दिए जो बैंक में लगाने पर बाउंस हो गए। अब शारदा राठौर ने सेक्टर-17 पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। शारदा राठौर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट मांग रही थीं। जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो उन्होंने निर्दलीय अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस पर कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था। शारदा राठौर की शिकायत की 3 अहम बातें… 1. IAS अफसर और नेताओं के बच्चों का दोस्त बताया
पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक शारदा राठौर की बृजभूषण शर्मा नाम के व्यक्ति से जुलाई 2024 में मुलाकात हुई थी। बृजभूषण ने खुद को राष्ट्रीय नेताओं का करीबी बताया। उसने अपनी बेटी कशिश उर्फ मेघा को IAS अफसर और बेटों को राष्ट्रीय नेताओं के बच्चों का दोस्त बताया। 2. काम के बदले 10 लाख रुपए दिए
बृजभूषण ने शारदा राठौर को अपने घर चाय पर बुलाया। वहां उसकी पत्नी स्वीटी और 2 बेटे आकाश और अक्षय भी थे। यहां बृजभूषण के परिवार ने राष्ट्रीय नेताओं से मिलवाने और सोशल मीडिया का काम संभालने का वादा किया। इसकी एवज में उसने 10 लाख रुपए मांगे। शारदा राठौर ने बृजभूषण को 10 लाख रुपए दे दिए। 3. 2 चेक दिए, बैंक में लगाने पर बाउंस हुए
आरोप है कि पैसे लेने के बाद बृजभूषण ने न तो किसी राष्ट्रीय नेता से उसकी मुलाकात कराई और न ही सोशल मीडिया वाला काम हुआ। जब उसने बृजभूषण पर पैसे वापस देने का दबाव बनाया तो 5 लाख और 3 लाख के चेक दिए। उसने 2 लाख कैश देने का भी वादा किया। जब वे चेक बैंक में लगाए तो वे बाउंस हो गए। कैश भी नहीं दिया। बल्लभगढ़ से टिकट मांग रही थी शारदा राठौर
शारदा राठौर 2005 और 2009 में बल्लभगढ़ से विधायक रह चुकी हैं। साल 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में भी वह कांग्रेस से टिकट मांग रही थीं, लेकिन कांग्रेस ने उनकी जगह पराग शर्मा को टिकट दे दिया। इस पर शारदा बागी हो गईं और निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया। कांग्रेस ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। फिर भी शारदा राठौर ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया और चुनाव लड़ा। तब वह दूसरे स्थान पर रहीं। कांग्रेस की पराग शर्मा चौथी स्थान पर रहीं। ******************** ये खबर भी पढ़ें… दादरी के पूर्व विधायक RLD में हुए शामिल, बोले- गुटबाजी से परेशान होकर कांग्रेस छोड़ी हरियाणा के चरखी दादरी से पूर्व में विधायक रहे एवं कांग्रेसी नेता जगजीत सिंह सांगवान ने आज दिल्ली में राष्टीय लोक दल (RLD) का दामन थामा है। सांगवान ने दादरी से 5 विधानसभा चुनाव लड़े, जिनमें से 4 में हार और एक में जीत मिली। उन्होंने कांग्रेस की गुटबाजी से तंग आकर पार्टी छोड़ने की बात कही है। (पढ़ें पूरी खबर) हरियाणा में पूर्व कांग्रेस MLA का विवादित बयान, कहा- चमड़ी-दमड़ी के आधार पर टिकट बांटे हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का टिकट न मिलने से नाराज निर्दलीय उम्मीदवार शारदा राठौर ने चुनाव प्रचार के दौरान एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि राज्य में टिकट चमड़ी और दमड़ी के दम पर बांटे गए हैं। (पूरी खबर पढ़ें) हरियाणा के फरीदाबाद में कांग्रेस की पूर्व विधायक और पूर्व संसदीय सचिव शारदा राठौर के साथ 10 लाख रुपए का फ्रॉड हो गया। एक व्यक्ति ने राठौर को राष्ट्रीय नेताओं से मिलवाने का आश्वासन दिया। काम न होने पर शारदा ने पैसे वापस मांगे तो व्यक्ति ने चेक दिए जो बैंक में लगाने पर बाउंस हो गए। अब शारदा राठौर ने सेक्टर-17 पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। शारदा राठौर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट मांग रही थीं। जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो उन्होंने निर्दलीय अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस पर कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था। शारदा राठौर की शिकायत की 3 अहम बातें… 1. IAS अफसर और नेताओं के बच्चों का दोस्त बताया
पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक शारदा राठौर की बृजभूषण शर्मा नाम के व्यक्ति से जुलाई 2024 में मुलाकात हुई थी। बृजभूषण ने खुद को राष्ट्रीय नेताओं का करीबी बताया। उसने अपनी बेटी कशिश उर्फ मेघा को IAS अफसर और बेटों को राष्ट्रीय नेताओं के बच्चों का दोस्त बताया। 2. काम के बदले 10 लाख रुपए दिए
बृजभूषण ने शारदा राठौर को अपने घर चाय पर बुलाया। वहां उसकी पत्नी स्वीटी और 2 बेटे आकाश और अक्षय भी थे। यहां बृजभूषण के परिवार ने राष्ट्रीय नेताओं से मिलवाने और सोशल मीडिया का काम संभालने का वादा किया। इसकी एवज में उसने 10 लाख रुपए मांगे। शारदा राठौर ने बृजभूषण को 10 लाख रुपए दे दिए। 3. 2 चेक दिए, बैंक में लगाने पर बाउंस हुए
आरोप है कि पैसे लेने के बाद बृजभूषण ने न तो किसी राष्ट्रीय नेता से उसकी मुलाकात कराई और न ही सोशल मीडिया वाला काम हुआ। जब उसने बृजभूषण पर पैसे वापस देने का दबाव बनाया तो 5 लाख और 3 लाख के चेक दिए। उसने 2 लाख कैश देने का भी वादा किया। जब वे चेक बैंक में लगाए तो वे बाउंस हो गए। कैश भी नहीं दिया। बल्लभगढ़ से टिकट मांग रही थी शारदा राठौर
शारदा राठौर 2005 और 2009 में बल्लभगढ़ से विधायक रह चुकी हैं। साल 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में भी वह कांग्रेस से टिकट मांग रही थीं, लेकिन कांग्रेस ने उनकी जगह पराग शर्मा को टिकट दे दिया। इस पर शारदा बागी हो गईं और निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया। कांग्रेस ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। फिर भी शारदा राठौर ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया और चुनाव लड़ा। तब वह दूसरे स्थान पर रहीं। कांग्रेस की पराग शर्मा चौथी स्थान पर रहीं। ******************** ये खबर भी पढ़ें… दादरी के पूर्व विधायक RLD में हुए शामिल, बोले- गुटबाजी से परेशान होकर कांग्रेस छोड़ी हरियाणा के चरखी दादरी से पूर्व में विधायक रहे एवं कांग्रेसी नेता जगजीत सिंह सांगवान ने आज दिल्ली में राष्टीय लोक दल (RLD) का दामन थामा है। सांगवान ने दादरी से 5 विधानसभा चुनाव लड़े, जिनमें से 4 में हार और एक में जीत मिली। उन्होंने कांग्रेस की गुटबाजी से तंग आकर पार्टी छोड़ने की बात कही है। (पढ़ें पूरी खबर) हरियाणा में पूर्व कांग्रेस MLA का विवादित बयान, कहा- चमड़ी-दमड़ी के आधार पर टिकट बांटे हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का टिकट न मिलने से नाराज निर्दलीय उम्मीदवार शारदा राठौर ने चुनाव प्रचार के दौरान एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि राज्य में टिकट चमड़ी और दमड़ी के दम पर बांटे गए हैं। (पूरी खबर पढ़ें) हरियाणा | दैनिक भास्कर
