प्रयागराज महाकुंभ में IIT बाबा के नाम से मशहूर हुए हरियाणा में झज्जर के रहने वाले अभय सिंह की सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग हो रही है। असल में IIT बाबा के कुछ नए वीडियो वायरल हुए हैं। जिनमें वह कह रहा है कि महादेव मुझसे बात करते हैं। मुझे विष्णु कहते हैं। अभय सिंह ने कहा कि मैं भगवान हूं और सब लोग मेरे हाथों की कठपुतली हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर IIT बाबा को ट्रोल किया जा रहा है। जिसमें एक यूजर ने संजय दत्त क फिल्म मुन्ना भाई MBBS से डॉयलॉग यूज कर लिखा– ’’सब्जेक्ट दिमाग यूज नहीं कर सकता’’। दूसरे यूजर ने लिखा कि IIT बाबा बिग बॉस के अगले सीजन के लिए सुटेबल है। कुछ यूजर ने बाबा के नशा करने को लेकर भी सवाल खड़े किए। IIT बाबा के 2 बयान, जिससे वह निशाने पर आया 1. सुदर्शन से काट दूंगा, बचे तो त्रिशूल से काटूंगा
इंसानियत ही कुछ अलग है सही में। मैं इतने टाइम से बोल रहा हूं, मैं प्योर हार्ट वाला इंसान हूं। मैं बोल रहा हूं कि महादेव (भगवान शिव) मुझसे बात करते हैं। महादेव मुझे बोल रहे हैं कि तू ही विष्णु (विष्णु भगवान) है, तो मैं झूठ थोड़े ही बोल रहा हूं। जब सब कुछ प्रूफ कर दूंगा। सारी शक्तियां ले लूंगा। तब मानोगे। फिर मानने का मतलब ही क्या है। फिर सबको सुदर्शन चक्र से काट दूंगा। सुदर्शन से नहीं कटोगे तो त्रिशूल से काट दूंगा। महादेव त्रिशूल भी दे देंगे मुझे। 2. मैं ही भगवान हूं,लोग मेरे हाथों की कठपुतली
मैं बोल रहा हूं ना, मैं ही भगवान हूं। आपका जवाब क्या है?। मैं क्लेरीफाई कर रहा हूं कि कौन मेरी साइड है। एक भी इंसान मेरी साइड न हो तो भी चलता है। बाकी सारी शक्तियां मेरे ही पास हैं। हवा–पानी मेरे कब्जे में है। इंसान को पूरा रिवाइव करना हो तो भी कोई दिक्कत नहीं है। आप सब लोग मेरे हाथ की कठपुतली हो। तुम नहीं मानते तो मैं दूसरे तरीके से दिखाऊंगा। जूना अखाड़ा ने IIT बाबा के आने पर रोक लगाई प्रयागराज महाकुंभ में जूना अखाड़े के शिविर से IIT बाबा को प्रतिबंधित कर दिया गया। अखाड़े के प्रवक्ता ने उन्हें ‘पढ़ा-लिखा पागल’ बताया। अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा- उसने सोशल मीडिया पर अपने गुरु महंत सोमेश्वर पुरी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इसलिए उसे अखाड़े की छावनी और उसके आसपास आने पर रोक लगा दी गई है। अभय सिंह साधु नहीं बने थे। वह लखनऊ से ऐसे ही यहां आ गए और स्वयंभू साधु बनकर घूम रहे थे। अखाड़े में अनुशासन सर्वोपरि है। अखाड़े के हर सदस्य को अनुशासन में रहना होता है। लेकिन अभय सिंह ने अपने गुरु का अपमान करके इस परंपरा को तोड़ा। इसे देखते हुए अखाड़े की अनुशासन समिति ने उसके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की और उसे निष्कासित कर दिया गया। *********************** IIT बाबा से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :- हरियाणा के IIT बाबा ने क्लासमेट्स को मुश्किल में डाला:बोला– लोग दोस्त को गर्लफ्रेंड समझ वायरल कर रहे; अपनी पूरी लव स्टोरी भी बताई हरियाणा के IIT बाबा की कहानी थ्री इडियट फिल्म जैसी:फोटोग्राफर बनना चाहते थे, परिवार ने इंजीनियरिंग कराई, बोले- इसमें खुशी नहीं थी हरियाणा का IITian बाबा परिवार से नाखुश:बोला– मां–बाप भगवान नहीं, यह कलयुग का कॉन्सेप्ट नहीं; पिता बोले– अब घर नहीं ला सकते महाकुंभ का IITian बाबा हरियाणा का रहने वाला:एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की, कनाडा में 3 लाख की नौकरी छोड़ी, 6 महीने पहले घरवालों से संपर्क तोड़ा प्रयागराज महाकुंभ में IIT बाबा के नाम से मशहूर हुए हरियाणा में झज्जर के रहने वाले अभय सिंह की सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग हो रही है। असल में IIT बाबा के कुछ नए वीडियो वायरल हुए हैं। जिनमें वह कह रहा है कि महादेव मुझसे बात करते हैं। मुझे विष्णु कहते हैं। अभय सिंह ने कहा कि मैं भगवान हूं और सब लोग मेरे हाथों की कठपुतली हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर IIT बाबा को ट्रोल किया जा रहा है। जिसमें एक यूजर ने संजय दत्त क फिल्म मुन्ना भाई MBBS से डॉयलॉग यूज कर लिखा– ’’सब्जेक्ट दिमाग यूज नहीं कर सकता’’। दूसरे यूजर ने लिखा कि IIT बाबा बिग बॉस के अगले सीजन के लिए सुटेबल है। कुछ यूजर ने बाबा के नशा करने को लेकर भी सवाल खड़े किए। IIT बाबा के 2 बयान, जिससे वह निशाने पर आया 1. सुदर्शन से काट दूंगा, बचे तो त्रिशूल से काटूंगा
इंसानियत ही कुछ अलग है सही में। मैं इतने टाइम से बोल रहा हूं, मैं प्योर हार्ट वाला इंसान हूं। मैं बोल रहा हूं कि महादेव (भगवान शिव) मुझसे बात करते हैं। महादेव मुझे बोल रहे हैं कि तू ही विष्णु (विष्णु भगवान) है, तो मैं झूठ थोड़े ही बोल रहा हूं। जब सब कुछ प्रूफ कर दूंगा। सारी शक्तियां ले लूंगा। तब मानोगे। फिर मानने का मतलब ही क्या है। फिर सबको सुदर्शन चक्र से काट दूंगा। सुदर्शन से नहीं कटोगे तो त्रिशूल से काट दूंगा। महादेव त्रिशूल भी दे देंगे मुझे। 2. मैं ही भगवान हूं,लोग मेरे हाथों की कठपुतली
मैं बोल रहा हूं ना, मैं ही भगवान हूं। आपका जवाब क्या है?। मैं क्लेरीफाई कर रहा हूं कि कौन मेरी साइड है। एक भी इंसान मेरी साइड न हो तो भी चलता है। बाकी सारी शक्तियां मेरे ही पास हैं। हवा–पानी मेरे कब्जे में है। इंसान को पूरा रिवाइव करना हो तो भी कोई दिक्कत नहीं है। आप सब लोग मेरे हाथ की कठपुतली हो। तुम नहीं मानते तो मैं दूसरे तरीके से दिखाऊंगा। जूना अखाड़ा ने IIT बाबा के आने पर रोक लगाई प्रयागराज महाकुंभ में जूना अखाड़े के शिविर से IIT बाबा को प्रतिबंधित कर दिया गया। अखाड़े के प्रवक्ता ने उन्हें ‘पढ़ा-लिखा पागल’ बताया। अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा- उसने सोशल मीडिया पर अपने गुरु महंत सोमेश्वर पुरी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इसलिए उसे अखाड़े की छावनी और उसके आसपास आने पर रोक लगा दी गई है। अभय सिंह साधु नहीं बने थे। वह लखनऊ से ऐसे ही यहां आ गए और स्वयंभू साधु बनकर घूम रहे थे। अखाड़े में अनुशासन सर्वोपरि है। अखाड़े के हर सदस्य को अनुशासन में रहना होता है। लेकिन अभय सिंह ने अपने गुरु का अपमान करके इस परंपरा को तोड़ा। इसे देखते हुए अखाड़े की अनुशासन समिति ने उसके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की और उसे निष्कासित कर दिया गया। *********************** IIT बाबा से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :- हरियाणा के IIT बाबा ने क्लासमेट्स को मुश्किल में डाला:बोला– लोग दोस्त को गर्लफ्रेंड समझ वायरल कर रहे; अपनी पूरी लव स्टोरी भी बताई हरियाणा के IIT बाबा की कहानी थ्री इडियट फिल्म जैसी:फोटोग्राफर बनना चाहते थे, परिवार ने इंजीनियरिंग कराई, बोले- इसमें खुशी नहीं थी हरियाणा का IITian बाबा परिवार से नाखुश:बोला– मां–बाप भगवान नहीं, यह कलयुग का कॉन्सेप्ट नहीं; पिता बोले– अब घर नहीं ला सकते महाकुंभ का IITian बाबा हरियाणा का रहने वाला:एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की, कनाडा में 3 लाख की नौकरी छोड़ी, 6 महीने पहले घरवालों से संपर्क तोड़ा उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर