हरियाणा के एक युवक ने राज्य सरकार की भर्ती में 4 बार नौकरी हासिल कर ली। इनमें 3 बार सरकारी और एक बार कॉन्ट्रैक्ट बेस पर मिली नौकरी शामिल है। सचिन सुथार को सबसे पहले सरकारी तौर पर पंचायत लोकल ऑपरेटर की नौकरी मिली। इसके बाद गणित टीचर और फिर पुलिस कॉन्स्टेबल की परीक्षा पास करने में वह कामयाब रहा। अब हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) से उसे मैथ के लेक्चरर की नौकरी मिल गई है। सचिन का कहना है कि वह असिस्टेंट प्रोफेसर बनने तक रुकने वाले नहीं हैं। सचिन के पिता राजमिस्त्री हैं जबकि मां गृहणी है। पिता राजेंद्र सुथार ने कहा कि उन्होंने सचिन को मजदूरी कर पढ़ाया। बेटा शुरू से ही पढ़ाई में होशियार रहा है। वह खुद मजदूरी करते हैं, लेकिन बच्चे को पढ़ाने में किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी। उन्होंने कहा कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। सचिन ने कहा कि उनके गांव में बिजली की अच्छी सुविधा नहीं है, इसलिए उन्होंने सोलर लाइट में भी पढ़ाई की। युवक को मिली 4 नौकरियों की कहानी…. 1. पहली बार एग्जाम में ही सरकारी नौकरी मिल गई
नौकरी के लिए पहली बार उन्होंने 2023 में ही क्रीड पंचायत लोकल ऑपरेटर (CPLO) की परीक्षा दी। जिसके बाद मार्च 2024 में ग्राम पंचायत लोकल ऑपरेटर पद पर उनका चयन हो गया। इस पद पर युवक ने एक ही दिन काम किया। 2. दूसरी बार गणित लेक्चरर पद पर चुने गए
इसके बाद सचिन ने आगे परीक्षा देनी जारी रखी। कुछ दिन बाद ही उनका चयन हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत PGT गणित टीचर के पद पर हो गया। 16 मार्च 2024 को सचिन ने इस पद पर जॉइनिंग ली। वह अग्रोहा के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पढ़ा रहे हैं। 3. तीसरी पर हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल चुने गए
इसके बाद अक्टूबर माह में ही सचिन हरियाणा पुलिस में भर्ती हो गए। उनके पास इसका जॉइनिंग लेटर भी आ गया। हालांकि, सचिन ने यह नौकरी जॉइन नहीं की। उन्होंने एप्लिकेशन डालकर नौकरी जॉइन करने के लिए 3 महीने का एक्सटेंशन ले लिया। इसका कारण था कि सचिन उस समय हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) के इंटरव्यू की तैयारी कर रहे थे। 4. अब PGT मैथ के लेक्चरर की नौकरी मिली
हरियाणा लोक सेवा आयोग के एग्जाम में भी सचिन को कामयाबी मिली। 4 जनवरी को उन्हें सूचना मिली कि HPSC में भी उनका सिलेक्शन हो गया है। उनका PGT मैथ के लेक्चरर के पद पर चयन हुआ है। हालांकि, उन्हें अभी नौकरी के लिए स्टेशन अलॉट नहीं हुआ है। अब PhD की तैयारी कर रहे, असिस्टेंट प्रोफेसर बनना सपना
सचिन का कहना है कि वह अब तक एच-टैट (HTET-TGT), एच टैट (HTET-PGT) और सी-टैट (CTET-PRT और TGT) का एग्जाम क्लियर कर चुके हैं। अब वह UGC नेट और Ph.D की तैयारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्होंने मेहनत करना अभी नहीं छोड़ा है क्योंकि उनके सपने अभी पूरी नहीं हुए हैं। बहन भी पढ़ने में तेज, 12वीं बोर्ड में 98.8% नंबर मिले
सचिन ने बताया कि उनकी बड़ी बहन रेनू भी पढ़ने में बहुत तेज थी। 2019 में उसने 12वीं की बोर्ड की परीक्षा में 98.8% अंक प्राप्त किए थे। हालांकि, उसके आगे वह पढ़ी नहीं। सचिन ने बताया कि 3 साल पहले ही उनकी बहन की शादी हो गई। हालांकि, वह अब भी टीचर बनने की तैयारी कर रही है। हरियाणा के एक युवक ने राज्य सरकार की भर्ती में 4 बार नौकरी हासिल कर ली। इनमें 3 बार सरकारी और एक बार कॉन्ट्रैक्ट बेस पर मिली नौकरी शामिल है। सचिन सुथार को सबसे पहले सरकारी तौर पर पंचायत लोकल ऑपरेटर की नौकरी मिली। इसके बाद गणित टीचर और फिर पुलिस कॉन्स्टेबल की परीक्षा पास करने में वह कामयाब रहा। अब हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) से उसे मैथ के लेक्चरर की नौकरी मिल गई है। सचिन का कहना है कि वह असिस्टेंट प्रोफेसर बनने तक रुकने वाले नहीं हैं। सचिन के पिता राजमिस्त्री हैं जबकि मां गृहणी है। पिता राजेंद्र सुथार ने कहा कि उन्होंने सचिन को मजदूरी कर पढ़ाया। बेटा शुरू से ही पढ़ाई में होशियार रहा है। वह खुद मजदूरी करते हैं, लेकिन बच्चे को पढ़ाने में किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी। उन्होंने कहा कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। सचिन ने कहा कि उनके गांव में बिजली की अच्छी सुविधा नहीं है, इसलिए उन्होंने सोलर लाइट में भी पढ़ाई की। युवक को मिली 4 नौकरियों की कहानी…. 1. पहली बार एग्जाम में ही सरकारी नौकरी मिल गई
नौकरी के लिए पहली बार उन्होंने 2023 में ही क्रीड पंचायत लोकल ऑपरेटर (CPLO) की परीक्षा दी। जिसके बाद मार्च 2024 में ग्राम पंचायत लोकल ऑपरेटर पद पर उनका चयन हो गया। इस पद पर युवक ने एक ही दिन काम किया। 2. दूसरी बार गणित लेक्चरर पद पर चुने गए
इसके बाद सचिन ने आगे परीक्षा देनी जारी रखी। कुछ दिन बाद ही उनका चयन हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत PGT गणित टीचर के पद पर हो गया। 16 मार्च 2024 को सचिन ने इस पद पर जॉइनिंग ली। वह अग्रोहा के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पढ़ा रहे हैं। 3. तीसरी पर हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल चुने गए
इसके बाद अक्टूबर माह में ही सचिन हरियाणा पुलिस में भर्ती हो गए। उनके पास इसका जॉइनिंग लेटर भी आ गया। हालांकि, सचिन ने यह नौकरी जॉइन नहीं की। उन्होंने एप्लिकेशन डालकर नौकरी जॉइन करने के लिए 3 महीने का एक्सटेंशन ले लिया। इसका कारण था कि सचिन उस समय हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) के इंटरव्यू की तैयारी कर रहे थे। 4. अब PGT मैथ के लेक्चरर की नौकरी मिली
हरियाणा लोक सेवा आयोग के एग्जाम में भी सचिन को कामयाबी मिली। 4 जनवरी को उन्हें सूचना मिली कि HPSC में भी उनका सिलेक्शन हो गया है। उनका PGT मैथ के लेक्चरर के पद पर चयन हुआ है। हालांकि, उन्हें अभी नौकरी के लिए स्टेशन अलॉट नहीं हुआ है। अब PhD की तैयारी कर रहे, असिस्टेंट प्रोफेसर बनना सपना
सचिन का कहना है कि वह अब तक एच-टैट (HTET-TGT), एच टैट (HTET-PGT) और सी-टैट (CTET-PRT और TGT) का एग्जाम क्लियर कर चुके हैं। अब वह UGC नेट और Ph.D की तैयारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्होंने मेहनत करना अभी नहीं छोड़ा है क्योंकि उनके सपने अभी पूरी नहीं हुए हैं। बहन भी पढ़ने में तेज, 12वीं बोर्ड में 98.8% नंबर मिले
सचिन ने बताया कि उनकी बड़ी बहन रेनू भी पढ़ने में बहुत तेज थी। 2019 में उसने 12वीं की बोर्ड की परीक्षा में 98.8% अंक प्राप्त किए थे। हालांकि, उसके आगे वह पढ़ी नहीं। सचिन ने बताया कि 3 साल पहले ही उनकी बहन की शादी हो गई। हालांकि, वह अब भी टीचर बनने की तैयारी कर रही है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
![हरियाणा के युवक को एक साल में 4 नौकरियां मिलीं:इनमें 3 सरकारी; पहली जॉब 1 दिन में छोड़ी, कॉन्स्टेबल के बाद लेक्चरर बना](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/01/05/whatsapp-image-2025-01-05-at-174855_1736082537.jpeg)