जींद में नशीली गोलियों के साथ झोला छाप डॉक्टर काबू:संगरूर से आकर करता था सप्लाई; 960 अल्प्राजोलम टैबलेट हुई बरामद

जींद में नशीली गोलियों के साथ झोला छाप डॉक्टर काबू:संगरूर से आकर करता था सप्लाई; 960 अल्प्राजोलम टैबलेट हुई बरामद

हरियाणा के जींद के नरवाना में सीआईए पुलिस ने एक झोला झाप डॉक्टर काे नशे में प्रयोग होने वाली टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया है। उसे धमतान साहिब के पास भूलन मोड़ से पकड़ा गया और उसके पास से प्रतिबंधित 960 नशीली अल्प्राजोलम की गोलियां बरामद हुई है। उसकी पहचान पंजाब के संगरुर जिले के गांव गुलाढी निवासी सोहनलाल के रूप में हुई है। सीआईए नरवाना की एक टीम एएसआई अवतार सिंह के नेतृत्व में धमतान साहिब गांव के पास गश्त पर थी कि तभी पुलिस को सूचना मिली कि पंजाब के संगरूर जिले के गांव गुलाढी निवासी सोहनलाल धमतान साहिब में झोलाछाप डॉक्टर है। वह डाक्टरी की आड़ में नशीली दवाओं को बेचने का धंधा करता है। कुछ ही देर में रसींदा गांव की तरफ नशीली गोलियों के साथ जाएगा। इस पर पुलिस ने रेड करने की योजन बनाई और उच्चाधिकारियों को अवगत करवाने के बाद धमतान साहिब के पास नाका लगाकर चेकिंग शुरू कर दी। भूलन चौक के पास बाइकों की चेकिंग की तो एक व्यक्ति पुलिस नाका देख बाइक वापस मोड़ने लगा। इससे पहले वह भागता, पुलिस ने उसे काबू कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सोहनलाल बताया। उसके पास नशीला पदार्थ होने का शक हुआ तो ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर नरवाना बीडीपीओ जितेंद्र कुमार को बुलाया गया। सोहनलाल की तलाशी ली तो उसके पास एक डिब्बा मिला, जिसे खोलकर देखा तो इसमें नशीली और प्रतिबंधित दवाएं मिली। उसके कब्जे से कॉमर्शियल मात्रा में कुल 960 नशीली अल्प्राजोलम टेबलेट बरामद हुई। आरोपी चोरी-छिपे डाक्टरी की आड़ में गरीब मजदूरों को बड़ी मात्रा में नशीली गोलियों की सप्लाई करता था। गढ़ी थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। हरियाणा के जींद के नरवाना में सीआईए पुलिस ने एक झोला झाप डॉक्टर काे नशे में प्रयोग होने वाली टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया है। उसे धमतान साहिब के पास भूलन मोड़ से पकड़ा गया और उसके पास से प्रतिबंधित 960 नशीली अल्प्राजोलम की गोलियां बरामद हुई है। उसकी पहचान पंजाब के संगरुर जिले के गांव गुलाढी निवासी सोहनलाल के रूप में हुई है। सीआईए नरवाना की एक टीम एएसआई अवतार सिंह के नेतृत्व में धमतान साहिब गांव के पास गश्त पर थी कि तभी पुलिस को सूचना मिली कि पंजाब के संगरूर जिले के गांव गुलाढी निवासी सोहनलाल धमतान साहिब में झोलाछाप डॉक्टर है। वह डाक्टरी की आड़ में नशीली दवाओं को बेचने का धंधा करता है। कुछ ही देर में रसींदा गांव की तरफ नशीली गोलियों के साथ जाएगा। इस पर पुलिस ने रेड करने की योजन बनाई और उच्चाधिकारियों को अवगत करवाने के बाद धमतान साहिब के पास नाका लगाकर चेकिंग शुरू कर दी। भूलन चौक के पास बाइकों की चेकिंग की तो एक व्यक्ति पुलिस नाका देख बाइक वापस मोड़ने लगा। इससे पहले वह भागता, पुलिस ने उसे काबू कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सोहनलाल बताया। उसके पास नशीला पदार्थ होने का शक हुआ तो ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर नरवाना बीडीपीओ जितेंद्र कुमार को बुलाया गया। सोहनलाल की तलाशी ली तो उसके पास एक डिब्बा मिला, जिसे खोलकर देखा तो इसमें नशीली और प्रतिबंधित दवाएं मिली। उसके कब्जे से कॉमर्शियल मात्रा में कुल 960 नशीली अल्प्राजोलम टेबलेट बरामद हुई। आरोपी चोरी-छिपे डाक्टरी की आड़ में गरीब मजदूरों को बड़ी मात्रा में नशीली गोलियों की सप्लाई करता था। गढ़ी थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर