कानपुर में दुधमुंहे बच्चे की किडनैपिंग, मां का दर्द:मेरे बच्चे को कोई मेरी झोली में डाल दो, पिता बोले- बच्चा दे दो कानूनी कार्रवाई नहीं करूंगा

कानपुर में दुधमुंहे बच्चे की किडनैपिंग, मां का दर्द:मेरे बच्चे को कोई मेरी झोली में डाल दो, पिता बोले- बच्चा दे दो कानूनी कार्रवाई नहीं करूंगा

कानपुर के बेकनगंज बाजार से एक बुर्का पहने महिला 9 महीने के बच्चे को उनकी बहनों को झांसा देकर अगवा कर ले गई। दो दिन से ज्यादा बीत गया लेकिन पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पा रही है। माता-पिता तपती दोपहरिया में बगैर खाए-पिए बच्चा चोर महिला का गली-गली फोटो लेकर घूम रहे कि शायद उसे कोई पहचान ले और उनका बच्चा वापस मिल जाए। दंपति गली-गली ढूंढकर थक हार गए लेकिन बच्चे और महिला का कोई सुराग नहीं मिल रहा है। उधर पुलिस के भी हाथ खाली हैं। सिर्फ आश्वासन दिला रही कि बच्चा मिल जाएगा। मां की हालत खराब हो गई है, रह-रह कर थाने में बेहोश हो जा रही हैं। अगवा हुए बच्चे के माता-पिता से बातचीत पर आधारित दैनिक भास्कर की खास रिपोर्ट…। मेरा बच्चा लौटा दो, मेरा बच्चा लौटा दो कहते थाने में बेहोश हुई मां झारखंड के पाकुर जिले के रानीपुर गांव में रहने वाले दंपति आफताब और उनकी पत्नी मोमिना बेबी बड़ी उम्मीदों के सlथ कानपुर आए थे कि कमाकर बच्चों को पालेंगे। लेकिन उन्हें क्या पता था कि जिस कानपुर में रोजी की तलाश में जा रहे हैं वहां पर उनके कलेजे का टुकड़ा ही कोई छीन ले जाएगा। 31 मई की शाम को 7:35 बजे उनके नौ महीने के दुधमुंहे बेटे को बेकनगंज बाजार से उनकी बेटियां 8 साल की सिमी और 5 साल की मिमी लेकर बेकनगंज बाजार गईं थी। इस दौरान एक बुर्का पहने हुए महिला झांसा देकर बच्चे को अगवा कर ले गई। इसके बाद से दंपति बेहाल हैं। बेकनगंज थाने में मौजूद बेबस मां ने रोते हुए कहा कि मेरा बच्चा कहीं भी हो बस मेरे बच्चे को लौटा दो, मेरा बहुत हालत खराब हो रहा है। मेरा दूध पीता हुआ बच्चा है जिस किसी ने भी लिया हो दया करके मेरी झोली में डाल दो उसकी बहुत मेहरबानी होगी। मेरे बच्चे को लौटा दो बस हम और कुछ नहीं चाहते हैं आपसे। बस मेरा बच्चा हमको लौटा दो…, मेरा बच्चा हमको लौटा दो…। मेरा दूध पीता बच्चा है लौटा दो…। पिता ने कहा कि मेरा बच्चा चाहिए बस हमको, हम कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते हैं, सिर्फ बच्चा लौटा दो बस। पिता ने कहा कि जुमे की रात को मेरी दो बेटियां 9 महीने के बच्चे को लेकर बाहर गईं थीं। एक महिला ने मेरी बेटियों को पांच-पांच रुपए की पहले पानी पूरी खिलाया, इसके बाद मेरी बड़ी बेटी को 50 रुपए देकर कहा कि लस्सी लेकर आओ, इसके बाद छोटी बेटी से भी बच्चे को गोद में ले लिया और उससे भी लस्सी की दुकान पर भेज दिया। तीन महीने पहले कानपुर में कमाने-खाने झारखंड से अपने गांव से आए थे। मुझे क्या पता था कि मेरा बच्चा ही चोरी हो जाएगा। गांव के बहुत सारे लोग कानपुर में कमाने के लिए आए हैं। हम तो घूम-घूम के थक गए हैं, लेकिन इस महिला को कोई भी पहचानता नहीं है। महिला का पोस्टर लेकर धूप में गली-गली भटक रहे दंपति बच्चा चोरी होने के बाद बेकनगंज थाने की पुलिस समेत कई टीमें बच्चे की तलाश में जुटी ही है, लेकिन मां और पिता भी घर में चुप नहीं बैठे हैं। वह भी बच्चे के अगवा होने के बाद से बच्चे को अगवा करने वाली महिला और अपने बच्चे का फोटो लेकर गली-गली भटक रहे हैं कि शायद काेई उनके बच्चे को चोरी करने वाली महिला को पहचान ले, या उनके बच्चे को किसी ने कहीं पर देखा हो। दो दिन बीत गए तपती दोपहरिया में दोनों बगैर खाए-पिता बच्चे की तलाश में बदहवास हो गए हैं। हाथ में लिए दंपति में पोस्टर में बच्चा चोर महिला की तस्वीर के साथ लिखा है कि यह औरत बच्चा चोर है, जिस किसी को इस औरत के बारे में पता चले या कोई इस औरत को जानता हो तो इसके बारे में बता दे। बताने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और उसे उचित इनाम भी दिया जाएगा। दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली बच्चा अगवा होने के बाद 31 मई की देर शाम बेकनगंज थाने की पुलिस ने मामले में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करके बच्चे की तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। बेकनगंज थाना प्रभारी ने बताया कि संदेह और हुलिया के आधार पर उन्नव से एक महिला को उठाकर लाए थे, लेकिन काफी जांच पड़ताल के बाद सामने आया कि वह महिला बच्चा चोर नहीं है। इसके बाद महिला को छोड़ दिया गया। बच्चा चोर महिला की तलाश में बेकनगंज पुलिस, क्राइमब्रांच, सर्विलांस टीम समेत पुलिस की पांच टीमें काम कर रही हैं। कानपुर के बेकनगंज बाजार से एक बुर्का पहने महिला 9 महीने के बच्चे को उनकी बहनों को झांसा देकर अगवा कर ले गई। दो दिन से ज्यादा बीत गया लेकिन पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पा रही है। माता-पिता तपती दोपहरिया में बगैर खाए-पिए बच्चा चोर महिला का गली-गली फोटो लेकर घूम रहे कि शायद उसे कोई पहचान ले और उनका बच्चा वापस मिल जाए। दंपति गली-गली ढूंढकर थक हार गए लेकिन बच्चे और महिला का कोई सुराग नहीं मिल रहा है। उधर पुलिस के भी हाथ खाली हैं। सिर्फ आश्वासन दिला रही कि बच्चा मिल जाएगा। मां की हालत खराब हो गई है, रह-रह कर थाने में बेहोश हो जा रही हैं। अगवा हुए बच्चे के माता-पिता से बातचीत पर आधारित दैनिक भास्कर की खास रिपोर्ट…। मेरा बच्चा लौटा दो, मेरा बच्चा लौटा दो कहते थाने में बेहोश हुई मां झारखंड के पाकुर जिले के रानीपुर गांव में रहने वाले दंपति आफताब और उनकी पत्नी मोमिना बेबी बड़ी उम्मीदों के सlथ कानपुर आए थे कि कमाकर बच्चों को पालेंगे। लेकिन उन्हें क्या पता था कि जिस कानपुर में रोजी की तलाश में जा रहे हैं वहां पर उनके कलेजे का टुकड़ा ही कोई छीन ले जाएगा। 31 मई की शाम को 7:35 बजे उनके नौ महीने के दुधमुंहे बेटे को बेकनगंज बाजार से उनकी बेटियां 8 साल की सिमी और 5 साल की मिमी लेकर बेकनगंज बाजार गईं थी। इस दौरान एक बुर्का पहने हुए महिला झांसा देकर बच्चे को अगवा कर ले गई। इसके बाद से दंपति बेहाल हैं। बेकनगंज थाने में मौजूद बेबस मां ने रोते हुए कहा कि मेरा बच्चा कहीं भी हो बस मेरे बच्चे को लौटा दो, मेरा बहुत हालत खराब हो रहा है। मेरा दूध पीता हुआ बच्चा है जिस किसी ने भी लिया हो दया करके मेरी झोली में डाल दो उसकी बहुत मेहरबानी होगी। मेरे बच्चे को लौटा दो बस हम और कुछ नहीं चाहते हैं आपसे। बस मेरा बच्चा हमको लौटा दो…, मेरा बच्चा हमको लौटा दो…। मेरा दूध पीता बच्चा है लौटा दो…। पिता ने कहा कि मेरा बच्चा चाहिए बस हमको, हम कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते हैं, सिर्फ बच्चा लौटा दो बस। पिता ने कहा कि जुमे की रात को मेरी दो बेटियां 9 महीने के बच्चे को लेकर बाहर गईं थीं। एक महिला ने मेरी बेटियों को पांच-पांच रुपए की पहले पानी पूरी खिलाया, इसके बाद मेरी बड़ी बेटी को 50 रुपए देकर कहा कि लस्सी लेकर आओ, इसके बाद छोटी बेटी से भी बच्चे को गोद में ले लिया और उससे भी लस्सी की दुकान पर भेज दिया। तीन महीने पहले कानपुर में कमाने-खाने झारखंड से अपने गांव से आए थे। मुझे क्या पता था कि मेरा बच्चा ही चोरी हो जाएगा। गांव के बहुत सारे लोग कानपुर में कमाने के लिए आए हैं। हम तो घूम-घूम के थक गए हैं, लेकिन इस महिला को कोई भी पहचानता नहीं है। महिला का पोस्टर लेकर धूप में गली-गली भटक रहे दंपति बच्चा चोरी होने के बाद बेकनगंज थाने की पुलिस समेत कई टीमें बच्चे की तलाश में जुटी ही है, लेकिन मां और पिता भी घर में चुप नहीं बैठे हैं। वह भी बच्चे के अगवा होने के बाद से बच्चे को अगवा करने वाली महिला और अपने बच्चे का फोटो लेकर गली-गली भटक रहे हैं कि शायद काेई उनके बच्चे को चोरी करने वाली महिला को पहचान ले, या उनके बच्चे को किसी ने कहीं पर देखा हो। दो दिन बीत गए तपती दोपहरिया में दोनों बगैर खाए-पिता बच्चे की तलाश में बदहवास हो गए हैं। हाथ में लिए दंपति में पोस्टर में बच्चा चोर महिला की तस्वीर के साथ लिखा है कि यह औरत बच्चा चोर है, जिस किसी को इस औरत के बारे में पता चले या कोई इस औरत को जानता हो तो इसके बारे में बता दे। बताने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और उसे उचित इनाम भी दिया जाएगा। दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली बच्चा अगवा होने के बाद 31 मई की देर शाम बेकनगंज थाने की पुलिस ने मामले में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करके बच्चे की तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। बेकनगंज थाना प्रभारी ने बताया कि संदेह और हुलिया के आधार पर उन्नव से एक महिला को उठाकर लाए थे, लेकिन काफी जांच पड़ताल के बाद सामने आया कि वह महिला बच्चा चोर नहीं है। इसके बाद महिला को छोड़ दिया गया। बच्चा चोर महिला की तलाश में बेकनगंज पुलिस, क्राइमब्रांच, सर्विलांस टीम समेत पुलिस की पांच टीमें काम कर रही हैं।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर