कानपुर के बेकनगंज बाजार से एक बुर्का पहने महिला 9 महीने के बच्चे को उनकी बहनों को झांसा देकर अगवा कर ले गई। दो दिन से ज्यादा बीत गया लेकिन पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पा रही है। माता-पिता तपती दोपहरिया में बगैर खाए-पिए बच्चा चोर महिला का गली-गली फोटो लेकर घूम रहे कि शायद उसे कोई पहचान ले और उनका बच्चा वापस मिल जाए। दंपति गली-गली ढूंढकर थक हार गए लेकिन बच्चे और महिला का कोई सुराग नहीं मिल रहा है। उधर पुलिस के भी हाथ खाली हैं। सिर्फ आश्वासन दिला रही कि बच्चा मिल जाएगा। मां की हालत खराब हो गई है, रह-रह कर थाने में बेहोश हो जा रही हैं। अगवा हुए बच्चे के माता-पिता से बातचीत पर आधारित दैनिक भास्कर की खास रिपोर्ट…। मेरा बच्चा लौटा दो, मेरा बच्चा लौटा दो कहते थाने में बेहोश हुई मां झारखंड के पाकुर जिले के रानीपुर गांव में रहने वाले दंपति आफताब और उनकी पत्नी मोमिना बेबी बड़ी उम्मीदों के सlथ कानपुर आए थे कि कमाकर बच्चों को पालेंगे। लेकिन उन्हें क्या पता था कि जिस कानपुर में रोजी की तलाश में जा रहे हैं वहां पर उनके कलेजे का टुकड़ा ही कोई छीन ले जाएगा। 31 मई की शाम को 7:35 बजे उनके नौ महीने के दुधमुंहे बेटे को बेकनगंज बाजार से उनकी बेटियां 8 साल की सिमी और 5 साल की मिमी लेकर बेकनगंज बाजार गईं थी। इस दौरान एक बुर्का पहने हुए महिला झांसा देकर बच्चे को अगवा कर ले गई। इसके बाद से दंपति बेहाल हैं। बेकनगंज थाने में मौजूद बेबस मां ने रोते हुए कहा कि मेरा बच्चा कहीं भी हो बस मेरे बच्चे को लौटा दो, मेरा बहुत हालत खराब हो रहा है। मेरा दूध पीता हुआ बच्चा है जिस किसी ने भी लिया हो दया करके मेरी झोली में डाल दो उसकी बहुत मेहरबानी होगी। मेरे बच्चे को लौटा दो बस हम और कुछ नहीं चाहते हैं आपसे। बस मेरा बच्चा हमको लौटा दो…, मेरा बच्चा हमको लौटा दो…। मेरा दूध पीता बच्चा है लौटा दो…। पिता ने कहा कि मेरा बच्चा चाहिए बस हमको, हम कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते हैं, सिर्फ बच्चा लौटा दो बस। पिता ने कहा कि जुमे की रात को मेरी दो बेटियां 9 महीने के बच्चे को लेकर बाहर गईं थीं। एक महिला ने मेरी बेटियों को पांच-पांच रुपए की पहले पानी पूरी खिलाया, इसके बाद मेरी बड़ी बेटी को 50 रुपए देकर कहा कि लस्सी लेकर आओ, इसके बाद छोटी बेटी से भी बच्चे को गोद में ले लिया और उससे भी लस्सी की दुकान पर भेज दिया। तीन महीने पहले कानपुर में कमाने-खाने झारखंड से अपने गांव से आए थे। मुझे क्या पता था कि मेरा बच्चा ही चोरी हो जाएगा। गांव के बहुत सारे लोग कानपुर में कमाने के लिए आए हैं। हम तो घूम-घूम के थक गए हैं, लेकिन इस महिला को कोई भी पहचानता नहीं है। महिला का पोस्टर लेकर धूप में गली-गली भटक रहे दंपति बच्चा चोरी होने के बाद बेकनगंज थाने की पुलिस समेत कई टीमें बच्चे की तलाश में जुटी ही है, लेकिन मां और पिता भी घर में चुप नहीं बैठे हैं। वह भी बच्चे के अगवा होने के बाद से बच्चे को अगवा करने वाली महिला और अपने बच्चे का फोटो लेकर गली-गली भटक रहे हैं कि शायद काेई उनके बच्चे को चोरी करने वाली महिला को पहचान ले, या उनके बच्चे को किसी ने कहीं पर देखा हो। दो दिन बीत गए तपती दोपहरिया में दोनों बगैर खाए-पिता बच्चे की तलाश में बदहवास हो गए हैं। हाथ में लिए दंपति में पोस्टर में बच्चा चोर महिला की तस्वीर के साथ लिखा है कि यह औरत बच्चा चोर है, जिस किसी को इस औरत के बारे में पता चले या कोई इस औरत को जानता हो तो इसके बारे में बता दे। बताने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और उसे उचित इनाम भी दिया जाएगा। दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली बच्चा अगवा होने के बाद 31 मई की देर शाम बेकनगंज थाने की पुलिस ने मामले में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करके बच्चे की तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। बेकनगंज थाना प्रभारी ने बताया कि संदेह और हुलिया के आधार पर उन्नव से एक महिला को उठाकर लाए थे, लेकिन काफी जांच पड़ताल के बाद सामने आया कि वह महिला बच्चा चोर नहीं है। इसके बाद महिला को छोड़ दिया गया। बच्चा चोर महिला की तलाश में बेकनगंज पुलिस, क्राइमब्रांच, सर्विलांस टीम समेत पुलिस की पांच टीमें काम कर रही हैं। कानपुर के बेकनगंज बाजार से एक बुर्का पहने महिला 9 महीने के बच्चे को उनकी बहनों को झांसा देकर अगवा कर ले गई। दो दिन से ज्यादा बीत गया लेकिन पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पा रही है। माता-पिता तपती दोपहरिया में बगैर खाए-पिए बच्चा चोर महिला का गली-गली फोटो लेकर घूम रहे कि शायद उसे कोई पहचान ले और उनका बच्चा वापस मिल जाए। दंपति गली-गली ढूंढकर थक हार गए लेकिन बच्चे और महिला का कोई सुराग नहीं मिल रहा है। उधर पुलिस के भी हाथ खाली हैं। सिर्फ आश्वासन दिला रही कि बच्चा मिल जाएगा। मां की हालत खराब हो गई है, रह-रह कर थाने में बेहोश हो जा रही हैं। अगवा हुए बच्चे के माता-पिता से बातचीत पर आधारित दैनिक भास्कर की खास रिपोर्ट…। मेरा बच्चा लौटा दो, मेरा बच्चा लौटा दो कहते थाने में बेहोश हुई मां झारखंड के पाकुर जिले के रानीपुर गांव में रहने वाले दंपति आफताब और उनकी पत्नी मोमिना बेबी बड़ी उम्मीदों के सlथ कानपुर आए थे कि कमाकर बच्चों को पालेंगे। लेकिन उन्हें क्या पता था कि जिस कानपुर में रोजी की तलाश में जा रहे हैं वहां पर उनके कलेजे का टुकड़ा ही कोई छीन ले जाएगा। 31 मई की शाम को 7:35 बजे उनके नौ महीने के दुधमुंहे बेटे को बेकनगंज बाजार से उनकी बेटियां 8 साल की सिमी और 5 साल की मिमी लेकर बेकनगंज बाजार गईं थी। इस दौरान एक बुर्का पहने हुए महिला झांसा देकर बच्चे को अगवा कर ले गई। इसके बाद से दंपति बेहाल हैं। बेकनगंज थाने में मौजूद बेबस मां ने रोते हुए कहा कि मेरा बच्चा कहीं भी हो बस मेरे बच्चे को लौटा दो, मेरा बहुत हालत खराब हो रहा है। मेरा दूध पीता हुआ बच्चा है जिस किसी ने भी लिया हो दया करके मेरी झोली में डाल दो उसकी बहुत मेहरबानी होगी। मेरे बच्चे को लौटा दो बस हम और कुछ नहीं चाहते हैं आपसे। बस मेरा बच्चा हमको लौटा दो…, मेरा बच्चा हमको लौटा दो…। मेरा दूध पीता बच्चा है लौटा दो…। पिता ने कहा कि मेरा बच्चा चाहिए बस हमको, हम कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते हैं, सिर्फ बच्चा लौटा दो बस। पिता ने कहा कि जुमे की रात को मेरी दो बेटियां 9 महीने के बच्चे को लेकर बाहर गईं थीं। एक महिला ने मेरी बेटियों को पांच-पांच रुपए की पहले पानी पूरी खिलाया, इसके बाद मेरी बड़ी बेटी को 50 रुपए देकर कहा कि लस्सी लेकर आओ, इसके बाद छोटी बेटी से भी बच्चे को गोद में ले लिया और उससे भी लस्सी की दुकान पर भेज दिया। तीन महीने पहले कानपुर में कमाने-खाने झारखंड से अपने गांव से आए थे। मुझे क्या पता था कि मेरा बच्चा ही चोरी हो जाएगा। गांव के बहुत सारे लोग कानपुर में कमाने के लिए आए हैं। हम तो घूम-घूम के थक गए हैं, लेकिन इस महिला को कोई भी पहचानता नहीं है। महिला का पोस्टर लेकर धूप में गली-गली भटक रहे दंपति बच्चा चोरी होने के बाद बेकनगंज थाने की पुलिस समेत कई टीमें बच्चे की तलाश में जुटी ही है, लेकिन मां और पिता भी घर में चुप नहीं बैठे हैं। वह भी बच्चे के अगवा होने के बाद से बच्चे को अगवा करने वाली महिला और अपने बच्चे का फोटो लेकर गली-गली भटक रहे हैं कि शायद काेई उनके बच्चे को चोरी करने वाली महिला को पहचान ले, या उनके बच्चे को किसी ने कहीं पर देखा हो। दो दिन बीत गए तपती दोपहरिया में दोनों बगैर खाए-पिता बच्चे की तलाश में बदहवास हो गए हैं। हाथ में लिए दंपति में पोस्टर में बच्चा चोर महिला की तस्वीर के साथ लिखा है कि यह औरत बच्चा चोर है, जिस किसी को इस औरत के बारे में पता चले या कोई इस औरत को जानता हो तो इसके बारे में बता दे। बताने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और उसे उचित इनाम भी दिया जाएगा। दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली बच्चा अगवा होने के बाद 31 मई की देर शाम बेकनगंज थाने की पुलिस ने मामले में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करके बच्चे की तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। बेकनगंज थाना प्रभारी ने बताया कि संदेह और हुलिया के आधार पर उन्नव से एक महिला को उठाकर लाए थे, लेकिन काफी जांच पड़ताल के बाद सामने आया कि वह महिला बच्चा चोर नहीं है। इसके बाद महिला को छोड़ दिया गया। बच्चा चोर महिला की तलाश में बेकनगंज पुलिस, क्राइमब्रांच, सर्विलांस टीम समेत पुलिस की पांच टीमें काम कर रही हैं। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा में भजनलाल परिवार ने खट्टर से बनाई दूरी:100 रुपए रिश्वत वाले किस्से से रिश्तों में आई खटास, इस बार जन्माष्टमी पर निमंत्रण नहीं
हरियाणा में भजनलाल परिवार ने खट्टर से बनाई दूरी:100 रुपए रिश्वत वाले किस्से से रिश्तों में आई खटास, इस बार जन्माष्टमी पर निमंत्रण नहीं हरियाणा में भजनलाल परिवार ने पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर से किनारा कर लिया है। एक साल पहले जहां खट्टर को जन्माष्टमी कार्यक्रम में बुलाया गया था, वहीं इस बार उन्हें दरकिनार कर दिया गया है। पिछली बार मनोहर लाल जन्माष्टमी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे। लेकिन इस बार उनकी जगह मौजूदा सीएम नायब सैनी को बुलाया गया है। हिसार के बिश्नोई मंदिर में 26 अगस्त को गुरु जम्भेश्वर भगवान की 574वीं जयंती और जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर बिश्नोई समाज ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार भी कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई करेंगे। इस बार खट्टर का कार्यक्रम से नदारद रहना चर्चा का विषय बन गया है। बताया जा रहा है कि बिश्नोई परिवार खट्टर के हिसार में चौधरी भजनलाल पर दिए गए बयान से असहज है। इस बयान का असर यह हुआ कि बिश्नोई समाज के इलाकों में भाजपा बुरी तरह हारी। यहां तक कि बिश्नोई परिवार के गढ़ आदमपुर में भी भाजपा पिछड़ गई। रणजीत चौटाला की सभा में खट्टर ने सुनाया था किस्सा वरिष्ठ भाजपा नेता, केंद्रीय मंत्री और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर 10 अप्रैल 2024 को भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला के लिए प्रचार करने हिसार आए थे। कैमरी गांव में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मनोहर लाल ने मंच से कुछ किस्से सुनाए जो हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्रियों से जुड़े थे। मनोहर लाल ने कहा- मैं आपको एक पुराना किस्सा बता रहा हूं। हालांकि, मैं इसमें शामिल नेता का नाम नहीं बताऊंगा। उसी इलाके (हिसार जिले) का एक व्यक्ति चंडीगढ़ में उनके नेता के पास गया और शिकायत की कि गांव के पटवारी ने फर्द (भूमि रिकॉर्ड की नकल) जारी करने के लिए उससे 100 रुपये की रिश्वत ली है। मनोहर लाल के मुताबिक, इस पर नेता ने उस व्यक्ति से पूछा कि चंडीगढ़ आने में आपका कितना खर्च हुआ? तो उसने कहा कि चंडीगढ़ आने में उसे 200 रुपये खर्च हुए और 2 दिन भी बर्बाद हुए। यह सुनने के बाद नेता ने उस व्यक्ति को डांटते हुए कहा कि जब उसने कम पैसे देकर अपना काम करवा लिया तो चंडीगढ़ आने के लिए 200 रुपये क्यों बर्बाद किए? इस कहानी को पूरा करते हुए खट्टर ने आगे कहा कि पहले हरियाणा के नेताओं की मानसिकता ऐसी ही थी। बिश्नोई परिवार का मानना है कि जिस नेता की कहानी खट्टर ने सुनाई वह पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल थे। इसी बात को लेकर बिश्नोई परिवार नाराज है। आदमपुर में पिछड़ी भाजपा 56 साल से भजनलाल परिवार का अभेद किला कहे जाने वाले आदमपुर में इस लोकसभा चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। भजनलाल 1968 में पहली बार इस सीट से विधायक बने थे। तब से लेकर अब तक हुए सभी चुनावों में भजनलाल परिवार आदमपुर से जीतता आया है। स्वर्गीय भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई भाजपा में हैं और उनके बेटे भव्य बिश्नोई 2022 में भाजपा के टिकट पर यहां से विधायक चुने गए। हालांकि, इस बार भजनलाल परिवार का कोई सदस्य इस सीट से उम्मीदवार नहीं था, लेकिन भाजपा के समर्थन में वोट देने की अपील की गई थी। इसके बाद भी हिसार से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार रणजीत चौटाला को आदमपुर में सिर्फ 53156 वोट मिले। जबकि, कांग्रेस के जयप्रकाश जेपी 59544 वोट पाने में कामयाब रहे। इस तरह जयप्रकाश जेपी ने आदमपुर में 6384 वोटों से बढ़त हासिल की। 28 साल बाद कोई सीएम बिश्नोई मंदिर पहुंचा था मनोहर लाल खट्टर पिछले साल जन्माष्टमी पर हिसार के बिश्नोई मंदिर में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे। भजन लाल के बाद मनोहर लाल दूसरे सीएम थे जो बिश्नोई मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे। मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल की प्रतिमा का अनावरण भी किया था। खट्टर ने तब कहा था कि रेलवे स्टेशन का नाम भी पूर्व सीएम भजन लाल के नाम पर रखा जाएगा और इसके लिए वे रेलवे विभाग को पत्र लिखेंगे। इसके अलावा हिसार में मटका चौक का नाम चौधरी भजन लाल के नाम पर रखने की घोषणा की थी। लेकिन ये दोनों घोषणाएं आज तक पूरी नहीं हो सकीं।
महादेव के इस मंदिर में दर्शन करने से मिलती है कर्ज से मुक्ति, भगवान राम ने भी की थी पूजा
महादेव के इस मंदिर में दर्शन करने से मिलती है कर्ज से मुक्ति, भगवान राम ने भी की थी पूजा <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> संगम नगरी प्रयागराज में भगवान भोलेनाथ का एक ऐसा मंदिर है, जहां दर्शन पूजन करने वालों को सभी तरह के ऋण यानी कर्ज से छुटकारा मिल जाता है. भोलेनाथ के इस अनूठे मंदिर पर ऋण मुक्तेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है. प्रयागराज में संगम के नजदीक यमुना तट पर स्थित पौराणिक महत्व के इस प्राचीन मंदिर का वर्णन पद्म पुराण और स्कंद पुराण समेत कई धार्मिक ग्रंथो में भी विस्तार से किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मान्यताओं के मुताबिक यहां दर्शन पूजन करने वाले व्यक्ति को हर तरह के ऋण से मुक्ति मिल जाती है. अपनी तरह के इस अनूठे मंदिर में वैसे तो पूरे साल की रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन – पूजन के लिए आते हैं, लेकिन सावन के महीने में यहां श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ जाती है. सावन महीने में यहां रोजाना सामूहिक तौर पर विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रयागराज में संगम के नजदीक स्थित मनकामेश्वर परिसर में पौराणिक महत्व के दो शिवलिंग विराजमान है. पहले को मनकामेश्वर महादेव कहा जाता है तो दूसरे को ऋण मुक्तेश्वर महादेव. मनकामेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करने वालों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है तो ऋण मुक्तेश्वर महादेव में जल चढ़ाने वालों को हर तरह के कर्ज से मुक्ति मिलती है. मंदिर के महंत स्वामी श्री धरानंद जी महाराज के मुताबिक त्रेता युग में वनवास पर जाते समय भगवान राम ने भी यहां आकर पूजा अर्चना की थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उनके मुताबिक यह मान्यता है कि जो भी व्यक्ति लगातार ग्यारह सोमवार यहां आकर पूजा अर्चना करता है, सभी सांसारिक ऋण जैसे पितृ ऋण, मातृ ऋण, गुरु ऋण, ऋषि ऋण, मित्र ऋण समेत सभी तरह के ऋण से मुक्ति मिल जाती है. इसके अलावा हर तरह के भौतिक ऋण जैसे बैंक से कर्ज, किसी व्यक्ति से कर्ज, साहूकार से कर्ज और किसी वस्तु के कर्ज से भी छुटकारा मिल जाता है. महादेव की ऐसी कृपा होती है कि कोई ना कोई रास्ता निकल आता है और कर्ज लेने वालों की राह आसान हो जाती है. यही वजह है कि मंदिर में तमाम लोग बही खातों – बैंक पासबुक और कर्ज के कागजात को महादेव को अर्पित कर उनसे छुटकारा दिलाने की गुहार लगाते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भगवान शिव के अनूठे मंदिरों में है शामिल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर के महंत स्वामी श्री धरानंद जी महाराज और पुजारी चंदन तिवारी का कहना है कि भगवान भोलेनाथ ऋण मुक्तेश्वर महादेव स्वरूप में बेहद कम जगह ही विराजमान है. भगवान शिव के अनूठे मंदिरों में प्रयागराज का ऋण मुक्तेश्वर महादेव एक है. उनके मुताबिक कई लोगों का तो इस मंदिर पर इतना गहरा विश्वास है कि तमाम श्रद्धालु पीढ़ी दर पीढ़ी यहां आ रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का भी रहा ठिकाना</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>यह मंदिर द्वारिका पीठ के शंकराचार्य का भी स्थान है. ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती तो यहां साल में कई बार आकर प्रवास करते थे. मंदिर के मौजूदा स्वरूप को उन्होंने ही तैयार कराया था. हालांकि प्रयागराज में कुछ महीनों बाद आयोजित होने वाले महाकुंभ से पहले इस मंदिर का फिर से जीर्णोद्धार कराया जा रहा है. श्रद्धालुओं के लिए यहां तमाम सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं. यहां कॉरिडोर भी प्रस्तावित है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ayodhya-news-new-story-on-the-lights-stolen-on-rampath-in-ayodhya-was-a-false-complaint-filed-2760952″>अयोध्या में रामपथ पर चोरी हुई लाइट्स पर नई कहानी! क्या दर्ज की गई झूठी शिकायत?</a></strong></p>
Ranipur Tiger Reserve: रानीपुर टाइगर रिजर्व बनेगा ईको टूरिज्म हब, टूरिस्टो के लिए यहां कई सारी सुविधाओं का होगा इजाफा
Ranipur Tiger Reserve: रानीपुर टाइगर रिजर्व बनेगा ईको टूरिज्म हब, टूरिस्टो के लिए यहां कई सारी सुविधाओं का होगा इजाफा <p style=”text-align: justify;”><strong>Ranipur Tiger Reserve:</strong> उत्तर प्रदेश की <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> की सरकार चित्रकूट के रानीपुर टाइगर रिजर्व को ‘ईको टूरिज्म अट्रैक्शन’ के तौर पर विकसित करने जा रही है. सीएम के निर्देश पर रानीपुर टाइगर रिजर्व को ‘ईको टूरिज्म’ का हब बनाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना पहले तैयार की गई थी जिसको लेकर वन विभाग ने अब परियोजना को आगे बढ़ाने पर कार्य शुरू कर दिया है. रानीपुर टाइगर रिजर्व में पर्यटक सुविधाओं के विकास और बफर जोन रीजन में भौतिक, और मूलभूत कार्यों को करने के लिए 38 लाख रुपए आवंटित किए गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रानीपुर टाइगर रिजर्व में फिलहाल टूरिस्टो को ध्यान में रखते हुए जिन सुविधाओं का इजाफा हो रहा है वो सुविधाएं हैं लग्जरी टेंट एरिया. यहां पर लग्जरी टेंट स्टे एरिया का विकास किया जाएगा जिससे यहां आकर रुकने वाले पर्यटकों को प्रकृति की मनोहर छटा देखने का मौका मिलेगा. उन्हें जंगल में बेहतरीन सुविधाएं तो मिलेंगी ही साथ ही लॉन एरिया तथा पार्किंग के लिए लैंडस्केप जैसी सुविधाओं का भी विकास किया जाएगा. इतना ही नहीं, केन बेंच इनस्टॉलेशन तथा इंटरप्रिटेशन सेंटर के जरिए निगरानी भी होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्यों विशेष है रानीपुर टाइगर रिजर्व</strong><br />रानीपुर टाइगर रिजर्व 230 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. रानीपुर टाइगर रिजर्व प्रदेश का चौथा तथा देश का 53वां टाइगर रिजर्व है. यह टाइगर रिजर्व मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व से मात्र 150 किमी की दूरी पर स्थित है तथा यहां बाघ के अलावा तेंदुआ, भालू, सांभर, हिरण, चिंकारा समेत तमाम प्रकार के वन्य जीवों व प्रजातियों का बसेरा है. इसी कारण है कि मौजूदा सरकार ने इस क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए क्षेत्र में विकास का काम शुरू कराया है. जिम्मेदारों का कहना है कि वो पर्यावरण संरक्षण के सिद्धांतों का पालन करते हुए इस क्षेत्र का अलग मानकों के अनुरूप विकास कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/allahabad-high-court-bans-arrest-big-relief-for-aap-leader-amanatullah-khan-and-his-son-anas-khan-2713774″>AAP नेता अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे को बड़ी राहत, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस मामले में गिरफ्तारी पर लगाई रोक</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>