नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने पूरे देश में टोल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। हरियाणा भी इससे अछूता नहीं रहेगा। हरियाणा में नेशनल हाईवे पर पड़ने वाले सभी टोल महंगे हो जाएंगे।
यह फैसला राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने लिया है। टोल की दरों में 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। यह कीमतें 1 अप्रैल से लागू होनी थी मगर चुनाव के चलते इस बढ़ोतरी को टाल दिया गया था। टोल की बढ़ी कीमतों का असर वाहन चालकों पर तो पड़ेगा ही साथ ही इससे परिवहन भाड़े पर भी असर पड़ेगा। इससे अन्य वस्तुओं के दाम भी प्रभावित हो सकते हैं। आपको बता दें देश में सड़कों का जिस तरह से जाल बिछाया गया है। उस हिसाब से सरकार टोल के जरिये लागत वसूल करती है। आपको बता दें कि हर टोल पर हर साल कर संग्रह बढ़ता है। हिसार में 5 टोल प्लाजा पर रेट बढ़ेंगे
अगर हिसार की बात की जाए तो हिसार में 5 टोल प्लाजा पर रेट बढ़ेंगे। हिसार में रामायण, लांधड़ी, बाडो पट्टी, चौधरीवास व बास में टोल प्लाजा बनाए गए हैं। एनएचएआई के टोल अधिकारी पुनीत वर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार संचालन खर्च का आकलन करने के बाद हर साल टोल के रेट की समीक्षा होती है। एक अप्रैल से नए रेट लागू किए जाते हैं। इस बार चुनाव आचार संहिता के कारण अप्रैल में टोल के रेट रिवाइज नहीं किए गए थे। 2 से 5 प्रतिशत की हुई वृद्धि : विजय शर्मा
रामायण मय्यड़ टोल प्लाजा के मैनेजर विजय शर्मा ने बताया कि टोल टैक्स में हर साल की तरह इस साल भी दो-पांच प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। अब कार का टोल टैक्स 90 रुपए से बढ़कर 95 रुपए हो गया है। अब ओवरसाइज्ड वाहनों को 590 की जगह 605 रुपए देने होंगे। हिसार-सिरसा नेशनल हाईवे स्थित लांधड़ी टोल वाहन-पुराना रेट-नया रेट कार-90-95
हल्के व्यवसायिक वाहन-150-150
ट्रक व बस-310-320-
तीन एक्सल व्यावसायिक वाहन-340-350
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-490-500
ओवरसाइज्ड-595-610 हिसार-दिल्ली NH स्थित रामायण टोल टोल
वाहन-पुराना रेट-नया रेट
कार-90-95
हल्के व्यवसायिक वाहन-150-150
ट्रक व बस-310-315
तीन एक्सल व्यवसायिक वाहन-335-345
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-485-495
ओवरसाइज्ड-590-605 हिसार-चंडीगढ़ NH स्थित बाडो पट्टी टोल
वाहन-पुराना रेट-नया रेट
कार-120-120
हल्के व्यवसायिक वाहन-190-195
ट्रक व बस-400-410
तीन एक्सल व्यवसायिक वाहन-440-450
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-630-645
ओवरसाइज्ड-765-785 हिसार- चुरू नेशनल हाईवे स्थित चौधरीवास टोल
वाहन-पुराना रेट-नया रेट
कार-70-70
हल्के व्यवसायिक वाहन-110-115
ट्रक व बस-235-240
तीन एक्सल व्यवसायिक वाहन-255-260
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-365-375
ओवरसाइज्ड-445-455 नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने पूरे देश में टोल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। हरियाणा भी इससे अछूता नहीं रहेगा। हरियाणा में नेशनल हाईवे पर पड़ने वाले सभी टोल महंगे हो जाएंगे।
यह फैसला राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने लिया है। टोल की दरों में 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। यह कीमतें 1 अप्रैल से लागू होनी थी मगर चुनाव के चलते इस बढ़ोतरी को टाल दिया गया था। टोल की बढ़ी कीमतों का असर वाहन चालकों पर तो पड़ेगा ही साथ ही इससे परिवहन भाड़े पर भी असर पड़ेगा। इससे अन्य वस्तुओं के दाम भी प्रभावित हो सकते हैं। आपको बता दें देश में सड़कों का जिस तरह से जाल बिछाया गया है। उस हिसाब से सरकार टोल के जरिये लागत वसूल करती है। आपको बता दें कि हर टोल पर हर साल कर संग्रह बढ़ता है। हिसार में 5 टोल प्लाजा पर रेट बढ़ेंगे
अगर हिसार की बात की जाए तो हिसार में 5 टोल प्लाजा पर रेट बढ़ेंगे। हिसार में रामायण, लांधड़ी, बाडो पट्टी, चौधरीवास व बास में टोल प्लाजा बनाए गए हैं। एनएचएआई के टोल अधिकारी पुनीत वर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार संचालन खर्च का आकलन करने के बाद हर साल टोल के रेट की समीक्षा होती है। एक अप्रैल से नए रेट लागू किए जाते हैं। इस बार चुनाव आचार संहिता के कारण अप्रैल में टोल के रेट रिवाइज नहीं किए गए थे। 2 से 5 प्रतिशत की हुई वृद्धि : विजय शर्मा
रामायण मय्यड़ टोल प्लाजा के मैनेजर विजय शर्मा ने बताया कि टोल टैक्स में हर साल की तरह इस साल भी दो-पांच प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। अब कार का टोल टैक्स 90 रुपए से बढ़कर 95 रुपए हो गया है। अब ओवरसाइज्ड वाहनों को 590 की जगह 605 रुपए देने होंगे। हिसार-सिरसा नेशनल हाईवे स्थित लांधड़ी टोल वाहन-पुराना रेट-नया रेट कार-90-95
हल्के व्यवसायिक वाहन-150-150
ट्रक व बस-310-320-
तीन एक्सल व्यावसायिक वाहन-340-350
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-490-500
ओवरसाइज्ड-595-610 हिसार-दिल्ली NH स्थित रामायण टोल टोल
वाहन-पुराना रेट-नया रेट
कार-90-95
हल्के व्यवसायिक वाहन-150-150
ट्रक व बस-310-315
तीन एक्सल व्यवसायिक वाहन-335-345
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-485-495
ओवरसाइज्ड-590-605 हिसार-चंडीगढ़ NH स्थित बाडो पट्टी टोल
वाहन-पुराना रेट-नया रेट
कार-120-120
हल्के व्यवसायिक वाहन-190-195
ट्रक व बस-400-410
तीन एक्सल व्यवसायिक वाहन-440-450
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-630-645
ओवरसाइज्ड-765-785 हिसार- चुरू नेशनल हाईवे स्थित चौधरीवास टोल
वाहन-पुराना रेट-नया रेट
कार-70-70
हल्के व्यवसायिक वाहन-110-115
ट्रक व बस-235-240
तीन एक्सल व्यवसायिक वाहन-255-260
4 से 6 एक्सल एचएसीएम, ईएमई व एमएवी-365-375
ओवरसाइज्ड-445-455 हरियाणा | दैनिक भास्कर