हरियाणा की शूटिंग गर्ल डबल ओलिंपिक मेडल लेकर देश लौटी:मनु भाकर का दिल्ली एयरपोर्ट पर ग्रैंड वेलकम; फैंस में सेल्फी लेने की होड़

हरियाणा की शूटिंग गर्ल डबल ओलिंपिक मेडल लेकर देश लौटी:मनु भाकर का दिल्ली एयरपोर्ट पर ग्रैंड वेलकम; फैंस में सेल्फी लेने की होड़

हरियाणा के झज्जर की रहने वाली मनु भाकर पेरिस ओलिंपिक में 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश वापस लौट गई हैं। मनु भाकर का स्वागत करने के लिए पिता राम किशन भाकर और मां सुमेधा भाकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गई हैं। मनु भाकर ने 10 मीटर पिस्टल शूटिंग और 10 मीटर मिक्स इवेंट पिस्टल शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीते। हालांकि 25 मीटर पिस्टल शूटिंग में वह चौथे नंबर पर रही। दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर आते ही मनु के माता-पिता ने उन्हें गले लगाया और उनका माथा चूमा। मनु के साथ उनके कोच जसपाल राणा का भी जोरदार स्वागत हुआ। राणा पूरे मुकाबलों के दौरान मनु के साथ मौजूद रहे। भनु भाकर को पेरिस ओलिंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में भारत की फ्लैग बियरर (ध्वजवाहक) बनाया गया है। मनु रविवार को पेरिस में होने वाली ओलिंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी के लिए वापस लौट जाएंगी। वहीं देश वापस लौटने के बाद मीडिया से बात करते हुए मनु ने कहा “मैं बहुत खुश हूं, मुझे इतना प्यार मिलते देख बहुत खुशी हो रही है। फिलहाल मनु का परिवार फरीदाबाद में रहता है। हरियाणा के झज्जर की रहने वाली मनु भाकर पेरिस ओलिंपिक में 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश वापस लौट गई हैं। मनु भाकर का स्वागत करने के लिए पिता राम किशन भाकर और मां सुमेधा भाकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गई हैं। मनु भाकर ने 10 मीटर पिस्टल शूटिंग और 10 मीटर मिक्स इवेंट पिस्टल शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीते। हालांकि 25 मीटर पिस्टल शूटिंग में वह चौथे नंबर पर रही। दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर आते ही मनु के माता-पिता ने उन्हें गले लगाया और उनका माथा चूमा। मनु के साथ उनके कोच जसपाल राणा का भी जोरदार स्वागत हुआ। राणा पूरे मुकाबलों के दौरान मनु के साथ मौजूद रहे। भनु भाकर को पेरिस ओलिंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में भारत की फ्लैग बियरर (ध्वजवाहक) बनाया गया है। मनु रविवार को पेरिस में होने वाली ओलिंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी के लिए वापस लौट जाएंगी। वहीं देश वापस लौटने के बाद मीडिया से बात करते हुए मनु ने कहा “मैं बहुत खुश हूं, मुझे इतना प्यार मिलते देख बहुत खुशी हो रही है। फिलहाल मनु का परिवार फरीदाबाद में रहता है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर